शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

ईवे बिल के विरोध में में 4 जनवरी को चक्का जाम


लखनऊ l जीएसटी में ईवे बिल को लेकर बनाए गए नए नियम में तय की गई समय की बाध्यता के विरोध में ट्रांसपोर्टरों और सरकार के बीच नाराजगी पैदा हो गयी है । इसके खिलाफ सभी लामबंद हो गए हैं। उनका कहना है कि ट्रक के लिए एक दिन में 200 किमी की दूरी तय कर पाना काफी मुश्किल होगा। ऐसी स्थिति में यह सब हमसे नहीं हो पाएगा। आक्रोशित ट्रांसपोर्टरों ने 4 जनवरी को चक्काजाम का ऐलान किया है। उनके आंदोलन में व्यापारी भी साथ देने का मन बना रहे हैं। यूपी मोटर्स ट्रांसपोर्ट एसोससिएशन के पदाधिकारी जल्द ही प्रदेश स्तर पर चक्का जाम की तैयारी में हैं। कई व्यापार मंडलों ने उनका समर्थन किया है। 

जीएसटी की नई व्यवस्था के तहत माल लेकर निकले ट्रक को 24 घंटे के भीतर 200 किमी की दूरी तय करनी जरूरी होगी। ईवे बिल के नए नियम में इस समय बाध्यता पर ट्रांसपोर्टर गुस्से में हैं। उनका कहना है कि एक दिन में 200 किमी की दूरी का नियम आफत खड़ी कर देगा।

इससे पूर्व 24 घंटे में 100 किमी की दूरी तय करनी होती थी। नियम में फेरबदल से खफा ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि पहले ही समय सीमा को लेकर उत्पीड़न हो रहा था, अब ज्यादा परेशानी हो जाएगी। इस व्यवस्था को वापस कराने के लिए संघर्ष की जरूरत पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे। वहीं, व्यापारियों का कहना है कि समय सीमा बढ़ने से खड़ी समस्या हो जाएगी। यह पूरा नहीं हो पाएगा तो ट्रक खींच लिए जाएंगे और कारोबार ठप हो जाएगा। एक तो पेनाल्टी का भार पड़ेगा, वहीं माल समय से आ-जा नहीं पाएगा। ट्रांसपोर्टर्स का हर तरह से साथ दिया जाएगा। 



सिविल बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने संभाला पदभार


मुजफ्फरनगर । आज सिविल बार एसोसिएशन की  नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मुख्य चुनाव अधिकारी सैय्यद जैगम मियां जैदी द्वारा कराया गया।

नए साल के पहले दिन आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में निर्वाचित अध्यक्ष सुगन्ध जैन, निर्वाचित महासचिव ब्रिजेन्द्र सिंह मलिक के साथ ही उपाध्यक्ष मामचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष हरिओम गोयल, सह सचिव (प्रशासन) कु.दीपा पंवार एवं सहसचिव (पुस्तकालय) सुषमा वर्मा द्वारा शपथ ग्रहण की गई। इसके अलावा कार्यकारिणी के सदस्य के टलिए नवविर्वाचित 12 सदस्यों को शपथ दिलाई गई। महासचिव ब्रिजेन्द्र सिंह मलिक ने अपने संबोधन में सिविल बार विकास कार्यों का क्रियान्वयन प्राथमिकता के आधार पर कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी मुकेश कुमार त्यागी के साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता भूषण शरण महेश, निवर्तमान अध्यक्ष नरेश चन्द गुप्ता एवं निवर्तमान अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, निवर्तमान महासचिव सतेन्द्र कुमार के साथ ही नेत्रपाल सिंह, जितेन्द्र पाल, खजान सिंह चौहान, अशोक कुशवाहा, मोल्हड सिंह, सुनील गर्ग, जिला बार संघ अध्यक्ष कलीराम, महासचिव अरूण कुमार शर्मा, प्रदीप मलिक, श्यामवीर सिंह, सानुज मलिक, मनु मलिक, पीडी त्यागी, राज सिंह रावत, सुधीर कुमार गुप्ता, रामबीर सिंह व प्रवीण खोकर आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहें।

जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की रूपरेखा तैयार, पांच लाख सीरिंज पहुंची


मुजफ्फरनगर । जिले में कोरोना वैक्सीन आने की देर है। वैक्सीन मिलते ही स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 का खात्मा करने के लिए 2021 में जुट जाएगा। इसके लिए वैक्सीन स्टोर तैयार है। कोल्ड चेन को नए रेफ्रिजरेटर मिल गए हैं। वैक्सीनेशनल के लिए एक बार उपयोग में आनेवाली करीब पांच लाख सिरिंज मिल गई है। यह जानकारी देते हुए सीएमओ  डा. प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि वैक्सीन आते ही 100 वैक्सीनेटर प्रथम चरण में 12 हजार कर्मियों को वैक्सीन लगाने के लिए तैयार हैं। एक वैक्सीनेटर प्रतिदिन 40 लोगों को वैक्सीन लगाएगा। इस तरह से प्रतिदिन चार हजार लोगों को वैक्सीन लगेगी। तीन दिन में पहले चरण के वैक्सीन लेने वाले 12 हजार लोग तैयार हो जाएंगे। इसके बाद वैक्सीन की उपलबधता के आधार पर अन्य लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिरिंज तो पांच लाख मिल गई हैं लेकिन वैक्सीन कितनी मिलेगी यह अभी स्पष्ट नही हैं। जितनी वैक्सीन मिलेगी उसके अनुसार ही वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। कोरोना वैक्सीन के वैक्सीनेशन का माइक्रो प्लान पूरी तरह से तैयार है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. और शासन द्वारा नियुक्त नोडल अफसर भी कोरोना वैक्सीन के स्टोर्स व अन्य तैयारियों का लगातार परीक्षण कर रहे हैं। साल के पहले दिन वैक्सीन को लेकर आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बयान के आधार पर उम्मीद है कि है कि जनवरी के पहले पखवाडे में ही कोरोना वैक्सीन की खेप मिलने पर वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा।

मुजफ्फरनगर को जल्द मिल सकती है एक ओर तहसील

 

मुजफ्फरनगर l पुरकाजी


को तहसील बनवाने के लिए मुख्यमंत्री से भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल  ने मुलाकात की l पुरकाजी तहसील बनने के बाद लाखो लोगो को फायदा होगा l भाजपा विधायक के तहसील बनवाने की सूचना पर लोगो ओर समर्थकों में खुशी का माहौल बना हुआ है l लखनऊ में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के आवास पर भेंट कर विधानसभा क्षेत्र पुरकाज़ी-13(सु0) की जटिल समस्या खादर क्षेत्र को लगभग सदर तहसील में 50 किमी0 चलकर आना होता है, को देखते हुए पुरकाज़ी को तहसील घोषित करने हेतू जनपद से प्रस्ताव तैयार कराकर मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जिसमे मुख्यमंत्री  द्वारा पुरकाज़ी को तहसील घोषित करने हेतू आश्वासन दिया।

राकेश टिकैत को पीयूष गोयल बोले-सबकी लिस्ट है मुंह मत खुलवाओ


 नई दिल्ली। किसान आंदोलन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 

यह वीडियो किसानों की बैठक के बाद का है। इसमें नरेंद्र तोमर और पीयूष गोयल भारतीय किसान यूनियन (भाकियू ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में टिकैत केंद्रीय मंत्री से कुछ बोलते हैं जिसके बाद पीयूष गोयल कहते हैं कि ‘सबकी लिस्ट है, मुँह मत खुलवाओ।’ इस वीडियो को पत्रकार रोहिणी सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है कि यही अहंकार पतन का कारण बनता है, भाषा देखिए ‘सबकी लिस्ट है, मुँह मत खुलवाओ’। पीयूष जी, क्या आपकी लिस्ट नहीं है किसी के पास? सत्ता में बैठ कर, संस्थानों पर कब्ज़ा कर अक्सर लोग ऐसी भाषा का प्रयोग करते हैं। पीरामल से लेकर शिर्डी  तक, एक लंबी लिस्ट में हर कारनामे अंकित है, भूलिए मत।”

उमेश मलिक ने गरीबों को कंबल बांटे

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना तहसील परिसर में बुढ़ाना विधानसभा विधायक उमेश मलिक ने बुढ़ाना व कस्बे के आसपास के क्षेत्रों से आए हुए गरीब लोगों को कंबल बांटे। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सर्दी में बिना कंबल के नहीं रहेगा। इस दौरान विधायक उमेश मलिक, बुढ़ाना एसडीएम कुमार भूपेंद्र, तहसीलदार मनोज कुमार, शाहपुर चेयरमैन प्रमेश सैनी, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन विनोद सैनी, एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुनीत पंवार, नामित सभासद कुलदीप बागड़ी, राष्ट्रीय निशानेबाज मोनू मलिक, शिवम निमेष, अंकुश राठी, राम नरेश कुमार सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

साल के पहले दिन 13 कोरोना पॉजिटिव


मुजफ्फरनगर। नए साल के पहले दिन आज कोरोना के मामलों को लेकर गनीमत रही । आज कुल 13 कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए । शहरी क्षेत्र में कुल 5 कोरोनावायरस के पाजिटिव मिले हैं।

भाकियू की टोपी पहने नजर आए जयंत चौधरी


गाजीपुर। यूपी गेट पर भारतीय किसान यूनियन के धरने पर आज अजीब दृश्य उत्पन्न हो गया। वहां जयंत चौधरी पहुंचे तो किसानों ने उनकी जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर उन्होंने भारतीय किसान यूनियन की हरी सफेद टोपी पहन कर कहा कि मैं भी भारतीय किसान यूनियन में है। यूपी गेट पर चल रहे किसानों के धरने के बीच आज राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे। उन्होंने वहां भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत से बातचीत की इस दौरान वहां पहुंचने पर किसानों ने जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारों के साथ उनका स्वागत किया। इस बीच भाकियू कार्यकर्ताओं के बीच कुछ लोगों ने उनसे कहा कि आप भी किसान यूनियन में हैं। इस पर जयंत चौधरी ने कहा कि लाल टोपी पहना दो उन्होंने भाकियू की टोपी पहनने के बाद कहा कि हां मैं भी भारतीय किसान यूनियन में हूं।

श्रीराम काॅलेज में झूमकर किया नववर्ष का स्वागत


मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज के शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा नव वर्ष 2021 के स्वागत में ’’वेलकम-2021’’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 की गाइडलाईन का अनुपालन करते हुये किया गया। 

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, प्राचार्या श्रीराम कालेज डा0 प्रेरणा मित्तल तथा प्रवक्ता संदीप राठी द्वारा पारम्परिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ बीएड विद्यार्थियों द्वारा गणेश वन्दना से कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। मनुराज ने भी नव वर्ष के स्वागत में गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भावना, नीशु, प्रीया, श्वेता आदि छात्राओं तथा छात्र हिमांशु ने नृत्य किया। कार्यक्रम में शिक्षा शिक्षा संकाय के छात्र-छात्राओं ने एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति देकर सभागार में बैठे दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। सर्दी के मौसम में नये वर्ष का स्वागत सकारात्मक सोच और युवा जोश के साथ कई गुणा धूम-धाम से किया गया। नये वर्ष में सारा माहौल एक नई उम्मीद से सराबोर था।

बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र रविकांत धीमान ने सभी छात्रों की ओर से अपने सभी शिक्षकों का धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने सहयोगी छात्रों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डा0 आदित्य गौतम ने नववर्ष की शुभकामनायें देते हुये उनके मंगलमय भविष्य की कामना करते उम्मीद व्यक्त की कि आने वाला साल बीते साल की सभी कडवी यादो को भुला सकें।प्राचार्या श्रीराम काॅलेज डा0 प्रेरणा मित्तल ने छात्रों को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुये उनका उत्साहवर्द्धन किया तथा सभी विभाग के सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुये उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स डाॅ0 विनीत शर्मा, श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता, श्रीराम काॅलेज आफ लांॅ के प्राचार्य डा0 आर0पी0 सिंह, प्रमोद कुमार, निशान्त राठी, मौ0 नईम, भानु प्रताप वर्मा, जगमेहर गौतम, संदीप राठी, टीनी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।

हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट काॅलेजों में समय परिवर्तन


 मुजफ्फरनगर। जनपद में   शीतलहर का प्रकोप देखते हुए जिलाधिकारी ने हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट काॅलेजों में समय परिवर्तन किया है। डीएम के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह ने सभी विद्यालयों को आदेश जारी कर दिये हैं।

उन्होंने बताया कि जनवरी माह में हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट स्कूल काॅलेज प्रातः 10 बजे से सायंकाल 3 बजे तक खोले जायेंगे। उन्होंने कहा कि यह आदेश सभी स्कूल काॅलेजों पर लागू होंगे। उल्लंघन करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गयी है। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हाईस्कूल और इण्टर काॅलेज खुले तो हैं, लेकिन इनमें विद्यार्थियों की संख्या काफी कम होने के कारण शिक्षण कार्य पटरी पर नहीं लौट पा रहा है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...