मंगलवार, 8 सितंबर 2020

युवाओं को दी कांग्रेस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की जानकारी

मुजफ्फरनगर । मिमलाना रोड स्थित न्यू सिटी पब्लिक स्कूल में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की एक मीटिंग जुनैद रऊफ (शहर अध्यक्ष) की अध्यक्षता व सलीम अहमद अंसारी (सभासद व महासचिव) के संचालन में हुई जिसमें मुख्य अतिथि फहीम अहमद (राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग) रहे इनके अलावा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शहजाद व दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद बिलाल, गुलज़ार चौहान भी मीटिंग में उपस्थित रहे जिसमें आगामी राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की जानकारी छात्रों और युवाओं की दी गई मीटिंग में बोलते हुए जुनैद रऊफ ने कांग्रेस की नीतियों और भारत की तरक्की में कांग्रेस के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस देश को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाया व दुनिया की पांचवी सैन्य शक्ति बनाया अपने संबोधन में आगे कहा कि आज भारत में केंद्र व प्रदेश में उन लोगों का शासन है जिहोंने भारत की तरक्की से ईर्ष्या रखते हुए अर्थव्यवस्था को 70 साल के सबसे निचले स्तर पर लाकर देश को बर्बाद कर दिया है। मुख्य अथिति श्री फहीम अहमद (राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग) ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जबसे भाजपा ने शासन करना शुरू किया है तब से भारत बहुत दयनीय स्थिति में है बेरोजगारी 45 साल के न्यूनतम स्तर पर पंहुच गई कांग्रेस द्वारा निर्मित ज़्यादतर सरकारी कम्पनियों और संस्थानों को अपने खास मित्रो को कोड़ी के भाव बेचकर मोदी जी लीडर से डीलर की भूमिका निभा रहे हैं मीटिंग को गुफरान काज़मी ने संबोधित करते हुए युवाओं से आह्वान किया कि अब कांग्रेस को मजबूत करने का वक्त आ गया है क्योंकि कांग्रेस की मजबूती का मतलब भारत की तरक्की है मीटिंग में दर्जनों युवाओं व दर्जनों व्यक्तियों की भागीदारी से मीटिंग सम्पन्न हुई जिनमे मुख्य रूप से उस्मान अंसारी, इरफान सलमानी, हाजी जी, दिलशाद सभासद, शफीक मलिक सभासद, धीरज महेश्वरी, सगीर मलिक, अरशद सिद्दिकी, सुल्तान काज़ी, शौकीन अंसारी, फैसल, मोनिस मीर जी, शाहनूर, मोहसिन अंसारी, शाह नवाज़, अब्दुल्लाह, मास्टर गय्यूर, मौहम्मद दानिश आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


ठगी आरोपियों के घर कुर्की नोटिस चस्पा

मुजफ्फरनगर । पुलिस ने सात लाख की ठगी के फरार आरोपियों के घर धारा 82 के नोटिस चस्पा किए गए हैं। 


कुछ दिन पहले व्यापारी मोहित गोयल वह दिलशाद सैफी से कार दिलाने के नाम पर शकील सैफी पुत्र सलमुद्दीन अमरुद वाली गली लद्धावाला वे रईस गुलफाम आशू खन सैफी पुराना मुस्तफाबाद दिल्ली के रहने वालो ने नई कार दिलाने के नाम पर सात लाख हड़प लिए थे वह पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिसकी शिकायत शहर कोतवाली मैं की गई वे चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया मामले की गंभीरता देखते हुए शहर कोतवाल अनिल कप्परवन ने एक टीम गठित की जिसकी जिम्मेदारी जितेंद्र सिंह को दी गई जिसमें आरोपी रहीस सैफी दिल्ली मुस्तफाबाद से धर दबोचकर जेल भेज दिया वे अन्य फरार गुलफाम वे आशु खान आरोपियों के घरों पर धारा 82 के नोटिस चस्पा कर दिए वे 83 की तैयारी में जुट गई पुलिस की इस कार्रवाई को देखते हुए रुड़की रोड के व्यापारियों ने कोतवाल साहब वह उनकी पूरी टीम को धन्यवाद व्यक्त किया इस पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा पुलिस के सहयोग से व्यापारियों में में खुशी है वह महामंत्री अमजद सैफी ने कहा पुलिस की कार्यप्रणाली को देखते हुए जल्दी पूरी टीम को सम्मानित सम्हारो किया जाएगा उपाध्यक्ष प्रताप सिंह खालसा ने कहा आज व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं अनिल कुमार सुनील कुमार शाहिद सलमानी दीपक कुमार राजीव गोयल इकरार फारूकी आदि व्यापारी मौजूद थे। 


अब रविवार नहीं पहले की तरह होगा बाजारों का साप्ताहिक अवकाश, लॉकडाउन पूरी तरह खत्‍म


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब साप्ताहिक बंदी पूर्व की भांति होगी। रविवार का लाॅक डाउन अब नहीं होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के लिए उपाय करने के भी निर्देश दिए हैं। बाजार सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खोले जाएंगे। मुख्‍यमंत्री ने तहसील दिवस और थाना दिवस भी कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार संचालित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्‍होंने अफसरों को निर्देश दिया कि वे सभी विभागाध्‍यक्षों और कार्यालयाध्‍यक्षों, कर्मचारियों की उपस्थिति की नियमित जांच करें। 


आज हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक रविवार को बाजारों की प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बन्दी के स्थान पर अब बाजारों की साप्ताहिक बन्दी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप रहेगी। उन्होंने कहा कि कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल व रेस्टोरेंट का संचालन कराया जाए। इस गतिविधि में संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक रविवार को बाजारों की प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बन्दी के स्थान पर अब बाजारों की साप्ताहिक बन्दी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप रहेगी। उन्होंने कहा कि कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल व रेस्टोरेंट का संचालन कराया जाए। इस गतिविधि में संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।


जन अधिकार पार्टी ने जन समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। जन अधिकार पार्टी ने जन समस्याओ के निवारण की मंाग के सम्बन्ध मे राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा।
 जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष मांगेराम सैनी के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहंुच कर जिला  प्रशासन को सौपे गए ज्ञापन मे अवगत कराया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार  जन समस्याओ की अनदेखी कर रही है। डीजल पैट्रोल की कीमतो मे बढोतरी को वापस लिया जाना चाहिए। प्रदेश की कानून व्यवस्था,मंहगाई एवं आरक्षण  मे छोडछाड को लेकर भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा प्रदर्शन किया जाता रहा है। प्रदेश मे चारो तरफ पिछडो, दलितो, अल्पसंख्यको के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जन अधिकार पार्टी ने पैट्रोलियम पदार्थो की बढती कीमतों को तत्काल वापिस लेने की मंाग की। पिछडो,दलितों, अल्पसंख्यको की हत्याओ एवं उत्पीडन को तत्काल रोका जाए। मजदूरो को व्यवस्थित होने के लिए उन्हे कम से कम 15000 रूपये एक मुश्त दिए जाए और 75000 रूपए अगले एक वर्ष कर प्रतिमाह दिए जाए। सरकार द्वारा पिछडो का आरक्षण  मेडिकल  सहित सभी क्षेत्रो मे शून्य किया जा रहा है। इसे तत्काल बहाल किया जाए। अन्य वर्गो की तरह पिछडे  वर्ग के छात्रो को भी छात्र वृत्ति प्रदान की जाए। ज्ञापन सौपने वालो मे जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मंागेराम सैनी व जिला प्रभारी डा0ब्रहमदत्त सैनी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार

मुंबई । अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को दो दिन की पूछताछ के बाद मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हिरासत में ले लिया। उन्हें ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है। थोड़ी ही देर में उनकी मेडिकल जांच की जाएगी। माना जा रहा है कि शाम को साढ़े चार बजे उनकी मेडिकल जांच की जाएगी। इससे पहले ड्रग खरीदने के मामले में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई थी। 
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को ड्रग्स एंगल से जांच करते हुए एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एनसीबी रिया से घंटों तक की पूछताछ कर चुकी है।  रिया ने पूछताछ में केवल यही नहीं माना है कि वह ड्रग्स लेती थीं बल्कि 25 अन्य बॉलिवुड सितारों के भी नाम लिए हैं जो ड्रग्स लेने में शामिल थे। सूत्रों की माने तो अब ये 25 बॉलिवुड सितारे एनसीबी के रेडार पर आ गए हैं और जल्द ही पूछताछ के लिए इन्हें समन भेजे जा सकते हैं।आज लगातार तीसरे दिन रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और एजेंसी ने दफ्तर से ही रिया को गिरफ्तार कर लिया। रिया करीब साढ़े 10 बजे कार से दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के दफ्तर पहुंची थीं। इस दौरान मुंबई पुलिस गाड़ी उनकी सुरक्षा के लिए कार के साथ-साथ चल रही थी। एनसीबी ने रिया से रविवार को छह घंटे और सोमवार को आठ घंटे तक पूछताछ की थी।


मेरठ में दिनदहाड़े दुकान में ज्वेलर्स की हत्या, 10 लाख कैश और पांच किलो चांदी लूट ले गए बदमाश

मेरठ । दिनदहाड़े बड़ी वारदात हो गई। यहां बेखौफ बदमाश एक ज्वैलर्स की दुकान में घुस गए और लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर ज्वेलर्स की गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद 10 लाख कैश और 5 किलो चांदी लूट ले गए। 


जानकारी के मुताबिक मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर 2 में अमन जैन की भागमल ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी शोरूम है। इसी शोरूम पर दोपहर करीब 1 बजे नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। लूट के दौरान बदमाशों ने ज्वेलरी कारोबारी अमन जैन की गोली मारकर हत्या कर दी। दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। लूटपाट का विरोध करने पर अमन को गोली मार दी और ज्वैलरी लूटकर बदमाश फरार हो गए। घायल अमन को अस्पताल लाया गया जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बदमाशों का कोई सुराग अभी तक पुलिस नहीं लगा पाई है। परिजनों ने बताया कि करीब 10 लाख कैश और 5 किलो चांदी लूटकर बदमाश फरार हुए हैं।



मंसूरपुर के दुदाहेडी में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर l आज फिर एक आत्महत्या का मामला सामने आया है l पिछले कई दिनों से लगातार मुजफ्फरनगर  जनपद में किसान व्यापारी व अन्य लोगों द्वारा आत्महत्या की जा रही है l इसी क्रम में आज दुदाहेड़ी गांव के एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने आम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली l 


पुलिस सूत्रों के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दुदाहेड़ी गांव में एक व्यक्ति द्वारा आम के पेड़ से लटकर आत्महत्या का मामला सामने आया है l दुधाखेड़ी निवासी महक सिंह पुत्र अजीत सिंह द्वारा अज्ञात कारणों के चलते आम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है l ग्रामीणों ने इसकी सूचना मंसूरपुर थाने को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l


छेड़छाड़, बलात्कार व गौंकशी आदि घटनाओं पर विशेष ध्यान दे सरकार - बिटटू सिखेड़ा

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर शिवसेना प्रदेश राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह के आहवान पर मुजफ्फरनगर शिवसैनिकों ने एकत्रित होकर विचार विमर्श करने के बाद बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार के विरोध मे एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार को सौंपा जिसमे शिवसैनिकों ने मांग की है कि देश में बढ़ रहे अपराध व भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जाये वरना शिवसेना आंदोलन पर उतर आयेगी वही जिला प्रमुख बिटटू सिखेड़ा ने कहा कि कि पुरे प्रदेश में हत्या, डकैती, लूट, चौरी, अपहरण, बलात्कार, छेड़छाड़ व गौकशी जैसी घटनाएं आम सी बात हो गयी है इन पर विशेष ध्यान दिया जाये प्रदेश में लोक डाउन के पशचात बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ने से भी अपराधियों का ग्राफ तेजी से बढ़ गया है प्रदेश में बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार के कारण आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है इसलिए शिवसेना मांग करती है कि प्रदेश में जनता का राज स्थापित करके भ्रष्टाचार व अपराधों पर रोक लगायी जाये वही ज्ञापन देने वालो में जिला प्रमुख बिटटू सिखेड़ा, राज्य उप-प्रमुख प्रमोद अग्रवाल, मिडिया प्रभारी सोनू वर्मा, सह-मिडिया प्रभारी अनिल कल सानिया, जिला महासचिव मनीष बालियान, खतौली ब्लॉक प्रमुख रूपराम कशयप, जिला महासचिव विनय बिंदल, जिला सचिव तेजपाल सिंह राणा, जिला संगठन मंत्री अंकित पराशर, विकास वर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप, हर्षित स्वरूप, जिला उप-प्रमुख जल सिंह वर्मा, संगठन मंत्री अमित कल सानिया, जिला सचिव मनोज प्रजापति, भूषण खटीक, जिला सचिव राहुल, जिला सचिव मुकेश जैन, राजकुमार सैनी संगठन मंत्री, जिला उपप्रमुख राजीव गर्ग, जिला महासचिव विनोद वत्स, जिला सचिव राहुल, विशाल कश्यप, शंशाक राजपुत, तरूण, अभिषेक, आकाश, नगर सचिव यश गुप्ता, हर्षदीप, ऋषि शर्मा, जिला संगठन मंत्री साकेत, शुभम कश्यप, आशीष, व शुभम वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे l


जिलाधिकारी ने कृषि उपनिदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

मुज़फ्फरनगर l शासन के निर्देशों के क्रम में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कार्यालय उप निदेशक कृषि, मुज़फ्फरनगर का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश


भोकरहेड़ी में बिजली चोरी को लेकर विद्युत विभाग की बडी कार्यवाही

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर  l विद्युत विभाग द्वारा कटिया डाल कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुए लगभग 200 घरों में बिजली चोरी पकडी l


मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में बिजली विभाग की बड़ी कार्यवाही से  हड़कम्प मच गया l बिजली विभाग के करीब एक दर्जन अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा कस्बे में कई जगह छापेमारी की गई l कई घरों में कटिया डाल कर बिजली चोरी कर रहे लोगो के खिलाफ  कार्यवाही की गई l  कस्बे में लगभग 200 घरों में कटिया डाल कर हो रही बिजली चोरी पकडी l


Featured Post

मुजफ्फरनगर पत्रकार पर फर्जी मुकदमे को लेकर एकजुट हुए पत्रकार, पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम

 *पत्रकारिता की आजादी पर हमला: पुलिस की मनमानी के खिलाफ पत्रकारों का जबरदस्त प्रदर्शन"*    *ककरौली थाने पर जुटे सैकड़ों पत्रकार, फर्जी ...