मंगलवार, 26 जनवरी 2021

शहर कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से युवती की मौत, परिजनों का हंगामा, लगाया जाम

 मुजफ्फरनगर l ट्रैक्टर ने युवती को टक्कर मारी जिसके बाद युवती बाहर सेंटर ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया l परिजनों ने अहिल्या बाई चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया तथा प्रदर्शन करने लगे l


मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के अस्पताल चौराहे के पास एक ट्रैक्टर द्वारा युवती को टक्कर मार दी गई जिसमें युवती की हालत गंभीर हो गई l उसे आनन-फानन में पास में ही स्थित जिला अस्पताल भेजा गया l जहां से उसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रवाना कर दिया बताया जा रहा है कि हायर सेंटर जाते वक्त रास्ते में ही घायल युवती ने दम तोड़ दिया l जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल चौराहे पर जाम लगा दिया तथा मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे इसी बीच इसकी सूचना एसडीएम सदर दीपक कुमार को मिली उन्होंने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत शुरू की l

व्यापार संगठन ने किया ध्वजारोहण

 

मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि द्वारा कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर संयोजक तरुण मित्तल,शोबित जैन,


बघरा तांगा स्टैंड भूरा कुरैशी,शिव मार्केट जयेन्द्र प्रकाश,भानु प्रताप,रुड़की रोड इकाइयों पर झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया,समस्त इकाइयों में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा द्वारा शांति के प्रतीक कबूतरों को उड़ाकर शांति का संदेश दिया गया,एव राष्ट्रगान के साथ झंडारोहण किया गया वं राष्ट्रभक्ति के गीत सुनाए गए एव प्रसाद वितरण किया गया,इस अवसर संगठन की ओर से शहर कोतवाल योगेश शर्मा,एव आज पुलिस लाइन में सम्मानित हुए नरेंद्र भाटी को सम्मानित किया गया,कार्यक्रम में सेवाराम गर्ग,गौरव जैन,प्रवीण जैन,सुनील वर्मा,राजकुमार जैन,सचिन जैन, इम्तियाज खान,प्रदीप गुप्ता,सुशील कुमार,शिवकुमार सिंघल,सुधीर,नवीन कुमार,अभिलक्ष मित्तल,वीरेंद्र अरोरा,प्रतीक अरोरा,विजय मदान, राजेन्द्र अरोरा,आयुष मित्तल,चंदन गुप्ता,उपस्थित रहे।।

ट्रैक्टर रैली को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पुलिस प्रशासन में हुईं खींचतान

 

मुजफ्फरनगर l


समाजवादी पार्टी की किसानों के समर्थन में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली शुरू पुलिस प्रशासन की तमाम बंदिशों के बाद भी सपा नेता कार्यकर्ता भारी संख्या में ट्रैक्टर लेकर पहुंच रहे हैं सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट पूर्व सपा प्रत्याशी गौरव स्वरूप सपा नेता साजिद हसन जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल डॉ इसरारअल्वी अन्य सपा नेता कार्यकर्ता भी पहुंच रहे हैं ट्रैक्टरों के साथ राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में लग रहा है सपाइयों का ताता पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा पूर्व

विधायक अनिल कुमार सपा नेता शमशेर मलिक शलभ गुप्ता एडवोकेट अलीम सिद्दीकी हनीफ अंसार एडवोकेट सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद नगर के गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में सपाइयों व पुलिस में तहसील पर पहुंचने को लेकर खींचतान हुई l

दिल्ली के कई बड़े इलाक़ों की इन्टरनेट सेवा बंद

 नई दिल्ली l नागलोई, सिन्धु टिकरी, गाजीपुर बॉर्डर और मुकरबा चौक इलाके की आज रात 12:00 बजे तक के लिए इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई है l वही दिल्ली पुलिस ने बताया कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली के कई अन्य हिस्सों में भी इंटरनेट की सेवा तत्काल रुप से रात 12:00 बजे तक के लिए बंद कर दी गई है l

LIVE : लाल किला परिसर में पहुंचे प्रदर्शनकारी किसान और निहगों के जत्थे का कब्जा



  •  निहगों ने निशान साहिब चढ़ाया लाल किले पर
  •  निहगों ने बैरिकेड तोड़ लाल किले पर चढ़ाई की
  • पुलिस के जवानों ने उतारा झंडा 

नई दिल्ली। ट्रैक्टर रैली की आड़ में जमकर बवाल हो रहा है l किसान संगठन अपने कार्यकर्ताओं के साथ लाल किला परिसर में घुस गए हैं। लाल किले पर अपने-अपने संगठनों के झंडा फहराने की लगातार कोशिश की जा रही है। लाल किले के दोनों दरवाजों पर प्रदर्शनकारी किसानों ने कब्जा कर लिया है। किसानों की आड में उपद्रवी लाल किले के अंदर दाखिल हो गए और अपना झंडा फहरा दिया।



LIVE : ट्रैक्टर रैली की आड़ में किसानों का जमकर बवाल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, लाठीचार्ज


 ° किसानों का दिल्ली के आईटीओ पर कब्जा

°  किसान संगठन पहुंचे लाल किले पर 

° आईटीओ पर पुलिस ने किसानों को खदेड़ा 

° ट्रैक्टर रैली में बेकाबू हुए किसान

 °किसानों की पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल 

° आंसू गैस के गोले छोड़कर किया जा रहा है काबू

 नई दिल्ली l कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान आज दिल्ली-एनसीआर में ट्रैक्टर परेड निकाल रहे हैं। किसानों द्वारा रूट बदले जाने की वजह से ट्रैक्टर परेड में हंगामे की खबर आ रही है। दिल्ली-एनसीआर में लाठीचार्ज और झड़प की खबरों के बीच अब प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली के लाल किला में घुस गए हैं। इतना ही नहीं, लाल किला, इंद्रप्रस्थ मेट्रो समेत कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच आईटीओ पर झड़प हुई है, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

दिल्ली के आईटीओ में किसान बैरिकेड्स तोड़ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, जहां पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले छोड़े गए। इसके बाद किसान पीछे हटे। वहीं, इधर दिल्ली के लाल किला परिसर में कुछ प्रदर्शनकारी किसान घुस गए हैं। बताया जा रहा है कि आईटीओ के पास माहौल बेहद तनावपूर्वण हो चुका है। यहां कभी लाठी लेकर पुलिस प्रदर्शनकारी को खदेड़ती है तो कभी प्रदर्शनकारी युवा दौड़ते हैं। इतना ही नहीं, काफी तोड़फोड़ भी हुई है। इसकी वजह से अब लाल किला मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। 

इतना ही नहीं, सामयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18/19, हैदरपुर बादली मोर, जहांगीर पुरी, आदर्श नगर, आज़ादपुर, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर, विश्व विद्यालय, विधानसभा और सिविल लाइंस के प्रवेश / निकास द्वार बंद हैं। डीएमआरसी ने कहा कि ग्रीन लाइन की सारे मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। कई जगह पुलिस और किसानों के बीच झड़प में हिंसा की खबरें भी आई हैं।

लालकिले की ओर बढते किसानों पर जमकर लाठीचार्ज



 नई दिल्ली। ट्रैक्टर रैली के बहाने लाल किले और इंडिया गेट की ओर बढ़ रहे किसानों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा । आंसू गैस के गोले भी दागे गये। पुलिस ने किसानों को पीछे खदेड़ा दिया , लेकिन अभी भी किसान आईटीओ पर डटे हैं। मौके पर गणतंत्र दिवस की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी पहुंच गए हैं। इसके साथ ही किसानों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। 

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि दिल्ली में घुसे किसान उनके संगठन के नहीं है, भारतीय किसान यूनियन (उग्रहन) और किसान मजदूर संघर्ष समिति हमारे मोर्चा का हिस्सा नहीं है, वे अपने फैसले स्वतंत्र तरीके से लेते हैं। टकराव के बाद तनाव के हालात हैं।

जिलेभर में गणतंत्र दिवस की धूम ,मंत्री कपिल देव ने ली परेड की सलामी

 मुजफ्फरनगर l गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में झंडारोहण किया गया l

 पुलिस लाइन में राज्य सरकार के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली l



नगर पालिका परिषद में पालिका चेयरमैन अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया

l जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा ध्वजारोहण किया गया l एसएसपी ऑफिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया l कांग्रेस कार्यालय पर जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया l सपा कार्यालय पर पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी सहित सभी कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण किया भाजपा कार्यालय पर कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया गया l वही दूसरी ओर अन्य जगहों पर भी ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

ट्रैक्टर रैली में जमकर उत्पात और तोडफ़ोड़

 नई दिल्ली। पुलिस के साथ हुए वादे को तोड़ने के बाद दिल्ली में 3 ओर से ट्रैक्टर परेड में किसानों ने जमकर उत्पात किया। कई जगह तोड़फोड़ की गई। नोएडा मोड़ पर किसानों पर लाठीचार्ज किया गया। 

ट्रैक्टर परेड की आड़ में किसानों ने दिल्ली में उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने तय शर्तों के अनुरूप गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न होने के बाद ट्रैक्टर परेड निकालने की इजाजत दी थी, लेकिन किसानों के अलग अलग जत्थे ने मंगलवार सुबह से ही दिल्ली में घुसने की कोशिश शुरू कर दी। पुलिस ने इन्हें सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर रोकने और समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। पुलिस कर्मियों से झड़प करते हुए किसान दिल्ली में घुसते चले गए। कई जगह पुलिस कर्मियो के साथ मारपीट की गई। मुकरबा चौक पर सबसे अधिक उत्पात मचाया गया। यहां टीयर गन लूट लिए गए। पुलिस के क्रेन पर कब्जा कर उसी से सड़कों पर बैरिकेड के रूप में इस्तेमाल की गई बसों और डंपर को हटा दिए गए। मुकरबा चौक पर मीडिया के कैमरे भी छीन लिए गए। कुछ कैमरा मैन को कैमरा ऑन करने से मना कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि संयुक्त किसान मोर्चा तय शर्तों के अनुरूप ही ट्रैक्टर परेड निकाल रही है, किन्तु पन्नू और तरण तरण गुट के किसान लगातार नियम तोड़ रहे हैं।


बैरिकेड्स तोड किसानों ने की दिल्ली में घुसने की कोशिश


नई दिल्ली। पुलिस के साथ तय हुई व्यवस्था के बावजूद किसानों ने गणतंत्र दिवस समारोह से पहले ही दिल्ली में घुसने की कोशिश में सुबह-सुबह सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेट्स तोड़ दिए। वहीं, लोनी सीमा पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने रात में ही दिल्ली में घुसने की कोशिश की।

जय किसान आंदोलन (स्वराज अभियान) के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रैक्टर मार्च पूर्वाह्न 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होने की संभावना है और इसके 10 से 12 घंटे तक चलने की उम्मीद है। कुछ ट्रैक्टर आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। संगरुर के किसान परिवार से संबंध रखने वाले कलाकार परमिंदर सिंह अपनी एक पेंटिंग के जरिये किसानों के साथ एकजुटता प्रकट करेंगे, इस तस्वीर में किसान के गले में काला सांप लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है जो तीन कृषि कानूनों का प्रतिनिधित्व करता है। 

सिंघू बार्डर पर मौजूद स्वयंसेवक जरनैल सिंह ने कहा कि रैली में सबसे आगे हमारा सबसे पवित्र ग्रंथ होगा। हम प्रसाद बांटेंगे और श्रद्धालु दर्शन करेंगे। गुरु ग्रंथ साहिब वाले पवित्र वाहन के पीछे लोग पैदल चलेंगे और उनके पीछे ट्रैक्टर होंगे। गाजीपुर बॉर्डर पर भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत और प्रवक्ता चौ राकेश टिकैत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान जुटे हैं।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...