रविवार, 28 फ़रवरी 2021

जानसठ क्रिकेट लीग 19 पर सैय्यद ब्रदर्स का कब्जा

 मुजफ्फरनगर । जानसठ में डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे जेसीएल 19 के फाइनल मुकाबले में सैय्यद ब्रदर्स की टीम ने अवैजर्स को नो विकेट से हराकर खिताबी मुकाबला जीत लिया। फाइनल मुकाबला एक तरफा रहा। अमन को मैन आफ दा मैच घोषित किया गया है।




जेसीएल 19 के फाइल मुकाबले में सैय्यद ब्रदर्स टीम का जलवा रहा। अवैजर्स टीम के कप्तान अरबाज ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनकी टीम ने बीस ओवर में 180 रन बनाएं। इसमें अमित ने सर्वाधिक 78 रन बनाकर अपनी टीम को एक अच्छे मुकाम तक पहुंचा दिया। रनों का पीछा करने उतरी सैय्यद ब्रदर्स की टीम शुरू से ही दूसरी टीम पर हाबी रही। उसने मात्र 15 ओवर में केवल एक विकेट खोकर ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। उनकी टीम की ओर से फुरकान मलिक ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। उन्हें मैन आफ दा मैच के लिए चुना गया। विजेयता टीम को कमैटी व भारत हास्पिटल की ओर से ट्राफी प्रदान की गई। चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना, अब्बास अली खा, यजवेंद्र सिंह, राकेश वालिया, निकुंज वालिया, टीटू उपाध्याय, सचिन शर्मा, निशांत कांबोज, आदि प्रमुख रहे।

महंगाई के विरोध में एक जुट हुए व्यापारी संगठन, सौंपा ज्ञापन

 मुजफ्फरनगर l संयुक्त व्यापार संगठन ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को पेट्रोल, डीजल व घरेलू गैस की कीमतों में की गई वृद्धि को लेकर एक ज्ञापन भेजा गया। तीनों कृषि कानून लागू किए जाने पर मंडियों को बचाने के लिए मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग भी उठाई गई।



ज्ञापन में कहा गया कि सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल एवं घरेलू गैस पर बेतहाशा रेट वृद्धि कर दी गई है, जो एक प्रकार से भारत की जनता का खुला शोषण है। एक तरफ सरकार व्यापारी व किसानों व मजदूर के हित की बात करती है और दूसरी तरफ डीजल 80/- लीटर व पेट्रोल 90/- लीटर कर दोनों की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने से भाडा वृद्धि बढ़ जाती है। हर वस्तु का रेट बढ़ जाता है। आज कार, स्कूटर, मोटर साईिकल आवश्यक चीजों में आ गई है। ज्ञापन में मांग की गई कि पेट्रोलियम पदार्थ से उत्पाद कर हटाकर जी.एस.टी. लागू की जाये, जिससे डीजल 50/- रूपये व पेट्रोल अधिक से अधिक 60/- रूपये लीटर होना चाहिए। रसोई गैस आज 800/- रूपये का सलैण्डर घरेलू महिला को मिल रहा है। जो 500/- रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए जिससे रसोई का बजट बिगड़ गया है सबसीडी समाप्त हो गई है। इसे दोबारा लागू की जाये। बैंकों द्वारा व्यापारी का शोषण बन्द होना चाहिए। छोटे व्यापारी को 10 लाख रूपये तक का लोन बिना गारण्टी के दुकान के आधार पर मुद्रा योजना के अन्तर्गत मिलना चाहिए। बैंकों द्वारा 52 किस्म के जो सरचार्ज रूपया निकालने से लेकर रूपया बैंक में जमा करने तक चैक लगने पर, और आर.टी.जी.एस., एन.ई.एफ.टी, को करमुक्त किया जाये। आज बैंक में खाता खुलवाने से लेकर चैक बुक लेने, एफ.डी. कराने, लोन लेने पर हर कार्य पर कर लगा दिया गया है और भारी मात्रा में स्टाम्प के रूप में वसूली की जाती है। ये तुरन्त बन्द होना चाहिए। हम आपसे निवेदन करते है कि प्राईवेट कारों को टोल प्लाजा पर टोल कर मुक्त किया जाये। टोल केवल कॉमर्शियल वाहन पर ही लिया जाये। ज्ञापन देने वालों में अशोक कंसल, रेवती नन्दन सिंघल, प्रमोद मित्तल, कृष्ण गोपाल मित्तल, संजय मित्तल, अशोक बाठला, नीरज गुप्ता, अमित गर्ग महामंत्री श्याम सिंह सैनी, राहुल वर्मा, विश्वदीप गोयल, निधिश राज गर्ग, सुभाष चौहान आदि उपस्थित रहे।

नई मंडी थाना क्षेत्र में बाइक से टक्कर के बाद युवती व उसके भाई की पिटाई, थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

 मुजफ्फरनगर l न्याय की मांग को लेकर एक परिवार की महिला और पुरूष ट्रेक्टर ट्रॉली में इकट्टा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे । पीड़ित परिवार ने गांव के ही कुछ दबंग लोगों पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उन्होंने न्याय की मांग करते हुए एक ज्ञापन नई मंडी थाना प्रभारी को सौंपा गया l



 डीएम ऑफिस पहुचें गांव सिलाजुड्डी निवासी पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि 27 फरवरी को हमारी बेटी गांव के रविदास मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गई थी। मंदिर से पूजा अर्चना के बाद जब वह घर वापस लोट रही थी तभी गांव के निवासी बाईक सवार युवकों से उसकी टक्कर हो गई। जिसके बाद दबंगों ने पीड़ित युवती के साथ मारपीट कर अभद्रता की । इस दौरान जब मौके पर युवती का भाई पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की । इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक ज्ञापन नई मंडी थाना प्रभारी को सौंपा।

शहर की बेटी ऋतिका श्रद्धा को मिली पीएचडी



मुजफ्फरनगर। शहर की मेधावी छात्रा डॉ. ऋतिका श्रद्धा आर्या ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। साकेत निवासी प्रमोद आर्य एवं बबीता आर्या की होनहार पुत्री ने संस्कृत विभाग के अंतर्गत पाणिनीय एवं हैम व्याकरण की रचना-प्रविधि विषय में ये उपाधि ली है। शनिवार को दिल्ली विश्व विद्यालय में आयोजित समारोह में उन्हें उपाधि प्रदान की गई है। डॉ. ऋतिका श्रद्धा ने बताया कि उन्होंने आर्ष कन्या गुरुकुल, नजीबाबाद से आचार्या डॉ. प्रियंवदा वेदभरती के सानिध्य में सँस्कृत की शिक्षा हासिल की है। स्नेहीजन ने उन्हें बधाई दी है।

श्री राम कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया


मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज के बेसिक साइंस विभाग, बायोसाइंस विभाग एवं फार्मेसी विभाग में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बेसिक साइंस विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कराया वंही बायोसाइंस एवं फार्मेसी द्वारा भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता एवं माॅडल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 प्रवीण चैपडा रहें।

  कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डाॅ0 प्रवीन चोपडा, संस्थान के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्री राम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम, प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, श्री राम काॅलेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम, डीन एकेडमिक्स डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा, बायोसाइंस के डीन डा0 सौरभ जैन, बेसिक साइंस विभागाध्यक्ष डाॅ0 पूजा तोमर आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।

सर्वप्रथम बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर ने विद्यार्थियों को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिये शुभकामनायें दी तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के नियमों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। इस विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे ं60 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता मंे 10 टीमें बनाई गई। जिसमें से 4 टीमों को प्रथम राउण्ड के बाद चयनित किया गया। जिनका नाम आर्यभटट, रामानुज, हरगोविन्द खुराना, आइंस्टीन रखा गया। द्वितीय राउण्ड के बाद आइंस्टीन प्रथम, रामानुज द्वितीय व आर्यभटट तृतीय स्थान पर रही। प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम आइंस्टीन के प्रतिभागी अंकित, श्रुति कौशिक, साक्षी सैनी व आरजु राठी रहे। द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम रामानुज के प्रतिभागी अवंतिका शर्मा, श्रुति त्यागी, लफी देशवाल व आर्यन रहे वही तृतीय स्थान पर दो टीमें रही। जिनमें आर्यभटट की टीम में काॅजल मित्तल, शैली बंसल, मेघा बालियान व वंशिका और हरगोविन्द खुराना टीम से अजय कुमार, भाविक चैधरी, अंकित भारती व यशप्रताप रहे।

भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान बायोसांइस विभाग के सिद्धार्थ, द्वितीय स्थान बायोसांइस विभाग की आकांक्षा व तृतीय स्थान फार्मेसी विभाग के यश कपूर ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बायोसांइस विभाग की प्रिया गुप्ता, द्वितीय स्थान फार्मेसी विभाग की फरहीन अंजुम व तृतीय स्थान बायोसांइस विभाग के कुनाल ने हासिल किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फार्मेसी विभाग के अमजद, द्वितीय स्थान बायोसांइस विभाग की लायबा व तृतीय स्थान बायोसांइस विभाग की रितिका ने प्राप्त किया। माॅडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बायोसांइस विभाग की जोया, द्वितीय स्थान फार्मेसी विभाग के वसीम व तृतीय स्थान बायोसांइस विभाग के हिमालय व कृषि विज्ञान विभाग के सोनू यादव ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रवीन चोपडा ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के विषय में बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। शैक्षिक संस्थानों में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाये जाने का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना है। विज्ञान के बिना विकास की राह में तीव्रता से आगे नहीं बढ़ा जा सकता है। देश के विकास के लिए वैज्ञानिक सोच का प्रसार आवश्यक है। विज्ञान के द्वारा ही हम समाज के लोगें का जीवन स्तर अधिक से अधिक खुशहाल बना सकते हैं।

श्री राम काॅलेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में हर साल 28 फरवरी को भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने का उद्देश्य विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज को जाग्रूक करना है।


बायोसाइंस के डीन डा0 सौरभ जैन ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस रमन प्रभाव की खोज के कारण मनाया जाता है। इस खोज की घोषणा भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन ने 28 फरवरी 1928 को की थी। इसी खोज के लिये उन्हे 1930 में नोबल पुरस्कार दिया गया। यह किसी भी भारतीय व एशियन व्यक्ति द्वारा जीता गया पहला नोबल पुरस्कार था।

कार्यक्रम के अन्त में डाॅ0 आदित्य गौतम, निदेशक श्रीराम काॅलेज द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवक्ता लक्ष्मी गौड, डाॅ0 रीतू पुण्डीर, डाॅ0 राहुल आर्य, डाॅ0 मनोज मित्तल, विवेक, ऋषभ भारद्वाज, राजदीप सहरावत, अंजली गर्ग, श्वेता पुण्डीर, सोनू, टिंकू कुमार, रोहित मलिक, रोहिनी गुप्ता, विकास कुमार, अजय कुमार, सलमान, उज्जवल शर्मा, शिवम त्यागी, रवि कुमार, अमन सिहॅ, शफकत जैदी, साबिया परबीन, डा0 अश्वनी कुमार, लवी  शर्मा, डा0 समीक्षा जोशी, सेवी वर्मा, रोहिनी सैनी, साइमा सैफी, छवि गोयल, सचिन, रजत, दक्र्षिका, सुबोध, आशीष तिवारी, राहुल कुमार व तुषार भारद्वाज आदि का योगदान रहा। 

केंद्र सरकार ने दमन में अंग्रेजों को भी पीछे छोडा: केजरीवाल


मेरठ। किसान महापंचायत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने कीलें ठोंक कर अंग्रेजों को पीछे छोड़ दिया है।  उन्होंने लाल किले का पूरा कांड केंद्र द्वारा किए जाने का आरोप लगाया।

केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब के लोगों और किसानों ने बताया कि लालकिले पर जानबूझकर लोगों को भेजा गया। झंडे फहराने वाले इनके अपने कार्यकर्ता थे। केजरीवाल ने तीनों कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट बताते हुए कहा कि ये तीनों कानून लागू होने के बाद किसानों की खेती केंद्र सरकार अपने तीन-चार बड़े पूंजीपति साथियों के हाथों में सौंपना चाहती है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के मामले दर्ज करने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अंग्रेजों में भी यह साहस नहीं था। भाजपा किसानों को आतंकवादी कह रही है। अंग्रेजों ने भी जमीन पर कीलें नहीं ठोंकीं थी। केंद्र सरकार ने अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि आप पार्टी किसान विरोधी कानूनों की वापसी के लिए मजबूती से किसानों के साथ खड़ी है।

उत्तर प्रदेश में 25 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला

 लखनऊ। कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शासन स्तर से अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है। शासन ने 25 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया है। इनमें लखनऊ, जालौन, कन्नौज, सहारनपुर, मेरठ, बरेली आदि जनपदों के अपर पुलिस अधीक्षक शामिल हैं।



संजीव बालियान और उमेश मलिक ने जाट लैंड में दिखाई ताकत



मुजफ्फरनगर। जिले के बुढाना क्षेत्र के गांव लुहसाना में किसान मजदूर महासम्मेलन की पंचायत में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पश्चिमी क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित जनप्रतिनिधियों का पगड़ी पहनाकर व बड़ी फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। सम्मेलन में हजारों की संख्या में किसानों की भीड़ मौजूद है। भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, वरिष्ठ नेता हरीश अहलावत, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, शाहपुर के चेयरमैन प्रमेश सैनी और नितिन मलिक समेत बड़ी संख्या में इलाके के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।


कोरोना काल की हर चुनौती का सामना कर सेवानिवृत्त हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा

 मुजफ्फरनगर l सीएमओ के रूप में कोरोना काल का एक साल डा. प्रवीण चोपडा ने पूरा कर 8 जनवरी 2020 को डा. प्रवीण कुमार चोपडा को शासन द्वारा मुजफ्फरनगर में सीएमओ के पद पर पदोन्नत किया गया था। इससे पहले पिछले पांच साल से वह यहां पर एसीएमओ के पद पर कार्यरत रहे। प्रवीण चोपड़ा मूल रूप से मेरठ जनपद के निवासी डा. प्रवीण कुमार चोपडा पेशे से नेत्र रोग विशेषज्ञ सर्जन हैं। उनके द्वारा मुजफ्फरनगर जनपद में स्वास्थ्य विभाग में बिताये गये 6 वर्षों में बेहतरीन कार्यप्रणाली को साबित करने का काम किया। स्वास्थ्य विभाग में जिन कार्यों और जिम्मेदारी को उठाने के लिए कोई अफसर आसानी से तैयार नहीं होता, उन जिम्मेदारियों को डा. प्रवीण चोपडा ने एक चुनौती मानकर न केवल खुशी खुशी उठाया, बल्कि उनमें अप्रत्याशित स्तर पर सफलता के साथ कार्य करके विभाग का मान बढ़ाने का काम किया। ऐसी ही एक जिम्मेदारी डीएलओ की भी रही।जनवरी 2020 में मुजफ्फरनगर में ही सीएमओ बने डा. प्रवीण चोपडा ने विभागीय सूरते हाल बदलने के प्रयास शुरू ही किये थे कि कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी ने पैर पसार लिये। जनपद मुजफ्फरनगर में कोरोना संकट काल के लिए सीएमओ डा. प्रवीण चोपडा ने बेहतरीन कार्यशैली के साथ सीमित संसाधनों में एक समान नीति के साथ कार्य किया। यहां पर लगातार कार्य कर उन्होंने जनपद को संक्रमण के गंभीर प्रभाव से बचाने में सफलता पाई।कोरोना संकट को सबसे बड़ी चुनौती के रूप में वह कहते हैं कि शासन और प्रशासन के आदेशों को धरातल पर लागू कराना ही सबसे बड़ा काम रहा। हमने मिलकर काम किया और सफल रहे। कोई समझौता नहीं किया। शत प्रतिशत रिजल्ट देने के लिए दिन रात काम किया गया। लाॅक डाउन से टीकाकरण तक हम अपनी योजनाओं को शत प्रतिशत पूरा कराने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएमओ के रूप में बिताया गया यह एक साल उनको जीवन भर याद रहेगा। रिटायमेंट के बाद के प्लान पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ सोचा नहीं हैइस अवसर पर उन्होंने सीएमओ का अतिरिक्त कार्यभार एसीएमओ डा. एसके अग्रवाल को सौंपा। सीएमओ कार्यालय पर आयोजित विदाई समारोह में अन्य अधिकारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना की। कुछ चिकित्सकों ने उपहार भेंट किये। समारोह में मुख्य रूप से सीएमएस डा. पंकज अग्रवाल, सीएमएस डा. अमृता रानी भाम्बे, डा. अमिता गर्ग, एसीएमओ डा. एसके अग्रवाल, डा. वीके सिंह, डा. राजीव निगम, डा. शरण सिंह, डीएमओ अलका सिंह, डा. गीतांजलि वर्मा, डा. शमेशर, डा. योगेन्द्र त्रिखा, डा. लोकेश गुप्ता सहित अन्य चिकित्साधिकारी व स्टाफ मौजूद रहा।


अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मुजफ्फरनगर ने बागपत व बड़ोत के शपथ ग्रहण समारोह ने करी शिरकत

 


 मुजफ्फरनगर l अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद बागपत व बड़ोत के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल जी उपस्थित हुए उनके साथ प्रदेश मंत्री संजय मित्तल मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष महेश चौहान मुजफ्फरनगर गाजियाबाद जिला अध्यक्ष संदीप बंसल मेरठ कुलदीप कुमार अपनी टीम के साथ उपस्थित हुए कार्यक्रम में बागपत के जिलाधिकारी राजकमल यादव व एसडीएम व सीओ बागपत ने भी शिरकत कीशपथ ग्रहण समारोह में भूपेश बब्बर ने अपनी टीम के साथ हमेशा व्यापारियों की सेवा करने की शपथ ली माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी बंसल जी ने कहा कि अगर आप व्यापारियों की सेवा नहीं कर सकते हैं तो वह व्यापारी शपथ में भाग न ले शपथ का यह मतलब है कि रात को भी या भरी दोपहरी में किसी व्यापारी को परेशानी होती है तो हम अपना काम छोड़कर उस व्यापारी की सेवा के लिए जाएं तभी हमारी एकजुटता व एकता प्रदर्शित होती है उन्होंने कहा मैं थोड़ी देर से आया हूं दूर से आया हूं मगर दुरुस्त आया हूं उन्होंने कहा कि जल्दी तहसील स्तर तक का गठन करके जल्द ही एक महापंचायत बुलाई जाए ताकि व्यापारी अपनी बात महापंचायत में रख सके क्योंकि आपकी बात कोई सुनने वाला नहीं है यह व्यापार मंडल ही है जो आपकी बात सुनता है आपका व्यापार मंडल बहुत जल्दी ही एक कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है जिसमें इस देश में व्यापारी को सर्वोच्च सम्मान दिलाने का प्रयास किया जाएगा क्योंकि व्यापारी टैक्स देता है उसके बाद भी उसको कोई नहीं पूछता है!

 प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने कहा कि जहां अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की इकाई का गठन होता है वहां पर 75 % तो व्यापारी का उत्पीड़न वैसे ही समाप्त जाता है जो भी अधिकारी व्यापारी का उत्पीड़न करेगा व्यापार मंडल उससे निपटने के लिए सक्षम है उन्होंने कहा कि व्यापारी आज सरकार के लिए कलेक्शन एजेंट बन करके रह गया है व्यापारी को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही जिस समय देश के अंदर जीएसटी लागू की गई तो हमने जीएसटी का विरोध नहीं किया जीएसटी की विसंगतियों का विरोध किया और उसको लेकर के माननीय राष्ट्रीय संदीप बंसल जी के नेतृत्व में दिल्ली के जंतर मंतर पर नग्न होकर प्रदर्शन किया उसी वजह से आज तक जीएसटी के अंदर सो अधिक विसंगतियों का समाधान हो चुका है मगर अभी भी बाकी है सरकार ने 1 नेशन 1 टैक्स की बात कही थी मगर हमारे ऊपर मल्टीपल टैक्स थोप दिया गया जिसके लिए आगे भी लड़ाई जारी रहेगी उन्होंने कहा कि आप व्यापारियों से भी अनुरोध है कि आप कोई भी मिलावट का सामान न बेचे और न खरीदें और किसी भी प्रकार के उत्पीड़न होने पर सब व्यापारी एक साथ एकत्रित हो मैं आश्वासन दिलाता हूं कि हम सब आपके साथ हैं इस कार्यक्रम में हजारों व्यापारी उपस्थित रहे! मुजफ्फरनगर से जिलाध्यक्ष महेश चौहान नगर अध्यक्ष अजय पाल शर्मा नगर महामंत्री नीरज बंसल नगर मीडिया प्रभारी विवेक गर्ग वह सदस्य नगर कार्यकारिणी संजय अग्रवाल भी उपस्थित रहे

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...