मंगलवार, 2 मार्च 2021

ब्लॉक प्रमुख पदों का आरक्षण इस प्रकार रहेगा

 मुजफ्फरनगर । जिले में में ब्लॉक प्रमुख पद और जिला पंचायत सदस्य पद पर आरक्षण इस प्रकार रहेगा।


मुजफ्फरनगर की ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची देर शाम जारी, जानिए अपने गांव का हाल

मुजफ्फरनगर । जिले में ग्राम पंचायतों के आरक्षण की सूची देर शाम जारी कर दी गई है।

दिन भर उहापोह और बेचैनी के साथ दावेदारों का दिन गुजरा तो शाम के समय उनका इंतजार खत्म हो गया। इसके बाद दावेदार अपनी रणनीति में जुट गए। जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के आदेश पर जिला पंचायत के 43 वार्डों और 498 ग्राम पंचायतों में वर्ग वार आरक्षण की अनन्तिम सूची को आपत्तियों के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। आठ मार्च तक आपत्तियां दी जा सकेंगी। ब्लाक वार देखिए अपने गांव का हाल





























करनाल के एक स्कूल में 54 बच्चे निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

 करनाल। करनाल में एक स्कूल के 50 से अधिक स्टूडेंट्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है। एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने मंगलवार को समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि इसके चलते अधिकारियों को क्लासों और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को निलंबित रखने के संकेत दिए गए हैं।


करनाल के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) योगेश शर्मा ने कहा कि कुंजपुरा में सैनिक स्कूल के तीन स्टूडेंट्स सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद टेस्ट के लिए 390 विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों के नमूने लिए गए थे। शर्मा ने एएनआई के हवाले से बताया कि रिपोर्ट में पता चला है कि 54 स्टूडेंट्स कोविड-19 पॉजिटिव हैं।डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने कहा कि एएनआई के अनुसार, यह स्कूल रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा चलाया जाता है और इसके हॉस्टलों को कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित किया गया है।

हरियाणा सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को दिसंबर में स्कूलों में जाने की अनुमति दी थी और 24 फरवरी से कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों के लिए फिर से स्कूल खोल दिए थे। सरकार ने सोमवार 1 मार्च से कक्षा 1 और 2 के लिए नियमित कक्षाएं शुरू करने का भी फैसला किया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि स्कूल का समय सुबह 10 से दोपहर 1.30 बजे तक होगा। अभिभावकों से कहा गया है कि वे अपने बच्चों को स्कूलों में भेजने से पहले स्कूल के प्रिंसिपल या क्लास टीचर को एक सहमति पत्र प्रस्तुत दें। बयान में कहा गया है कि जो लोग अपने बच्चों को ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं।

स्कूलों को सभी कोविड-19 संबंधित दिशानिर्देशों और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करने के लिए कहा गया है। बयान में कहा गया है कि प्रत्येक स्कूल को तीन विंगों में बांटा किया जाएगा। अगर किसी विंग में कोई स्टूडेंट कोविड-19 पॉजिटिव पाया जाता है, तो उस विंग को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा और पूरे स्कूल को सैनिटाइज कराया जाएगा। अगर एक से अधिक विंग के स्टूडेंट्स को संक्रमित पाया जाता है, तो पूरे स्कूल को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा।हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को सामने आए कोविड-19 के 166 नए मामलों के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 270,950 तक पहुंच गई है और कोरोना के कारण दो और लोगों की मौत के बाद राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,050 हो गया है।

सपा युवजन सभा की भारी भरकम कार्यकारिणी घोषित


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी कार्यालय महावीर चौक पर जिले की युवजन सभा की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सपा संस्थापक सदस्य पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवजन सभा व पूर्व सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने कहा कि युवजन सभा समाजवादी पार्टी का महत्वपूर्ण प्रकोष्ठ है व नौजवान वहीं राजनीति में आगे बढ़ सकता है जो अनुशासन के साथ कार्य करें अनुशासन से ही समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि आज नौजवान का उत्साह बता रहा है कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी युवा प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी में अपना अहम स्थान रखते हैं।

पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन ने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार संगठन को धार दे रही है व नौजवान मेहनत कर रहे हैं इसी तरह समाजवादी लोग लगातार मेहनत करते हुए इस तानाशाही सरकार के विरुद्ध आवाज उठाते रहेंगे।

 पूर्व विधायक अनिल कुमार पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली सपा नेता साजिद हसन ने संबोधित करते हुए भारी तादाद में बाइक रैली व जत्थों के रूप में सपा कार्यालय पहुंचे नौजवानों को पार्टी की मजबूती का स्तम्भ बताते हुए जिलाध्यक्ष युवजन सभा फ़िरोज अंसारी को शानदार प्रोग्राम के लिये बधाई देते हुए प्रशंसा की।

जिला कार्यकारिणी में फिरोज अंसारी जिला अध्यक्ष सहित पांच उपाध्यक्ष अर्जुन कश्यप ,शमी  खान, रवि गुर्जर, आलम त्यागी, तरुण शर्मा व जिला महासचिव शिवम त्यागी ,जिला कोषाध्यक्ष विनीत जैन सहित सचिव जिनमें आशीष खटीक, राजीव बाल्मीकि, चंगेज खान, उदित शर्मा, उमरेज कुरैशी, मनीष बालियान ,मोहम्मद रमीज, आकाश आर्य ,दीपक गुर्जर ,भानु त्यागी ,विनोद उपरवाल , इरशाद चौहान , अहमद अंसारी ,मोहम्मद साकिब ,युसूफ मलिक, रोमी खटीक , अख्तर सिद्दीकी , विक्की त्यागी ,शाहरुख गुड्डू व 13 जिला सदस्य जिनमें फैजान उल हक, नवजीत सिंह विर्क ,अनिल कुमार एडवोकेट, गौरव त्यागी, मोहन कटारिया, नौशाद अंसारी, शुभम कश्यप, मोहम्मद साकिब  कुरेशी, लकी खान , ईशु पठान, अश्वनी जैन, अरविंद कश्यप रहे इनके साथ छह विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर विपिन चौधरी, सदर मोहम्मद नियाज ,चरथावल इमरोज पायलट, पुरकाजी मोनू जैदी, खतौली अविनाश जैन, बुढ़ाना राजीव कुमार रहे नगर अध्यक्ष  में अली जैदी ,मनीष खटीक ,अरुण कुमार ,अश्वनी जांगिड़, धर्मेंद्र बाल्मीकि ,मोहित त्यागी, सनिब कुरैशी, रब्बान मलिक रहे ब्लॉक अध्यक्षों में सत्येंद्र पाल, टीनू चौधरी ,अनिल कुमार, आशु त्यागी ,कपिल त्यागी, नितिन साहवली अबकार प्रधान व शिवम गुर्जर रहे सभी से अपेक्षा की गई कि अपनी अपनी जिम्मेदारियों पर पूरी सक्रियता निभाते हुए काम करेंगे व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करेंगे कार्यक्रम में अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी व संचालन फिरोज अंसारी ने किया व अरशद मलिक,विकिल गोल्डी, राहुल चौधरी, डॉ इसरार अल्वी, काजी कलीम, इरशाद राजपूत आदि मौजूद  रहे।

बंदरों और आवारा पशुओं से बचाओ चेयरमैन साहबा


मुजफ्फरनगर । नई मंडी संयुक्त उद्योग व्यापार मंड़ल समबद्ध पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंड़ल के पदाधिकारियों की बैठक अनिल कंसल (प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री व नई मंडी के मुख्य संरक्षक) के निवास स्थान पर नई मण्डी, प्रभारी कमल किशोर गोयल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें व्यापारियों ने अपनी आज-कल की सबसे बडी़ समस्या बन्दरों के आतंक व सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़वाने का मुद्दा उठाया। 

सभा में मुख्य अतिथि नई मंडी, मुख्य संरक्षक अनिल कंसल जी ने कहा कि आप सभी की परेशानी को हमने जनमंच की वैबनार मिटिंग में नगर पालिका अध्यक्ष व सभासदों के सम्मुख रख अवगत कराया था, परन्तु अभी तक इस तरफ नगर पालिका ने कोई ध्यान नहीं दिया है। बन्दरों ने नई मंडी ही नहीं बल्कि पूरे शहर में आतंक मचा रक्खा है, नई मंडी़ क्षेत्र में कोठियों व घरों में लगे पेड़-पौधों व गमलों को बन्दर व सड़कों पर लगाये गये पेडों को सांड़ व बछडे़ तोड़ कर तहस-नहस कर देते हैं व पर्यावरण के बचाव के लिए सरकार के आदेशों का पालन करते हुए एडीएम साहब के कहने पर व्यापारियों व नागरिकों ने गमलों व क्यारियों में ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधें लगवाये थे, परन्तु बन्दरों व सांडो़ं एवं सड़कों पर आवारा घूमते हुए बछड़ों व गायों ने तोड़ कर हरियाली को समाप्त  कर दिया है। ऐसे जानवरों को पकड़वाकर उनको यथा स्थान पर भेज कर उनके लिये चारा व दाना-पानी की व्यवस्था की जाए व बन्दर प्रेमियों के लिये बन्दर पार्क बनवाया जाये। 

नई मंडी अध्यक्ष प्रवीण जैन एवं महामंत्री विवेक कुच्छल ने कहा है कि, नई मंडी क्षेत्र व गाँधी कालोनी में लाईनपार बहुत ही खतरनाक बन्दरों की टोली घरों में गमलों में लगाई फुलवारी, कांटे वाले पेड़ गुलाब, गुडहल व गेदें जैसे फूलों व उनकी कलियों को व गमलों को तोडकर फेंक देते हैं। 

नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष विमल गुप्ता,नगर अध्यक्ष नरेन्द्र मित्तल  व नगर महामंत्री सुमित गर्ग ने कहा कि बन्दर बाजार में आये ग्राहकों व‍ राहगीरों के हाथों में खाने का सामान देखकर उन पर हमला कर देते हैं, व सामान छीनकर कुछ खाते हैं व कुछ बरबाद कर देते हैं। 

   मनोज सिंघल व सुरेश जैन ने कहा है कि दिन में घरों में महिलाएं अकेली रहती हैं व बन्दर घरों में घुसकर फ्रीज खोल कर उसमें रखा दूध-दही बखेर कर फल व सब्जी आदि भी खाते व बरबाद कर देते हैं। 

   इस तरफ यदि नगर पालिका ने शीघ्र ध्यान नहीं दिया व इस बिन्दु पर कार्यवाही नहीं की तो नई मंडी व नगर के व्यापारी विरोध प्रदर्शन व घेराव करने को मजबूर होगें।  

   सभा में मुख्य रूप से अनिल कंसल, हर्षवर्धन जैन, नरेन्द्र  मित्तल, कमल किशोर गोयल, प्रवीण जैन, विवेक कुच्छल, प्रमोद गोयल, सुमित गर्ग, अजय गर्ग, राजीव गुप्ता, विनोद अग्रवाल, डॉ कमल गुप्ता, सुरेश जैन, विमल गुप्ता, संजय गर्ग,डॉ विवेक,मनोज सिंघल,शिवम सिंघल, ईशु अग्रवाल,नगीन चन्द बंसल,सोहन लाल गर्ग,पंकज गुप्ता,समकित जैन, जगरोशन गोयल,दीपक अग्रवाल, विकास बंसल, सचिन गोयल, रवि वर्मा संयम खोसला, मनोज लिज्जत आदि अनेकों व्यापारी उपस्थित रहे व अपना विरोध प्रकट किया।

                          

मुजफ्फरनगर में फ्रंटलाइन वर्कर्स को अब केवल सरकारी अस्पतालों में लगेगा टीका

 मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस०के० अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार अब जिन स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को निजी अस्पतालों में विशेष सत्रों का आयोजन कर कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज दी गई थी उन्हें दूसरी डोज अब सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद में शांति मदन हॉस्पिटल, वर्धमान हॉस्पिटल महावीर चौक, न्यू वर्धमान हॉस्पिटल जानसठ रोड , यातायात पुलिस लाइन, पुलिस लाइन स्कूल तथा मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में विशेष सत्रों का आयोजन कर स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंटलाइन वर्करों को कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज दी गई थी। उन्हें अब दूसरी डोज सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर दी जाएगी उन्होंने बताया कि शांति मदन हॉस्पिटल , वर्धमान हॉस्पिटल महावीर चौक, न्यू वर्धमान हॉस्पिटल जानसठ रोड पर कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लगवाने वाले लाभार्थियों को दूसरी डोज अब उनकी नियत तिथि पर जिला पुरुष अस्पताल एवं जिला महिला अस्पताल में लगायी जाएगी तथा मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के लाभार्थियों को दूसरी डोज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली पर लगायी जाएगी एवं पुलिस लाइन यातायात और पुलिस लाइन स्कूल में प्रथम डोज लगवाने वाले लाभार्थियों को दूसरे डोज पुलिस लाइन स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में लगाई जाएगी उन्होंने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों दूसरी डोज निशुल्क लगाई जाएगी लेकिन यदि कोई लाभार्थी निजी अस्पताल में वैक्सीनेशन कराना चाहता है तो उसे उसका शुल्क अदा करना होगा।


जिले में आज फिर मिले 3 नए कोरोना के मरीज़

 मुजफ्फरनगर । कई दिनों की राहत के बाद कोरोना ने आज अपना रूप दिखाया l जिले भर में 3 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए l जबकि एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया l इनमें से दो कंबलवाला बाग व एक बघरा ब्लॉक के लडवा में पाया गया। 


श्रीराम काॅलेज में फोटोग्राफी कार्यशाला में सिखाई कला की बारीकियां


मुजफ्फरनगर । श्री राम काॅलेज के सभागार में महाविद्यालय की आन्तरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ, पत्रकारिता एवं जनसचार विभाग और ललित कला विभाग द्वारा एक दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष सोंधी (असिस्टेंट मैनेजर, सेल्स निकोन प्राईवेट लिमिटेड) और विशिष्ट अतिथि के रुप में कृष्णा यादव (टैक्निकल आॅफिसर, निकोन प्राईवेट लिमिटेड) एवं देव पाटिल (फोटोग्राफी इंस्ट्रक्टर/टैक्निकल आॅफिसर, निकोन) रहे। 

इस एक दिवसीय कार्यशाला दो चरणों में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में देव पाटिल (फोटोग्राफी इंस्ट्रक्टर/टैक्निकल आॅफिसर, निकोन) ने कार्यशाला के पहले चरण में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा ललित कला विभाग के विद्यार्थियों को फोटोग्राफी की बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए फोटोग्राफी में अपरचर के महत्व को बताने के साथ-साथ शटर स्पीड से संबंधित तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को फोटोग्राफी में लाइट के महत्व को भी विस्तार से बताते हुए जानकारी दी कि किस प्रकार लाइट के बेहतर प्रयोग से एक ही सब्जेक्ट को अलग-अलग प्रकार से कैमरे में कैद किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को फोटोग्राफी के रुल आॅफ थर्ड को संक्षेप में समझाते हुए फिल्म प्रोडक्शन के तीनों चरणों प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन, पोस्ट प्रोडक्शन की तकनीकी बारीकियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी दोनो एक जैसी विद्याऐं है जो समय के साथ-साथ व्यक्ति में विकसित होती है।

इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में फोटोग्राफी व विडियोग्राफी दो ऐसे क्षेत्र हैं जो नित-नयी आने वाली तकनीकों के माध्यम से सुगम होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण बन रही है। अतः विद्यार्थियों के लिए इन दोनो विद्याओ को सीखना ज्यादा आसान हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार के असीम अवसर होने के साथ ही यह क्षेत्र आज के दौर में युवाओ की पहली पसन्द है।

ललित कला विभागाध्यक्ष रुपल मलिक ने कहा कि श्री राम काॅलेज हमेशा से ही विद्यार्थियों को क्लास ऐजुकेशन देने के साथ-साथ फिल्ड ऐजुकेशन के लिए भी प्रेरित करता रहा है। इस प्रकार की वर्कशाॅप विद्यार्थियों में व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ बौद्धिक एवं व्यवसायिक कौशल को विकसित करती है।

श्री राम गल्र्स काॅलेज के निदेशक मनोज धीमान ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करने के लिए निकोन कम्पनी से आये अतिथिगण का आभार व्यक्त करते हुए यह आशा की, कि भविष्य में भी वे महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ ज्ञान एवं अनुभव साझा करते रहेंगे।

इस अवसर पर श्री राम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम, श्री राम काॅलेज की प्राचार्या डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, डीन ऐकेडमिक्स डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा, प्रवक्तागण बीनू पुण्डीर, शिवानी बर्मन, शिवानी गुप्ता, अनु नायक, रीना त्यागी, रुबी चैधरी, निहारिका, रजनीकांत आदि उपस्थित रहे।

नाम बदलकर 14 साल से फरार हत्यारोपी गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । गत 14 वर्षों से हत्या के अभियोग में वांछित व 1500 रुपये का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार 

थाना कोतवाली नगर पुलिस व STF मेरठ द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को बकरा मार्किट मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया। वह नाम बदलकर राजस्थान में रहने लगा था। 

अभियुक्त वर्ष 2007 में थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत हत्या के अभियोग CN-214/07 US-302 IPC में वांछित व 1500 रुपये का ईनामी अपराधी है। 

अभियुक्त अपने साथियों के साथ मुजफ्फरनगर में रहता था तथा वर्ष 2007 में घटना करने के पश्चात कार्यवाही के डर से राजस्थान भाग गया था, पहचान छिपाने के लिए उसने अपना नाम बदलकर अजय रख लिया था। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मनोज उर्फ छोटू उर्फ अजय पुत्र जगदीश निवासी मुण्डावर गांधीनगर थाना मुण्डावर जनपद भिवाडी राजस्थान है। उसके पास तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

अनिल कुमार के समर्थक बसपा छोड़ सपा में शामिल


मुजफ्फरनगर। समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारी सम्मेलन में ही बसपा के दो दर्जन से भी ज्यादा सक्रिय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक अनिल कुमार के प्रयास से बसपा को छोड़कर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी में आने की घोषणा की।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व पूर्व विधायक अनिल कुमार ने कहा कि समाजवादी पार्टी के विचारों व नीतिओ की स्वीकार्यता सभी वर्गों में बढ़ रही है सपा द्वारा सभी जातियो वर्गों के सम्मान व उनके अधिकारों की आवाज़ उठाने व बिना भेदभाव के सभी को पार्टी में सम्मान को देखकर दलितों में भी सपा के प्रति उत्साह बढ़ रहा है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए संजीव कुमार एडवोकेट,कुलदीप कुमार एडवोकेट,राजबीर सिंह एडवोकेट,अंजू कुमार एडवोकेट,प्रवेश कुमार एडवोकेट,प्रेमदास एडवोकेट,चंदू सिंह एडवोकेट, सुनील हटीयाना एडवोकेट, सर्वेश जोशी एडवोकेट, दीपक कुमार एडवोकेट, राजेश एडवोकेट,आकाश वर्मा एडवोकेट, पंकज दास एडवोकेट,डॉ सुरेश एडवोकेट, आनन्द प्रकाश एडवोकेट,सचिल डहरिया एडवोकेट, राजेश कटारिया एडवोकेट,सुभाष एडवोकेट व प्रभुदयाल, सुनीत कुमार,प्रहलाद सिंह सरपंच,सुंदरपाल,सन्नी कुमार,विशाल कुमार, विवेक कुमार,वेदपाल मास्टर,प्रमोद कुमार, बिजेंद्र कुमार व उनके समर्थकों को पार्टी में शामिल करते हुए उनका मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...