गुरुवार, 4 मार्च 2021

पेपर मिलों में प्रदूषण फैलाने को जा रहा कचरा रोका

 


मुजफ्फरनगर। जिले के पेपर मिलों में दूषित कचरे के प्रयोग की शिकायतों के बीच गांव पीनना में राजमार्ग पर सुमित मलिक के द्वारा कचरे का भरा ट्रक रोका गया। यह कचरा पंजाब से मुजफ्फरनगर पेपर मिलो को ले जाया जा रहा था। इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी गई तो जिलाधिकारी द्वारा पोलूशन अधिकारी को मौके पर भेजा। इसमें पन्नी कचरा भरा था जो प्रदूषण फैलाता है। सरकार के सख्त निर्देश है पोलूशन फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन किसान के पत्ती जलाने पर मुकदमा दर्ज हो जाता है लेकिन पोलूशन फैलाने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। जनपद के ज्यादातर पेपर मिल में ओटीपी प्लांट पानी प्लांट बंद रहते है । कचरा पन्नी आग जलाने में काम आता है, जिससे पेपर मिल के मालिक उससे ज्यादा फायदा लेना चाहते हैं । पोलूशन अधिकारी कार्यवाही करने में रुचि नहीं लेना चाहते। उनका अपना निजी स्वार्थ होता है जिसके चलते आम जनमानस बीमारी से जूझ रहा है। प्रशासन को उस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए । कुछ राजनीतिक चेहर कचरा के ट्रक को छुड़वाने के लिए जुट गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...