शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

वोटिंग के दौरान बुर्खा उतरवाकर की जाए पहचान : केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान

अमरोहा। केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने दोहराया कि वोट डालने के समय मतदाता के चेहरे का मिलान चुनाव आयोग को जरूर करना चाहिये।


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी संगीता चौहान की चुनावी सभा को संबोधित करते हुये बालियान ने कहा " मैं आज भी अपनी बात पर क़ायम हूं। चुनाव आयोग समेत कोई भी संवैधानिक संस्था मेरी बात को ग़लत साबित नहीं कर सकती। जब तक बुर्क़ा उतारकर चेहरे का मिलान नहीं किया जाता तब तक वोट कैसे डाला जा सकता है। अगर कोई बुर्क़ा पहनता है तो उसे पहनना उसका अधिकार है लेकिन जब वो वोट डाले तो उसका चेहरे का मिलान तो कराना ही पड़ेगा।"केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने देश व प्रदेश की सूरत बदल दी है। भाजपा सरकारों ने बिना भेदभाव के जनहित के कामों को अंजाम दिया है। उन्होंने गन्ना किसानों की मांग के संदर्भ में कहा कि जब मंहगाई बढ़ी है तो किसानों के गन्ने का रेट भी बढ़ना चाहिए,इस संबंध में वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत करेंगे।संजीव बालियान ने किसान हित की बात की बात रखते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश दोनों डबल इंजन सरकारों ने किसानों के हित लिए बहुत काम किए हैं। केंद्र सरकार ने किसानों के खाते में छह हजार रुपये भिजवाए। खाद की कालाबाजारी आज बंद है। पहले चीनी विदेशों से आती थी, लेकिन अब हम चीनी विदेश को भेज रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहरों की तर्ज पर गांव को भी आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। गांव-गांव रोजगार देना उनकी प्राथमिकता में है।


मंत्री संतोष गंगवार का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव

बरेली। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्नी और परिवार के छह सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि गंगवार की रिपोर्ट निगेटिव आई है । इसकी जानकारी गंगवार ने शनिवार को खुद दी। केंद्रीय मंत्री ने अपनी भी कोरोना जांच करवाई, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।


भाजपा ने महर्षि वाल्मीकि और वल्लभ भाई पटेल का स्मरण किया


मुजफ्फरनगर। गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर रामायण के रचियता महर्षि वाल्मीकि की प्रकट दिवस व लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई गई ।


मुख्य वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि जी हमे समाज में सौहार्द और भाईचारे की भावना को मजबूत करने को प्रेरणा देते है साथ ही जीवन में मर्यादाओ को निभाने की उनकी शिक्षा भी बेहद प्रेरणास्पद है साथ ही माँ भारती के अमर सपूत, भारतीय स्वाधीनता आंदोलन को वैचारिक एवं क्रियात्मक रूप में एक नई दिशा प्रदान करने वाले अभिजात राष्ट्रभक्त, कुशल संगठनकर्ता, अदभुत प्रशासक 562 देशी रियासतों का भारतीय संघ में विलय करा "भारतीय गणराज्य" का स्वरूप प्रदान करने वाले लोह पुरूष, किसान हित संरक्षक, भारत के प्रथम यशस्वी गृहमंत्री भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के बारे में विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि स्वाधीन भारत को एकता के सूत्र में पिरोने जैसा युगान्तकारी कार्य करने वाले पटेल जी की जयंती को "राष्ट्रीय एकता दिवस" के रूप में मनाया जाता है।शुचिता, प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से पूरित आपका त्यागमय जीवन "एक भारत- श्रेष्ठ भारत-अखण्ड भारत" के निर्माण हेतु हम सभी के लिए एक महान प्रेरणा देता है।



कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, विनीत कात्यायन, सुषमा पुण्डीर, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, जिला मंत्री सुनील दर्शन, रेनु गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल वरिष्ठ नेता चमन वाल्मीकि, हिमांशु सैनी, रविन्द्र पाल, अशोक धीमान, उत्कर्ष त्यागी, जयकुमार वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


अजय अम्बष्ट होंगे जानसठ के उप जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर l जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जानसठ के उप जिलाधिकारी के पद पर सदर उप जिलाधिकारी अजय अम्बष्ट को नियुक्ति प्रदान की है


बेहोश हालत में सडक पर पड़ी मिली महिला


मुजफ्फरनगर । एक महिला चरथावल तिराहे पर अचेतावस्था में मिली है जिनके पास आधारकार्ड व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड व हस्त शिल्प कार्ड व 3700 रुपए नगद मिले है सभी कार्डो पर उक्त महिला का नाम जिंदी पत्नी मजहर हसन निवासी काजियान मस्जिद के पास ग्राम पंडोली पंदौली सहारनपुर अंकित है उपरोक्त महिला की सूचना हारून अहमद पुत्र मयूदीन निवासी बघरा तितावी मोबाईल नंबर 9917145470 ने दी है जो उक्त महिला को स्वयं अपनी मर्जी से बाद डाक्टरी देखभाल हेतू अपने घर ले जा रहे है कि सी सज्जन को जानकारी होने पर थाना कोतवाली नगर मुज्जफरनगर व उक्त नंबर पर *9454404073 संपर्क करे*


सोमवार को प्रदेश भर में गन्ना बकाया भुगतान को लेकर धरना देगी भाकियू


मुजफ्फरनगर। स्टेडियम के बाहर स्थित बिजली दफ्तर पर भाकियू का धरना आज चौथे दिन भी जारी रहा। लगातार प्रयासों के बाद भी किसान नेताओं के साथ चली वार्ता विफल हो चुकी है। इस बीच आज भाकियू नेता चौधरी राकेश टिकैत ने सोमवार से पूरे प्रदेश में गन्ना भुगतान तथा गन्ने के भाव में बढोत्तरी को लेकर जिला मुख्यालयों पर धरने का ऐलान किया है। भाकियू नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि बकाया भुगतान किये जाने के बाद ही किसान यहां से यह धरना समाप्त करेंगे। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के आंदोलन में नई ताजगी नजर आयी। यहां नुमाइश कैम्प स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में आज चौथे दिन भी किसान भारी संख्या में पहुंचे। ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर धरना स्थल पर पहुंचे। आज भी किसानों का रूख वही रहा। यहां पर भट्टी पर खाना भी पकता रहा।


किसान गांवों से भी राशन और खाना लेकर यहां पर पहुंच रहे थे। किसानों की कई टोलियां ढोल लेकर भी पहुंचे और यहां पर जमकर ढोल बजाया गया। इस धरने को आज बड़ी किसान पंचायत में तब्दील कर दिया गया था।किसानों को सम्बोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन किसानों के उत्पीड़न के मामलों में भी संवेदनशील नहीं बन रहा है। किसानों के साथ बकाया वसूली को लेकर आये दिन घर जाकर तहसील कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों द्वारा एक चोर जैसा व्यवहार किया जाता है। उन्होंने कहा कि किसानों के मान सम्मान की लड़ाई को जारी रखा जायेगा। किसानों से बकाया वसूली तब तक नहीं होने दी जायेगी, जब तक कि किसानों का बकाया भुगतान प्रशासन द्वारा नहीं दिलाया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर बार आश्वासन देता है, लेकिन आंदोलन खत्म होते ही अधिकारी फिर से अपने ढर्रे पर आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार किसानों की मांग पूरी होने तक यह आंदोलन जारी रखा जायेगा। आज धरने पर दूरदराज क्षेत्र से भी किसान भारी संख्या में उपस्थित हुए थे। किसान पंचायत में मुख्य रूप से राकेश टिकैत, जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान, नवीन राठी, धर्मेन्द्र मलिक, राजेन्द्र सिंह, सतेन्द्र पुण्डीर, मांगेराम त्यागी, विपिन त्यागी, किस पंवार, ठा. कुशलपाल सिंह सहित सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।


छोटू राम इंटर कॉलेज की दीवार तोड़ अंदर घुसी कार

 


 


 मुजफ्फरनगर l थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित जीआईसी मैदान में आज उस समय हड़कंप मच गया जब मैदान में गाड़ी चलाना सीख रहे युवक का स्टेरिंग से गाड़ी चलाते वक्त हाथ बहक गया और गाड़ी तेजी से जीआईसी मैदान की दीवार तोड़ती हुई रेलवे लाइन के पार पहुंच गई गनीमत यह रही कि गाड़ी के दीवार तोड़ते ही स्पीड कम हो गई और गाड़ी के एयर बैग खुल गए जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बचे बच गई और गाड़ी चालक घायल हो गया बा मुश्किल जीआईसी मैदान में खेल रहे युवकों ने गाड़ी चालक को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया वई सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल जारी कर दी खबर लिखे जाने तक घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई l


भव्या मैडिकल स्टोर का उद्घाटन किया सुभाष चौहान ने

मुजफ्फरनगर । कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने भव्या मेडिकोज का फीता काटकर शुभारंभ किया। 



 सुभाष चौहान जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा पचेंडा रोड मुजफ्फरनगर स्थित भव्या मेडिकोज का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री संजय गुप्ता, ऋषि पाल सिंह (प्रधान संपादक हिन्द दर्शन) सचिन त्यागी (नामित सदस्य व्यापार कल्याण बोर्ड) कुलदीप शर्मा (संगठन महामंत्री) दिव्य प्रताप सोलंकी (संगठन महामंत्री) विकास दीप तोमर (संगठन मंत्री) प्रमोद मालिक अरुण प्रताप सिंह (राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल) यश देव आर्य देव, नितिन मलिक,विकास कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


जिले को आज फिर मिलीं कोरोना से राहत, मिले 22 पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l Date 31-10-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-2104


 


आज पॉजिटिव-- 22


07 Rtpcr


08 Rapid antigen test 


06 pvt lab


01 meerut lab


= 22


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -39


टोटल डिस्चार्ज- 5490


टोटल एक्टिव केस- 335


नाहिद के समर्थन में गिरफ्तार देंगे युवा सपाई


मुजफ्फरनगर । विधायक नाहिद हसन के समर्थन मे युवाओ ने बैठक कर 2 नवंबर को गिरफ्तारी देने का ऐलान किया। 


जनपद मुजफ्फरनगर में कैराना विधायक नाहिद हसन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के युवाओं द्वारा एक बैठक सुजड़ू गांव में आयोजित की गई। बैठक में युवा कार्यकर्ता मुजम्मिल राणा,मुकम्मिल राणा,हसीब गौर और सुल्तान चौधरी ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन 2 तारीख से पहले कैराना विधायक नाहिद हसन के मुकदमे वापस नहीं लेती है तो हम जेल भरो आंदोलन करेंगे। काफी बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर मुजफ्फरनगर से कैराना की ओर कूच करके अपनी गिरफ्तारी देंगे। कैराना विधायक नाहिद हसन के समर्थन में बैठक करने में दर्जनों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...