बुधवार, 5 अगस्त 2020

भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचें नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी कुछ देर में अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन  करेंगे। राम रंग में रंगी वेशभूषा के साथ पीएम शिलान्यास करने वाले हैं। आम तौर पर चूड़ीदार पायजामा और कुर्ता पहनने वाले पीएम धोती और सुनहरा कुर्ता पहनकर रवाना हुए हैं। सुबह 11.30 बजे वह भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचें। अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। 10वीं शताब्दी के मंदिर के मुख्य पुजारी जीपी महाराज ने उन्हें चांदी की मुकुट और वस्त्र भेंट किए।
आमतौर पर चूड़ीदार पायजामा और कुर्ता पहनने वाले पीएम मोदी के कपड़े ने सबको चौंकाया। पीतांबरी धोती और सुनहरा कुर्ता पहने पीएम अपने विशेष विमान में सवार हुए और अयोध्या पहुंचे। पीएम ने इस विशेष आयोजन के लिए कपड़े भी विशेष पहने हैं। हिंदू धर्म में सुनहरा और पीतांबर रंग को बहुत शुभ माना जाता है। पीएम के ड्रेस को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है। 
पीएम सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हुए। एक घंटे बाद यानी 10 बजकर 35 मिनट पर वह लखनऊ पहुंचे। यहां से 5 मिनट बाद यानी 10 बजकर 40 मिनट पर वह अयोध्या के लिए रवाना हुए और साढ़े 11 बजे अयोध्या पहुंचे। पीएम साढ़े 12 बजे भूमि पूजन में शामिल होंगे। पीएम आज अभिजीत मुहूर्त में भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। राम मंदिर की नींव चांदी के फावड़े और चांदी की कन्नी सी डाली जाएगी।


लेबनान में भीषण धमाका, 4000 लोग घायल, 78 मरे 


नई दिल्ली। इजरायल और सीरिया के पड़ोस में स्थित देश लेबनान की राजधानी बेरुत में मंगलवार को काफी बड़ा धमाका हुआ. हादसे में करीब 4000 लोग घायल हो गए हैं और अब तक कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई है. लेकिन पीड़ितों के आंकड़े अभी बढ़ सकते हैं. धमाके को छोटे परमाणु बम जैसा विस्फोट कहा जा रहा है. 
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि यह धमाका बंदरगाह के पास स्थित उस गोदाम में हुआ जहां कथित तौर से एक जहाज से जब्त किया गया 2750 टन विस्फोटक रखा गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, बेरुत में हुए विस्फोट का आकार हिरोशिमा में किए गए परमाणु बम विस्फोट के पांचवें हिस्से के बराबर था. विस्फोट से करीब 3 किलोटन ज्छज् एनर्जी पैदा हुई.


तालिबानियों के कब्जे से मुक्त कराए गए  छह भारतीय इंजीनियर 


काबुल. अफगानिस्तान में मई 2018 में किडनैप किए गए सात भारतीय इंजीनियरों को अगवा कर लिया गया था. विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि उन 7 बंधकों में से दो को 31 जुलाई को मुक्त करा लिया गया है और उन्हें देश वापिस ले आया गया है. इस तरह छुड़ाए गए बंधकों की संख्या की संख्या छह हो गई है. अब केवल एक भारतीय नागरिक तालिबानियों  के कब्जे में हैं. 
मई 2018 में सात भारतीय और उनके अफगान ड्राइवर को तालिबान के एक गुट ने तब अगवा कर लिया था जब वे अफगान सरकार द्वारा संचालित बिजली परियोजनाओं पर काम कर रहे थे. इन सभी का अपहरण उत्तरी बागलान प्रांत से किया गया. इन बंधकों में से एक को मार्च 2019 में मुक्त करा लिया गया था जबकि अन्य तीन को बागराम जेल से अक्टूबर 2019 में छोड़ा गया. अमेरिकी सेना के कब्ज़े से 11 तालिबानी आतंकियों को रिहा करने के बाद ही उसे छोड़ा गया था. समूह के अकेले सदस्य की स्थिति के बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान सरकार को भारतीयों की रिहाई के लिए धन्यवाद दिया है.


धोती कुर्ते में मोदी अयोध्या के लिए रवाना

नई दिल्ली l आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर भूमि पूजन करने के लिए दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान पीएम धोती और कुर्ते में नजर आ रहे हैं।


राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में मंच पर पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे ll


शाहपुर में कोरोंना से आलू व्यापारी की पत्नी की मौत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l शाहपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यापारी की पत्नी की मेरठ में मौत हो गई बताया जा रहा है  की आलू व्यापारी की पत्नी कोरोना पॉजिटिव थी पिछले कई दिनों से मेरठ में इलाज चल रहा था आज अलसुबह उपाल व्यापारी की पत्नी  मेरठ के एक अस्पताल में मौत हो गई


मंगलवार, 4 अगस्त 2020

क्रांति सेना को विजय दिवस मनाने की नहीं होगी अनुमति : एसपी सिटी

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l कल 5 अगस्त को अयोध्या में होने जा रहे भूमि पूजन के अवसर पर खुशियां मनाने पर पर प्रशासन रोक लगाने की तैयारी में है । कल क्रांति सेना द्वारा विजय दिवस मनाए जाने की घोषणा के बाद आज एस पी सिटी  सतपाल अंतिल व नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार के साथ क्रांति सेना के महासचिव मनोज सैनी उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पवार व जिला मीडिया प्रभारी राजेश शर्मा के साथ बैठक में प्रशसनिक अधिकारीयों ने कहा कि शासन द्वारा कल किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम को करने की अनुमति नही है इसलिये वह अपना कार्यक्रम सार्वजनिक स्थल पर न करे क्रांति सेना पदाधिकारियो ने कहा कि खुशी के मौके पर ऐसी रोक लगानी दुर्भाग्यपूर्ण है और अगर ये रोक नही हटाई गई तो क्रांति सेना सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी । मनोज सैनी महासचिव क्रांति सेना उत्तर प्रदेश


विश्व हिंदू परिषद ने हनुमान चालीसा के बाद किया दीपदान

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। विश्वहिंदू परिषद द्वारा हनुमान चालीसा के बाद दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 


जनपद मुज़फ्फरनगर में विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने शिव चौक स्थित तुलसीधांम में विभाग अध्यक्ष ललित माहेश्वरी की अध्यक्षता में हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ सभी को दीप दान किया यहां दर्जनो कार्यकताओ ने इस हनुमान चालीसा में भाग लिया । कल अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के भूमि पूजन में कुछ ही घण्टे बाकी रह गए है यहाँ जनपद मुजफ्फरनगर में भी कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ गई हैं नगर के मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया हैं यहां सभी हिन्दू समाज के लोग अपने घरों पर पाँच पाँच दीपक इस खुशी को दीपावली की तरह मनाने में जुट गएl


उत्तराखंड में पत्रकारों के उत्पीडन के विरोध में उतरे मुजफ्फरनगर के मीडियाकर्मी

टीआर ब्यूरो 


 मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड सरकार द्वारा उमेश कुमार सहित कई पत्रकारों के खिलाफ की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के विरोध में आज जनपद के मीडियाकर्मियों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।


 उत्तराखंड सरकार द्वारा एक निजी चैनल के मुख्य संपादक उमेश कुमार तथा अन्य वरिष्ठ पत्रकारों राजेश शर्मा एवं एसपी सेमवाल के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसके विरोध में आज मुजफ्फरनगर के पत्रकारों द्वारा जिला कचहरी में प्रदर्शन कर एडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। भारत में मीडिया ने लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा के लिए हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड सरकार लगातार पत्रकारों की आवाज को कुचलने का प्रयास कर रही है और पत्रकारों पर राजद्रोह जैसे धाराओं का सहारा लेकर मुकदमे दर्ज करा रही है जो कि लोकतंत्र के खिलाफ है। उत्तराखंड में संगीन धाराओं के तहत सरकार के इशारे पर कई पत्रकारों को जेल भेजा जा चुका है। ज्ञापन में मांग उठाई गई की पत्रकारों के खिलाफ दर्ज किए गए राजद्रोह के केस की अन्य राज्य की पुलिस अथवा सीबीआई से जांच कराई जाए। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र कुमार, प्रवेश मलिक, मुजफ्फरनगर न्यूज एप के निदेशक अमरीश चौधरी, अभिषेक चौधरी मोंटी, अनुज त्यागी, जितेंद्र राठी, विवेक चौधरी, संदीप रंजन, जफर इकबाल, रोहित त्यागी, अंकित कुमार, लियाकत अली, विकास गोयल, निशांत राठी आदि मौजूद रहे।


देखिये विडियो : कैसे झिलमिल है राम नगरी अयोध्या

https://youtu.be/0OoR6h0xJCE


अयोध्या। ऐसा लग रहा है जैसे धरती पर स्वर्ग उतर आया है। राम नगरी और सरयू रंग बिरंगी रोशनी से झिलमिल है। राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। पांच अगस्त का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है, ऐसे में इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। अयोध्या को सजाया गया है साथ ही दीवाली जैसा माहौल बना दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी भव्य स्वागत होना है, ऐसे में बुधवार को अयोध्या में क्या-क्या खास होने जा रहा है। 


 भूमि पूजन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए 5100 कलश तैयार किए गए हैं। कुछ कलश भूमि पूजन में इस्तेमाल होंगे और कुछ कलश को जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला गुजरेगा वहां पर सड़क के दोनों किनारों पर रखा जाएंगे। अयोध्या में आज और कल उनमें दीप जलाए किए जाएंगे। मोदी जब अयोध्या पहुंचेंगे, तब सरयू दर्शन, पूजन, आचमन करेंगे। फिर वह हनुमानगढ़ी आएंगे और यहां हनुमानजी के दरबार में दर्शन पूजन परिक्रमा करेंगे। यहां पीएम मोदी को आशीर्वाद और मान स्वरूप साफा बांधा जाएगा साथ ही गदा सौंपा जाएगा


जिले में मिले 25 कोरोना पॉजिटिव कवाल अस्थाई जेल में मिले 16

मुजफ्फरनगर। जनपद में आज कोरोना के 25 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 21 मरीज रैपिड टेस्ट के जरिए सामने आए हैं, जबकि एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि ट्रूनेट से हुई हैं। इसके अलावा दो लोगों के प्राइवेट लैब तथा एक के मेरठ लैब से कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें अकेले जानसठ थाना क्षेत्र के गांव कवाल में बनाई गई अस्थाई जेल के 16 कैदी शामिल हैं। इसके अलावा शहर की बचन सिंह कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति, शहर की सिद्धार्थ कॉलोनी से एक, कच्ची सड़क से एक, पटेल नगर से एक, बंसल नर्सिंग होम से एक, शाहबुद्दीनपुर रोड से एक, मोरना क्षेत्र के गांव सीकरी से एक, थाना जानसठ के एक पुलिसकर्मी तथा बुढाना थाना क्षेत्र के कुरालसी गांव के निवासी एक व्यक्ति के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज कोरोना के 10 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 203 हो गई है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कोरोना के कुल 675 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। 


जिले में आज कुल सैंपल प्राप्त-00(Rt Pcr)


आज पॉजिटिव-21 rapid antigen test + 1 ट्रू नेट +2 pvt lab +1 मेरठ लैब =25


 


1 बचन सिंह कॉलोनी (मेरठ lab)


16 अस्थायी जेल कवाल


1 सिद्धार्थ कॉलोनी


1 कच्ची सड़क


1 पटेल नगर


1 बंसल नर्सिंग होम


1 शाहबुद्दीनपुर रोड


1 सीकरी, मोरना


1 थाना जानसठ


1 कुरालसी


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -10


टोटल डिस्चार्ज- 675


टोटल एक्टिव केस- 203


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...