शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

अध्यक्ष पद पर संजय मित्तल की बादशाहत रही 15 वे साल भी कायम

टीआर ब्यूरो


 


 मुजफ्फरनगर l दि गुड़ खाण्डसारी एंड ग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के वर्ष 2020-21 व 2021-22 के चुनाव दिनांक 02-07-2020 दिन बृहस्पतिवार को व शपथ ग्रहण समारोह आज दिनांक 03-07-2020 दिन शुक्रवार को एसोसिएशन कार्यालय मे सम्पन्न हुआ। जिसमें चुनाव अधिकारी निरंजन कुमार ने एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं कोपटिड सदस्यांे की घोषणा की। एसोसिएशन के न्यायाधीश हरिशंकर मूधड़ा द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ दिलाई। संजय मित्तल ने 15 वीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की। संजय मित्तल ने कहा आप लोगो ने पूर्व की भांति मुझ पर अपना विश्वास प्रकट किया है मैं भी आपके सम्मान में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दूंगा और पूरी कार्यकारिणी को साथ लेकर चलूंगा। श्याम सिंह सैनी ने मंत्री पद पर पुनः चुने जाने पर सबका आभार व्यक्त किया।


                       पदाधिकारी


   संजय मित्तल - अध्यक्ष, श्यामसिंह सैनी - मंत्री, अरविंद गोयल- उपाध्यक्ष, कृष्ण चन्द मूंधडा - उपाध्यक्ष, जितेन्द्र कुच्छल - उपमंत्री, संजय गोयल - उपमंत्री, सुरेन्द्र कुमार बंसल - कोषाध्यक्ष।


 


     कार्यकारिणी सदस्य


अनुज कुमार अग्रवाल, अनिल प्रकाश बंसल, राजेश कुमार गोयल, श्यामसुन्दर बेड़िया, पुलकित गुप्ता, संदीप कुमार गुप्ता, नरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार बंसल, चै0 दिनेश कुमार, रवि शर्मा, अरूण खण्डेलवाल, संजय मिश्रा, अशोक कुमार गोयल, विजय कुमार, हरिशंकर तायल, अनिल कुमार बिन्दल, अनुज सिंघल, अमित जैन, नितिन कुमार, नितिन सिंघल, मनीष चैधरी, रमेश कुमार सिंघल, सुशील कुमार मित्तल, अंचित मित्तल।


      कोपटिड सदस्य


राजेन्द्र सिंघल, सुरेश चन्द, मुकेश जैन (टीटू), आशीष मलिक, अनुज मोहन सिंघल, संदीप जैन।


शहीद पुलिस कर्मियों के परिवार को एक एक करोड़ देंगे : योगी



      कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की घटना में कल रात शहीद हुए पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन जाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की इससे पहले उन्होने रीजेंसी अस्पताल जाकर घायल पुलिस कर्मियों का हाल भी जाना।


        मुख्यमंत्री ने इसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कानपुर में जो हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने कहा कि इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस पर कायराना हमला हुआ है। पुलिस जवानों का बलिदान ब्यर्थ नहीं जाएगा।


  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि प्रदेश सरकार प्रत्येक शहीद पुलिसकर्मी के परिवार के सदस्य को शासकीय सेवा में नौकरी दी जाएगी तथा प्रत्येक शहीद पुलिसकर्मी के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।


भाजपा सांसद लाकेट चटर्जी कोरोना पॉजिटिव


कोलकाता. बीजेपी सांसद व बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. लॉकेट चटर्जी ने खुद ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है. शुक्रवार को लॉकेट चटर्जी ने ट्वीट किया, 'आज सुबह मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. मुझे हल्का बुखार है और मैं पिछले एक सप्ताह से सेल्फ आइसोलेशन में थी. मैं फिलहाल ठीक हूं और आगे भी पोस्ट के जरिए सबको स्वास्थ्य की जानकारी देती रहूंगी.'


एसडी कामर्स एम काम का परिणाम रहा शत प्रतिशत

मुजफ्फरनगर । छात्राओं ने फिर सेअपनी सफलता का परचम लहराया है। 


चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा एम०कॉम0 प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया, जिसमें एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के एम0 कॉम0 प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा एवं सभी छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परीक्षा में छात्राओं ने छात्रों से आगे निकलते हुए अपने वर्चस्व को कायम रखा। प्रथम सेमेस्टर में मुस्कान पोपली ने 78.75 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर कल्पाना पुण्डीर ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त किये एवं तीसरे स्थान पर 71.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप से अपूर्वा भार्गव एवं आकाश वर्मा रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन सभी छात्र/छात्राओं को प्राचार्य द्वारा एम0 कॉम0 की परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह व प्रशषति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। छात्र/छात्राओं ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय अपने माता-पिता व महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों को दिया।


प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने बताया कि महाविद्यालय में सभी छात्र/छात्राओं को कोरोना महामारी के बावजूद ऑन लाईन कक्षाओं की सुविधा निरन्तर रूप से प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ-साथ उनके विकास में सहायक सभी प्रकार की तकनीकी, सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों की उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया जा रहा हैं जिससे कि सभी छात्र/छात्राएं घर में रहते हुए भी अपने शैक्षिक एंव सामाजिक विकास को सुनिश्चित कर सके। प्राचार्य ने समस्त छात्र/छात्राओं को अपनी ऑन लाईन कक्षाओं में निरन्तर संलग्न रहने की प्रेरणा देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं भी दी।


इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा0 दीपक मलिक व सभी शिक्षकों ने छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं दी और छात्र/छात्राओं को भविष्य में भी इसी प्रकार उन्नति करने हेतु प्रेरित किया।


वाणिज्य संकाय के डा0 रवि अग्रवाल, मानसी अरोरा, सौरभ शर्मा, नुपुर अरोरा, कमर रजा, संकेत जैन, कुशलवीर सिंह आदि मौजूद रहे।


शहर में कोरोंना से एक और मौत

 मुजफ्फरनगरl कोरोना से मौतों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है शहर में आज सिविल लाइन निवासी एक व्यक्ति की मेरठ में कोरोना से मौत हो गई है जिसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण चोपड़ा ने की l


मारा गया विकास दुबे इस खबर पर डीजीपी ने क्या कहा

कानपुर। अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस के सीओ सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि देर रात कानपुर की चौबेपुर पुलिस थाने में आने वाले दिकरू गांव में पुलिस मुठभेड़ के बाद विकास दुबे के मारे जाने की खबर को डीजीपी ने गलत बताया है। 


 सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ने लगी थी कि  विकास दुबे भी मारा गया है। लेकिन कानपुर पहुंचे यूपी के डीजीपी  हितेश चंद्र अवस्थी ने इस बात से साफ इंकार किया कि विकास मारा गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा। 


विकास दुबे के एनकाउंटर की खबर पर औरैया एसपी सुनीत हतप्रभ ने कहा कि पुलिस के काम को डाइवर्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी विकास को पकड़ने के लिए प्रयासरत हैं, जिसने भी फर्जी एनकाउंटर की खबर फैलाई है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लाेगों से अफवाह पर ध्यान ना देने की भी बात कही।


पंडित श्रीभगवान शर्मा ने किया वृक्षारोपण


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक जुलाई से प्रदेश में शुरू किए गए वन महोत्सव में पौधारोपण का अभियान जनपद में भी चलाया जा रहा है। आगामी 5 जुलाई तक यह अभियान लगातार चलता ही रहता रहेगा। इसी कडी में आज सरवट ग्राम पंचायत में भी व्रृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा, सचिव आलोक कुमार, लेखपाल अनिल वर्मा, सुरेश शर्मा, रमित शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से मौहल्ला बचन सिंह कालोनी के राजवाहे पर व्रृक्षारोपण किया। इस मौके पर पंडित श्री भगवान शर्मा ने जनता से अपील करते हुए कहा, कि सभी जीवन मे एक पेड जरूर लगाएं, क्योंकि वही पेड़ एक दिन आपके किसी अपने को छाया जरूर देगा और देश के वातावरण को शुद्ध बनाएगा, उन्होंने आज लगाए गए पौधों के संरक्षण का संकल्प भी दोहराया। प्रधान पति पंडित श्री भगवान शर्मा ने बताया कि सरवट ग्राम पंचायत में 2100 पेड वन महोत्सव सप्ताह के तहत 5 जुलाई तक लगाए जाएंगे। प. श्रीभगवान शर्मा ने बताया कि बीते दिवस सरवट ग्राम पंचायत के मौहल्ला सुभाषनगर व देवपुरम में सैनेटाइज का छिड़काव कराया है और दोनों परिवारों को दूध पाउडर व खाद्य सामग्री वितरित की। लेखपाल अनिल वर्मा व सचिव आलोक कुमार ने गली भी सील करा दी है।


पालिका के सफाई कर्मियों को बांटी ठंडी वर्दी

मुजफ्फरनगर ।पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा पालिका के सफाई कर्मचारियों एवं पालिका के अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ठंडी वर्दी के 545 कर्मचारी को ₹800 का वितरण नकद कराया गया l कई कर्मचारियों को पालिका अध्यक्ष द्वारा स्वयं ठंडी वर्दी की धनराशि का स्वयं वितरण किया।


गया इस अवसर पर सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा पालिका अध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया lतत्पश्चात पालिका अध्यक्ष द्वारा पालिका के समस्त अनुभागो का निरीक्षण किया गया और संबंधित कर्मचारियों वह अधिकारियों को पालिका हित एवं जनहित के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा सचेत किया गया कि समयबध पत्रावलीओ के निस्तारण की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए l यह भी निर्देशित किया गया कि आने वाली जनता से सदभावना पूर्वक व्यवहार रखें l प्रभारी कार्यालय अधीक्षक एवं एजेंडा लिपिक को पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र बोर्ड की बैठक आहूत की जानी है ,इस हेतु एजेंडा का प्रारूप तैयार करते हुए अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें l इसमें किसी प्रकार की लापरवाही,उदासीनता अपेक्षित नहीं है निरीक्षण के दौरान टी ओ अरुण कुमार एवं टी एस आरडी पौडवाल के पालिका से अनुपस्थित होने पर पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिए गए की दोनों की आज की salary काटी जाए इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष राजेश ऊंटवाल महामंत्री राजू वैद्य संरक्षक मदनलाल सफाई नायक अनूप कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं अन्य लोग उपस्थित रहे


बड़ा एटीएम फ्राड गिरोह दबोचा

मुजफ्फरनगर l थाना सिविल लाइन पुलिस ने किया एटीएम फ्राड गैंग का खुलासा एस पी सिटी सतपाल अंतिल ने पुलिस लाइन सभाकक्ष में प्रेसवार्ता में बताया कि सिविल लाईन पुलिस ने दो आरोपियों को पकड कर उनसे 27 एटीएम समेत नगदी, मोटरसाईकिल, तमंचा, कारतूस व फोन बरामद किया है। आरोपियों पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है।


मुजफ्फरनगर पुलिस काफी समय से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में एटीएम बदलकर रूपए निकालने जैसे घटना करने वाले आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। सिविल लाईन पुलिस को शुक्रवार के दिन उस समय बडी सफलता हाथ लगी जब सिविल लाईन पुलिस ने मेरठ रोड विकास भवन के निकट पीएनबी से दो अंतर्राज्ज्य एटीएम फ्रांड गैंस के सदस्यों पकडा है जिनमें से आरोपी चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने जब दोनो आरोपियों से पुछताछ की तो उनके नाम अनुज कुमार पुत्र सुखपाल निवासी लहबोली थाना मंगलौर, नीटू पुत्र नरेश निवासी बुडडाखेडी, थाना चरथावल जिला मु.नगर बताया है एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने प्रेस वार्ता में बताया कि इनके पास से 27 एटीएम कार्ड,21 हजार रूपए नगद,2 मोटरसाईकिल, एक तंमंचा 315 बोर, 5 कारतूस, एक फोन जिस पर गैस के सभी सदस्य सपर्क किया करते थे। इन पर मुजफ्फरनगर समेत अन्य जनपद के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। इस गैंस के विरूद्व धारा 420,486,471 समेत संगीन धाराओ में मुकदमें दर्ज किए है। एसपी सिटी ने सिविल लाईन पुलिस के इनाम की संतुति की है।


-ऐसे शिकार बनाते है गैंग के लोग


एसपी सिटी ने बताया ये उत्तत प्रदेश व उत्तराखंड में सक्रिय है यह गैंग भोले भाले लोगो को अपना शिकार बनाता है और बडी चालाकी से रूपए निकालने आए लोगो से एटीएम बदल देते है और उनसे कोड पुछ लेता है। तथा जब वे लोग चले जाते है तो बडी चालाकी से एटीएम से रूपए निकाल लेता है। इस तरह से ये लोगो के एटीएम से रूपए निकालता है। इस गैंग ने रूडकी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व अन्य जनपदो के लोगो को अपना शिकार बनाया है। और ये एटीएम कार्ड का प्रयोग पेट्रोल पंप पर भी करते थे।


पत्नी को सपा से चुनाव लडाने की तैयारी में था दुबे


कानपुर। विकास दुबे अपनी पत्नी को सपा से जिला पंचायत चुनाव लडाने की तैयारी में था। हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की यूपी के चारों राजनीतिक दलों में पकड़ है। बसपा से सियासी सफर शुरू करने वाले दुबे 2002 के जब मायावती सूबेकी मुख्यमंत्री थीं तब इसका सिक्का बिल्हौर, शिवराजपुर, रिनयां, चैबेपुर के साथ ही कानपुर नगर में चलता था। इस दौरान इसने जमीनों पर अवैध के साथ और गैर कानूनी तरीके से संपत्ति बनाई। जेल में रहने केदौरान शिवराजपुर से नगर पंचयात का चुनाव जीत गया। बसपा सरकार के एक कद्दावर नेता से इसकी करीबी जगजाहिर थी। इस दौरान विकास ने अपना खुद का एक बड़ा गैंग खड़ा कर लिया था। इसके ऊपर 60 से से ज्यादा मामले दर्ज हैं जो डीटू गैंग के सरगना मोनू पहाड़ी से भी ज्यादा हैं।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...