रविवार, 6 सितंबर 2020

करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत, हाइवे जाम, मुआवजे की माँग

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l बेगराजपुर स्थित बिजली घर पर तैनात लाइनमैन की 11000 की विद्युत लाइन की चपेट में आने के बाद मौत हो गई l जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस व विभागीय अधिकारियों को दी l


सूत्रों के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित बिजली घर पर जड़ौदा निवासी 22 वर्षीय जुबेर लाइन पर कार्य कर रहा था l अचानक लाइन में करंट आ जाने के बाद जुबेर बुरी तरह झुलस गया l ग्रामीणों ने उक्त की जानकारी तत्काल बिजलीघर को दी l विद्युत सप्लाई बंद होने के बाद उसे मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया l जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया l आर्थिक सहायता की मांग कर रहे


ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया और विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।


हाईवे जाम की सूचना पर सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह,एसडीएम सदर,थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की।ग्रामीणों ने विद्युत विभाग अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात कही तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की बात भी रखी।विद्युत विभाग अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम पर भेजने की बात कही।मगर परिजनों ने शव का पोस्टहैं l


संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ने वाले संत केशवानंद भारती का निधन

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l हो गया है. वे 79 साल के थे. भारती, केरल के कासरगोड़ में एडनीर मठ के प्रमुख थे. देश उन्हें संविधान को बचाने वाले शख्स के तौर पर याद रखेगा. दरअसल आज से 47 साल पहले यानी 1973 में उन्होंने केरल सरकार के खिलाफ मठ की संपत्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी थी. उस वक्त 13 जजों की बेंच ने संत केशवानंद के पक्ष में संविधान के मौलिक अधिकार को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था. दरअसल केरल सरकार ने उस वक्त उनके मठ की संपत्ति पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी थी.


59 साल तक मठ प्रमुख


सांस लेने की तकलीफ और हृदय में दिकक्तों के चलते उन्हें मैंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे साल 1961 से मठ के प्रमुथ थे. संत होने के साथ-साथ एक क्लासिकल सिंगर भी थे. 15 साल तक उन्होंने यक्षगाना मेला में गायक और डायरेक्टर के तौर पर भाग लिया. उन्होंने मठ में कई साहित्यिक कार्यक्रम भी चलाया. कर्नाटक लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष और स्वामीजी के भक्त, श्याम भट ने अंग्रेजी अखबार हिंदू से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने यक्षगान को अलग पहचान दी साथ ही उन्हें वो प्रमुखता मिली, जिसके वे हकदार थे.


किन्नर एकता जोशी की गोली मारकर हत्या

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली। एक सनसनीखेज वारदात में आज सुबह अज्ञात बदमाशों ने किन्नर गुरु एकता जोशी की दिल्ली के जनता फ्लैट जीटीबी एन्क्लेव स्थित उनके आवास में की गोली मार कर हत्या कर दी। 


पुुलिस के अनुसार रविवार सुबह लगभग 9 बजे एकता जोशी अपने घर पहुंर्ची थीं, तभी अज्ञात बदमाशों न उन पर चार गोलियां चलाईं। तीन गोलियां लगने के बादर एकता जोशी खून में लथपथ होकर वहीं गिर पडी। घटना के बाद हमलावर बदमाश फरार हो गए। गंभीर अवस्था में एकता जोशी को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ हत्या के कारणों की भी जांच शुरू कर दी है।


मशहूर हकीम रब्बानी की अचानक मौत

मुजफ्फरनगर l जिले सहित प्रदेश भर में मशहूर हकीम रब्बानी की अचानक मृत्यु से लोग दंग रह गएl


 मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर सहित प्रदेश भर में प्रसिद्ध हकीम रब्बानी की देर रात मृत्यु हो गई l जैसे ही उनकी मृत्यु की खबर शहर भर में फैलनी शुरू हुई तो शहर भर में लोग सदमे में आ गए तथा परिजनों में कोहराम मच गया l आपको बता देगी हकीम रब्बानी पुरानी से पुरानी बीमारियों को ठीक करने के माहिर थे l उनकी मौत की सूचना पर उनके मरीजों सहित अन्य लोगों में भी सदमे का माहौल है l शोक व्यक्त करने वालों की उनके घर के बाहर भीड़ लगी हुई है l


डेयरी संचालिका की दबंगई से परेशान मोहल्ले वासियों ने लगाए मकान बिकाऊ के पोस्टर

मेरठ l कंकरखेड़ा में श्रद्धापुरी संतविहार की गली-2 में एक मकान को छोड़कर बाकी सभी मकानों पर बिकाऊ है के पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं। दबंगई और गंदगी का आरोप लगाते हुए सभी लोगों ने कह दिया है कि गली में 22 हजार रुपये गज जमीन का रेट है और जो भी मकान खरीदना चाहता है खरीद सकता है। पूरा विवाद एक महिला की डेयरी और उसके द्वारा की जा रही अभद्रता को लेकर है। पिछले चार दिन से इसी बात को लेकर कॉलोनी से लेकर मेरठ के जिला अस्पताल में बवाल भी हो चुका है। 


संत विहार कॉलोनी गली-2 में करीब 50 मकान हैं। कॉलोनी में एक मकान को छोड़कर बाकी सभी मकानों पर शनिवार सुबह लोगों ने मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर दिए। पोस्टर पर लिखा था कि दबंगई के कारण मकान बिकाऊ है। हिन्दुस्तान टीम यहां सच जानने के लिए पहुंची। कॉलोनी के लोगों से बातचीत का प्रयास किया। पूछा, यहां मकान बिक्री के लिए बताए थे, लेकिन यहां तो पूरी गली में ही बिकाऊ के पोस्टर चस्पा हैं। लोगों से पूछा कि यहां गली में जमीन का रेट क्या चल रहा है। लोगों ने बताया यहां 22 हजार रुपये गज जमीन का रेट है और बाकी मकान की कीमत लग जाएगी। बातचीत के दौरान लोगों का दर्द छलक आया। उन्होंने कहा कि मकान की एक-एक ईंट खुद लगवाई थी, लेकिन अब मजबूरी में मकान बेचना पड़ रहा है। सभी लोग गली में रहने वाले एक परिवार की दबंगई से परेशान हैं। आरोप लगाया कि यहां महिला डेयरी चला रही है और पीछे वाले मकानों का पानी बंद कर दिया है। ऐसे में पानी निकासी की समस्या बन गई है। विरोध करने पर मारपीट की जाती है। 


चार दिन से जारी है बवाल


कॉलोनी में चार दिन पहले इसी परिवार के साथ इस कॉलोनी में रहने वाले यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल और एक अन्य परिवार का विवाद हुआ था। थाने से लेकर जिला अस्पताल तक बवाल हुआ। दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद से पूरी कॉलोनी इस परिवार के खिलाफ है और पूरी गली में मकान बिकाऊ के पर्चे चस्पा कर दिए गए।


एलआईयू और पुलिस टीम पहुंची


मकान बिकाऊ मामले की जानकारी होने पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद एलआईयू और पुलिस टीम मोहल्ले में बातचीत करने पहुंची। मोहल्ले के लोगों के बयान भी पुलिस ने दर्ज कराए। पूरे मामले में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को रिपोर्ट दी गई है। वहीं दूसरी ओर कॉलोनी के लोगों ने भी विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल और एसएसपी अजय साहनी को लिखित शिकायत भेजी है। 


पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी

मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर में ग्रह कलह के चलते पुरबालियान निवासी युवक ने पत्नी की गला घोट कर की हत्या कर दी । सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया । बताया जाता है कि पुरबालियान निवासी साबिर ने भी कुछ दिन पूर्व आत्महत्या की कोशिश की थी। आज पारिवारिक कलह के चलते उसने अपनी 24 वर्षीय पत्नी जोया की हत्या कर दी।


थानाभवन में बनेगा ट्रांमा सेंटर

शामली। जिले में होने वाली सड़क हादसों में होने वाली मौतों को रोकने और घायलों को बेहतर उपचार दिलाने के लिए ट्रॉमा सेंटर बनाने के लिए 1.20 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हो चुका है। इसके लिए हाइवे पर थानाभवन में ट्रॉमा सेंटर के लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है।


जिले में सड़क दुर्घटना में गंभीर घायलों के लिए समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं है। कई बार घायल समुचित उपचार न मिलने की वजह से हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही मौत के शिकार हो जाते हैं। घायलों को जनपद स्तर पर बेहतर उपचार दिलाने के लिए शवव ट्रॉमा सेंटर निर्माण का निर्णय लिया है।


आज लाक डाउन नहीं, सिर्फ बाजार और कार्यालय बंदी

लखनऊ । रविवार को पूर्णता बाजार बंद रहने के साथ सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश को लेकर इस भ्रम को सरकार ने दूर कर दिया है कि रविवार को साप्ताहिक बंदी है या लॉकडाउन। शासन ने स्पष्ट किया है कि रविवार को लॉकडाउन नहीं है बल्कि साप्ताहिक बंदी है। इस दौरान सभी बाजार, व्यवसायिक संस्थान व दफ्तर बंद रहेंगे, एक जिले से दूसरे जिले में आवाजाही हो सकेगी। एक्सप्रेसवे, हाईवे पर यात्रा की जा सकेगी। शहर में भी दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चलने की अनुमति होगी, लेकिन हिदायत दी गई है कि लोग बेवजह घरों से न निकलें। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि अब दो दिन की साप्ताहिक बंदी की जगह एक ही दिन रविवार को ही आफिस व बाजार बंदी रहेगी। इस दौरान बाजार व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को साफ़-सफाई और सैनिटाइजेशन व दवाओं के छिड़काव के लिए पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील भी कि वे जरुरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें। अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।


कोरोना अस्पताल में हेड कांस्टेबल ने छत से कूद कर आत्महत्या कर ली

मुरादाबाद। शहर के कोरोना संक्रमित एक हेड कांस्टेबल की टीएमयू कोविड अस्पताल की पांचवी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। माना जा रहा है कि उक्त व्यक्ति ने आत्महत्या की है। 


जिस कोविड अस्पताल में यह हादसा हुआ वहां मीडिया के प्रवेश पर रोक है। इसी के साथ मुरादाबाद के कोविड-19 अस्पताल टीएमयू में ऐसी यह क्रमवार तीसरी मौत है। गत 19 अगस्त को 28 साल की कोरोना पॉजिटिव महिला कविता ने भी आत्महत्या कर ली थी।


शनिवार, 5 सितंबर 2020

कोरोना में ब्राजील को पीछे छोड़ नंबर दो बना इंडिया

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 76 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार की रात बढ़कर 40.96 लाख के पार पहुंचने के साथ ही भारत ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर आ गया है।  


इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामले 20.96 प्रतिशत है और रिकवरी दर 77.30 फीसदी है है। तो वहीं, कोरोना संक्रमण से मौत की दर 1.72 फीसदी है। ठीक होने वाले मरीजों की पीछे के 77.25 प्रतिशत से बढ़कर शनिवार 77.30 फीसदी पर पहुंच गई। महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां पर पिछले 24 घंटों के दौरान के रिकॉर्ड 20 हजार 800 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार की रात बढ़कर 8 लाख 83 हजार 862 पहुंच गई है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...