शनिवार, 5 सितंबर 2020

मुजफ्फरनगर में डेढ माह में दोबारा कोरोना संक्रमित हो गया युवक

मुजफ्फरनगर । जिस युवक को करीब डेढ माह पूर्व कोरोना संक्रमण हुआ था वह दोबारा कोरोना संक्रमित हो गया है। जिले में यह ऐसा पहला मामला है। सीएमओ ने माना कि युवक रैपिड एंटीजन टेस्ट में दोबारा पाजिटिव मिला है। अब उसका आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया जाएगा।


सूत्रों के अनुसार जिला चिकित्सालय में एक नर्स के युवा पुत्र ने गले में खराश व हल्का बुखार होने पर 27 जुलाई को अपना कोरोना सैंपल जांच को दिया। उसकी जांच रिपोर्ट 30 जुलाई को आई। कोरोना संक्रमित मिला युवक महावीर चौक पर एक पैथोलॉजी लैब में काम करता है। इसके कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसे मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में बने कोविड-एल वन अस्पताल में भेज दिया गया था। 14 दिन बाद उसे डिस्चार्ज कर दस दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया था। अपना दस दिन का क्वारंटाइन समय पूरा होने के बाद युवक ने अपना रैपिड एंटीजन टेस्ट भी कराया जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई। रिपोर्ट निगेटिव आने पर वह अपने को ठीक मानकर फिर से पैथोलॉजी लैब पर जाने लगा। तीन दिन पूर्व उसे बुखार आया तो उसने बुखार की दवा ली लेकिन बुखार नही उतरा तो उसने जिला चिकित्सालय में दिखाया। युवक का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया तो उसका टेस्ट पॉजिटिव आया। युवक के एक माह के भीतर ही दोबारा कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में भी हडकंप है।


कोरोना से संक्रमित मुजफ्फरनगर जेल अधीक्षक के पिता की मौत

मुजफ्फरनगर। कोरना संक्रमण से पीड़ित मिले जिला कारागार के अधीक्षक के वृद्ध पिता की दुखद मौत हो गई। 


जिला कारागार के अधीक्षक एके सक्सेना और उनके पिता को पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मिलने पर होम आइसोलेशन में रखा गया था। उनके वृद्ध पिता भी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से होम आइसोलेशन में ही थे। बताया जाता है कि आज दिन में उनकी हालत बिगड गई तो परिजन उन्हें लेकर मेरठ जा रहे थे। रास्ते में अधिक हालत खराब होने पर उन्हें बेगरजपुर के कोविड अस्पताल में ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


मुजफ्फरनगर में बुखार से युवक की मौत से हड़कंप

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l मोहल्ला कृष्णापुरी निवासी युवक की बुखार के चलते हुई मौत क्षेत्र में युवक की मौत पर दहशत का माहौल बताया जा रहा है कि दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी 22 वर्ष युवक पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित था


जिले में आज 82 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया

मुजफ्फरनगर । आज कोरोना के 82 नए मामले सामने आए है,ं जबकि 58 और कोरोना मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 860 हो गई है।शनिवार को कोरोना के जो 82 नए मरीज मिले हैं उनमें चार पुलिसकर्मी हैं। इनमें भोपा थाने में दो, सिविल लाइन्स और शाहपुर थाने में एक एक कोरोना संक्रमित मिला है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 398 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 82 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इन में 5 के ट्रूनेट मशीन, 64 के रैपिड टेस्ट तथा 13 के प्राइवेट लैब के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज 58 और मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके चलते जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 860 हो गई है। जनपद में अब तक कुल 1659 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। जनपद में आज जो कोरोना मरीज मिले हैं उनमें तीन अंकित विहार, 2 अमित विहार, 3 अलमासपुर, कमलनगर से एक, 6 शुगर मिल मोरना, थाना भोपा मोरना से 2, नन्हेडा से एक, भोपा से एक, कवाल जेल से एक, भिटौड़ा मंसूरपुर से एक, नई बस्ती खतौली से एक, भिटौडा से 2, बुढाना से 3, बधाई कला से एक, रोहाना शुगर मिल से चार, चरथावल से एक, सोंहजनी तगान से एक, थाना शाहपुर से एक, चांदपुर से एक, दीपचंद कॉलोनी से एक, सिविल लाइन से चार, साकेत से एक, भोपा रोड मुजफ्फरनगर से एक, थाना सिविल लाइन से एक, रिषभ विहार सर्कुलर रोड से एक, ब्रह्मपुरी से छह, गांधी कॉलोनी से 2, शिवपुरी से तीन, कृष्णापुरी से एक, डीएफएच से एक, प्रेमपुरी से चार, पुलिस लाईन से एक, भरतिया कालॉनी से दो, गांधी कॉलोनी से तीन, गौशाला से एक, नई मंडी से तीन, बचन सिंह कॉलोनी से 1, अबूपुरा से एक, इंदिरा कॉलोनी से एक, खेर खत्ती नई मंडी से एक, गाजावली से एक, प्रभारी प्रवर्तन एक, ऑफिसर कॉलोनी एक तथा जाट कॉलौनी से 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।


आज कुल सैंपल प्राप्त-398


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 82


00 Rtpcr


05 ट्रू नॉट


64 Rapid antigen test 


13 Pvt Lab


= 82


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -58


टोटल डिस्चार्ज- 1659


टोटल एक्टिuव केस- 860


सडक छोड़ कर घर में जा घुसी बस

 


मजफ्फरनगर । थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव सांझक हायवे पर दौड़ रही बडौत डिपो की बस सड़क किनारे स्थित घर में घुस गयी। इससे हड़कंप मच गया।


युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत

शामली। कस्बा बाबरी निवासी बाइस वर्षीय युवक को बाबरी कैडी मार्ग पर ओवरलोड ट्रक ने रौंद दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया।


शनिवार को बाबरी निवासी कालू पुत्र देवीशरण व प्रिंस पुत्र तेजपाल बाइक द्वारा कैडी की तरफ से बाबरी आ रहा थे। जैसे ही बाइक बाबरी कैडी मार्ग पर स्थित पेट्रोल पम्प के सामने आई तो सामने से आ रहे ओवरलोड ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें बाइक पर पीछे बैठा युवक प्रिंस ट्रक के पहिये के नीचे आकर कुचल गया। सूचना पाते ही परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। सूचना पर बाबरी थानाध्यक्ष ने मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाकर शांत किया तथा मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।


पत्नी की हत्या कर लाश गंग नहर में फेंकी

मुजफ्फरनगर। पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसकी लाश गंगनहर में फेंक दी। पुलिस महिला के शव की तलाश में दिनभर जुटी रही।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक चार दिन पूर्व रतनपुरी क्षेत्र के एक गांव में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को गंगनहर में फेंक दिया था। शुक्रवार को पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था। तभी से पुलिस और विवाहिता के परिजन शव की तलाश में गंगनहर की खाक छान रहे थे। वही शनिवार को भी रतनपुरी पुलिस ने बिजनोर से गोताखोरों की एक्सपर्ट टीम को बुलाकर विवाहिता के शव की गंगनहर में तलाश कराई मगर देर शाम तक भी गोताखोरों को विवाहिता के शव का कोई सुराग नही मिला था। वही विवाहिता के परिजनों ने रतनपुरी पुलिस को आरोपी पति के खिलाफ तहरीर दी है। गौरतलब है सुभाष निवासी गांव हबीबपुर सीकरी थाना फुगाना ने रतनपुरी पुलिस को बताया था कि उसने अपनी पुत्री नेहा की शादी करीब साढ़े चार वर्ष पूर्व रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव फुलत निवासी कमल उर्फ जौनी पुत्र छोटन के साथ की थी। कमल शादी के बाद से ही उनकी लड़की नेहा से अतिरिक्त दहेज और बाइक की मांग कर रहा था। अतिरिक्त दहेज की मांग के कारण नेहा का पति कमल आये दिन उसके साथ मारपीट करता था। दो दिन पूर्व फुलत निवासी सुशील बाल्मीकि ने उन्हें फोन करके बताया था। उसकी पुत्री नेहा रात से लापता है। मामले की सूचना पर वह रतनपुरी थाने पहुचा और पुलिस को अपनी बेटी नेहा के लापता होने की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने नेहा के पति कमल को हिरासत में लेकर घटना के सम्बंध में गहनता के साथ कड़ी पूछताछ की। तो पुलिस की सख्ती के बाद नेहा का पति कमल टूट गया था। जिसके बाद उसने पुलिस को अपनी पत्नी नेहा की गला दबाकर हत्या करना कबुल किया था। और शव को गद्दे के कवर में लपेटकर हाइवे के ऊपर से गंग नहर में फेंक दिया था। पति कमल की निशानदेही पर शनिवार को रतनपुरी पुलिस ने बिजनोर से एक्सपर्ट ग़ोताखोरो की टीम बुलाकर गंगनहर में सटेढ़ी पुल के नीचे विवाहिता के शव की तलाश कराई मगर देर शाम तक भी गोताखोरों को विवाहिता के शव का सुराग नही मिल पाया था। शव की तलाश में विवाहिता के परिजन भी गंगनहर पर डटे हुए थे। उधर विवाहिता के पिता ने आरोपी कमल के खिलाफ रतनपुरी पुलिस को तहरीर देकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। वही एसओ राजेंद्र गिरी ने बताया कि विवाहिता का शव अभी नही मिला शव मिलने के बाद मामले अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल विवाहिता के पति को पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है।


 


 


वृद्ध ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली

शामली। झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव पिंडोरा में वृद्ध द्वारा बीमारी से तंग आकर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या किए जाने की सूचना है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव पिंडोरा निवासी समेदीन पुत्र बशीर उम्र करीब 60 वर्ष पिछले पांच-छह वर्षों से दमे की बीमारी से पीड़ित था जिसका इलाज चल रहा था मृतक के पांच पुत्र हैं जो मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। घटना के समय मृतक के पुत्र मजदूरी करने बाहर गए थे। शनिवार को सुबह करीब 9ः00 बजे बीमारी से तंग आकर वृद्ध ने मकान में खुद को तमंचे से गोली मार ली। आवाज सुनकर परिजन मकान में अंदर गए। जहां वृद्ध खून से लथपथ पड़ा था। गोली लगने से वृद्ध ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस संबंध में चौकी प्रभारी अनिल तेवतिया ने बताया कि मृतक लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त था उसने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके से तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया है तथा शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। 


जानिए 12 सितंबर से चलेंगी कौन सी ट्रेने

दिल्ली l रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, 12 सितंबर से चलेंगी 80 नई पैसेंजर ट्रेनें। इन ट्रेनों के लिए 10 सितंबर से शुरू होगा रिजर्वेशन।


द्वारिका सिटी में कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित द्वारका सिटी में आज जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए 200 बेड क्षमतायुक्त L-1 कोविड 19 केयर सेंटर का केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक प्रमोद ऊटवाल व डीएम सेल्वा कुमारी जे द्वारा फीता काटकर किया। गया वही डीएम सेल्वा कुमारी जे द्वारा तीनो जनप्रतिनिधियों को फूलों का बुके देकर स्वागत किया एवं केंद्रीयमंत्री ने कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण भी किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर द्वारका सिटी में 200 बेड क्षमता का L1 कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित व्यक्तियों का इलाज किया जाएगा। राज्य मंत्री ने कहा कि यहां पर सांसद एवं विधायक निधि के द्वारा जिला प्रशासन को स्वास्थ्य संबंधी उपकरण भी दिए गए हैं जिससे कि मुजफ्फरनगर में किसी भी मरीज को किसी तरह की परेशानी ना हो उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार चोपड़ा, एमडीए सचिव महेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार, , सीओ नई मंडी धनंजय सिंह सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।


Featured Post

शुकतीर्थ के विकास हेतू 13.50 करोड़ की मिली स्वीकृति : कपिल देव अग्रवाल

 मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रस्ताव पर शुकतीर्थ के विकास हेतु मुख्यमंत्री द्वारा ₹10 करोड़ की स्वीकृति की गई है।  उत्तर प्रदेश ...