सोमवार, 7 सितंबर 2020

सांप के डसने से पति-पत्नी दोनों की मौत


बांदा। जिले के एक गांव में एक ही पति-पत्नी को सांप ने डस लिया। इससे दोनों की मौत हो गई। 


सौता गांव निवासी विनोद (27) पुत्र राजकुमार रविवार रात अपनी पत्नी मिथलेश (25)के साथ एक सो रहे थे। सोमवार सुबह सांप ने पति के कंधे पर और पत्नी के कमर में डस लिया। सांप के डसने के बाद दोनों का घरेलू उपचार किया। बाद में परिजनों दोनों को जिला अस्पताल ले गए, यहां दोनों की मौत हो गई। 


राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ईकाई ने दिया सामूहिक त्यागपत्र

मुजफ्फरनगर । प्रादेशिक पदाधिकारियों पर हठधर्मिता व पक्षपातपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाते हुए जनपद में हों रही कथित गैर-विधिक नियुक्तियों के विरोध में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ, मुज़फ्फरनगर इकाई का सामूहिक इस्तीफा पत्र देने का ऐलान किया है। 


आज दिनांक 07-09-2020 को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ मुज़फ्फरनगर इकाई के 40 से अधिक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्यो ने प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के पक्षपातपूर्ण व्यवहार व हठधर्मिता से कुंठित हो कर सामूहिक इस्तीफा प्रेषित कर दिया है।


इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के कथनानुसार संगठन के जिला एवं मण्डल स्तर के पदाधिकारियों की सहमति एवं संस्तुति के बिना प्रदेश स्तर के पदाधिकारी द्वारा अपने "खास" लोगो को (जो पिछले 2 साल से संगठन में सक्रिय भी नही है तथा पिछले 2 साल में तीन-तीन ब्राह्मण संगठन बदल चुके है) एकपक्षीय निर्णय लेते हुए उच्च पदों पर नियुक्त किया जा रहा है तथा विगत 2 वर्षों से संगठन को अपने खून-पसीने से सींचने वाले वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों को हाशिये पर डालने का प्रयास किया जा रहा है।


विदित है कि लॉक डाउन के समय मे भी अपनी पूरी सामर्थ्य के साथ लगातार 60 दिनों तक गरीब ब्राह्मणों की सेवा करने वाले संगठन के कर्मठ कार्यकर्ताओं को पदमुक्त किये जाने की धमकी दी जा रही है, तथा जिन सदस्यों की संगठन के किसी भी कार्यक्रम/प्रदर्शन/धरनो में उपस्थिति नगण्य रही है उनकों संगठन की अवहेलना करने का पुरुस्कार बड़े पद दे कर दिया जा रहा है।


हाल ही में संगठन के लिए अशोभनीय टिप्पणी करते हुए संगठन को छोड़ने की धमकी देने वाले अमित शास्त्री जी को, अधिकतर पदाधिकारियों की असहमति होते हुए भी जिलाध्यक्ष बनाया गया।


इस कृत्य से बिल्कुल स्पष्ट है के प्रादेशिक एवं नवनियुक्त जिला स्तर के पदाधिकारियों को संगठन में विघटन की कोई चिंता नही है, अपितु इन लोगो का उद्देश्य बड़े पदों पर अपने लोगो को बैठाना मात्र है।


प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के गैर-विधिक तरीके से की गई नियुक्तियाँ, किसी भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मानने वाले संगठन में अस्वीकार्य है, ये पक्षपातपूर्ण निर्णय मुज़फ्फरनगर जनपद के शीर्ष पर पहुँचे राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ को तोड़ने का निर्णय माना जा रहा है।इस्तीफा देने वाले सभी पदाधिकारियों के अनुसार मुज़फ्फरनगर इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष प० प्रमोद शर्मा में अटूट आस्था है तथा अंतिम साँस तक रहेगी, परन्तु प्रदेश पदाधिकारियों के गैर-लोकतान्त्रिक फैसलों से हुई पीड़ा, और उपेक्षा के कारण सभी ने सामूहिक इस्तीफा प्रेषित करने का निर्णय लिया है।


 


इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों में प० अनिल आनंद भारद्वाज -प्रदेश प्रभारी


प० ध्यानचंद कुश - प्रदेश उपाध्यक्ष


प० सुबोध शर्मा - प्रभारी मेरठ सहारनपुर मण्डल 


प० शिषु प्रधान - प्रदेश उपाध्यक्ष 


प० आर. के. पराशर - प्रदेश सचिव 


प० अभिषेक भारद्वाज - जिला उपाध्यक्ष (युवा)


प० अंकुर टिल्ला - नगर कार्य कारिणी सदस्य


प० सतीश मैथानी - जिला उपाध्यक्ष सनातन धर्म रक्षा प्रकोष्ठ


प० आनंदराज वत्स - नगर उपाध्यक्ष


प० कृष्णानन्द वशिष्ट 


प० प्रमोद शर्मा - सहारनपुर मंडलाध्यक प० अन्नू शर्मा - प्रदेश सचिव (महिला प्रकोष्ट)


प० पूजा शर्मा - जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर प० शोभा शर्मा - शाहपुर ब्लाक अध्यक्षा


प० सोनिया शर्मा - जिला सचिव


प० देवकी शर्मा महिला प्रकोष्ट


प० मीनाक्षी शर्मा - मण्डल उपाध्यक्ष


प० कमल शर्मा - मण्डल उपाध्यक्ष 


प० डॉ शेलेन्द्र गौतम -जिलाध्यक्ष 


प० मनीष शर्मा - जिला युवा प्रभारी 


प० सुशील शर्मा कूकड़ा - सचिव 


प० अजय शर्मा पूर्वांचल 


प० सुशील शर्मा - जिला उपाध्यक्ष 


प० सतीश करवाड़ा - जिला उपाध्यक्ष (युवा)


प० देवदत्त शर्मा - जिला महासचिव  


बिट्टू प्रधान - जिला प्रभारी


प० अमित शर्मा - जिला उपाध्यक्ष


प० महेश शर्मा - जिला संगठन सह सचिव


प0 सतीश कौशिक - जिला मीडिया प्रभारी 


प० मनोज शर्मा - मण्डल उपाध्यक्ष


प0 अनुराग शर्मा - मण्डल उपाध्यक्ष (युवा)


प०प्रमोद भारद्वाज - जिला उपाध्यक्ष


प० अमित तिवारी - प्रभारी सनातन धर्म रक्षा प्रकोष्ठ


प० अखिल वत्स - जिला अध्यक्ष (युवा)


प० पंकज शर्मा - जिलाध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ) 


प० अनुपम शर्मा - नगर प्रभारी (मुजफ्फरनगर) 


प० राजू अवस्थी - मण्डल सचिव


प विशाल शर्मा - अध्यक्ष आवास विकाश कालोनी खाजापुर


डॉ० सुरेंद्र शर्मा - मण्डल सचिव


प० नीरज शर्मा - मण्डल सचिव


प० रामानुज दुबे


प० प्रह्लाद शर्मा - जिलाध्यक्ष सनातन धर्म रक्षा प्रकोष्ट व समस्त जिला टीम सहित


प० गौरव - युवा सचिव 


प० हेमन्त शर्मा - नगर अध्यक्ष समस्त नगर टीम सहित 


प० नितिन शर्मा - जिला युवा सचिव 


प० शुभम भगत - नगर सचिव 


प० विजय शर्मा - जिला सचिव 


प० राकेश शर्मा - जिला कोशाध्यक्ष 


प० शरद शर्मा - मोरना विधान सभा प्रभारी 


प० मुकेश शर्मा - ब्लाक मोरना अध्यक्ष टीम सहित 


प० अश्वनी शर्मा - सचिव 


प० विजय वशिष्ट - जिला युवा सचिव 


प० गणेश गोड - जिला उपाध्यक्ष 


प० गौतम भूरा - जिला वरिष्ट उपाध्यक्ष


प० राहुल शर्मा - युवा नगर संगठन सचिव आदि प्रमुख रहे।


दंगों में मरे लोगों को दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर। जिले में सात साल पहले हुए दंगे में मारे गए लोगों की सातवीं पुण्यतिथि पर केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, विधायक उमेश मलिक, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र सिंह एवं कवाल कांड में मारे गए गौरव के पिता रविंद्र सिंह ने बसेड़ा रहमतपुर और भोकरहेड़ी गांव में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।


मुजफ्फरनगर में सात सितंबर 2013 को नगला मंदिर में आयोजित बहू-बेटी सम्मान बचाओ महापंचायत से लौटती भीड़ पर कई स्थानों पर हमले हुए थे। दंगे में बसेड़ा गांव निवासी बृजपाल सिंह, रहमतपुर गांव निवासी अजय सिंह, भोकरहेड़ी कस्बा निवासी सोहनवीर सिंह भी हिंसा में मारे गए थे। तीनों ही स्थानों पर बृजपाल सिंह, अजय सिंह और सोनवीर सिंह की सातवीं बरसी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित हवन में केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व प्रमुख वीरेंद्र सिंह एवं रविंद्र सिंह मलिकपुरा ने गांव बसेड़ा रहमतपुर एवं भोकरहेड़ी में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भोकरहेड़ी में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजीव चेयरमैन हमतपुर, जोगेन्द्र वर्मा भोकरहेड़ी, अमित प्रमुख, अजय चेयरमैन आदि उपस्थित रहे।


जिले में कोरोना आज सैकड़ा के पार मिले, 107 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर जिले में आज 107 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं । शहर कोतवाली और एल आई सी आफिस में आज तीन तीन पाजिटिव मिले।


जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 316 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 107 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें एक मरीज के आरटीपीसीआर, दो के ट्रूनेट, 96 के रैपिड टेस्ट तथा आठ के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि प्राइवेट लैब के जरिए हुई है। आज जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं उनमें पुरकाजी से एक, सुजडू से एक, सहावली से एक, गांधीनगर से दो, राठी हाउस शांति नगर से एक, ककरौली से एक, छछरौली से एक, शुगर मिल मोरना से 10, कवाल जेल से 21, सलारपुर से एक, मीरापुर से एक, सीएचसी जानसठ से एक, मोहम्मद गंज से एक, जानसठ से एक, लाडपुरा से एक, खतौली से दो, नगला पिथौरा से दो, निरमाना से एक, बघरा से एक, बुढ़ाना से एक, ठाकुरद्वारा से एक, चरथावल से एक मरीज शामिल है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के मोहल्ला केशवपुरी से 2, साउथ सिविल लाइन से चार, इंदिरा कॉलोनी से एक, नया गांव से एक, कंबल वाला बाग से दो, आबकारी से 1, सीबीआई कॉलोनी से एक, एटूजेड कॉलोनी से एक, महालक्ष्मी एंक्लेव से तीन, रामपुरी से चार, आदर्श कॉलोनी से एक, आनंदपुरी से दो, जसवंतपुरी से 2, भरतिया कॉलोनी से एक, सिविल लाइन से दो, आबकारी मोहल्ला से एक, द्वारकापुरी से एक, बकरा नगर मुजफ्फरनगर से एक, तथा डीडब्ल्यूएच से एक मरीज शामिल है। जिला कारागार से एक, उत्तरी सिविल लाइन से 3, आरटीओ ऑफिस से एक, नई मंडी से तीन, आनंदपुरी से एक, अबूपुरा से एक, एलआईसी ऑफिस से 3, पुलिस लाइन से तीन, शिवपुरी से दो तथा कोतवाली से तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जनपद में आज 94 और कोरोना मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब तक कुल 1800 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 912 हो गए हैं ।


आज मरीज 94 ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं।Date 07-09-2020


आज कुल सैंपल प्राप्त-316


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 107


01 Rtpcr


02 ट्रू नॉट


96 Rapid antigen test 


08 Pvt Lab


= 107


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -94


टोटल डिस्चार्ज- 1800


टोटल एक्टिव केस- 912


गैंगस्टर को दो साल की कैद और जुर्माना

मुजफ्फरनगर । न्यायालय द्वारा गैंगस्टर के अभियोग में निरुद्ध अभियुक्त को 02 वर्ष के कठोर कारावास व अर्थदण्ड से दंडित किया गया। 


 अभियुक्त द्वारा गिरोह बनाकर आस-पास के जनपदों में अवैध शराब की तस्करी की जाती थी। जिसके सम्बन्ध में थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध वर्ष 2017 में गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग में मॉनिटरिंग सेल द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गई जिसके परिणाम स्वरुप आज दिनांक 07.09.2020 को मा0 न्यायालय ADJ-5 द्वारा अभियुक्त को 02 वर्ष के कठोर कारावास व 5000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।


दण्डित किये गये अभियुक्त का नाम इन्द्रजीत पुत्र सौदागर सिंह नावसी सेह थाना खन्ना सदर लुधियाना पंजाब है।


यूपी और उत्तराखंड के बीच बस सेवा फिर होंगी शुरू

लखनऊ । उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच 100 बसें चलाने की तैयारी की जा रही है। लाक डाउन के चलते बसों का संचालन बंद चल रहा है। 


बसों के संचालन के लिए उत्तराखंड परिवहन से हरी झंडी मिलने के बाद निगम अब शासन को प्रस्ताव भेजकर बस संचालन की मंजूरी लेगा। उम्मीद है कि अगले सप्ताह से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। 


परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन पीआर वेलवारियार ने बताया कि अनलॉक में अंतर्राज्जीय यूपी रोडवेज बसों का संचालन बंद है। 


उत्तराखंड सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद अब आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 


लखनऊ से हरिद्वार, प्रयागराज से हरिद्वार, वाराणसी से हरिद्वार, सहारनपुर से हरिद्वार, बरेली से हरिद्वार, पश्चिम जिलों से देहरादून के बीच बसों का संचालन होगा l


पुलिस भर्ती मैडिकल का निरीक्षण किया

मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव रिजर्व पुलिस लाईन का निरीक्षण किया गया। पुलिस लाईन स्थित कैन्टीन,स्वान दल, कार्यालय व अन्य शाखआओं का निरीक्षण किया गया। साथ ही पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त रखने के लिए बनाये गये मनोरंजन गृह का निरीक्षण करते हुए प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती के अन्तर्गत जनपद में चल रहे अभ्यार्थियों के मेडिकल परीक्षण की कार्यवाही का भी निरीक्षण किया गया तथा कोविड हेल्प डेस्क पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक अभ्यार्थी की स्क्रिनिंग की जाये।


सदर तहसील में सोशल डिस्टेंस का खुलकर उलंघन करते जनपदवासी

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l सदर तहसील में 2 दिन पहले निकले कोरोना संक्रमित मरीज के बाद तहसील को 2 दिन के लिए एसडीएम सदर दीपक कुमार द्वारा बंद कर दिया गया था वई आज जब सोमवार में तहसील खुली तो दिन निकलते ही लोगों की भीड़ तहसील में जुटने लगी वही खसरा खतौनी के बाहर लंबी लंबी लाइन सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करती हुई और रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर भी सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते हुए जनपद वासी किसी को नहीं है कोरोना का ख़ौफ़ , लगातार जनपद मुजफ्फरनगर की जनता को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु विभिन्न विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करा रही है लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है रिक्शा से लोगों को जागरूक किया जा रहा है नुक्कड़ नाटकों से भी कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया गया लेकिन फिर जनपद की जनता कोरोना से बचने को जागरूक नही हो रही है l


महावीर चौक पर मिले 29 कोरोंना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l महावीर चौक पर कोरोना टेस्ट लैब में हुए आज कोरोना टेस्ट में 29 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए


क्रांति सेना ने फूंका कोंग्रेसी व शिव सेना नेता संजय रावत का पुतला

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l थाना सिविल लाइन क्षेत्र के प्रकाश चौक पर आज क्रांति सेना ने महिलाओं पर व फिल्म अभिनेत्री कंगना रावत पर दिए गए अर्नगल बयान पर कांग्रेसी व शिवसेना नेता संजय राउत का चप्पलों से पीटकर पुतला फूंका और क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने संजय रावत मुर्दाबाद के नारे लगाए काफी देर तक प्रकाश चौक पर क्रांति सेना ने हंगामा किया आपको बता दें क्रांति सेना पिछले कुछ महीनों से पहले तक शिवसेना की इकाई में कार्य करते थे जिन्होंने अब त्यागपत्र देकर क्रांति सेना के नाम से नया संगठन खड़ा किया और उसी की अगुवाई में कांग्रेसी शिवसेना नेता संजय राउत का पुतला फूंका


 


 


 


Featured Post

बच्चे के अपहरण की सूचना पर दौडी पुलिस, खबर निकली झूठी

मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र के कम्हैड़ा गांव से बच्चे के अपहरण की झूठी खबर व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हुई। जांच में पता चला कि बच्चा अप...