शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

भाकियू की टोपी पहने नजर आए जयंत चौधरी


गाजीपुर। यूपी गेट पर भारतीय किसान यूनियन के धरने पर आज अजीब दृश्य उत्पन्न हो गया। वहां जयंत चौधरी पहुंचे तो किसानों ने उनकी जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर उन्होंने भारतीय किसान यूनियन की हरी सफेद टोपी पहन कर कहा कि मैं भी भारतीय किसान यूनियन में है। यूपी गेट पर चल रहे किसानों के धरने के बीच आज राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे। उन्होंने वहां भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत से बातचीत की इस दौरान वहां पहुंचने पर किसानों ने जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारों के साथ उनका स्वागत किया। इस बीच भाकियू कार्यकर्ताओं के बीच कुछ लोगों ने उनसे कहा कि आप भी किसान यूनियन में हैं। इस पर जयंत चौधरी ने कहा कि लाल टोपी पहना दो उन्होंने भाकियू की टोपी पहनने के बाद कहा कि हां मैं भी भारतीय किसान यूनियन में हूं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...