शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

श्रीराम काॅलेज में झूमकर किया नववर्ष का स्वागत


मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज के शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा नव वर्ष 2021 के स्वागत में ’’वेलकम-2021’’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 की गाइडलाईन का अनुपालन करते हुये किया गया। 

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, प्राचार्या श्रीराम कालेज डा0 प्रेरणा मित्तल तथा प्रवक्ता संदीप राठी द्वारा पारम्परिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ बीएड विद्यार्थियों द्वारा गणेश वन्दना से कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। मनुराज ने भी नव वर्ष के स्वागत में गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भावना, नीशु, प्रीया, श्वेता आदि छात्राओं तथा छात्र हिमांशु ने नृत्य किया। कार्यक्रम में शिक्षा शिक्षा संकाय के छात्र-छात्राओं ने एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति देकर सभागार में बैठे दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। सर्दी के मौसम में नये वर्ष का स्वागत सकारात्मक सोच और युवा जोश के साथ कई गुणा धूम-धाम से किया गया। नये वर्ष में सारा माहौल एक नई उम्मीद से सराबोर था।

बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र रविकांत धीमान ने सभी छात्रों की ओर से अपने सभी शिक्षकों का धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने सहयोगी छात्रों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डा0 आदित्य गौतम ने नववर्ष की शुभकामनायें देते हुये उनके मंगलमय भविष्य की कामना करते उम्मीद व्यक्त की कि आने वाला साल बीते साल की सभी कडवी यादो को भुला सकें।प्राचार्या श्रीराम काॅलेज डा0 प्रेरणा मित्तल ने छात्रों को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुये उनका उत्साहवर्द्धन किया तथा सभी विभाग के सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुये उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स डाॅ0 विनीत शर्मा, श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता, श्रीराम काॅलेज आफ लांॅ के प्राचार्य डा0 आर0पी0 सिंह, प्रमोद कुमार, निशान्त राठी, मौ0 नईम, भानु प्रताप वर्मा, जगमेहर गौतम, संदीप राठी, टीनी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...