शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

भाकियू के युवाओं ने जलाई हाफ पैंट की होली


सिसौली । भारतीय किसान यूनियन के युवाओं ने आज हाफ पैंट की होली जलाई। 


युवा भाकियू मण्डल सचिव विशाल जागर ने कहा कि कुछ समाचार पत्र और उनके प्रतिनिधि भारतीय किसान यूनियन, बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ,चौधरी गौरव टिकैत की छवि को खराब करना चाहते हैं। हम ऐसा कतई नहीं होने देंगे ।इसके लिए अगर जरूरी हुआ तो ऐसे समाचार पत्रों का बहिष्कार करने का निर्णय भी लिया जाएगा ।विशाल जागर ने बताया कि दो दिन पहले श्रीमती मुख्तयारी देवी टिकैत महाविद्यालय में युवाओं में बढ़ रही उद्दंडता, लड़कियों के साथ छेड़छाड़ को लेकर समाज सुधार हेतु चौधरी नरेश टिकैत ने पंचायत बुलाई थी। जिसे एक समाचार पत्र ने कुछ अलग ही रूप में प्रस्तुत किया। चौधरी टिकैत ने पंचायत में कहा था कि अगर हमारा पुत्र भी कहीं किसी घटना में सम्मिलित पाया जाता है या किसी ऐसे व्यक्ति की मदद में सहभागी पाया जाता है जो लड़कियो के छेड़छाड़ में शामिल रहा है, हम अपने पुत्र को भी दंडित करने में कसर नहीं रखेंगे। उन्होंने यह बात उदाहरण स्वरूप कही था ।जहां तक गौरव टिकैत का सवाल है वह तो समाज सुधार का एक बहुत बड़ा हिस्सा है और हम युवाओं के आइकॉन भी हैं। एक समाचार पत्र में इस खबर को प्रमुखता से गलत ढंग से प्रकाशित किया गया, जिससे चौधरी गौरव टिकैत की छवि को धक्का लगा और युवा इस बात से बेहद क्रोधित एवं नाराज हैं।


क्षेत्र के युवाओं ने आज भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत के निर्देशो का पालन करते हुए बाल्मीकि पुल पर हाफ पैंट की होली जलाई ।भाकियु क राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने युवाओं से हाफ पैंट का बहिष्कार करने का आवाहन किया था। चौधरी नरेश टिकैत ने युवको को कहा था कि बाजार में हाफ पैंट पहनना सामाजिक दृष्टि से ठीक नहीं है । समाज के सभी व्यक्तियों को को सामाजिक मूल्यों का सम्मान करना चाहिए। कस्बे के सैकड़ों युवाओं ने चौधरी नरेश टिकैत के हाफ पैंट, बहिष्कार करने के आवाहन का सम्मान करते हुए कस्बे की बाल्मीकि पुलिया पर हाफ पेंट की होली जलाई । युवाओं ने कहा चौधरी नरेश टिकैत क्षेत्र व समाज के सम्मानित व्यक्ति हैं । इस अवसर पर तनुज चौधरी , जसवीर सिंह , बोबिंदर बंजी, सोनू अखी, अनंगपाल, साहब सिंह ,अंकुर हाथी , नीरज बालियान आदि उपस्थित रहे।


अखिल भारतीय हिन्दू एकता दल ने दिया लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन


 मुजफ्फरनगर l जिलाधिकारी कार्यालय पर अखिल भारतीय हिंदू एकता दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश में व जनपद मुजफ्फरनगर में बढ़ रहे लव जेहाद के घटनाओं को देखते हुए एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम एडीएम प्रशासन अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा हिंदूवादी नेता मनीष चौधरी ने कहां की लव जिहाद में बढ़ती मुस्लिम गुंडागर्दी पर देश भर में प्रतिबंध लगाया जाए जो युवक माथे पर टीका हाथ पर कलावा व हिन्दू नाम बताते हैं उनकी आईडी चेक की जाए और गलत होने पर उन्हें जेल भेजा जाए वई हिंदूवादी नेता मनीष चौधरी ने कहा कि विगत दिवस नई मंडी क्षेत्र में युवती का जबर्दस्ती हाथ पकड़कर अपहरण करने के प्रयास में आरोपियों को पुलिस द्वारा ढीली कार्रवाई करने पर जमानत मिल गई जिस का हम पुरजोर विरोध करते हैं और पुलिस से चाहते हैं कि यह जांच दोबारा हो आदि कई मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय हिंदू एकता दल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन देने वालों में पंकज गुप्ता मनीष चौधरी सुरेंद्र मित्तल आशीष शर्मा विकास मिश्रा सुभाष तायल अशीष गोयल ओमप्रकाश मिश्रा पंडित अमित तिवारी पंडित आनंद मिश्रा सागर जैन मोहित चौधरी चिराग त्यागी राकेश सैनी सचिन शर्मा विशाल महेंद्र अंकित जैन अनुराग शर्मा सहित दर्जनों हिंदूवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।   


गांधी टेंट हाउस का रामा जेगगरी गुड़ कारखाने का भव्य उदघाटन


 


मुजफ्फरनगर । रामा जेगगरी के नाम से  गुड बनाने के कारखाने का  हुआ भव्य उदघाटन हुआ। यह रामा जेगगरी जनपद  में विख्यात गांधी टेंट हाउस के मालिक पंकज जैन ने लगाया है। कारखाने में  क्रेशर की तरह आधुनिक तकनीत से गुड तैयार किया जाएगा। इस कारखाने में राब, खांड ,गुड़ ,शक्कर के साथ-साथ  नई तरह की वैरायटी जैसे सौंफ का गुड़, काजू के गुड़, ड्राईफ्रूटस का गुड़ आदि कई तरह की गुड़ की वेराइटी बनेगी जो शरीर की इम्युनिटी भी बढ़ाएगी। कारखाने का उद्घाटन हवन पूजन के साथ साथ  फीता काटकर  किया गया।
कार्यक्रम में गांधी टेंट हाउस परिवार से मुखिया किरण जैन, पंकज जैन, रजनी, प्रवीण, मीना, दीपक, रूबी, मुदित, अर्पण, स्पर्श, दीपांशु, अक्षय, संजली, राशि, रीना सहित समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशु, सभासद विपुल भटनागर, अरुण खंडेलवाल, बीजेपी नेता कुशपुरी, राजेश जैन वहलना जैन मंदिर  सहित जनपद के सम्मानित लोग मौजूद रहे।


लव जिहाद करने वालों की निकलेगी राम नाम सत्य यात्रा : मुख्यमंत्री

जौनपुर l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर जिले की मल्हानी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लव जिहाद करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। शनिवार को सीएम योगी ने कहा कि लव जिहाद करने वाले अगर नहीं सुधरे तो अब राम नाम सत्य है की यात्रा निकलने वाली है। मल्हानी विधानसभा सीट पर 03 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। शनिवार को सीएम योगी यहां पर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।


जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि शादी-व्याह के लिए धर्म परिवर्तन आवश्यक नहीं है। नहीं किया जाना चाहिए। इसको मान्यता नहीं मिलनी चाहिए। इसलिए सरकार भी निर्णय ले रही है कि हम लव जिहाद को शख्ती से रोकने का काम करेंगे। एक प्रभावी कानून बनाएंगे। इस देश में चोरी छिपे, नाम छुपाकर और धर्म छुपाकर के जो लोग बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनको पहले से मेरी चेतावनी है। अगर वे सुधरे नहीं तो राम नाम सत्य है की यात्रा अब निकलने वाली है।


बता दें कि एक महत्वपूर्ण फैसले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है। जस्टिस एससी त्रिपाठी ने प्रियांशी उर्फ समरीन व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नूरजहां बेगम केस के फैसले का हवाला दिया, जिसमें कोर्ट ने कहा है कि शादी के लिए धर्म बदलना स्वीकार्य नहीं है।


मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'हमलोग मिशन शक्ति को इसीलिए चला रहे हैं। मिशन शक्ति के माध्यम से हम बेटी और बहन को सुरक्षा की गारंटी देंगे। लेकिन उन सब के बावजूद अगर किसी ने दुस्साहस किया तो ऑपरेशन शक्ति अब तैयार है। ऑपरेशन शक्ति का उदेश्य है कि हम हर हाल में बहन-बेटियों की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करेंगे। इसी दृष्टि से ऑपरेशन शक्ति को आगे बढ़ाने के साथ अब हम चल रहे हैं। न्यायालय के आदेश का भी पालन होगा और बहन-बेटियों का भी सम्मान होगा।'


इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार ने कोरोना में जनसेवा का काम किया है। सांसद, विधायक मंत्री जनता को खाद्यान्न पहुंचा रहे थे। सबको राहत पहुंचाने का काम अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने किया। आत्मनिर्भर बनाने का काम भी भारतीय जनता पार्टी ने किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कभी जाति के नाम पर वोट नहीं मांगा और न ही कोई योजना ही चलाई।


सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी में ही कार्यकर्ता को सीएम व प्रधानमंत्री बनने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि डेढ़ करोड़ युवाओं को स्वत: रोजगार से जोड़ा गया है। तीस लाख गरीबों को एक-एक आवास दिया गया है। एक करोड़ 24 लाख गरीबों को निशुल्क विद्युत का कनेक्शन दिया गया है। एक लाख 46 हजार गरीब महिलाओं को रसोई गैस दिया गया है। 27 लाख लोगों को पेंशन दिया गया है। कोरोना काल में 24 लाख गरीबों के खाते में पैसा भेजने का काम भी इस सरकार ने किया है।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने दिलाई एकता की शपथ


मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर स्थित जिला पंचायत सभागर कक्ष में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। 
इसमें कहा गया कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि में राष्ट्र की एकता अखंडता ओर सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा ओर अपने देश वासियो के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। में यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका। में अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लेता हूं।वही आज इस शपथ के दौरान एडीएम प्रशाशन अमित सिंह ने बताया कि आज रास्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई है। आज लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की भी जयंती है,सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की आजादी में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे सहित प्रशासनिक अधिकारी मोजूद रहे।


इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवंसरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई

मुजफ्फरनगर।  शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर कार्यालय पर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं भारत के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई, साथ ही महर्षि वाल्मीकि जयंती भी मनाई गई जिसकी अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने की और संचालन राहुल भारद्वाज जिलाध्यक्ष सेवादल ने किया, शहर के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दोनों महान विभूतियों को श्रृद्धा सुमन अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र निर्माण में किए गए उनके अतुलनीय योगदान को सराहा आज के कार्यक्रम में  कार्यकर्ताओं ने अपने विचारों से अवगत कराया। जुनैद रऊफ ने कहा कि आज 31 अक्टूबर 2020 भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री माननीय प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी का 37 वां शहादत दिवस है 36 वर्ष पहले 31 अक्टूबर 1984 को उनके निजी अंगरक्षक जयंत सिंह व सुखवंत सिंह के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उनके शहादत दिवस पर हम सभी पूरे देश वासियों की तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और हम सभी देशवासी उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए यह संकल्प लेते हैं कि हम उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर देश से गरीबी हटाओ के नारे को साकार करने के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे उन्होंने हमेशा गरीबों मजलूम गिरी जनों एवं सभी वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया उनके द्वारा बैंकों का राष्ट्रीयकरण करके देश में सभी के लिए बैंकों का द्वार खोल दिया गया यानि कहने का अर्थ यह है कि देश के सूदखोरों को समाप्त कर दिया गया वें आपातकाल की वज़ह से एक बार काफी बहुमत से हार गई जिसके कारण 21 महीने बाद देश में आधी रोटी खाएंगे इंदिरा वापस लाएंगे के नारे के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई उन्होंने पाकिस्तान का बंटवारा करके बांग्लादेश का निर्माण करके पूरे विश्व में भारत को एक समृद्ध साली देश के रूप में स्थापित किया उन्होंने पूरे विश्व का नेतृत्व करके यह साबित कर दिया भारत किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है इनको सदन में अटल बिहारी बाजपेई जो विपक्ष के लीडर थे दुर्गा का अवतार कह करके सम्मान किया था। उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत की आज़ादी में उनके द्वारा किए गए योगदान को कोई नहीं भूला सकता मगर कुछ तुच्छ मानसिकता वाले लोग सरदार पटेल के नाम को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि बहुत सोचनीय है। जुनैद रऊफ के अतिरिक्त नीलम गौतम महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष,श्याम पाल चेयरमैन,पं प्रहलाद कौशिक,सगीर मलिक, मुकेश चौहान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आज के इस कार्यक्रम में जुनैद रऊफ, राहुल भारद्वाज, नीलम गौतम, अहसन जमीर,पं प्रहलाद कौशिक,सगीर मलिक, काजी सुल्तान, अरशद सिद्दीकी, मुकेश चौहान, श्याम पाल चेयरमैन, सत्यपाल सिंह, मुकेश चौहान, महराज जहां, रवि कौशिक,अफराद, ममता शर्मा, विनोद चौहान, चांद मियां,मौ इकराम अल्वी,मौ रिजवान मैमबर, रहमान, राजकुमार पाठक हाजी अहसान,मंयक गुप्ता आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


भोपा में पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ फिल्मी स्टाइल में झगड़ा, देखें वीडियो


मुजफ्फरनगर l पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर फिल्मी स्टाइल में झगड़ा हुआ जिसके चलते मोरना- मुजफ्फरनगर रोड पर कई घंटे तक जाम रहा l 


मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के भोपा में बिजली घर पर पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर लात घुसे व लाठी-डंडे चले l जिसके चलते मोरना- मुजफ्फरनगर रोड कई घंटों तक जाम से जूझती रही बताया यह जा रहा है कि दोनों पक्षों में बिजली के तारों की खरीद हेतु पैसे के लेनदेन को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था l मगर आज दोनों पक्ष बिजली घर पर पहुंचे l जहां उनका आमना-सामना हुआ तो दोनों में फिल्मी स्टाइल में झगड़ा होना शुरू हो गया l जिसे देखने के लिए रोड पर लोगों की भीड़ जमा हो गई lपुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार कर लिया है l


गंगा किनारे भैंस का मुंडन और समूह भोज


संभल। गुन्नौर में एक किसान ने अपनी भैंस और बछड़े का गंगा घाट पर समारोह पूर्वक विधि विधान से मुंडन कराकर सबको चौंका दिया । मुंडन के बाद करीब पांच सौ लोगों को दावत भी दी गई । कार्ड बांटकर निमंत्रण दिया गया था। भैंस का यह मुंडन समारोह हर किसी की जुबान पर है।


बताया गया है कि गुन्नौर के नंदरौली निवासी किसान नेम सिंह का कहना था कि कि उसके घर में न जाने किसका श्राप लगा है कि भैंस के बछड़े पैदा होने के बाद मर जाते हैं। काफी समय से वह इसे लेकर परेशान था। कुछ दिन पहले घर आये एक साधु से भी उसने अपनी परेशानी बांटी। साधु ने कहा कि इस बार भैंस का बछड़ा पैदा होने पर भैंस और बछड़े का मुंडन संस्कार गंगा तट पर बच्चे की तरह कराने से बछड़े की मौत नहीं होगी।


इसके बाद से ही नेम सिंह मुंडन समारोह की तैयारी में जुट गया। इसके लिए बाकायदा कार्ड छपवाए गए। सभी रिश्तेदारों के साथ ही आसपास के गांवों में कार्ड बांटकर लोगों को सवेरे आठ बजे गंगा किनारे राजघाट पर मुंडन और 12 बजे दावत के लिए आमंत्रित किया गया। 


स्वकर निर्धारण नीति सही कम हो टैक्स : विपुल भटनागर

मुजफ्फरनगर । सभासद विपुल भटनागर ने नगरपालिका द्वारा लागू ग्रहकर व जलकर के लिए स्वकर निर्धारण नीति 2016 का स्वागत करते हुए कहा कि है उस नीति में बहुत ही पारदर्शी व्यवस्था थी, जिसमें प्रत्येक नागरिक अपना कर स्वयं निर्धारित कर सकता था। इसे जनता ने सहर्ष स्वीकार भी किया था और कर दो गुना तीन गुना होने के बावजूद नगर हित में नागरिकों ने उसे पुराने बक़ाया के साथ जमा भी करा दिया था। जो टैक्स स्लैब 2018 में बढ़ाया गया वो अत्यधिक हो गया जिसे दे पाना आम वास्तव में नागरिक के लिए कठिन है। इसमें ग़लती कर्मचारियों अधिकारियों के साथ पूरे बोर्ड की भी है और हमें इसे सहर्ष स्वीकार भी करना चाहिए। परंतु सरकार द्वारा भी लगाए गए करों की दर को समय समय पर जनभावनाओं के अनुरूप कम ज़्यादा किया जाता है। हम सब को भी अध्यक्ष महोदया से निवेदन करना चाहिए कि इस विषय को बोर्ड में चर्चा के लिए रखा जाए व बोर्ड को खुले मन से एक स्वर में कर की दर को कम करने का प्रस्ताव लाना चाहिए व शासन से इसे रिवाइज करने का अनुरोध करना चाहिए।


खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौत

बिजनौर । बीती रात नहटौर में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास लगभग 11.40 बजे हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। 


पुलिस के मुताबिक एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में पलट गई। कार सवार सभी लोग बरेली से क्लीयर शरीफ रुड़की जा रहे थे। हादसे में तनवीर (35) वर्ष पुत्र जहांगीर, छोटू (33) पुत्र नियामत, राजू (48) पुत्र अया खां, इस्कार (30) पुत्र अबरार निवासी रवड़ी टोला पुराना शहर थाना बारदरी जिला बरेली की मौके पर ही मौत हो गई।  कार सवार हनीफ उर्फ बब्लु (40) पुत्र नबाब दुल्ला निवासी रवड़ी टोला पुराना शहर थाना बारदरी जिला बरेली घायल हो गया। कार को जेसीबी से निकाल लिया गया है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...