गुरुवार, 4 मार्च 2021

पूर्व सभासद विपिन टोनी सरिया वालों का निधन

 मुजफ्फरनगर । समाजसेवी व पूर्व सभासद विपिन टोनी सरिया का निधन हो गया है । अंतिम संस्कार शाम 6 बजे भोपा रोड मंडी शमशान घाट पर होगा। उन्हें दोपहर दिल का दौरा पड़ने के बाद इवान अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका



आर्केस्ट्रा डांसर को बंधक बनाकर गैंगरेप

 गोरखपुर। आर्केस्ट्रा डांसर को बंधक बनाकर दो युवकों द्वारा गैंगरेप किया गया। इस मामले में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।


पीड़िता के बयान पर आरोपियों के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। घर लौट रही किशोरी से गैंगरेप आॅर्केस्ट्रा में डांस करने वाली पीड़िता ने बताया कि वह मंगलवार की रात 11 बजे घर लौट रही थी। इस दौरान दो युवक उसे बंधक बनाकर एक कमरे में ले गए और उनमें से एक ने उसके साथ रेप किया। इस मामले में पीड़िता जब पुलिस थाने पहुंची तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता का आरोप है कि उसने पुलिस चैकी जाकर अपनी आपबीती सुनाई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद किसी ने पीड़िता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए महिला थाना प्रभारी और पुलिस टीम के साथ पहुंचे डीआईजी व एसएसपी ने घटना का निरीक्षण करते हुए पीड़िता के बयान के आधार पर पाॅक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया और एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं लापरवाही करने वाले चैकी इंचार्ज हड़हवा फाटक बृजेश यादव और काॅन्स्टेबल दोनों को निलंबित कर दिया है। पीड़िता का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले शख्स के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। डीआईजीध्एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के बयान के आधार पर धारा 346, 376 डी और पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।

पांच वर्ष की बच्ची ने प्रेरित करके पिता के रक्तदान द्वारा बचाई 12 वर्षीय बच्ची की जान

 मुजफ्फरनगर । मेरठ निवासी भूषण कुमार जिन्दल की 12 वर्षीय पुत्री आँत की गंभीर बीमारी से ग्रसित मेरठ मेडिकल में भर्ती है व जिसका ब्लड ग्रुप एबी नेगेटिव है को प्लेटलेट्स की कमी के कारण जान का संकट बन आया था ऐसे में जब मेरठ में परिवार द्वारा प्रयास किया गया लेकिन एबी नेगेटिव जो कि सबसे दुर्लभ ग्रुप है का जंबो पैक उपलब्ध नहीं हो पाया परिवार के किसी परिचित ने समर्पित युवा समिति


 मुजफ्फरनगर से संपर्क करने का सुझाव दिया तो समर्पित युवा अमित पटपटिया रक्त वीर कमल कुमार से संपर्क किया , देर रात हो जाने के कारण कमल की माता जी एवं पत्नी ने सुबह चले जाने के लिए कहा लेकिन कमल की 5 वर्षीय बच्ची ने कहा कि पापा एक बच्ची की जान खतरे में है आप अभी चले जाओ बच्ची की बात सुनकर कमल तुरंत तैयार हो गए एवं रात को 1रू00 बजे जाकर उन्होंने प्लेटलेट्स डोनेशन किया, नमन है ऐसे परिवार एवं ऐसे बच्चों को जिनके हृदय में सेवा भाव कूट कूट कर भरा है।



समर्पित युवा समाज में ऐसी सेवा करने वाले वीरों से आग्रह करता है कि यदि आपमें भी किसी की जान बचाने का जज्बा है तो आप भी आगर आएं समर्पित युवा की इस मुहिम से जुड़ें

सहारनपुर में करोड़ो रुपये की टैक्स चोरी करने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया

 सहारनपुर। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सहारनपुर जिले के कोतवाली देहात इलाके में टपरी स्थित शराब फैक्ट्री पर छापा मारकर राज्य सरकार करोड़ो रुपये की टैक्स चोरी करने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1500 शराब की पेटी आदि बरामद की।

विज्ञापन 



सहारनपुर जिले के कोतवाली देहात इलाके में टपरी गांव में स्थित को-अपरेटिव कंपनी लि शराब फैक्ट्री से लोकल आबकारी डिस्ट्रीब्यूटरों, ट्रान्सपोर्ट्स, फैक्ट्री में नियुक्त आबकारी अधिकारियों व फैक्ट्री कर्मचारियों की मिलीभगत से भारी मात्रा में अवैध रुप से शराब निकाली जा रही है, जिससे प्रत्येक माह करोड़ो रुपये के टैक्स चोरी कर राज्य सरकार को राजस्व की छति पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर स्थानीय एसटीएफ की टीम ने कल फैक्ट्री पर छापा मारकर इस गिरोह का भण्डाफोड़ कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1500 पेटी शराब के अलावा 38,895 रुपये की नकदी आदि बरामद की गई।

 गिरफ्तार आरोपियों में फैक्ट्री प्रमुख कुशीनगर निवासी उपेंद्र गोविंद राव ,बॉटलिंग इंचार्ज देवरिया निवासी हरिशरण तिवारी ,सहारनपुर निवासी केमिस्ट अरविंद कुमार सिंह ,प्रदीप राठी बारकोडिंग कम्प्यूटर आपरेटर, ट्रांसपोर्टर भिवाणी हरियाणा निवासी जय भगवान शर्मा, सहारनपुर निवासी ट्रक चालक गुल शेर, क्वालटी कंट्रोलर संजय शर्मा और बाटलिंग सुपरवाइजर मांगे राम त्यागी शामिल हैं।

 सहारनपुर में शराब फैक्ट्री पर छामा मारकर कम्पनी के एक दर्जन अधिकारियोंध्कर्मचारियों एवं ट्रांसपोर्टरों, लोकल डिस्ट्रीब्यूटर को हिरासत में गहन पूछताछ की गई। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि टपरी स्थित इस कॉपरेटिव के यूनिट हेड व उनका स्टाफ विभिन्न जिलो के आबकारी डिस्ट्रीब्यूटरों व ट्रांसपोर्टरों के साथ मिलकर शराब फैक्टरी के अभिलेखों में हेराफेरी कर बड़े पैमाने पर टैक्स/एक्साइज ड्यूटी की चोरी कर प्रति माह करोड़ो के राजस्व का नुकसान कर रहे है। इस बड़े घोटाले का संचालन कॉपरेटिव फैक्टरी के प्रोडक्शन यूनिट हेड उपेंद्र गोविंद राव द्वारा किया जा रहा था। पकड़े गए प्रदीप राठी ने पूछताछ पर बताया कि वह फैक्ट्री में बारकोडिंग कलर्क के रूप में कार्यरत है और उपेंद्र गोविंद राव के कहने पर आबकारी विभाग की वेबसाइट से बार कोड डाउनलोड करके उससे डबल बारकोड तैयार कर बोतल पर लगाने के लिए तैयार करता है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि नजदीक के डिस्ट्रिब्यूटर पॉइंट पर दो दिन के एक गेटपास पर दो चक्कर और उन्नाव और कानपुर के डिस्ट्रीब्यूटर पॉइंट पर चार दिन के एक गेटपास पर दो चक्कर लगाकर एक ही बिल्टी पर टैक्स की बड़ी चोरी की घटना अंजाम देते है, फैक्टरी से गाड़ी की निकासी के दौरान फैक्ट्री के जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा फैक्टरी के सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया जाता था व ट्रक ड्राईबर द्वारा ट्रक में लगे जीपीएस को भी ऑफ कर दिया जाता है। इस घोटाले में स्थानीय अधिकारियों की संलिप्तता की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

 गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बताई गई सूचना के आधार पर आबकारी विभाग के कानपुर-लखनऊ मार्ग पर स्थित आबकारी गोदाम पर भी छापेमारी की गई, यहां पर भारी अनियमितता प्रकाश में आई है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध सहारनपुर कोतवाली देहात में मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

पेपर मिलों में प्रदूषण फैलाने को जा रहा कचरा रोका

 


मुजफ्फरनगर। जिले के पेपर मिलों में दूषित कचरे के प्रयोग की शिकायतों के बीच गांव पीनना में राजमार्ग पर सुमित मलिक के द्वारा कचरे का भरा ट्रक रोका गया। यह कचरा पंजाब से मुजफ्फरनगर पेपर मिलो को ले जाया जा रहा था। इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी गई तो जिलाधिकारी द्वारा पोलूशन अधिकारी को मौके पर भेजा। इसमें पन्नी कचरा भरा था जो प्रदूषण फैलाता है। सरकार के सख्त निर्देश है पोलूशन फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन किसान के पत्ती जलाने पर मुकदमा दर्ज हो जाता है लेकिन पोलूशन फैलाने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। जनपद के ज्यादातर पेपर मिल में ओटीपी प्लांट पानी प्लांट बंद रहते है । कचरा पन्नी आग जलाने में काम आता है, जिससे पेपर मिल के मालिक उससे ज्यादा फायदा लेना चाहते हैं । पोलूशन अधिकारी कार्यवाही करने में रुचि नहीं लेना चाहते। उनका अपना निजी स्वार्थ होता है जिसके चलते आम जनमानस बीमारी से जूझ रहा है। प्रशासन को उस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए । कुछ राजनीतिक चेहर कचरा के ट्रक को छुड़वाने के लिए जुट गए।

योगी सरकार की आज फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 31 आईएएस अधिकारियों के तबादले

 लखनऊ l योगी सरकार के निर्देश पर आईएएस अफसरों की तैनाती में व्यापक फेरबदल किए गए हैं। एक दिन पहले भी डीएम कमिश्नर समेत छह अफसरों के तबादले किए गए थे। बुधवार को सरकार ने करीब 31 और आईएएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया है। अनिता मेश्राम को मंडलायुक्त मेरठ के पद से हटाकर मुख्य सचिव का मुख्य स्टॉफ ऑफिसर बनाया है, तो बी हिकाली झिमोमी को प्रमुख सचिव बाल विकास पुष्टाहार बनाया गया है। रणवीर प्रसाद को नया राहत आयुक्त बनाया गया है l


राजेंद्र पेंसिया को आगरा विकास प्राधिकरण को उपाध्यक्ष, अंकित खंडेलवार को सीडीओ अलीगढ़, देवेंद्र कुशवाहा विशेष सचिव एपीसी, सी अरुण मौली सीडीओ फर्रुखाबाद, विपिन जैन संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम बनाए गए हैं। प्रवीण वर्मा सीडीओ बलिया, कृष्ण कुमार गुप्त संयुक्त राज्य निर्वाचन अधिकारी, अमनदीप डुली एसीईओ ग्रेटर नोएडा, रिया केजरीवाल सीडीओ बलरामपुर, अनुज मलिक सीडीओ कुशीनगर, राजा गणपति निदेशक प्रशासन चिकित्सा स्वास्थ्य, प्रेरणा सिंह सीडीओ इटावा, अनीता यादव सीडीओ अयोध्या बनाई गई हैं। अंजनी कुमार सिंह निदेशक मंडी, दिनेश चंद विशेष सचिव संस्कृति बनाए गए हैं।


नाम कहां से कहां

बी हिकाली झिमोमी प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य प्रमुख सचिव बाल विकास पुष्टा्‍टहार और परिवार कल्याण विभाग

अनिता मेश्राम मंडलायुक्त मेरठ मुख्य स्टाफ आफिसर मुख्य सचिव 

कुमार प्रशांत डीएम बदायूं विशेष सचिव गृह              

रणवीर प्रसाद मंडलायुक्त बरेली सचिव राजस्व, सचिव बेसिक शिक्षा व राहत आयुक्त 

पंकज कुमार प्रमुख स्टाफ आफिसर एमडी यूपीपीसीएल

वीरेंद्र कुमार सिंह मंडलायुक्त मुरादाबाद एमडी पीसीडीएफ

शेशमणि पांडेय डीएम चित्रकूट विशेष सचिव हथकरघा

प्रेम प्रकाश मीणा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हाथरस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चंदौली 

कृष्ण कुमार एआईजी स्टांप रजिस्टार विशेष सचिव एपीसी

अनुनय झा सीडीओ अलीगढ़ नगर आयुक्त मथुरा 

जयेंद्र कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जालौन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर

पीसी श्रीवास्तव विशेष सचिव गृह एआईजी स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन

पूजा पांडेय निदेशक प्रशासन चिकित्सा विशेष सचिव दिव्यांग जन एवं स्वास्थ्य 

विजय कुमार सिंह विशेष सचिव ऊर्जा राज्य संपत्ति अधिकारी 

आशीष कुमार वीसी गोरखपुर नगर आयुक्त गोरखपुर का अतिरिक्त प्रभार 

 प्रथमेश कुमार सीडीओ अयोध्या विशेष सचिव मुख्यमंत्री

एसटीएफ से मुठभेड़ में दो शातिर मारे गए



प्रयागराज । उत्तर प्रदेश एस टी एफ के साथ मुठभेड़ में प्रयागराज में दो अपराधी ढेर हो गए। 

माफिया मुन्ना बजरंगी एवं दिलीप मिश्रा गैंग का कुख्यात शार्प शूटर एवं पचास हजार रूपया का ईनामिया अपराधी वकील पाण्डेय उर्फ राजीव पाण्डेय उर्फ राजू पुत्र सहस राम पाण्डेय निवासी बडा शिव मंदिर थाना गोपीगंज जनपद भदोही अपने साथी व शार्प शूटर एच.एस. अमजद उर्फ अंगद उर्फ पिन्टु उर्फ डाक्टर पुत्र हफीजउल्ला निवासी रामसहायपुर थाना भदोही जनपद भदोही, नवेन्दु कुमार पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ उ0प्र0 प्रयागराज के नेतृत्व में बनी जंगल टीम के साथ हुई एक साहसिक मुठभेड़ में जनपद प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के अरैल में दोनों ढे़र। मौके से 30 एवं 9 एमएम की पिस्टल व जिन्दा कारतूस व खोखा एवं एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।उपरोक्त दोनो अपराधी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सन् 2013 में माफिया मुन्ना बजरंगी व मुख्तार अंसारी के इशारे पर जनपद बनारस के तत्कालीन डिप्टी जेलर स्वर्गीय अनिल कुमार त्यागी की निर्मम हत्या दिनदहाड़े करके सनसनी फैला दिये थे

सोशल मीडिया पर वायरल दिनांक 17.06.2020 का वायरल लेटर जो ज्ञानपुर भदोही से वर्तमान विधायक विजय मिश्रा द्वारा अपने लेटर पैड पर माननीय गृहमंत्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली को सम्बोधित करते हुये वकील उर्फ राजीव पाण्डेय से अपनी जान को खतरा बता चुके है। 28.05.2020 को माफिया दिलीप मिश्रा के कालेज से गिरफ्तार खान मुबारक गैंग का शार्प शूटर एवं एक लाख का ईनामिया अपराधी नीरज सिंह ने पूछताछ पर बताया था कि माफिया दिलीप मिश्रा के कहने पर मैने वकील पाण्डेय के साथ मिलकर सुजीत सिंह, नैनी जो आरएसएस से सम्बन्ध रखते है एवं नन्हें खान के दमाद समील अहमद पुत्र मंजूर अहमद नि0 घोघापुर थाना घूरपुर जनपद प्रयाराज जो सपा के नेता भी है, की हत्या करने हेतु तीन बार रैकी किया जा चुका था लेकिन नीरज सिंह के पकड़ जाने के कारण हत्या रूक गयी थी। 

झारखण्ड का कोयला माफिया व धनबाद के डिप्टी मेयर स्वर्गीय नीरज सिंह की हत्या में सामिल मुन्ना बजरंगी का शार्प शूटर अमन सिंह पुत्र उदयभान सिंह निवासी जगदीशपुर थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर जो वर्तमान समय में राँची के होटरवार जेल में निरूद्ध है के कहने पर वकील पाण्डेय एवं अमजद उपरोक्त अपने साथियो के साथ मिल कर रांची के होटरवार जेल के किसी अधिकारी की हत्या कर सनसनी फैलाना चाहते थे जिससे अमन सिंह का दबदबा जेल में हो जाता लेकिन एसटीएफ के द्वारा दिनांक 11.02.2021 को इनके साथी अभिनव प्रताप सिंह उर्फ वरूण पुत्र दिनेश प्रताप सिंह निवासी ज्ञानापुर थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या के पकडजाने के कारण यह घटना रूक गयी। इस बात की पुष्टि अभिनव सिंह ने अपने बयान में भी किया थां। 

आज भी जनपद प्रयागराज में किसी सम्भ्रान्त/राजनैतिक व्यक्ति की हत्या के फिराक में थे।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 04 मार्च 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 04 मार्च 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - षष्ठी रात्रि 09:58 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - विशाखा रात्रि 11:58 तक तत्पश्चात अनुराधा*

⛅ *योग - व्याघात रात्रि 11:35 तक तत्पश्चात हर्षण*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:19 शाम 03:47 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:43* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *बाल बढ़ाने के लिए* 🌷

1⃣ *पहला प्रयोगः स्नान के समय तिल के पत्तों का रस लगाने से, मुलहठी, आँवला या भृंगराज का तेल लगाने से, करेले की जड़ अथवा मेथी को पानी में घिसकर लगाने से, निबौली का तेल लगाने से बाल बढ़ते हैं।*

2⃣ *दूसरा प्रयोगः बड़ की पुरानी जटाओं को नींबू के रस में घिसकर अच्छे से लेप करें। आधे घण्टे पश्चात् बाल धो डालें। फिर नारियल का तेल लगायें। ऐसा तीन दिन करने से बालों का झड़ना बंद होता है। बाल लंबे, काले तथा मजबूत होते हैं।*

🙏🏻 *आरोगयनिधि पुस्तक से*

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


      🌷 *धन – सम्पदा के स्थायी निवास हेतु* 🌷

➡ *ॐ ह्रीं गौर्यै नम:*

🙏🏻 *इस मंत्र से ७ बार अभिमंत्रित करके अन्न का भोजन करनेवाले के पास सदा श्री ( धन–सम्पदा ) बनी रहती है |

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घर के सदस्य की मृत्यु पर* 🌷

🙏🏻 *अगर घर में किसी की मृत्यु हो गई हो तो रोज 12 दिन तक घर की छत पे एक कटोरी में दूध और एक कटोरी में पानी रख के आयें दूसरे दिन सुबह वो पानी और दूध पीपल के मूल में ड़ाल दें ऐसा 12 दिन करने से जिसकी मृत्यु हुई है उसकी आत्मा को शान्ति मिलती है उनका आशीर्वाद घर वालों को मिलता है ।


पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.

मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके राज्य मान पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होने के भरपूर योग बन रहे हैं, जिससे आपको सुखद परिणाम प्राप्त होंगे। आपको अकस्मात कहीं से धन प्राप्ति के संकेत भी मिल रहे हैं, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे। सायंकाल का समय आप धर्म कर्म के कार्य में व्यतीत रहेंगे। धर्म कर्म पर खर्चा भी हो सकता है। जीवनसाथी आपको भरपूर सहयोग देंगे, जिससे आपके मन को खुशी मिलेगी। आज अपने माता-पिता जी को आप किसी तीर्थ स्थान पर ले जा सकते हैं।

वृष 

आज का दिन आपको किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा। आज आपके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी। आप अपने किए हुए कार्यों से फूले नहीं समाएंगे, जिनकी आप लोगों के मुख से प्रशंसा सुनेंगे। ऐसा करके आपको सुख की अनुभूति होगी और समाज में लोगों के बीच आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यापार कर रहे लोग अपने व्यवसाय में नए-नए आईडिया अपनाएंगे ताकि अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बना सकें। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण का अवसर प्राप्त होगा

मिथुन 

आज का दिन आपका विवादों से भरा रहेगा। आज आपका अपने भाइयों से भी विवाद हो सकता है, लेकिन आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा क्योंकि कटु वचन रिश्तों में दरार डाल सकते हैं। शत्रु पक्ष से भी षड्यंत्र आपको आज परेशान कर सकते हैं, लेकिन आप अपनी कार्यकुशलता के बल पर समस्याओं का समाधान निकाल पाने में सफल रहेंगे। जीवनसाथी का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। यदि संपत्ति संबंधित कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा।

कर्क

आज आपको उत्तम सफलता मिलने के योग बन रहे हैं, जिसमें भाग्य भी आपका भरपूर साथ देगा। किसी महान व्यक्ति के सहयोग से आज आपको कोई मूल्यवान वस्तु की प्राप्ति हो सकती है, जिसे प्राप्त करने की आप की प्रबल इच्छा थी। व्यापार में यदि कुछ नई योजनाओं को लाने का सोच रहे थे, तो आज वह शुरू हो सकती हैं, जिससे व्यापार को नई गति मिलेगी। रोजगार के क्षेत्र में जो लोग प्रयास कर रहे हैं, आज उनको रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। संतान को आज मेहनत के दम पर सम्मान प्राप्त होगा, जिससे आपका मन हर्षित होगा।

सिंह 

आज का दिन आपको अपने सभी मामलों में विशेष रूप से सावधान रहना होगा। किसी को भी अपना रहस्य नहीं बताएं, नहीं तो आपको दुख मिल सकता है। आज आप अपने कार्यकाल में अपने प्रतिनिधियों का सिरदर्द बने रहेंगे, लेकिन वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। कारोबार में भी आज आपको अधिक लाभ होने के भरपूर योग बन रहे हैं। भाग्य में वृद्धि का भी आज दिन है। आज आप अपने लिए भी कुछ समय निकालेंगे, जिससे जीवन साथी को अच्छा लगेगा और आपका प्रेम जीवन सुदृढ़ होगा।

कन्या 

आज विद्यार्थियों को कला और लेखन कार्य में प्रदर्शन करने का मौका प्राप्त होगा, जिससे वह फूले नहीं समा आएंगे। आप काफी असमंजस से भरे हुए हैं, सभी प्रकार की मायूसी आज समाप्त होंगी, जिस वजह से आपके सभी कार्य अभी तक नहीं बन रहे थे, वे रुकावटें हट जाएंगी। पारिवारिक बिजनेस में पिताजी की सलाह लाभदायक सिद्ध होगी। विवाह योग्य जातकों के लिए आज विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे। संतान के भविष्य की आज आपको थोड़ी चिंता हो सकती है।

तुला 

आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा। आज आपको कुछ ऐसे कार्य में हाथ डालना है, जो काफी महत्वपूर्ण होंगे संभव है इन कार्यों में सफलता आपको अवश्य प्राप्त होगी और आपको मेहनत का फल मिलेगा, जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना पाएंगे। भविष्य की चिंता समाप्त होगी। आज आप घर गृहस्ती के लिए कुछ सामान खरीद सकते हैं। यदि आप कोई निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा।


वृश्चिक 

आज का दिन आपका कुछ परेशानी जनक रहेगा। आप अपने व्यवहार को लेकर आज काफी चिंतित रहेंगे और आपको लगेगा कि काफी चीजें बिखरी हुई हैं। कई प्रकार के विवाद और झंझट भी आपके सामने आकर खड़े हो सकते हैं, लेकिन शाम तक आप अपने कुछ कार्य को कौशल लगाकर अपनी मुसीबतों को कम कर पाएंगे और शाम का वक्त आप धार्मिक व सामाजिक कार्य मे व्यतीत करेंगे, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी। विद्यार्थी यदि कहीं एडमिशन लेने की सोच रहे हैं, तो उसमें सफलता मिलती दिख रही है।

धनु

आज का दिन आपको अपनी माताजी का खास ख्याल रखना होगा क्योंकि रात्रि के समय माता जी को किसी प्रकार का कष्ट हो सकता है और उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, इसलिए सतर्क रहें। मित्रों के सहयोग से आपका शाम का वक्त अच्छे माहौल में व्यतीत होगा और आप हल्कापन महसूस करेंगे। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में परीक्षा में सफलता प्राप्ति के योग बन रहे हैं और आपकी आर्थिक स्थिति में भी धीरे-धीरे सुधार होगा। संतान से संबंधित कोई निर्णय आज आपको थोड़ा चिंतित कर सकता है।

मकर

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। आज सुबह से ही आपके मन में प्रसन्नता का भाव दौड़ेगा। किसी बड़े लाभ के चक्कर में आज आप दिनभर भागदौड़ में रहेंगे और आपको उसमें सफलता प्राप्त होगी। आपके सभी कार्य आज एक-एक करके बनते नजर आ रहे हैं, जिससे आपके परिवार के सभी सदस्य खुश नजर आएंगे। जीवनसाथी से आपको भरपूर स्नेह मिलेगा। व्यस्तता के बीच आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय अवश्य निकाल लेंगे।

कुंभ

आपके कार्यक्षेत्र में आज आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिलेगा, जिससे आपके लाभ प्राप्ति के मार्ग खुलेंगे। आज का दिन आप काफी व्यस्तता के साथ व्यतीत करेंगे। एक के बाद एक काम निकल कर सभी कार्य सामने आएंगे। आपके विरोधी भी इस वक्त आपके पीछे पड़ सकते हैं और आपको अपने मार्ग से विचलित कर सकते हैं लेकिन आपको अपनी चतुर बुद्धि से सभी शत्रुओं का अंत करना होगा, तभी आप जीवन की उपलब्धियों तक पहुंच पाएंगे।

मीन 

आज आपकी संतान के विवाह से संबंधित कोई प्रस्ताव आ सकता है, जिसके लिए आपको पंडित या पुरोहित से गंभीरतापूर्वक विचार करना होगा। इस वक्त आप का काम बनता दिख रहा है। आज का दिन आपके व्यापार व व्यवसाय में उत्तम लाभ का है। कोई भी मौका आज आपको अपने हाथ से जाने नहीं देना होगा, तभी आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाएंगे। जीवनसाथी के लिए आज कोई गिफ्ट खरीद सकते हैं। संतान की आज धर्म-कर्म के कार्यों में रुचि बढ़ेगी, जिसे देखकर आपकी यश व कीर्ति भी बढ़ेगी


दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।


जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


  

शुभ वर्ष : 2022, 2031, 2040, 2060    

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान 

 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा।


नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

बुधवार, 3 मार्च 2021

मेरठ में बेखौफ बदमाशों ने बरसाई गोली, छात्रा घायल


मेरठ । देर शाम अज्ञात बदमाशों ने ब्रह्मपुरी के माधवपुरम में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर आतंक फैला दिया। बदमाशों ने एक छात्रा को गोली मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। 


पुलिस के अनुसार माधवपुरम में अंकित कौशिक की कॉस्मेटिक की दुकान है। देर शाम दुकान पर तीन बदमाश हथियारों से लैस होकर आए और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस दौरान दुकान पर सामान लेने के लिए आई एक छात्रा को गोली लग गई। भरे बाजार में गोली चलने से व्यापारी और स्थानीय लोगों में खलबली मच गई।

तितावी थाना क्षेत्र में किसान की कुए में गिरने से मौत

 मुजफ्फरनगर l तितावी थाना क्षेत्र के गांव करवाडा में 30 फीट गहरे में कुंए में गिरने से किसान की मौत हो गयी। किसान के पीछे सांड दौड़ रहा था। भागते हुए अचानक वह कुएं में गिर गया।

गांव करवाड़ा निवासी विजय शाम के समय अपने खेत पर गया था। उसके खेत में घुसे सांड फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे। किसान को सांडों को भागने का प्रयास किया तो एक सांड किसान के पीछे दौड़ पड़ा। सांड से जान बचाकर भाग रहा किसान अचानक 30 फीट गहरे कुएं में गिर गया। कुएं में पानी न होने के कारण किसान गंभीर रुप से घायल हो गया। अन्य लोगों ने उसे किसी तरह कुएं से बाहर निकाला। हालांकि तब तक गंभीर घायल किसान की मौत हो गयी। सूचना पर आयी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...