गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020

यूपी में 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले , नवनीत सहगल को मिला अतिरिक्त सूचना विभाग के मुख्य सचिव का पद

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l उत्तर प्रदेश सरकार ने अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल का कद बढ़ाते हुए उन्हें मौजूदा विभागों के साथ अपर मुख्य सचिव सूचना का अतिरिक्त प्रभार भी दे दिया है। अवनीश कुमार अवस्थी का सूचना विभाग से तबादला कर दिया गया है। उनके पास गृह समेत अन्य विभाग बने रहेंगे। इसके साथ ही संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के साथ सूचना विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गुरुवार को कुल छह आईएएस अफसरों के तबादले किए गए।


नवनीत सहगल ने एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग, निर्यात प्रोत्साहन के अपर मुख्य सचिव रहते हुए कोरोना महामारी के दौरान बेहतर काम किया है। उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए भी कई शुरू की गई कई योजनाओं पर संजीदगी से काम किया। उनके काम को देखते हुए सूचना विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके पहले भी वह सपा सरकार में प्रमुख सचिव सूचना के पद पर रह चुके हैं। अवनीश कुमार अवस्थी से सूचना विभाग का प्रभार हटा दिया गया है। उनके पास गृह, गोपन, वीजा पासपोर्ट, जेल प्रशासन व यूपीडा रहेगा।


अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण मनोज कुमार सिंह को उद्यान विभाग भेजा गया है। प्रमुख सचिव उद्यान बाबू लाल मीना को प्रमुख सचिव समाज कल्याण बनाया गया है। सरोज कुमार को विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा से एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण बनाया गया है।


नरेश अग्रवाल का व्यापारियों ने मनाया जन्मदिन

 


 



 


मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष,पूर्व राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश अग्रवाल का जन्मदिन कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर धूमधाम से मनाया,इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि हमारे नेता व हमारे राजनीतिक गुरु, राजनीति के धुरंधर नरेश अग्रवाल का आज 70 वां जन्मदिवस संगठन के समस्त पदाधिकारियों एवं व्यापारियों द्वारा कैंप कार्यालय पर केक काटकर एवं सोशल distancing रख़कर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर मनाया गया,इस अवसर पर वरिष्ठ महामंत्री सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा, प्रवीण जैन,शिवकुमार सिंगल,तरुण मित्तल,भूरा कुरेशी,जीशान आढ़ती,प्रदीप गुप्ता,सुशील कुमार आदि व्यापारी उपस्थित रहे l


होटल के कमरे में प्रापर्टी डीलर ने किया गोली मारकर सुसाइड

मेरठ । प्रापर्टी डीलर ने होटल के कमरे में गोली मारकर सुसाइड कर लिया। 


रेलवे रोड थाना क्षेत्र के सिग्नेचर होटल के कमरे में एक प्रॉपर्टी डीलर का खून से लथपथ शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। ग्रेटर नोएडा निवासी 52 वर्षीय आशीष उर्फ सोनू बंसल प्रॉपर्टी डीलर थे। आशीष अक्सर बागपत रोड स्थित सिग्नेचर होटल में आते रहते थे। बताया जाता है होटल के मालिक गगन गोयल आशीष के रिश्तेदार हैं।


डॉ पंकज जैन ने कोविड-19 से बचाव के लिए दिए सुझाव

मुजफ्फरनगर । गुडविल सोसायटी द्वारा कोविड-19 पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर पंकज जैन (इवान हॉस्पिटल)द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु अपने सुझाव दिए मुख्य अतिथि :व राजेश द्विवेदी सीओ सिटी, धनंजय कुशवाहा सीओ नई मंडी रहे। सुरेंद्र अग्रवाल (अध्यक्ष )                   


होती लाल शर्मा ( सचिव ) मनोहर लाल कालरा, देवराज पवार, अंकुर गर्ग, एसपी कुछल, बीएम गुप्ता, प्रमोद मित्तल, लोकेश चंद्रा उपस्थित रहे। 


रामपुर तिराहे पर स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पर आएंगे रावत

मुजफ्फरनगर ।  रामपुर तिराहा पर कल हर वर्ष की भांति मुख्यमंत्री तथा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत साथ में मौजूद रहेंगे उत्तराखंड प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष भगत सिंह कोश्यारी रामपुर तिराहे पर स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पर देंगे शहीदों को श्रद्धांजलि  के बाद जनसभा को सम्बोधित करेंगे। 


सपाइयों ने फूंका योगी सरकार का पुतला


मुजफ्फरनगर। प्रदेश में बहन बेटियों पर अत्याचार सामूहिक बलात्कार हत्याओं के विरुद्ध व मनीषा के बलात्कारियो को फांसी देने बलरामपुर व पूरे प्रदेश में बलात्कार हत्याओं व बेकाबू अपराधी घटनाओं के विरुद्ध समाजवादी पार्टी नेताओं ने आक्रोश जताते हुए आज देर शाम महावीर चौक पर योगी सरकार को रावण रूपी सरकार बताते हुए पुतला दहन किया।


समाजवादी युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन, युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोजअंसारी,जिला मीडिया प्रभारी सपा साजिद हसन, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमान, सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अलवी,सपा छात्र नेता यूसुफ गौर,युवजन सभा प्रदेश सचिव अरशद मलिक के सयुंक्त नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ की सरकार को रावण राज सरकार बताते हुए योगी का पुतला दहन किया।


सपा नेता गौरव जैन,साजिद हसन, सचिनअग्रवाल,


यूसुफ गौर ने कहा कि योगी सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह फ्लॉप हो गयी है अपराधी बेलगाम होकर महिला बेटियो की अस्मत को लूटकर उनकी हत्याए कर रही है, भाजपा अपना बहन बेटी के सम्मान के नारे को दफना चुकी है अब सपा ही बहन बेटी के सम्मान सुरक्षा को पूरा करेगी।


इस दौरान सपा नेताओं कार्यकर्ताओ की पुलिस से नोक झोंक झड़प हुई लेकिन पुतला फूंकने से बचाया नही जा सका प्रोग्राम में मुख्य रूप से शिवम त्यागी,पवन पाल,मोहसिन अंसारी,यूसुफ गौर छात्र नेता,आलम त्यागी, शगुन पाल,अमित कुमार,मौ०शमी खान,अश्वनी वर्मा,मोइन बझेडी,इनाम त्यागी,अमित पाल,अब्दुल गफ्फार,दिलनवाज सलमानी,सलमान अंसारी,ईशु खान,अर्जुन त्यागी, विकास गोस्वामी,नियाज़ हैदर, शाहरुख भारती,शाहजेब खान,तरुण शर्मा,शकील त्यागी,आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अहमद पटेल भी कोरोना संक्रमित मिले

नई दिल्ली। सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। पटेल ने पिछले कुछ दिनों के दौरान उनके संपर्क में आए लोगों से खुद को पृथक करने की अपील की है।


राज्यसभा सांसद पटेल ने ट्वीट किया, 'जांच में मेरे कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मैं हाल में अपने संपर्क में आए लोगों से आग्रह करता हूं कि वे खुद को पृथक कर लें।' पटेल ने हाल ही में संपन्न हुए संसद के मानसून सत्र में हिस्सा लिया था।


अब भदोही में दलित किशोरी से दुष्कर्म के बाद सिर कुचल कर हत्या

लखनऊ । हाथरस और बलरामपुर के बाद भदोही जिले से एक दलित किशोरी के साथ दरिंदंगी की खबर है। भदोही जिले के गोपीगंज इलाके में एक 14 साल की दलित किशोरी की सिर कुचलकर नृशंस हत्या कर दी गई है। उसके साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है।



सूत्रों के मुताबिक, भदोही जिले में गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय दलित किशोरी गुरुवार को दोपहर अचेतावस्था में घर से कुछ दूर स्थित बाजरे के खेत में मिली। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बेटी की रेप के बाद हत्या करने की बात कही। उसके सिर को बुरी तरह कुचला गया था, जबकि शरीर से कपड़े गायब थे। उधर, घटना की जानकारी के बाद मौके एसपी रामबदन सिंह व कुछ देर बाद आईजी पियूष बरनवाल पहुंचे। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


नाबालिग आंचल पुत्री मुकेश हरिजन उम्र करीब 14 वर्ष की हत्या अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ईट पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई है । थाना गोपीगंज पुलिस पुलिस द्वारा घटना के सम्बन्ध में हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है।


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर । कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक के आह्वान पर प्रदेश सरकार के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर के कार्यकर्ताओं ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में भारी विरोध जताते हुए ईदगाह चौंक पर प्रदर्शन किया और योगी सरकार के इस्तीफे की मांग करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए जाने की मांग की।


इस प्रदर्शन में शामिल शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, सलीम मलिक, राहुल भारद्वाज, सलीम अहमद अंसारी सभासद, गीता काकरान, अहसन जमीर, सुशील झंझोट, धीरज महेश्वरी, दिलशाद मुन्ना सभासद,सगीर मलिक, इकराम पहलवान, शारदा देवी,अब्दुल्ला आरिफ रजत सिंघल,यश बंसल,रजत गुप्ता, मुकेश चौहान, जयपाल सिंह मीठारिया, मौं बिलाल अहमद एवं दर्जनों की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।



मुस्लिम सभासदों ने भी अंजू अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने का स्वागत

मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर आज उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इसी कड़ी में मुस्लिम सभासदों द्वारा भी पालिका अध्यक्ष का फूलों की माला एवं बुके देकर उन्हें सम्मानित किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। सभी सभासदों ने एक ही सुर में पालिका अध्यक्ष द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना की। पालिका अध्यक्ष ने भी सभी लोगों को आश्वस्त किया की किसी के साथ भी कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा हमारा एक ही नारा है सबका साथ सबका विकास। इस अवसर पर सभासद मोहम्मद उमर एडवोकेट अब्दुल सत्तार मंसूरी मोहम्मद राहत मुनीश कुमार सरफराज आलम मोहम्मद सरफराज लिपिक बिजेंदर सिंह स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू मौजूद रहे।



Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...