सोमवार, 25 जनवरी 2021

मंत्री कपिल देव अग्रवाल व समाजसेवी कुशपुरी ने राम मंदिर के लिए सहयोग राशि दी



मुजफ्फरनगर । श्री राम मंदिर निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत आज राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल द्वारा 1,11,111 रू की समर्पण राशि  अभियान प्रमुख कुश पुरी व विभाग प्रचारक कुलदीप को सौंपी गई। इसी क्रम में अभियान के जिला अध्यक्ष कुश पुरी वे उनके भाइयों लावण्या पुरी एवं हर्ष पुरी, पुरी परिवार की ओर से भी 1,11,111 रू की समर्पण राशि  विभाग प्रचारक कुलदीप जी को जिला सह कार्यवाह संजय लखन जी की उपस्थिति में  सौंपी।

विभाग प्रचारक ने इस समर्पण के लिए उनका आभार व्यक्त किया व इस अभियान में कुश पुरी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की उन्होंने कहा कि हमें समाज के हर वर्ग को इस अभियान से जोड़ना है जिससे कि समाज के हर वर्ग की आस्था व समर्पण राम जन्म भूमि से जुड़ सके।

इस दौरान जिला कार्यवाह बृजेश जी व सह कार्यवाह संजय लखान जी भी उपस्थित रहे।

नुमाइश मैदान में नहीं लगेगा पैंठ बाजार


मुजफ्फरनगर । 26 जनवरी(कल) को नुमाइश मैदान में मंगल पैंठ/बाजार नहीं लगेगा। 

मुजफ्फरनगर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि जनपद के नुमाइश ग्राउण्ड में 24 जनवरी से 26 जनवरी तक उ0प्र0 स्थापना महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि नुमाईश ग्राउण्ड में उ0प्र0 स्थापना महोत्सव का आयोजन होने के कारण आगामी मंगलवार (कल) को मंगल बाजार स्थगित/प्रतिबंधित रहेगा।

गुड के व्यंजनों की गाइड बनेगी गुडमय



मुजफ्फरनगर । वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से डा अर्चना तिवारी,  मुख्य सचिव /अध्यक्ष, आकांक्षा समिति, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के द्वारा ‘‘गुड़मय’’ (स्वादिष्ट व्यंजन: गुड़ निर्मित स्वादिष्ट व्यंजन बनाने की विधि) नामक पुस्तक का विमोचन सीधे लखनऊ से किया गया। पुस्तक विमोचन के समय लखनऊ में जनपद से तहसीलदार जानसठ अभिषेक एवं उप जिलाधिकारी लखनऊ श्रीमती ज्योत्सना उपस्थित थी। पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम एन0आई0सी0, मुजफ्फरनगर सीधा प्रसारित हुआ, मुजफ्फरनगर एन0आई0सी0 में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर श्रीमती सेल्वा कुमारी जे., मुख्य विकास अधिकारी  आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी  मौहम्मद मुशफेकीन एवं जिला सूचना अधिकारी  अनमोल त्यागी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभांरम्भ अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)  अमित सिंह द्वारा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  डा0 अर्चना तिवारी, मैडम मुख्य सचिव/अध्यक्ष, आकांक्षा समिति, उत्तर प्रदेश, लखनऊ का स्वागत एवं उनके परिचय के साथ किया गया। डा0 अर्चना तिवारी खाद्य सुरक्षा, खाद्य मानक एवं पोषण के क्षेत्र में एक वैज्ञानिक, अनुसंधानकर्ता एवं वर्तमान में एक नीति निर्माता है, इनके द्वारा वर्ष 1999 में किंग जोर्ज मैडिकल युनिवर्सिटी, लखनऊ मैडिकल बायोकैमिट्री के क्षेत्र में डाक्ट्रेट की उपाधि प्राप्त की है। डा0 अर्चना तिवारी वर्तमान में फूड सेफ्टी एण्ड स्टैण्डर्ड आॅफ इण्डिया, भारत सरकार में वरिष्ठ कन्सलटेण्ट के रूप में कार्यरत है। डा0 अर्चना तिवारी महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्यरत आकांक्षा समिति की अध्यक्ष भी हैं। 

मुख्य अतिथि के स्वागत एवं परिचय के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। इसके उपरांत जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मौहम्मद मुशफेकीन ने पुस्तक के विषय में एवं जनपद में संचालित मिशन शक्ति तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना के संबंध में प्रजेन्टेशन प्रस्तुत की। प्रजेन्टेशन के द्वारा जनपद में हुए मिशन शक्ति के कार्यक्रमों एवं जनपद में गन्ना एवं गुड़ उत्पादन की स्थिति के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी के सफल निर्देशन में प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, गरिमा एवं सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति प्रारम्भ किया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत जनपद के सभी विभागों द्वारा शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को अधिक से अधिक लाभान्वित किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। महिलाओं के स्वयं सहायता समूह द्वारा स्कूल ड्रेस बनाने, राशन दुकान संचालित करने एवं आंगनबाडी पोषाहार वितरण संबंधी कार्य सफलतापूर्वक संचालित किये जा रहे हैं, जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है। 

मुजफ्फरनगर गुड़ उत्पादन के लिए भी विश्व प्रसिद्ध है। यहां देश की सबसे बडी गुड़ मण्डी भी स्थित है। गुड़ व्यवसाय से महिलाएं ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक रूप से संबद्ध रही हैं। मिशन शक्ति के अन्तर्गज जनपद की महिलाओं को जिला प्रशासन द्वारा प्रेरित कर उनसे गुड़ निर्मित विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाने की रेसिपी/विधियां आमंत्रित की गयी। 100 से अधिक महिलाओं द्वारा अपनी रेसिपी प्रस्तुत की गयी हैं, जिनमें से उत्कृष्ट 51 रेसिपी संकलित कर एक पुस्तिका तैयार की गयी है। जिसे गुड़ मय, स्वादिष्ट व्यंजन: गुड़ निर्मित स्वादिष्ट व्यंजन बनाने की विधि  नाम दिया गया है। यह पुस्तक गुड़ निर्मित स्वादिष्ट व्यंजनों के जनपद एवं प्रदेश के बाहर न केवल प्रचार-प्रसार में सहायक होगी अपितु महिलाओं की आय में वृद्धि करेगी। 

इसके उपरांत मुख्य अतिथि डा0 अर्चना तिवारी  मुख्य सचिव महोदय द्वारा ”गुड़मय“ पुस्तक का आनलाईन माध्यम से विमोचन किया गया। पुस्तक के विमोचन के उपरांत पुस्तक में सम्मिलित की गयी गुड़ निर्मित स्वादिष्ट व्यंजन बनाने के विधियां प्रस्तुत करने वाली महिलाओं से संवाद किया गया तथा संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदया द्वारा व्यंजन बनाने की विधियों एवं जनपद में गुड़ उत्पादन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी। संवाद कार्यक्रम में रेसिपी प्रस्तुत करने वाली महिलाओं द्वारा भी सहभागिता करते हुए मैडम को रोचक जानकारी उपलब्ध करायी। प्रतिभागी महिलाओं द्वारा मुख्य अतिथि को जनपद मुजफ्फरनगर आने का आमंत्रण भी दिया गया। 

इसके उपरांत मुख्य अतिथि डा0 अर्चना तिवारी द्वारा अपना संबोधन प्रस्तुत किया गया, जिसमें मैडम के द्वारा गुड़ निर्मित व्यंजनों के स्वास्थ्यवर्द्धक गुणों के बारे में बताया तथा जनपद मुजफ्फरनगर के गुड़ उत्पाद को और अधिक प्रसारित करने हेतु जिलाधिकारी को सुझाव दिया गया। कार्यक्रम के अंत में लखनऊ कार्यक्रम में स्थिति उप जिलाधिकारी श्रीमती ज्योत्सना के द्वारा मुख्य अतिथि डा0 अर्चना तिवारी जी को जनपद के जैविक गुड़ से निर्मित मोमेण्टो भेंट कर सम्मानित किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे. के द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करने का आश्वाशन देते हुए मुख्य अतिथि महोदया का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

 कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन कार्यालय से संरक्षण अधिकारी श्रीमती नीना त्यागी, कनिष्ठ सहायक संजय कुमार यादव, आंकडा विषलेशक श्री सचिन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती पूजा देवी, कम्प्यूटर आपरेटर मौ आरिफ एवं वन स्टाॅप सेन्टर से सुश्री रजनी उपस्थित रही।

घटा कोरोना जिले में मिले कुल दो मामले

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के सिर्फ दो मामले मिले हैं। इनमें एक शहर के खालापार और एक खतौली में मिला है ।


एक और बड़ी अभिनेत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली


मुंबई। 
कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री और बिग बॉस कन्नड़ की पूर्व कंटेस्टेंट जयश्री रमैया आज अपने घर में मृत पाई गईं. बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर उनका शव फांसी पर लटका हुआ मिला. जयश्री रमैया पिछले काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रही थीं. बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के संध्या किरण आश्रम में उनका इलाज चल रहा था. जयश्री रमैया बिग बॉस सीजन 3 की प्रतियोगी थीं. जयश्री के इस तरह दुनिया से जाने के बाद कन्नड़ फिल्म उद्योग में शोक की लहर है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को जयश्री रमैया ने जब अपने परिवार और दोस्तों के फोन कॉल्स और मैसेज के जवाब नहीं दिए तो उनके दोस्तों ने आश्रम में संपर्क किया. जब आश्रम अथॉरिटी ने देखा तो पाया जयश्री का शव पंखे से लटका हुआ है, जिसके बाद आश्रम अथॉरिटी ने पुलिस को सूचना दी.
बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से काम नहीं मिलने की वजह से जयश्री रमैया काफी परेशान थीं, जिसका जिक्र उन्होंने कई बार अपने दोस्तों से भी किया था.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर चित्रण प्रतियोगिता में दिखा हुनर



मुजफ्फरनगर । नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के उपलक्ष में चित्रण प्रतियोगिता का राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल एवं प्रमुख उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल द्वारा संयुक्त रुप से उद्घाटन किया। मुजफ्फरनगर के कमला नेहरू वाटिका में आज गणतंत्र दिवस एवं राष्ट्र गौरव नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125 वीं जयंती के उपलक्ष में चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस प्रतियोगिता में भारतीय प्रज्ञान परिषद एवं नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान में डी ए वी डिग्री कॉलिज मुजफ्फरनगर , जैन कन्या डिग्री कॉलिज मुजफ्फरनगर, श्री कुंद कुंद डिग्री कॉलिज खतौली एवं एस डी कॉलिज ऑफ मैनेजमेंट के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग सैकड़ों कलाकारों द्वारा 201 फ़ीट लंबे कैनवास पर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश के महापुरुषों की चित्र आकृति को उकेरा गया।  इस चित्रण प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा की गई प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद मुजफ्फरनगर की जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे उपस्थित रही।  प्रतियोगिता में लगभग 150 बालक और बालिकाओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया कला प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका जैन कन्या डिग्री कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ निशा शर्मा एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर के कला प्रवक्ता डॉ पंकज कुमार वशिष्ठ के अलावा जनता इंटर कॉलेज गंगधारी खतौली के कला प्रवक्ता डॉ अमित कुमार वर्मा द्वारा निभाई गई। प्रतियोगीता संयोजक डॉ वेदपाल सिंह व डॉ निशा गुप्ता व सहसंयोजक के रूप में डॉ वंदना वर्मा , रजनीश गौतम , अमित कुमार के साथ डॉ ऋचा जैन रहे।  प्रतियोगिता के संरक्षिका  डी ए वी कॉलिज की प्राचार्या डॉ शशि शर्मा, के के जैन खतौली की प्राचार्या डॉ नीतू वशिष्ट , जैन कन्या पाठशाला की प्राचार्या डॉ सीमा जैन के साथ एस डी कॉलिज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य डॉ सचिन गोयल रहे। आयोजक मंडल में   अर्चना ,निधि, कुलदीप सैनी , नीरज मौर्य, गौरव शर्मा, रीमा शर्मा, विपाशा गर्ग , विन्शु मित्तल, ज्योति, अंकिता साहू, पंकज शर्मा ,गुंजन सिन्धी, नेहा गुप्ता, शशांक स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं बच्चे मौजूद रहे।

पीटीआई के यौन शोषण और वीडियो वायरल करने की धमकी के कारण कई थी आरजू पंवार ने आत्महत्या


 बुलंदशहर। जिले के अनूपशहर कोतवाली में तैनात शामली जनपद की महिला एसआई आरजू पंवार की आत्महत्या के मामले में मृतका के भाई ने पीटीसी मुरादाबाद के पीटीआई पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

अनूपशहर कोतवाली में महिला दरोगा के शामली निवासी भाई ने एसएसपी को संबोधित शिकायती पत्र में बताया कि अनूपशहर कोतवाली में उसकी बहन एसआई के पद पर तैनात थी। वह 29 दिसंबर को छुट्टी पर घर आई थी, तब उसने बताया था कि पीटीसी मुरादाबाद में कार्यरत पीटीआई उमेश शर्मा से उसका गुरु-शिष्य का रिश्ता था। एक बार उमेश शर्मा बुलंदशहर आया था वहीं पर उसे भी बुलाया और चाय में नशे की गोलियां मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना ली। वीडियो दिखाकर वह लगातार उसका यौन शोषण करता रहा। महिला एसआई की शादी तय हो जाने के बाद उमेश ने उससे रिश्ता न करने की बात कह कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। इसी बात को लेकर वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी। 

इसी तनाव के चलते उसकी बहन ने एक जनवरी की शाम अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद उसकी मां सदमे में आकर गंभीर रूप से बीमार हो गई, जिसके चलते वह घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सका था। महिला एसआई के भाई ने आरोपी उमेश शर्मा के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

दहेज के लिए महिला की हत्या


 मुजफ्फरनगर । दहेज लोभियों की साजिश का शिकार एक और विवाहिता हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर निवासी नवविवाहिता शननो पत्नी सावेज की ससुरालियों ने दहेज की मांग पुरा ना होने पर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोग पिछले कई दिनों से विवाहिता पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर अत्याचार कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी ना होने पर उक्त के ससुराल पक्ष के लोगों ने गत रात्रि विवाहिता की हत्या कर दी। जिसको लेकर परिजनों ने ससुराल पहुंच कर हंगामा किया। 

मुजफ्फरनगर के किसानों ने बिजनौर के दो किसानों की हत्या की


बिजनौर। जमीन के विवाद को लेकर मंडावर थाना क्षेत्र में बीती रात मुजफ्फरनगर व बिजनौर के किसानों के बीच खूनी संघर्ष में दो किसानों की हत्या कर दी गई । आरोप है कि मंडावर थाना गंगा खादर क्षेत्र के गांव में भूमि संबंधी विवाद की पुरानी रंजिश एवं मुकदमेबाजी को लेकर मुजफ्फरनगर के पांच लोगों ने खेत में रखवाली कर रहे बिजनौर के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर एसपी बिजनौर भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंडावर थाना क्षेत्र के गंगा खादर गांव सुल्तानपुर गैराबाद निवासी अजीज (80 वर्ष) पुत्र लतीफ और शान मोहम्मद (25 वर्ष) पुत्र लतीफ खान निवासी दाबकी खेड़ा उत्तराखंड खादर में अपने खेतों की रखवाली करते थे। आरोप है कि रविवार रात करीब 10ः30 बजे बूटा सिंह पुत्र तरना सिंह, तरना पुत्र कालाराम, प्रकाश पुत्र निहाल सिंह, दिलबाग पुत्र जसवंत सिंह और मंजीत पुत्र कुलवंत निवासी बढ़ीवाला थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर स्थित उनके पास खेतों पर आए। जमीनी विवाद की पुरानी रंजिश एवं मुकदमेबाजी को लेकर अजीज पुत्र लतीफ को गोली मार दी। इसके बाद साक्ष्य मिटाने की वजह से शान मोहम्मद को भी गोली मारकर हत्या कर डाली। उधर, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी अभी फरार है। आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बिजनौर गंगा खादर क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते पांच लोगों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। दुस्साहसिक ढंग से इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस दोहरे हत्याकांड की सूचना पर पहुंचे एसपी ने मृतकों के परिवार वालों से घटना की जानकारी ली। परिजनों ने मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव बढ़ीवाला के रहने वाले पांच लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। जनपद बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर खैराबाद के रहने वाले शान और अजीज गंगा खादर क्षेत्र में खेती करते थे। गंगा खादर क्षेत्र की जमीन को लेकर अजीज और शान का मुजफ्फरनगर के थाना पुरकाजी के बढ़ीवाला के रहने वाले बूटा सिंह, तरना, प्रकाश, दिलबाग और मनजीत से जमीनी रंजिश चली आ रही थी। रविवार रात गंगा खादर क्षेत्र में ही अजीज और शान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 25 जनवरी 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 25 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वादशी रात्रि 12:24 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा 26 जनवरी रात्रि 01:56 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

⛅ *योग - इन्द्र रात्रि 10:29 तक तत्पश्चात वैधृति*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:41 से सुबह 10:04 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:18* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:23* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *प्रणव’ (ॐ) की महिमा (चतुर्दशी आर्द्रा नक्षत्र योग : 26 जनवरी 2021 रात्रि को 01:12 से प्रातः 03:12 तक अर्थात् 27 जनवरी 2021 01:12 AM से 03:12 AM तक)*

🙏🏻 *सूतजी ने ऋषियों से कहा : “महर्षियों ! ‘प्र’ नाम है प्रकृति से उत्पन्न संसाररूपी महासागर का | प्रणव इससे पार करने के लिए (नव) नाव है | इसलिए इस ॐकार को ‘प्रणव’ की संज्ञा देते हैं | ॐकार अपना जप करनेवाले साधकों से कहता है – ‘प्र –प्रपंच, न – नहीं है, व: - तुम लोगों के लिए |’ अत: इस भाव को लेकर भी ज्ञानी पुरुष ‘ॐ’ को ‘प्रणव’ नाम से जानते हैं | इसका दूसरा भाव है : ‘प्र – प्रकर्षेण, न – नयेत, व: -युष्मान मोक्षम इति वा प्रणव: | अर्थात यह तुम सब उपासकों को बलपूर्वक मोक्ष तक पहुँचा देगा|’ इस अभिप्राय से भी ऋषि-मुनि इसे ‘प्रणव’ कहते हैं | अपना जप करनेवाले योगियों के तथा अपने मंत्र की पूजा करनेवाले उपासको के समस्त कर्मो का नाश करके यह उन्हें दिव्य नूतन ज्ञान देता है, इसलिए भी इसका नाम प्रणव – प्र (कर्मक्षयपूर्वक) नव (नूतन ज्ञान देनेवाला) है |*

🙏🏻 *इस मायारहित महेश्वर को ही नव अर्थात नूतन कहते हैं | वे परमात्मा प्रधान रूप से नव अर्थात शुद्धस्वरुप है, इसलिए ‘प्रणव’ कहलाते हैं | प्रणव साधक को नव अर्थात नवीन (शिवस्वरूप) कर देता है, इसलिए भी विद्वान पुरुष इसे प्रणव के नाम से जानते हैं अथवा प्र – प्रमुख रूप से नव – दिव्य परमात्म – ज्ञान प्रकट करता है, इसलिए यह प्रणव है |*

🙏🏻 *यद्यपि जीवन्मुक्त के लिए किसी साधन की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वह सिद्धरुप है, तथापि दूसरों की दृष्टि में जब तक उसका शरीर रहता है, उसके द्वारा प्रणव – जप की सहज साधना स्वत: होती रहती है | वह अपनी देह का विलय होने तक सूक्ष्म प्रणव मंत्र का जप और उसके अर्थभूत परमात्म-तत्त्व का अनुसंधान करता रहता है | जो अर्थ का अनुसंधान न करके केवल मंत्र का जप करता है, उसे निश्चय ही योग की प्राप्ति होती है | जिसने इस मंत्र का ३६ करोड़ जप कर लिया हो, उसे अवश्य ही योग प्राप्त हो जाता है | ‘अ’ शिव है, ‘उ’ शक्ति है और ‘मकार’ इन दोनों की एकता यह त्रितत्त्वरूप है, ऐसा समझकर ‘ह्रस्व प्रणव’ का जप करना चाहिए | जो अपने समस्त पापों का क्षय करना चाहते हैं, उनके लिए इस ह्रस्व प्रणव का जप अत्यंत आवश्यक है |*

🙏🏻 *वेद के आदि में और दोनों संध्याओं की उपासना के समय भी ॐकार का उच्चारण करना चाहिए | भगवान शिव ने भगवान ब्रम्हाजी और भगवान विष्णु से कहा : “मैंने पूर्वकाल में अपने स्वरूपभूत मंत्र का उपदेश किया है, जो ॐकार के रूप में प्रसिद्ध है | वह महामंगलकारी मंत्र है | सबसे पहले मेरे मुख से ॐकार ( ॐ ) प्रकट हुआ, जो मेरे स्वरूप का बोध करानेवाला है | ॐकार वाचक है और मैं वाच्य हूँ | यह मंत्र मेरा स्वरुप ही है | प्रतिदिन ॐकार का निरंतर स्मरण करने से मेरा ही सदा स्मरण होता है |*

🙏🏻 *मुनीश्वरो ! प्रतिदिन दस हजार प्रणवमंत्र का जप करें अथवा दोनों संध्याओं के समय एक-एक हजार प्रणव का जप किया करें | यह क्रम भी शिवप्रद की प्राप्ति करानेवाला है |*

🙏🏻 *‘ॐ’ इस मंत्र का प्रतिदिन मात्र एक हजार जप करने पर सम्पूर्ण मनोरथों की सिद्धि होती है |*

🙏🏻 *प्रणव के ‘अ’ , ‘उ’ और ‘म’ इन तीनों अक्षरों से जीव और ब्रम्ह की एकता का प्रतिपादन होता है – इस बात को जानकर प्रणव ( ॐ ) का जप करना चाहिए | जपकाल में यह भावना करनी चाहिए कि ‘हम तीनों लोकों की सृष्टि करनेवाले ब्रम्हा, पालन करनेवाले विष्णु तथा संहार करनेवाले रुद्र जो स्वयंप्रकाश चिन्मय हैं, उनकी उपसना करते हैं | यह ब्रम्हस्वरूप ॐकार हमारी कर्मेन्द्रियों और ज्ञानेन्द्रियों की वृत्तियों को, मन की वृत्तियों को तथा बुद्धि की वृत्तियों को सदा भोग और मोक्ष प्रदान करनेवाले धर्म एवं ज्ञान की ओर प्रेरित करें | प्रणव के इस अर्थ का बुद्धि के द्वारा चिंतन करता हुआ जो इसका जप करता है, वह निश्चय ही ब्रम्ह को प्राप्त कर लेता है | अथवा अर्थानुसंधान के बिना भी प्रणव का नित्य जप करना चाहिए |* 🙏🏻 *(‘शिव पुराण’ अंतर्गत विद्धेश्वर संहिता से संकलित)*

👉🏻 *भिन्न-भिन्न काल में ‘ॐ’ की महिमा*

➡ *आर्दा नक्षत्र से युक्त चतुर्दशी के योग में (दिनांक 26 जनवरी 2021 को रात्रि 01:12 से प्रातः 03:12 तक अर्थात् 27 जनवरी 2021 01:12 AM से 03:12 AM तक) प्रणव का जप किया जाय तो वह अक्षय फल देनेवाला होता है |*

पंचक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक


30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी

रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी


प्रदोष व्रत

26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष 

राजा चंद्र देव वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में आ जाएंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई के मामले में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और आपको अपनी संतान की ओर से थोड़ी निराशा हो सकती है, जिसकी वजह से मानसिक तनाव रहेगा। आज आपका कोई छुपा हुआ शत्रु या विरोधी आपको परेशान कर सकता है, इसलिए सतर्क रहें। परिवार वालों के साथ हंसी-खुशी दिन बताएंगे, जिससे चिंताएं थोड़ी कम होंगी। जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा। बिजनेस में लाभ का योग बनेगा। 

वृष 

आपकी राशि से चंद्र देव का गबन हो जाएगा और मिथुन राशि में गोचर करेंगे तथा द्वादश भाव में मंगल स्थित रहेंगे, जिसकी वजह से कुछ खर्चे जरूर रहेंगे, लेकिन मानसिक तनाव खत्म होगा। दिन शांति के साथ व्यतीत होगा। आर्थिक तौर पर लाभ के योग बनेंगे। राजनीतिक क्षेत्र में भी आपको आज लाभ मिल सकता है। जनसंपर्क का पूरा फायदा मिलेगा। रोजगार के क्षेत्र में कोई खुशखबरी मिल सकती है। कोई नया कांटेक्ट मिलने से आपके बिजनेस की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। किसी खास मामले में आपके पिता का सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त होगा तथा अपनी संतान से आपको सुखद समाचार मिलेंगे। शाम के समय कुछ गलत लोगों से मिलने के कारण कुछ समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए सावधानी रखें और निजी जीवन के लिए भी समय निकालें।

मिथुन 

आपकी राशि में चंद्र देव की उपस्थिति और अष्टम भाव में सूर्य, बृहस्पति, बुध और शनि की की युति होने के कारण आज का दिन संभल कर रहने का होगा। आपकी कोई खास वस्तु के खोने या चोरी हो जाने की संभावना बन सकती है। पारिवारिक जीवन में कोई शुभ और मांगलिक कार्यक्रम कराने की प्लानिंग करेंगे। आर्थिक तौर पर स्थिति मजबूत होगी और आपकी पारिवारिक संपत्ति में भी वृद्धि के स्पष्ट संकेत मिलते हैं। आपकी संतान को आज कोई अच्छी सफलता मिल सकती है। खासतौर से पढ़ाई के क्षेत्र में, जिससे मन में हर्ष की भावना रहेगी। बिजनेस में नए सौदे मिलने से लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों को आगे की प्लानिंग करने में समय लगेगा। उसके लिए आज से ही प्रयास करें। आपको किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है। दांपत्य जीवन में स्थितियां नियंत्रण में रहेंगी और दिन सुखद जाएगा।

कर्क 

ग्रहों की स्थिति बता रही है कि आज परिवार के छोटे सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और पारिवारिक जनों के साथ किसी लंबी ट्रैवलिंग का प्लान बन सकता है। आज आप के खर्चे थोड़े ज्यादा रहेंगे, लेकिन दूसरी तरफ उत्तम धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं। आज रोजगार के क्षेत्र में प्रगति मिलेगी और आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। संतान को लेकर अपने सभी कर्तव्यों का पालन अच्छे से कर पाएंगे, जो लोग नया बिजनेस कर रहे हैं, उन्हें आज लाभ होगा। अपने कार्य क्षेत्र में जो काम आपके हाथ में है, उनसे आप की साख मजबूत होगी और उन कार्यों में सफलता मिलेगी। शाम के समय धार्मिक क्रियाकलापों में समय बिताएंगे। जीवन साथी का स्वास्थ्य परेशान कर सकता है।

सिंह

छठे भाव में चार ग्रहों की उपस्थिति और चंद्रमा का एकादश भाव में होना आर्थिक तौर पर थोड़ा कमजोर स्थिति का संकेत देता है।आज के दिन खर्चों में अधिकता रहेगी और सेहत में गिरावट आ सकती है। आपके विरोधियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन वे आपस में ही उलझ कर रह जाएंगे। यदि आप अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे, तो नौकरी के सिलसिले में आज का दिन बहुत मजबूत रहेगा और आपको प्रशंसा मिलेगी। पारिवारिक जीवन में छोटे भाई बहनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे और निजी जीवन में भी तो रोमांस बना रहेगा। प्रेम जीवन में अपने साथी को मिलने वाली किसी सफलता से आप हर्षित होंगे। आज अपनी प्यारी मीठी बातों से किसी सम्मान के हकदार बन सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए आज सफलता से भरा दिन रहेगा। आंखों में समस्या हो सकती है और व्यर्थ की भागदौड़ बनी रहेगी। बिजनेस में विदेशी माध्यमों से सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।

कन्या 

अष्टम भाव में मंगल दशम भाव में चंद्रमा और चतुर्थ भाव में शुक्र की उपस्थिति पारिवारिक जीवन में संतोष की स्थिति का निर्माण करेगी। किसी नई गाड़ी को खरीदने का विचार करेंगे। काम के सिलसिले में आप की पकड़ मजबूत रहेगी। अपनी बात करने की कला और कार्यकुशलता से अटके हुए काम भी बना पाने में सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी तूती बोलेगी। आज आपके किसी दोस्त को आपकी जरूरत पड़ेगी और आप उनकी मदद करेंगे। रोजगार के लिए किए जा रहे प्रयासों में सफलता मिलेगी। संतान को लेकर चिंता थी, आज कुछ हद तक वह दूर हो जाएगी। कानूनी मामला में जीत की खबर मिल सकती है, जिससे पारिवारिक जीवन में खुशी की लहर दौड़ जाएगी।

तुला

ग्रहों की चाल बता रही है कि आज बिजनेस के क्षेत्र में किए गए प्रयास सफल होंगे और नए अवसरों का फायदा मिलेगा। आप की गिनती में बढ़ोतरी होगी। आपके चारों ओर की स्थिति सुखद वातावरण का निर्माण करेगी। घर परिवार के सदस्यों में प्रेम की भावना रहेगी और कोई शुभ मांगलिक कार्य होने की संभावना रहेगी। लेनदेन की समस्या से मुक्ति मिलेगी। कोई कर्ज चुकाने में आज सफलता मिल सकती हैं। आज आपके हाथ में पैसा आ सकता है। निजी जीवन में भी जीवन साथी का पूरा सहयोग मिलेगा और किसी ट्रैवलिंग पर जाने की स्थिति बनेगी। इन्वेस्टमेंट के लिए दिन अनुकूल नहीं है। सरकारी मामलों में सफलता और आर्थिक लाभ संभव है।

वृश्चिक 

राशि से सप्तम भाव में चंद्रमा की उपस्थिति जो बाद में अष्टम भाव में चले जाएंगे। आपके लिए कुछ हद तक अच्छी स्थिति का निर्माण भी करेगी। जोखिम से भरे निवेशकों में आपको सफलता मिल सकती है और किसी तीर्थ स्थान की यात्रा करने से मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी और मन में शांति की भावना आएगी। शादीशुदा लोगों को ससुराल पक्ष से संबंधों में मधुरता का लाभ मिलेगा और जीवनसाथी का सहयोग भी मिलेगा, लेकिन उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।कोट कचहरी के मामले में आपको फायदा मिलेगा और रोजगार के क्षेत्र में समस्याओं से मुक्ति मिलने के योग बनेंगे। बिजनेस करने वालों को रामधनी के नए स्रोतों से धन लाभ होने के संकेत मिलते हैं। प्रेम जीवन में आपने जो अधिक अपेक्षाएं बना रखी है। वह आपको आज निराश कर सकती हैं, इसलिए सहृदय बने रहें और ज्यादा उम्मीदें ना पालें।

धनु 

आज का दिन ग्रह चाल के अनुरूप साझेदारी में किए जा रहे कामों में कुछ भी दिन पढ़ सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे, लेकिन प्रतियोगिता में सफलता मिल सकती है। राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। आज आपके काम की तारीफ होगी। यहां तक कि आपके विरोधी भी आपकी प्रशंसा कर सकते हैं। आपको शासन और प्रशासन के लोगों से निकटता का लाभ मिल सकता है। आज ससुराल से कोई लाभ मिलने की संभावना बनेगी। यदि आप कोई पैतृक व्यवसाय करते हैं, तो उसमें आगे बढ़ने के लिए परिवार के लोगों से विचार-विमर्श करेंगे। शाम को समय कुछ सांस्कृतिक क्रियाकलापों में भाग लेने का मौका मिलेगा। दांपत्य जीवन में प्रेम की बढ़ोतरी होगी और जीवन साथी से संबंध सुधरेंगे।

मकर 

चतुर्थ भाव में मंगल और राशि में सूर्य, बुध, बृहस्पति और शनि की युति बनी रहेगी और द्वादश भाव में शुक्र भी अपनी गति से गतिमान रहेंगे। आज आपको सामाजिक क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा का एहसास होगा और आप अपने सभी पारिवारिक दायित्वों का भली प्रकार पालन करेंगे। इसके परिणाम स्वरूप पारिवारिक और आर्थिक मामलों में आज आपको अच्छी सफलता मिल सकती है। रोजगार के मामले में चल रहे प्रयास कारगर रहेंगे और नौकरी मिलने की संभावना रहेगी। आप जहां जॉब करते हैं, वहां अपने साथ काम कर रहे लोगों का सहयोग और प्रेम प्राप्त होगा, जिससे आपकी स्थिति प्रबल होगी। यदि आप अभी तक अविवाहित हैं, तो आज आपको कोई खुशी से भरा समाचार मिलेगा। आज अपने माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और शाम के समय किसी से भी व्यर्थ के झगड़े में ना पड़े। आज घर में अतिथियों के आगमन के अच्छे संकेत बन रहे हैं। उनके आदर सत्कार में कोई कमी ना छोड़ें।

कुंभ

ग्रहों की चाल बता रही है कि आज विद्यार्थियों को शिक्षा के मामले में कुछ नया अवसर मिल सकता है, लेकिन अपने ऐसे दोस्त से सावधान रहें, जो आज आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है और विश्वासघात कर सकता है। इससे आपको मानसिक तनाव भी मिल सकता है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा और भाई बहनों के साथ संबंधों में भी सुधार देखने को मिलेगा। आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा क्योंकि इसकी वजह से प्रेम जीवन में तनाव बढ़ सकता है और दरार आ सकती है। आज कोई ऐसा समाचार मिल सकता है, जिसकी वजह से आपको अचानक से ट्रैवलिंग करनी पड़ेगी। आज नाना नानी का प्यार महसूस करने का मौका मिलेगा। आपके कैरियर में आज अच्छी तरक्की का दिन है। बिजनेस में भी सुधारात्मक स्थितियां बनी रहेंगी। विदेशों से कोई अच्छा समाचार मिलने की संभावना रहेगी। सेहत में गिरावट आ सकती है, इसे नजर अंदाज ना करें।

मीन 

राशि स्वामी की एकादश भाव में सूर्य शनि और बुध के साथ उपस्थिति तथा चंद्रमा का तीसरे भाव से होते हुए चौथे भाव में प्रवेश करना पारिवारिक जीवन में सुखद माहौल का निर्माण करेगा। आपकी माता जी से संबंधों में सुधार होगा, लेकिन दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है। जीवन साथी से छोटी-छोटी बातों पर विवाद करने से बचना चाहिए। विद्यार्थियों को भविष्य की नई-नई योजनाओं पर काम करने का मौका मिलेगा और वह तैयारी करेंगे। आज के दिन किसी से भी पैसों का लेनदेन करने से बचे। खासतौर से अपने रिश्तेदारों से नहीं, तो इससे आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। आज किसी धार्मिक यात्रा पर जाने अथवा दान पुण्य करने का सौभाग्य मिल सकता है, लेकिन यात्रा ज्यादा सुखद नहीं होगी, इसलिए सावधानी से जाएं। नौकरी पेशा लोगों के लिए दिन मजबूत रहेगा और बिजनेस में भी लाभ की अच्छी स्थिति का निर्माण हो रहा है। आज आप के सम्मान में बढ़ोतरी होगी।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 




  

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...