शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

गाजीपुर बॉर्डर पर फावड़ा चलाते दिखे राकेश टिकैत बोले :जहां कीले गाड़ी थी वहां फूल उगाएंगे

 


गाजीपुर । किसान आंदोलन के बीच बड़े नेता बनकर बनकर उभरे भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर आम किसान की तरह खुद हाथ में फावड़ा लेकर मिट्टी में काम करते दिखे। टिकैत को इस तरह देखकर मीडिया कर्मियों में उनका यह रूप कैमरे में कैद करने की होड़ मच गई।राकेश टिकैत ने बताया, गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए सरकार ने जहां कीलें लगवाई थीं, इसके जवाब में अब हम वहां फूल उगाएंगे। इसके लिए आज दो डंपर मिट्टी मंगाई गई है। उन्होंने कहा कि वह सभी किसानों से अपील करेंगे कि आंदोलन में हिस्सा लेने आ रहे लोग अपने खेतों में से मिट्टी साथ लेकर आएं और वापस जाते समय यहां से मिट्टी वापस लेकर जाएं और उसे अपने खेतों में मिला दें। यह मिट्टी उन्हें किसानों के संघर्ष की कहानी याद दिलाएगी। उन्होंने कहा कि यह किसान क्रांति की मिट्टी है, इसे वह गांव-गांव पहुंचाएंगे। वह युवाओं को मिट्टी से जोड़ना चाहते हैं।

इससे पहले उन्होंने किसानों संगठनों द्वारा शनिवार 6 फरवरी को प्रस्तावित देशव्यापी 'चक्का जाम' के बारे में बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं किया जाएगा। इन दोनों राज्यों में जिला मुख्यालय पर किसान कृषि कानूनों के विरोध में केवल ज्ञापन दिए जाएंगे। इन दोनों राज्यों में चक्का जाम टालने के बारे में टिकैत ने कहा कि इन दोनों जगहों को लोगों को स्टैंडबाय में रखा गया है और उन्हें कभी भी दिल्ली बुलाया जा सकता है, इसलिए यूपी-उत्तराखंड के लोग अपने ट्रैक्टरों में तेल-पानी डालकर तैयार रहें। उन्होंने कहा कि अन्य सभी जगहों पर तय योजना के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से काम होगा।

गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध के चलते राजधानी दिल्ली से लगी गाजीपुर, टीकरी और सिंघु बॉर्डरों पर किसानों का आंदोलन आज 72वें दिन भी जारी है। कानूनों को रद्द कराने पर अड़े किसान इस मुद्दे पर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं। 26 जनवरी को हुई ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद आंदोलन कर रहे किसानों की संख्या में पिछले दिनों कमी आई थी, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के भावुक होने के बाद एक बार फिर से आंदोलन को बड़ी संख्या में किसानों का समर्थन मिलने लगा।

पांच करोड़ दो तो मोदी की हत्या का जिम्मा लेने की पोस्ट करने वाला गिरफ्तार


पुडुचेरी। पुलिस ने 43 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने का प्रस्ताव दिया था। उसने लिखा था कि यदि कोई उसे पांच करोड़ रुपये दे तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या कर देगा। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक, आर्यनकुप्पम गांव के निवासी उक्त व्यक्ति को गुरुवार (4 फरवरी) को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान रियल एस्टेट व्यवसायी सत्यानंदम के रूप में हुई है।

उस पर कानून की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने मुताबिक, आरोपी ने फेसबुक पर एक संदेश लिखा था। इसमें कहा गया था कि यदि कोई उसे पांच करोड़ रुपये दे तो वह प्रधानमंत्री की हत्या करने के लिए तैयार है। गुरुवार को एक कार चालक ने यह संदेश देखा और पुलिस को इसकी सूचना दे दी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

राम मंदिर के लिए सहयोग राशि एकत्रित की


मुजफ्फरनगर। श्रीराम मंदिर के लिए निधि संग्रह अभियान के तहत आज श्री राम कॉलेज में भाजपा नेताओं अचिंत मित्तल तथा डॉक्टर पुरुषोत्तम ने अभियान चलाकर धन संग्रह किया। उन्होंने अधिक से अधिक सहयोग की अपील की। 

किसानों का आतंकी बताने वाली कंगना की फिल्मों का बायकाट करें: जयंत चौधरी





शामली। रालोद नेता जयंत चौधरी ने भाजपा सरकार पर अहंकार में किसानों का दमन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो भी हक की आवाज उठाता है उसे कुचलने का काम भाजपा की सरकार कर रही है। उन्होंने किसानों को आतंकवादी बताने वाली कंगना की फिल्मों का बहिष्कार करने का आह्वान किया।

यहां भैंसवाल में आयोजित किसान महापंचायत में उन्होने कहा कि ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों का समर्थन कर कौन सी गलत बात कर दी।  केंद्र सरकार पर किसानों और सच बोलने वालों का दमन करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि किसानों पर हमला करने वालों को पुलिस ने कुछ नहीं कहा। स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया ने पोल खोली तो उन पर ही कार्रवाई कर उन्हें जेल में डाल दिया गया। हमारी बात लिखने-कहने वाले पत्रकार को कुछ कहा जाएगा तो हम पुरजोर विरोध करेंगे। किसान पर लाठीचार्ज करेगा तो वाजिब जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों का उत्पीडन करने में सरकार जुटी है, लेकिन इससे वे दबने वाले नहीं है।ं किसान पर लाठीचार्ज करेगा तो वाजिब जवाब दिया जाएगा। वर्दी पहनने वाले अंतरात्मा की आवाज सुनेंगे और सही-गलत की पहचान करेंगे तो वर्दी पहनने वाला कोई भी किसान पर हाथ नहीं उठा सकता है। पंचायत इसलिए बुलाई गई थी कि उन लोगों की आंखें खुल जाएं, जो सरकार की ज्यादा नौकरी निभा रहे हैं। वह भी देख लें कि आप किसान के साथ अन्याय करोगे, किसान पर अंगुली उठाएगा तो आने वाली पीढ़ियों को भी हाय लगेगी। नौजवान दूसरे मूड में आए हैं। वो किसी को छोड़ने वाले नहीं हैं। किसानों ने देश की आजादी में योगदान दिया, देश को बनाने का काम कर रहे हैं, पेट पाल रहे हैं। आज तो तिरंगा भी किसान ने दिखा दिया। अब तो भाजपाइयों को दूसरा झंडा ही थामना पड़ेगा। जो तिरंगा नहीं फहराते थे, वो लोग आज आपको कह रहे हैं कि बागी हो गए। ये दलाल, ये झूठे लोग कह रहे हैं कि किसान आतंकवादी हैं। कंगना रनौत पर कहा कि उनका तो नाम लेना भी पसंद नहीं है। आगे उनकी एक पिक्चर मत देखना। अब तक जो देखली, वो माफ है। वो तुम्हे आतंकवादी बताती है। आपको पता है कि ये दिल्ली में बैठे शहंशाह की ही मित्रमंडली है।

आयोजन में हरियाणा के गायक अजय हुड्डा ने मोदीजी हम दिल्ली आ गये गाना गाया और सब झूम उठे।  महापंचायत में भाजपा नेता जितेंद्र निर्वाल ने पार्टी छोड़कर रालोद में शामिल होने  की घोषणा की।   प्रशासन ने महापंचायत के लिए अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद भैंसवाल गांव में किसानों की महापंचायत हुई और इसमें किसानों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई। रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आक्रोशित है। महापंचायत में रालोद जिलाध्यक्ष योगेंद्र चैयरमेन, पूर्व एमएलसी मुश्ताक चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, खाप चौधरी सूरजमल, देशवाल खाप से सिंह, रामपाल सिंह, अनिल चौधरी, बाबा श्याम सिंह, निर्वाल खाप से धर्मवीर, ऋषिराज रझाड़ पहुंच चुके हैं। 

 रालोद के प्रदेश संगठन मंत्री, क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने इसमें भाग लिया। गुरुवार को एसडीएम संदीप कुमार ने शांतिभंग होने की आशंका जताते हुए महापंचायत की अनुमति के लिए दिया गया प्रार्थनापत्र निरस्त कर दिया था। इसके बावजूद रालोद नेताओं ने पंचायत करने की घोषणा की है।  गांव में जगह-जगह वाहनों को खड़े कराने व्यवस्था की गई थी। खुद डीएम और एसपी समेत तमाम अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए थे। किसान महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारियां की। भारी पुलिसबल तैनात किया गया था। 

भाकियू ने छह फरवरी का चक्का जाम लिया वापस

मुजफ्फरनगर। भाकियू की ओर से कृषि बिलों के समर्थन में प्रस्तावित चक्का जाम का ऐलान वापस ले लिया गया है। गाजीपुर संे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इस संबंध में बताया कि उत्तरप्रदेश तथा उत्तराखंड के लोगों की समस्या को देखते हुए इन इलाकों को चक्का जाम से मुक्त रखने का निर्णय लिया गया है। चक्का जाम के बजाय कल भाकियू कार्यकर्ता तथा जिला मुख्यालयों पर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देंगे।  भाकियू की इस इस घोषणा के बाद जाम को लेकर तैयारियों में जुटे अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि छह फरवरी को होने वाला चक्का जाम दिल्ली में भी नहीं होगा।  मीडिया प्रभारी भाकियू धर्मेंद्र मलिक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड राज्य में कृषि कार्य  व परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर कल ६ फरवरी को होने वाला चक्का जाम वापस कर जिलाधिकारीध् उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे।

याद रहे कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक सड़कों को ब्लॉक करने का ऐलान किया था। हालांकि पंजाब और हरियाणा में जाम रह सकता है।

अखिलेश यादव से मिले महेश बंसल

 


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेश बंसल ने गत दिवस दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने जिले की राजनीति व संगठन की स्थिति पर चर्चा की।

व्यापारी नेता संजय मित्तल को लगाया गया कोविड-19 की वैक्सीन टीका

 मुजफ्फरनगर l अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री व दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण कराते हुए, जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई लिस्ट में  व्यापारी नेता संजय मित्तल का नाम आने के बाद उन्हें सिविल लाइन स्थित शांति मदन हॉस्पिटल में कोरोना की वैक्सीन का टीका


दिया गया

कल होने वाले चक्का जाम पर राकेश टिकैत का बड़ा ब्यान

गाजीपुर l


कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन का नेतृतिव कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि छह फरवरी को होने वाला चक्का जाम दिल्ली में नहीं होगा। उन्होंने समर्थकों से अपील की है कि जो लोग यहां नहीं आ पाए वो अपने-अपने जगहों पर कल चक्का जाम शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे।

नए कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने चक्का जाम करने का ऐलान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि छह फरवरी को देशभर में आंदोलन होगा। इसके साथ ही, दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक सड़कों को ब्लॉक भी करेंगे।

लखनऊ में परिवार पांच लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास

 


 लखनऊ। आज सुबह लोकभवन के सामने एक परिवार की 3 महिलाओं और 2 पुरुषों ने आत्मदाह का प्रयास किया। वक्त रहते मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग लगाने से पहले लोगो को रोक लिया। बताया गया है कि यह लोग लोकभवन के सामने पेट्रोल डाल कर सामूहिक आत्मदाह का प्रयास कर रहे थे। हरदोई निवासी इन ललोगों का कहना है कि उनके मकान पर विपक्षी द्वारा कब्जे को लेकर परेशान थे। उन्होंने आरोप लगाया कि तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके चलते उन्होंने आत्मदाह करने का निर्णय लिया और हजरतगंज थाना क्षेत्र के लोकभवन के सामने पहुंच कर आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बचा लिया।

लापता युवती को पुलिस ने प्रेमी संग भेजा



मुजफ्फरनगर। चरथावल थानाक्षेत्र निवासी युवती 26 जनवरी को लापता हुई युवती गुरुवार को परिजनों की मौजूदगी में प्रेमी संग शादी कर लेने व उसके साथ ही जाने की जिद पर अड़ गई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर युवती को उसकी इच्छानुसार प्रेमी संग रहने के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र के गांव बधाईकलां निवासी युवती गत 26 जनवरी को संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। युवती का काफी समय से घर के पास ही रहने वाले युवक संग प्रेम-प्रसंग चल रहा था युवती के परिजन इस रिश्ते से खुश नहीं थे जिसके बाद युवती घर से लापता हो गई थी। युवती का प्रेमी भी उसी दिन से गायब था। युवती के पिता ने युवक के खिलाफ बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व युवती को पुलिस ने बरामद कर कोर्ट में उसके बयान दर्ज कराए थे, जहां युवती ने अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ जाने और उससे शादी कर लेने की बात कही। युवती ने प्रेमी संग रहने की बात कही। जिसके बाद कोर्ट ने युवती को उसकी मर्जी से जाने देने के आदेश थाना पुलिस को दिए थे। गुरुवार को पुलिस ने युवती के परिजनों की मौजूदगी में एक बार फिर युवती से इस संबंध में पूछताछ की तो युवती हर हाल में प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। इस पर पुलिस ने युवती को उसकी इच्छानुसार प्रेमी के यहां जाने के लिए भेज दिया। इसके साथ ही युवती के परिजनों को भी उसे परेशान न करने की कड़ी हिदायत दी गई है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...