शनिवार, 2 जनवरी 2021

बीजेपी की कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाउंगा: अखिलेश यादव


लखनऊ । समाजवादी पार्टी  के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि मैं बीजेपी की कोरोना वैक्सीन को नहीं लगवाऊंगा। मुझे इनकी वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। 

शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने भारत सरकार की कोरोना वैक्सीन को बीजेपी का वैक्सीन करार दिया। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो जनता को मुफ्त में कोरोना का टीका मुहैया कराया जाएगा। बता दें कि आज पूरे देश में कोरोना टीकाकरण के लिए पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) चल रहा है। ड्राई रन का मकसद टीकाकरण के लिए सरकार की तैयारियों को परखना है। लेकिन इसी बीच आए अखिलेश यादव के बयान ने कोरोना वैक्सीन पर भी एक राजनीतिक बहस छेड़ दी है।

अखिलेश यादव के वैक्सीन नहीं लगवाने  के बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन पर पलटवार किया है उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी को वैक्सीन पर भरोसा नहीं है और उत्तर प्रदेश वासियों को श्री अखिलेश यादव पर भरोसा नहीं है। अखिलेश जी का वैक्सीन पर सवाल उठाना, हमारे देश के चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों का अपमान है जिसके लिए उन्हें माफ़ी माननी चाहिए।

शनिवार को ही केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पहले चरण में देशभर में तीन करोड़ लोगों को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसमें एक करोड़ हेल्थ वर्कर्स और दो करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी जुलाई तक 27 करोड़ लाभार्थियों को टीका लगाने की तैयारी है, लेकिन इसके बारे में अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।

जिला न्यायाधीश के पेशकार का बीमारी के चलते निधन

 मुजफ्फरनगर । जिला न्यायाधीश के पेशकार का आज बीमारी के चलते निधन हो गया। 

 मिली जानकारी के अनुसार न्यायाधीश के पेशकार देवदत्त का बीमारी के चलते हैं निधन हो गया। जिसकी सूचना पर कचहरी में शोक छा गया। वकीलों व न्याय विभाग के तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। जिला न्यायधीश के पेशकार देवदत कौशिक ने पिछले माह ही सात दिसंबर को अपने बेटे की शादी संक्षिप्त आयोजन के साथ की थी। बताया जाता है कि साकेत कालोनी में ही रह रहे उनके संबंधी प्रेमचंद शर्मा को भी कोरोना हो गया। इसके बाद उनको भी खांसी बुखार की शिकायत होने पर उनका पुत्र नौएडा में उपचार के लिए ले गया था जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आयी थी। फिलहाल उन्हें उपचार के लिए जेपी अस्पताल नोएडा में भर्ती कराया गया था। वह पिछले कई दिनों से वेंटीलेटर पर थे। शनिवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। पेशकार की मौत होने से दीवानी न्यायालय में जिला जज राजीव कुमार शर्मा की मौजूदगी में कर्मचारियों ने कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए फिजीकल डिस्टेंस के साथ शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहर में कोरोना ने ली एक और बुजुर्ग की जान

 मुजफ्फरनगर। कोरोना ने शहर में आज एक और व्यक्ति की जान ले ली। शहर के देव पुरम निवासी 83 वर्षीय सतीश नारायण 27 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें  मेरठ के लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां आज उनका निधन हो गया।



जिले में मिले 28 कोरोना पॉजिटिव


 मुजफ्फरनगर । नये साल के दूसरे दिन आज जनपद में 28 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 17 शहरी क्षेत्र से हैं।


मेजर आसाराम त्यागी को जन्म दिवस पर किया नमन


मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने भारत और पाकिस्तान के मध्य वर्ष 1965 मैं हुई जंग के पुरोधा देश के अमर शहीद महावीर चक्र विजेता मेजर आसाराम त्यागी के 79 वे जन्म दिवस के अवसर उनकी प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित करते हुए देश के महान सपूत को नमन किया।  सइस अवसर पर  त्यागी समाज के जिम्मेदार लोगों के अतिरिक्त पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल द्वारा अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और कहा गया कि मेजर त्यागी के बलिदान को पूरा हिंदुस्तान सदैव याद रखेगास इस देश के लाडले शहीद मेजर आसाराम त्यागी का नाम सदैव भारतीय इतिहास में स्मरणीय रहेगा स जब तक सूरज चांद रहेगा मेजर आसाराम त्यागी तेरा नाम रहेगा स  माननीय पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा यह भी कहा गया कि पाकिस्तान कई बार हिंदुस्तान से डिफीट खा चुका है सछुप छुप कर वार करना अब बंद कर दें सअन्यथा देश में मोदी जी के नेतृत्व में कठोर निर्णय वाली हमारे लोकप्रिय सरकार हैस ऐसा ना हो की दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान का नाम ही समाप्त हो जाए स एकत्रित एवं उत्साहित त्यागी समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के द्वारा मेजर आसाराम त्यागी अमर रहे ,भारत माता की जय, अंजू अग्रवाल जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए प्रतिमा स्थल पर  सभा का संचालन त्यागी धर्मशाला सभा के जिला मंत्री रिटायर्ड ऑफिसर श्री ब्रह्मप्रकाश त्यागी के द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा मेजर त्यागी की जीवनी पढ़ी गई तथा कविता पाठ भी किया गया ससाथ ही श्रीमती अंजू अग्रवाल माननीय पालिका अध्यक्ष महोदया द्वारा मेजर त्यागी की प्रतिमा के कराई गई भव्य सौंदर्य करण की भी प्रशंसा की गई, जिसे समाज के एकत्रित व्यक्तियों ने पालिका अध्यक्ष के जिंदाबाद के नारे भी लगाए स इस अवसर पर त्यागी सभा भवन के अध्यक्ष अशोक त्यागी  दिनेश कुमार त्यागी कोल वाले,  आदेश त्यागी ठेकेदार , प्रमोद त्यागी पीके ऑटो,  दुष्यंत त्यागी बहेड़ी कैप्टन ु उमेश  त्यागी ,  मुनेश  त्यागी  एडवोकेट, कैप्टन अभिमन्यु त्यागी,  दर्शन लाल त्यागी, मास्टर तेलूराम त्यागी  डी के त्यागी,  बृजेश त्यागी भट्टे वाले, प्रदीप त्यागी ठेकेदार,  सुरेंद्र त्यागी,  लक्ष्मण सिंह सभासद पति, अवर अभियंता निर्माण कपिल कुमार,सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष चमन लाल ढींगान, संजय कुमार ,कार्यालय अधीक्षक पूरण चंद पाल, दुष्यंत कुमार,अशोक ढींगरा, प्रियेश कुमार, रजत अग्रवाल, प्रवीण कुमार स्टेनो अध्यक्ष गोपाल  त्यागी, एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे।

पूर्व क्रिकेटर व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को दिल का दौरा

 नई दिल्ली l


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के (बीसीसीआई) अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को हल्के हार्ट अटैक के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की सूचना पीटीआई ने दी है। रिपोर्ट के अनुसार, गांगुली की हालत अब स्थिर है और उन्हें निजी अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम वर्कआउट सेशन के बाद उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी और आज दोपहर दोबारा ऐसी समस्या के बाद परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले आए।

बुढाना थाना क्षेत्र में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड, तीन गिरफ्तार

 

मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना


पुलिस द्वारा जंगल ग्राम जौला से अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गयाबुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल के नेतृत्व में आज शनिवार की सुबह मुखबिर की सटीक सूचना पर बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जौला के जंगल में ईंख के अंदर बड़े पैमाने पर बनाए जा रहे अवैध हथियार व इनको बनाने के उपकरण बरामद कर मौके से 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। ये लोग जंगल में ईंख के अंदर अवैध हथियार बनाते थे और उनको आसपास के गांवों में बैंचते थे। पुलिस ने जब उक्त युवकों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम आकिल पुत्र रियाजू, पंकज पुत्र राजेश और राहुल पुत्र ब्रिजेश निवासीगण ग्राम जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर बताए। पुलिस ने यहां से 315 बोर के 8 तमंचे, 12 बोर की दो मस्कट, 315 बोर के 10 कारतूस, 12 बोर के 5 कारतूस, 315 बोर के अधबने 3 तमंचे, 315 बोर की 8 बाडी, 12 बोर की 11 नाल और 7 लोहे की पत्तियों के अलावा ड्रिल मशीन, छैनी, हथौडी, गिलाईन्डर, शिकंजा व इमरजैन्सी लाईट अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार इन तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों में से आकिल पुत्र रियाजू पूर्व में भी थाना बुढाना से अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने के जुर्म में गिरफ्तार होकर जेल भेजा गया था। पुलिस ने तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया है। इस गैैंग के पकडे जाने पर एसपी देहात नेपाल सिंह ने बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल, गढ़ी सखावतपुर पुलिस चौकी के प्रभारी धीरज ठाकुर व अन्य पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की है।

बंधन बैंक कर्मी समेत लूट के मामलों में लिप्त चार बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर। बंधन बैंक कर्मी समेत तमाम स्थानों पर लूट के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता में बताया कि गत 29 दिसंबर को चरथावल से चैकडा जाने वाले मार्ग पर अज्ञात बदमाशों के द्वारा बंधन बैंक के कर्मचारी वतन शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा निवासी गढ़वाड़ा थाना भोपा के पास से तमंचे के बल पर कलेक्शन के 59 हजार रुपये व एक मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी का फोन व 11 नवंबर को अजय कुमार पुत्र रामनिवास निवासी ज्ञानमाजरा रोड थाना चरथावल की मोटरसाइकिल पर रखे बैग से 29480 रुपये व एक टैब सैमसंग कंपनी का अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करक्षेत्र सनसनी फैला दी। इसके संबंध में थाना चरथावल पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृृृत कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। इस प्रकरण के खुलासे के लिए एसएसपी अभिषेक यादव के आदेशों पर कई टीमो का गठन किया गया था। थाना चरथावल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिरालसी चैकी पर चैकिंग के दौरान 4 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो के नाम कुलदीप वर्मा पुत्र राधेश्याम निवासी बिरालसी, गौरव पुत्र जयवीर सिंह निवासी बिरालसी, अंकुश पुत्र राजेंद्र पुंडीर निवासी बिरालसी तथा मनीष पुत्र चंद्रहास निवासी ग्राम दूधली हैं। चारो ही बदमाश थाना चरथावल क्षेत्र के निवासी हैं। पकड़े गए अभियुक्तो से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो पकड़े गए बदमाशांे ने चोरी व लूट की वारदात कबूल की। पुलिस टीम ने अलग अलग मामलों में लूटे गए 36800 व 9200 रुपये, 2 अदद तमंचे 315 बोर मय 5 जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस, 1 अदद चाकू, 3 मोबाइल फोन अलग अलग कंपनी के,2 मोटरसाइकिल स्पलेंडर व एच एफ डीलक्स बिना नंबर की बरामद की गई है। इन अभियुक्तो के पकड़े जाने से लूट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। वही इस अभियोग के सफल अनावरण पर उच्चाधिकारियों के द्वारा चरथावल थाना इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह व उनकी पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की धोषणा की गई है।


डीएम ने विधायक विक्रम सैनी के साथ किया खतौली गंगनहर घाट का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । खतौली गंग नहर घाट के सौंदर्यीकरण कार्य का देर रात जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने औचक निरीक्षण किया। वही गंगा घाट पर बन रहे घाट वयवस्थाओं का जायजा लिया। साथ में खतौली विधायक विक्रम सैनी भी मौजूद रहे सीडीओ आलोक यादव व एमडीए सचिव महेंद्र प्रताप भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने घाट का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और बताया कि आने वाली मकर सक्रांति को खतौली गंगा घाट पर मुख्य पूजा होगी और आरती होगी। खतौली गंगा घाट का उद्धार सौन्दर्यकरण एमडीए के द्वारा खतौली विधायक विक्रम सैनी के प्रयासों से हो रहा है।

प्रभु का नाम स्मरण करने से हर दिन होता है शुभ-कुंवर देवराज

 


मुजफ्फरनगर। आंग्ल नववर्ष 2021 के शुभारंभ के अवसर पर शुक्रवार,1 जनवरी को वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार के आवास पर श्रीरामचरितमानस के पंचम सोपान सुंदरकांड का श्रद्धापूर्वक पाठ किया गया।सुंदरकांड के पाठ से पूर्व वेदमन्त्रों से श्री गणेश एवं नवग्रह का पूजन पंडितजी द्वारा कराया गया तथा उपस्थित सभी भक्तों को तिलक किया गया।

 शुक्रवार को निज आवास पर आयोजित सुंदरकांड पाठ के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार बोले कि नववर्ष के प्रारम्भ पर सुंदरकांड का पाठ अत्यंत शुभ फलदायी होता है।प्रभु का नाम स्मरण करने से प्रत्येक दिन शुभ हो जाता है।उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम व हनुमान जी की कृपा से हमारे सभी कार्य सफल होते हैं।इसलिये हमे प्रत्येक अवस्था मे भगवान के नाम का स्मरण करते रहना चाहिये।सुंदरकांड पाठ करने से सम्पूर्ण वातावरण शुद्ध एवं भक्तिमय हो जाता है।

इस दौरान उपस्थित सभी लोगो ने पूर्ण भाव के साथ सुंदरकांड का पाठ किया।सुंदरकांड का बाद सभी लोगो को प्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी मास्टर विजय सिंह, प्रधानाचार्य सुरेन्द्र पाल शर्मा, पं.दीपक कृष्णात्रेय, प्रवीण कुमार, सुमित मलिक, अंकुर पहलवान,छोटू आदि के साथ दर्जनों लोग उपस्थित रहे।सुंदरकांड पाठ के दौरान सोशल डिस्टेन्स का पूरी तरह पालन किया गया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...