रविवार, 7 मार्च 2021

प्रमुख समाजसेवी धर्मेंद्र वत्स को नम आंखों से दी अंतिम विदा


 मुजफ्फरनगर । प्रमुख उद्यमी तथा समाजसेवी धर्मेंद्र वत्स का आज गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनका बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। आज नई मंडी श्मशान घाट पर उनके अंतिम संस्कार के समय बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, प्रमुख उद्यमी भीम  कंसल, सुख दर्शन सिंह, रघुराज स्वरूप, आशु स्वरूप  सुभाष छाबड़ा, भोला भाई, पवन अरोरा, चन्नी बेदी, राजीव गर्ग, संजय अग्रवाल, मनोज बाटला, इंदरजीत सिंह, राजेश पाराशर, अखिल तागरा आदि मौजूद थे।

शहर कोतवाली क्षेत्र की पर्दाफाश झील में युवक ने लगाई छलांग

 मुजफ्फरनगर l अज्ञात युवक के पर्दाफाश झील में कूदकर आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई l

बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली रोड पर स्थित पर पर्दाफाश झील में एक युवक के आत्महत्या के इरादे से छलांग लगाने की चर्चाएं क्षेत्र में व्याप्त है l इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश शुरू कर दी


l

जीआईसी मैदान में डा संजीव बालियान ने की बुजुर्गों से भेंट



मुजफ्फरनगर। जीआईसी मैदान में सुबह सवेरे पहुंचे केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान जीआईसी मैदान में वर्जिश कर रहे बुजुर्गों से कि लंबी बातचीत वही सभी कस कुशल क्षेम जाना युवाओं से भी गर्मजोशी से की बात लोगों ने जमकर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की सराहना ओर प्रशंसा की सुबह सवेरे अपने बीच केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को पाकर लोग फूले नहीं समाए वई लोगों ने मंत्री संजीव बालियान के पक्ष में भी नारेबाजी की।

जानसठ से गायब बच्ची की गला दबाने से हुई हत्या

 मुजफ्फरनगर । जानसठ में 4 वर्षीय बच्ची के शव के संबंध में पुलिस ने बताया कि बालिका की गला घोंटकर हत्या की गई। 


5 मार्च को मोहसिन फरीदी के द्वारा सूचना दी गई की उनकी बेटी परी खेलते खेलते घर से बाहर चली गई व मिल नहीं रही है। सूचना पर मु.अ.सं 32/21 धारा 363 IPC थाना जानसठ पर दर्ज किया गया। 

 मोहसिन के बताने पर, शनिवार शाम को 7.30 बजे बच्ची का शव पडौस के निर्माणधीन मकान के शौचालय टैंक से मिला। 

पोस्टमार्टम में बच्ची की गला दबाने से हत्या की पुष्टि हुई है व अन्य किसी प्रकार की घटना का ना होना पाया गया है। 

संबंधित प्रकरण में उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस द्वारा अग्रिम जांच व कार्यवाही की जा रही है।

एम एल सी अश्विनी त्यागी के सम्मान में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा त्यागी समाज का देश के लिए बड़ा योगदान





मुजफ्फरनगर । त्यागी समाज ने एमएलसी व प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी को प्रथम आगमन पर सम्मानित किया। पालिकाध्यक्ष ने उनकी मांग पर सड़क बनवाने का आश्वासन दिया। 

 मुज़फ्फरनगर- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी के एमएलसी बनने के बाद प्रथम आगमन पर मुजफ्फरनगर में भारतीय जनता पार्टी के  पदाधिकारियों ने प्रदेश महामंत्री का जगह-जगह स्वागत सम्मान किया। विभिन्न कार्यक्रमों में प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी ने शिरकत की। देर शाम को त्यागी धर्मशाला में त्यागी समाज के लोगों ने अश्विनी त्यागी को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी ने कहा कि विधान परिषद का सदस्य बनने के बाद आज मेरे परिवार त्यागी समाज ने हृदय की गहराइयों से मेरा स्वागत किया है। इस मौके पर एमएलसी अश्वनी त्यागी ने नगर पालिका अध्यक्ष से कहा कि त्यागी समाज के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर किसी सड़क का नाम रखा जाए। प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी के साथ राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी, आशीष त्यागी (राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय त्यागी युवा संघ)नगरपालिका सभासद कार्यक्रम आयोजक राजू त्यागी,जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी,ठेकेदार आदेश त्यागी, गोपाल त्यागी व भाजपा मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल के अलावा सहित सैकड़ों त्यागी समाज के लोग मौजूद रहे।

सहारनपुर के टपरी स्थित डिस्टलरी से 100 करोड़ के टैक्स चोरी के मामले में आबकारी उपायुक्त सहित 12 अधिकारी निलंबित



 लखनऊ l सहारनपुर में टपरी कोऑपरेटिव डिस्टलरी में आबकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से 100 करोड़ रुपए की टैक्स और एक्साइज ड्यूटी की चोरी पकड़े जाने के मामले में शनिवार को योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की। जहां एक ओर इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गयी वहीं दूसरी ओर सहारनपुर मंडल के उप आबकारी आयुक्त राकेश कुमार चतुर्वेदी, सहायक आबकारी आयुक्त रामपाल सहित आबकारी विभाग के दस अधिकारी व कर्मचारी निलंबित किए गए। इसके साथ ही सहारनपुर सहित पांच जिलों के देसी शराब की थोक आपूर्ति के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि इस मामले में आबकारी विभाग के 10 कर्मी निलंबित किए गए हैं। साथ ही टपरी डिस्टलरी से सम्बंधित सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी गयी है। इसके अलावा सहारनपुर, कानपुर, उन्नाव, बदायूं और संभल के देसी शराब की थोक आपूर्ति के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैंयह भी हुए निलंबित

 -टपरी डिस्टलरी के प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त 

- आबकारी निरीक्षक समेत चार आबकारी गोदामों के आबकारी निरीक्षक 


- सहारनपुर के आबकारी निरीक्षक अरविन्द कुमार वर्मा, उन्नाव के रवीन्द्र किशोर, बदायूं के रामजीत, संभल के पवन कुमार शर्मा और कानपुर की आबकारी निरीक्षक ज्योति सिंह

एसटीएफ ने किया था पर्दाफाश

एडीजी अमिताभ यश के निर्देश पर एसटीएफ की टीम ने विगत तीन मार्च को कोऑपरेटिव कंपनी लिमिटेड टपरी सहारनपुर, स्थानीय आबकारी डिस्ट्रीब्यूटरों तथा को-ऑपरेटिव फैक्ट्री टपरी में नियुक्त आबकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से भारी मात्रा में टैक्स एवं एक्साइज ड्यूटी की चोरी का पर्दाफाश किया था। एसटीएफ के छापे में आठ लोग गिरफ्तार किए गए थे।

एसटीएफ ने को-आपरेटिव कंपनी लिमिटेड टपरी में छापा मारकर कंपनी के एक दर्जन अधिकारियों-कर्मचारियों, ट्रांसपोर्टरों और लोकल डिस्ट्रीब्यूटरों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की थी। उनसे मिली सूचना के आधार पर जब आबकारी विभाग के कानपुर-लखनऊ मार्ग पर स्थित आबकारी गोदाम पर छापेमारी की गई, वहां पर भारी अनियमितता प्रकाशप्राथमिक जांच में पचा चला कि एक टैक्स इनवॉइस या गेटपास पर एक ही गाड़ी से दो बार शराब निकालकर वेयर हाउसों पर पहुंचाई जा रही थी। इससे को-आपरेटिव कंपनी लिमिटेड टपरी के अधिकारी, कर्मचारियों एवं लोकल आबकारी डिस्ट्रीब्यूटरों द्वारा एक बार में लगभग 32 लाख रुपए की टैक्स चोरी की जा रही थी। में आई।।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 07 मार्च 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 07 मार्च 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - नवमी शाम 04:47 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - मूल रात्रि 08:59 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*

⛅ *योग - सिद्धि शाम 03:52 तक तत्पश्चात व्यतिपात*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:16 से शाम 06:45 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:55* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:44* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - समर्थ रामदासजी नवमी*

 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना माना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे और तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*

💥 *विशेष ~ 07 मार्च 2021 रविवार को शाम 03:53 से 08 मार्च, सोमवार को दोपहर 01:51 तक तक व्यतीपात योग है।*

🙏🏻

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.



🙏🏻 मेष 

आज आपको अपनी नौकरी व्यवसाय के क्षेत्र में कुछ नए अधिकार दिए जा सकते है, जिनसे आपके शत्रु प्रबल होंगे, लेकिन आपक उनकी चिंता छोड़ कर आगे बढ़ना होगा और अपने कार्य पर ध्यान देना होगा। छात्रों की आज रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ती नजर आएगी। संतान के विवाह का प्रस्ताव आज प्रबल हो सकता है, जिसस शाम तक परिवार में खुशी मिलने का योग बनता दिख रहा है। परिवार के सभी सदस्यों को आज खुश देख कर आज आपके मन में प्रसन्नता का भाव रहेगा।

वृष 

 आज आपका शाम तक का समय आवश्यक सामानों की खरीदारी में व्यतीत होगा, जिसमें आपका धन भी अधिक व्यय होगा। आज घर परिवार में वृद्धजनों की बहसबाजी के योग भी बन रहे हैं, लेकिन बेहतर यही होगा कि आप बुजुर्गों से बात करते समय वाणी में मधुरता रखें और उनकी राय को अपनाएं, जिससे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें। आज आप अपनी संतान के भविष्य के लिए कुछ नई योजनाएं बनाएंगे। विद्यार्थियों को गुरुजनों का आशीर्वाद मिलेगा।

मिथुन

 आज आपको अपने विरोधियों व बाहरी लोगों से सतर्क रखना होगा क्योंकि वह आप को नुकसान पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे, इसलिए आपको अपने कार्य क्षेत्र में भी नजर गड़ाए रखनी होगी। समाज सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों की आज सराहना होगी। आज आपको व्यापार के भागीदारों में पत्नी पक्ष का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। यदि आपने किसी से उधार लिया हुआ है, तो वह आज आप खत्म कर सकते हैं, जिससे आप सुकून महसूस करेंगे।

कर्क 

आज आपको सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलने के भरपूर योग दिख रहे हैं, इसलिए आपसे प्रयासों को जारी रखे । आज शाम का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंगल उत्सव मे व्यतीत करेंगे। मानसिक तनाव के कारण आज आपको कुछ अवरोध उत्पन्न होने के योग बन रहे हैं, इसलिए आपको किसी भी बात पर उलझने से बचना होगा अन्यथा आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है। बहुत दिनों से आप जिस रुके वेतन की तलाश कर रहे थे, वह आज आपको प्राप्त होगा।

सिंह 

आज आपको अपने कार्यकाल व नौकरी में अपने साथी लोगों की भावनाओं को पहचान कर उनके अनुसार चलने का प्रयास करना होगा, तो आपको असंतोष होगा, ध्यान रखें कभी कभी कभी कबार दूसरों की बात सुनने में कोई परेशानी नहीं है। बशर्ते उनकी बात सही हो।आज आप अपने व्यवसाय में टीम वर्क के जरिए काम करने से किसी गंभीर समस्या का हल निकालने में सफल रहेंगे। भाई बहनों के साथ आज रिश्ते में स्नेह बढेगा।

कन्या 

आपके कार्यकाल में भी अचानक से होने वाला परिवर्तन आपको आश्चर्य में डाल सकता है। आपकी नौकरी व कार्यकाल में महिला सहकर्मी से आपको भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है, लेकिन आपको उनके साथ वार्तालाप करते समय वाणी में विनम्रता बनाए रखनी होगी। शाम के समय किसी मित्र से मुलाकात हो सकती है, जिससे आप अत्यंत प्रसन्न नजर आएंगे। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में चल रही समस्याओं को समाप्त करने में गुरुजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। मामा पक्ष से आपको लाभ मिलता दिख रहा है।

तुला

आज का दिन आपके लिए महान पुरुषों के मेलजोल का होगा। कार्य क्षेत्र में होने वाली उलट-पुलट से आपको लाभ मिलने के भरपूर योग बन रहे हैं। आपके घर के पुराने लटके हुए कार्यों को करने के लिए आज का दिन शुभ है, इसलिए अपने कार्य में तेजी लाएं। यदि आज कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं, तो उसके सभी पहलुओं को सावधानीपूर्वक जांच लें, तभी आगे बढ़े। आर्थिक स्थिति की दिशा में किए गए प्रयास सफलता दायक रहेंगे। जीवनसाथी की इच्छा के अनुसार आज आप उनको कोई उपहार दे सकते हैं।

वृश्चिक

 आज का दिन आपके लिए सफलता दायक रहेगा। अलग से आज बिजनेस के सिलसिले में किसी की सलाह लेने की आवश्यकता पड़ सकती है, लेकिन बेहतर यही होगा कि ऐसे व्यक्ति की सलाह लें, जो आपके भरोसे वाला व्यक्ति हो। आज आप महिला मित्रों के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं। यदि घर में या कार्यक्षेत्र में कोई मामला चल रहा है, तो सभी उत्तरदयित्व को आज सफलतापूर्वक निभाएंगे, जिससे हर जगह आपकी सराहना होगी। संतान से आपको संतोषजनक समाचार सुनने को मिल सकता है।

धनु 

 आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप अपनी कुछ देनदारियों से मुक्त हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर अपने कार्य क्षेत्र में जो सलाह दी हैं उनका स्वागत होगा, जिन्हें देखकर आप को सुकून मिलेगा। आज का दिन आप कुछ खरीदारी करने में व्यतीत कर सकते हैं, लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि अपनी जेब को ध्यान में रखकर ही खरीदारी करें ताकि अचानक से पैसों की जरूरत पड़े, तो आपको किसी से उधार ना लेना पड़े। जीवन में आज पत्नी की सलाह की आवश्यकता पड़ सकती है। सायंकाल का समय आज अपने घर वालों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर व्यतीत करेंगे। 

मकर 

 यदि आपके भाई और बहन के विवाह संबंधी बातचीत हो रही है, तो वह आज चरम पर होगी। आपका कोई पूराने मित्र व रिश्तेदार आपके सामने आज अचानक से खड़ा हो सकता है। आपको किसी को भी उधार देने से बचना होगा क्योंकि भविष्य में उसके वापस आने की संभावना कम है। संतान की ओर से थोड़े चिंतित हो सकते हैं, लेकिन वह चिंता आपके पिताजी की सलाह से समाप्त होगी। अपने माताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योकि उसमे कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है। व्यापार के लिए दिन अच्छा रहेगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपका सक्रिय राजनीति में भाग लेने का योग बन रहा है। धर्म के कार्यों में रुचि बढ़ेगी, लेकिन कुछ धन भी व्यय होगा। विद्यार्थियों को अपने सीनियर से शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त होगा। निवेश करना चाहते हैं, तो उसमें आज आपको लाभ प्राप्त होगा। घर परिवार में आज कोई विवाद पनप सकता है, जिससे परेशान ना हो। वह शाम के समय समाप्त हो जाएगा। अपने मन की बात अपनी मांजी से बता सकते हैं, जिससे थोड़ा हल्का महसूस करेंगे।

मीन 

 आज आपको कोई अपना खोया हुआ धन मिल सकता है। इसके अलावा आज अपनी मंत्रणा के कारण किसी कठिन समस्या का समाधान करने में सफल रहेंगे। परिवार के प्रति आप अपने दायित्वों को पूरा करने में सक्षम होंगे। आज शाम के समय आप किसी देवालय व मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं। वाहन चलाने से आज सावधानी बरतनी होगी क्योंकि वाहन में खराबी के कारण धन भी व्यय हो सकता है। यदि आप कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 



  

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी

शनिवार, 6 मार्च 2021

जानसठ थाना क्षेत्र से गायब हुई 4 वर्षीय बच्ची का शव पड़ोसी के घर से मिला

 मुजफ्फरनगर l कस्बे के मोहल्ला जन्नताबाद से गायब हुई 4 वर्षीय बच्ची का शव पड़ोस के एक मकान से बरामद हुआ है। 

मोहल्ला जन्नताबाद निवासी मोहसीन फरीदी अपने परिवार के साथ रहता है। मोहसिन राजमिस्त्री का काम करता है। प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी मोहसिन काम पर गया हुआ था।मोहसिन के परिजनों का कहना है कि 4 वर्षीय बच्ची अलीजा उर्फ परी मोहल्ले के ही बच्चों के साथ घर के बाहर गली में खेल रही थी। जब मोहसिन की पत्नी ने करीब 5 बजे बाहर गली में देखा तो बच्ची कहीं दिखाई नहीं दी तब उसकी पत्नी ने आस पास पड़ोस व मोहल्ले वालों से बच्ची की जानकारी की परंतु बच्ची का कहीं कोई पता नहीं चल सका। सूचना पर पुलिस भी मौके पर जा पहुंची। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार रात में ही डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया। सीओ शकील अहमद, इंस्पेक्टर डीके त्यागी, नगर पंचायत चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना सहित कस्बे के संभ्रांत लोग पुलिस के साथ पूरी रात बच्ची की तलाश करते रहे।

शनिवार देर रात बच्ची का शव कॉलोनी में ही एक निर्माणाधीन मकान के पानी के टैंक में पड़ा मिला। जानकारी मिलते ही एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव मोके पर पहुचे। पुलिस ने बच्ची के शव को टैंक से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि बच्ची का शव पानी के टैंक से बरामद हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


डेढ सौ लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद


 मुजफ्फरनगर। आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के नेतृत्व में उनके अधीनस्थ लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर उन पर सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज रहे हैं। 

आज भी संयुक्त आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के द्वारा दिये गये निर्देशन के क्रम में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने के निमित चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर के निर्देशन में आबकारी-टीम, जनपद-मुजफ्फरनगर एवं प्रवर्तन-मेरठ एवं आबकारी-टीम, जनपद-मेरठ की संयुक्त टीम द्वारा आज   रामराज के खादर क्षेत्र में  मुखबिर खास की सूचना पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान लगभग 150 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। मौके से 01 अभ्यिुक्त को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम एवं आई0पी0सी0 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रहे है।

राजपूत समाज को एकजुट करने पर जोर


मुजफ्फरनगर । आज चरथावल कस्बे  के ग्राम दूधली में  मुकेश आर्य  के आवास पर राजपूत समाज की एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग एवं मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ठाकुर सुभाष चौहान ने की ।आज की सभा में विशेष अतिथि ठाकुर नरेन्द्र मुखिया, ठाकुर ज़बर सिंह,बबली राणा दूधली एवं ठाकुर कुंवर पाल सिंह रहे।

 आज की सभा का संचालन   अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल के राष्ट्रीय महासचिव ठा. अरुण प्रताप सिंह  ने किया ।आज की सभा के आयोजक ठा.मुकेश आर्य एवं राकेश पुंडीर ने सभा के मुख्य अतिथि ठा सुभाष चौहान को तलवार एवं पगड़ी पहना कर राजपूत समाज की ओर से सम्मानित किया।

आज ग्राम दूधली में राजपूत समाज की एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सभी  राजपूत समाज के सम्मानित लोगों ने भाग लिया ।आज की सभा के अध्यक्ष ठाकुर सुभाष चौहान ने कहा की राजपूत समाज का इतिहास हमेशा से शौर्य, बल एवं साहस के साथ दया, दान, धर्म के भाव का रहा है ।इसलिए जब राजपूत समाज एकजुट होकर कहीं खड़ा होता है तो लोग भयभीत नहीं होते बल्कि लोग अपने को सुरक्षित महसूस करते हैं ।राजपूत समाज ही एक ऐसा समाज है जो अपने स्वार्थ की लड़ाई ना लड़कर अन्याय के खिलाफ खड़ा होता है।

ठाकुर सुभाष चौहान ने कहा की इस बार जो परिसीमन किया गया है वह एक सोची समझी रणनीति है।राजपूत समाज इसका विरोध करता है।उन्होने कहा कि चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा।

उन्होने कहा कि अब समय आ गया है जब जनपद मुजफ्फरनगर में भी राजपूत समाज को एकजुट होकर समाज को एक मिसाल पेश करनी चाहिए जनपद मुजफ्फरनगर में भी राजपूतों की संख्या अच्छी खासी है जो जनपद में एक विशेष महत्व रखती है ।ठाकुर सुभाष चौहान ने कहा कि वह अपने क्षत्रिय समाज की सेवा में 24 घंटे हर प्रकार से तैयार हैं ।उन्होंने अपने समाज के उत्थान के लिए कहा कि हम सबको मिलकर अपने समाज की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए जिससे हमारी युवा पीढ़ी अपने आप को जनपद मुजफ्फरनगर में उपेक्षित महसूस ना करें ।इसके लिए उन्होंने अपने राजपूत समाज को हर प्रकार से सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया l

आज की सभा में कई गांवों से आये राजपूत समाज के लोगों ने परिसीमन का घोर विरोधी किया।

 आज की सभा में  पंकज ठाकुर,अंकुर राणा, दिव्य प्रताप राणा, सौरभ पुण्डीर ठा मुकेश सोम,ठा दिवाकर विक्रम सिंह, नीरज सोलंकी, दीपक सोलंकी,ओमवीर भगत जी, बबली ठाकुर, अनिल ठाकुर,सतवीर ठाकुर,उमेश राणा, अंकित राणा, बिल्लू, पप्पन, मुकेश राणा,सुधीर राणा, श्यामवीर राणा, रामवीर, तेज़ सिंह, सुमन्त, जॉनी, सुधीर, मांगा, सचिन, सोहनवीर, कुलदीप, सोनू, सोमपाल,अजय, शक्ति, सचिन, विशाल, धर्मपाल सिंह   मे राजपूत समाज के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...