शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

बड़ा एटीएम फ्राड गिरोह दबोचा

मुजफ्फरनगर l थाना सिविल लाइन पुलिस ने किया एटीएम फ्राड गैंग का खुलासा एस पी सिटी सतपाल अंतिल ने पुलिस लाइन सभाकक्ष में प्रेसवार्ता में बताया कि सिविल लाईन पुलिस ने दो आरोपियों को पकड कर उनसे 27 एटीएम समेत नगदी, मोटरसाईकिल, तमंचा, कारतूस व फोन बरामद किया है। आरोपियों पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है।


मुजफ्फरनगर पुलिस काफी समय से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में एटीएम बदलकर रूपए निकालने जैसे घटना करने वाले आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। सिविल लाईन पुलिस को शुक्रवार के दिन उस समय बडी सफलता हाथ लगी जब सिविल लाईन पुलिस ने मेरठ रोड विकास भवन के निकट पीएनबी से दो अंतर्राज्ज्य एटीएम फ्रांड गैंस के सदस्यों पकडा है जिनमें से आरोपी चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने जब दोनो आरोपियों से पुछताछ की तो उनके नाम अनुज कुमार पुत्र सुखपाल निवासी लहबोली थाना मंगलौर, नीटू पुत्र नरेश निवासी बुडडाखेडी, थाना चरथावल जिला मु.नगर बताया है एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने प्रेस वार्ता में बताया कि इनके पास से 27 एटीएम कार्ड,21 हजार रूपए नगद,2 मोटरसाईकिल, एक तंमंचा 315 बोर, 5 कारतूस, एक फोन जिस पर गैस के सभी सदस्य सपर्क किया करते थे। इन पर मुजफ्फरनगर समेत अन्य जनपद के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। इस गैंस के विरूद्व धारा 420,486,471 समेत संगीन धाराओ में मुकदमें दर्ज किए है। एसपी सिटी ने सिविल लाईन पुलिस के इनाम की संतुति की है।


-ऐसे शिकार बनाते है गैंग के लोग


एसपी सिटी ने बताया ये उत्तत प्रदेश व उत्तराखंड में सक्रिय है यह गैंग भोले भाले लोगो को अपना शिकार बनाता है और बडी चालाकी से रूपए निकालने आए लोगो से एटीएम बदल देते है और उनसे कोड पुछ लेता है। तथा जब वे लोग चले जाते है तो बडी चालाकी से एटीएम से रूपए निकाल लेता है। इस तरह से ये लोगो के एटीएम से रूपए निकालता है। इस गैंग ने रूडकी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व अन्य जनपदो के लोगो को अपना शिकार बनाया है। और ये एटीएम कार्ड का प्रयोग पेट्रोल पंप पर भी करते थे।


पत्नी को सपा से चुनाव लडाने की तैयारी में था दुबे


कानपुर। विकास दुबे अपनी पत्नी को सपा से जिला पंचायत चुनाव लडाने की तैयारी में था। हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की यूपी के चारों राजनीतिक दलों में पकड़ है। बसपा से सियासी सफर शुरू करने वाले दुबे 2002 के जब मायावती सूबेकी मुख्यमंत्री थीं तब इसका सिक्का बिल्हौर, शिवराजपुर, रिनयां, चैबेपुर के साथ ही कानपुर नगर में चलता था। इस दौरान इसने जमीनों पर अवैध के साथ और गैर कानूनी तरीके से संपत्ति बनाई। जेल में रहने केदौरान शिवराजपुर से नगर पंचयात का चुनाव जीत गया। बसपा सरकार के एक कद्दावर नेता से इसकी करीबी जगजाहिर थी। इस दौरान विकास ने अपना खुद का एक बड़ा गैंग खड़ा कर लिया था। इसके ऊपर 60 से से ज्यादा मामले दर्ज हैं जो डीटू गैंग के सरगना मोनू पहाड़ी से भी ज्यादा हैं।


सपना चौधरी बोलीं- वतन के लिए टिक-टॉक जैसे हजार एप कुर्बान


चंडीगढ़। यूं तो हरियाणवी लोग किसी भी गलत चीज से समझौता नहीं करते और बात जब मातृभूमि के हितों से जुड़ी हो तो कतई नहीं। देश को हर दसवां सैनिक देने वाले इस प्रदेश में हर कोई मुश्किल घड़ी में सीना तान कर खड़ा होता रहा है। टिक-टॉक सहित चीन के 59 एप बंद किए जाने पर जहां कुछ कथित उदारवादी लोग नाक-मुंह सिकोड़ रहे, वहीं प्रदेश में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का स्टैंड साफ है।
टिक-टॉक से लाखों रुपये कमाने वाली हर दिल की धड़कन सपना चौधरी हों या सोनाली फौगाट और गजेंद्र फौगाट, हर कोई यही कह रहा कि वतन के लिए ऐसे हजार एप कुर्बान। अगर चीन निर्मित जरूरी से जरूरी वस्तुओं को भी त्यागना पड़ा तो एक मिनट नहीं लगाएंगे। दूसरी तरफ टिक-टॉक पर पाबंदी के बाद युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए रोपोसो सहित अन्य दूसरे भारतीय एप को पना मंच बना रहे हैं।


जब केंद्रीय मंत्री को दिखी ट्यूबवेल्, याद आये पुराने दिन

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l बेतहाशा गर्मी के चलते गांव कुटबा-कुटबी निवासी डॉ. संजीव बालियान केंद्रीय राज्यमंत्री नें जब रास्ते में ट्यूबवेल देखी तो बरसों पुराना गर्मी से पीछा छुड़ाने का तरीका अपना लिया ।


चीन और पाकिस्तान से बिजली के सामान के इंपोर्ट पर रोक


नई दिल्ली. भारत सरकार सीमा पर ही नहीं, हर मोर्चे पर चीन की चालबाजी से निपटने के लिए तैयार है. इसी दिशा में अहम कदम बढ़ाते हुए चीन से आने वाले सभी बिजली उपकरणों के आयात को अब बंद किया जाएगा. केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह  ने बड़ा बयान दिया है. शुक्रवार को राज्यों के बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों के साथ बैठक करते हुए आर के सिंह ने साफ कर दिया है चीन और पाकिस्तान से पावर इक्विपमेंट के इंपोर्ट की इजाजत नहीं होगी. आपको बता दें कि बीते दिनों सरकार ने यह फैसला इसलिए किया था कि चीन से भारत आने वाले पावर उपकरणों की पूरी जांच होगी. क्योंकि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि चीन इन बिजली उपकरणों में मालवेयर व ट्रोजन हॉर्स जैसे वायरस के जरिये साइबर हमला कर सकता है. इनकी मदद से वह भारत के इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड को फेल करने की साजिश रच सकता है और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा भारत में बिजली के उपकरणों की पर्याप्त मैन्युफैक्चरिंग हो रही है. ऐसे में कोई भी सामान से बाहर से लाने की जरुरत नहीं है. अगर कोई ऐसा उपरकरण है जिसकी हम मैन्युफैक्चरिंग हम नहीं करते हैं तो उसका इंपोर्ट हो सकता है. लेकिन वो भी सीमित समय के लिए होगा. 
केंद्रीय मंत्री ने हाल में कहा था हमें ऐसी जानकारी मिली है कि बिजली उपकरणों में ऐसे वायरस इंस्टॉल किए जा सकते हैं, जिन्हें कहीं दूर बैठकर एक्टिव करना संभव है. इनकी मदद से पूरे पावर सेक्टर और उसके साथ-साथ अर्थव्यवस्था को ठप किया जा सकता है. इसलिए हमने फैसला किया है कि इस सेक्टर की संवेदनशीलता को देखते हुए जो भी उपकरण भारत में बनते हैं, उन्हें यहीं से खरीदा जाएगा. इनके अतिरिक्त जो उपकरण नहीं बनते हैं, उनका आयात होगा, लेकिन किसी भी वायरस को लेकर उनकी पूरी जांच की जाएगी.


होम आइसोलेशन के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन 


नई दिल्ली. देश भर में  होम आइसोलेशन के नियमों में बदलाव किया है. अब लक्षण में शुरुआत के 10 दिन बाद ही मरीजों को डिस्चार्ज माना जाएगा. लेकिन ये देखना जरूरी है कि मरीज को 3 दिन बुखार न हो. पहले ऐसे मरीजों को 17 दिनों के बाद डिस्चार्ज माना जाता था. साथ ही ये भी देखा जाता था कि उन्हें 10 दिनों के बाद बुखार न आए. 
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ जारी नई गाइडलाइन में कहा गया है कि होम आइसोलेशन के लिए डॉक्टरों की अनुमति जरूरी है. हल्के लक्षण या बगैर लक्षण वाले मरीज जिनको कोई दूसरी बीमारी नहीं है वो होम आइसोलेशन में रहते हुए अपना इलाज करा सकेंगे. लेकिन इसके लिए पहले डॉक्टर की परमि‍शन लेनी जरूरी होगी. अगर होम आइसोलेशन में मरीज को सांस लेने में परेशानी, सीने में दर्द या बोलने में दिक्कत होती है तो उन्हें अस्पताल आना होगा.


ये है गाइडलाइन की मुख्य बातें... कैंसर, प्रत्यारोपण प्राप्तकर्ता के मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं दी जाएगी. 60 साल से ऊपर के मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति मेडिकल ऑफ़िसर के उचित मूल्यांकन के आधार पर तय होगी. इसके अलावा डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कैंसर, किडनी, फेफड़ों से सबंधित गंभीर बीमारी वाले मरीजों को भी होम आइसोलेशन की छूट मेडिकल ऑफिसर के उचित मूल्यांकन के आधार पर मिलेगी. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज को परिवार के सदस्यों से बिल्कुल अलग-थलग रहना होगा. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज की देखभाल के लिए 24 घंटे एक केयर गिवर होगा. जो अस्पताल और मरीज के बीच सेतु का काम करेगा.केयर गिवर को डॉक्टर की सलाह के तहत हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन लेनी होगी. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज के मोबाइल में आरोग्यसेतु ऐप होना चाहिए जो पूरी तरह सक्रिय हो.


ऐप के बैन होने से परेशान टिकटॉक स्टारने दी जान 



मेरठ। दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा एवं सब इंस्पेक्टर की बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह टिकटॉक स्टार थी। टिकटॉक बैन होने के बाद से बेहद परेशान थी। खुदकुशी की वजह स्पस्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  मामला मेर के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की ग्रीन पार्क कॉलोनी का है।  
हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय चौहान का परिवार ग्रीन पार्क कॉलोनी में छह महीने से रह रहा है। यहां सब इंस्पेक्टर की पत्नी व बेटी रहती हैं। 22 साल की बेटी संध्या चौहान दिल्ली यूनिवर्सिटी से अध्ययनरत है। लॉकडाउन में वह घर आई हुई थी। गुरुवार शाम करीब पांच बजे उसने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के वक्त संध्या की मां दूसरे कमरे में मौजूद थीं। 
मृतका के फुफेरे भाई पुस्पांक ने पुलिस को फोन से इसकी सूचना दी। मोदीपुरम चौकी प्रभारी विकास चौहान मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़ कर छात्रा को फंदे से नीचे उतारा। उसे एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
चौकी प्रभारी विकास चौहान का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवती ने परिवारिक कलह के चलते जान दी है। पल्लवपुरम थाना प्रभारी दिग्विजयनाथ शाही ने बताया कि छात्रा के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। पता चला है कि वह टिकटॉक पर काफी सक्रिय रहती है। हालांकि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि टिकटॉक बैन के चलते उसने खुदकुशी की है। कमरे से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। परिजनों से जानकारी हुई है कि वह पिछले दो महीने से ज्यादा डिप्रेशन में थी, लेकिन इसकी वजह पता नहीं चल पाई। पूरे केस में गहनता से जांच चल रही है।


आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के जबाव में दो बदमाश मारे


कानपुर।  हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने घेरकर गोलियां बरसा दी. इसमें डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए। घटना के बाद जांच टीमों ने सघन जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से AK-47 के खोखे मिले हैं. करीब दो दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया । ए डी जी प्रशांत कुमार भी मौके पर पहुंच गए हैं। बिकरू गांव मे पुलिस और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीओ और शिवराजपुर एसओ सहित सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद हाे गए। आधी रात दबिश देने गई पुलिस टीम पर छत और खिड़कियों से फायरिंग की गई। इस घटना मे कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल भी है। शुक्रवार सुबह तक जारी मुठभेड़ में पुलिस ने विकास दुबे के दो रिश्तेदार को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है विकास का मामा और चचेरे भाई मुठभेड़ में मारे गए हैं। 
पुलिस ने कानपुर मंडल के कानपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया की सभी सीमाएं सील कर दी हैं। जीटी रोड पर स्थित गांव में हुई घटना के बाद से जीटी रोड पर जगह-जगह बैरियर लगाकर हो रही है संघन तलाशी ली गई। वहीं फॉरेंसिंक टीमें भी घटनास्थल पर जांच पड़ताल के लिए पहुंची है। अपराधी विकास के घर को चारों तरफ पुलिस तैनात कर दिया गया है। 
घटना के बाद शुक्रवार सुबह शिवली पुलिस ने विकास दुबे के बहनोई दिनेश तिवारी को हिरासत में ले लिया है। उनके घर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिनेश व उनके परिवार के लोगों की गतिविधियों को पुलिस ने चेक किया।.


नकली टाटा नमक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़


नई दिल्ली। राजधानी के प्रह्लादपुर बांगर इलाके में एक दुकान पर छापेमारी कर दिल्ली पुलिस ने नकली टाटा नमक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने 3000 किलो से अधिक नकली नमक बरामद किया है। 
पुलिस ने इस मामले में दुकान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और कॉपी राइट एक्ट के प्रावधानों के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।


फिल्मी हस्ती सरोज खान का निधन

मुम्बई lबॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वो 72 साल की थीं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद वो 17 जून से ही अस्पताल में भर्ती थीं, लेकिन डायबिटीज में समस्या के बाद उनकी हालत बिगड़ गई। सरोज को शुक्रवार सुबह मलाड के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस दौरान उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उनके परिवारवाले और कुछ रिश्तेदार ही मौजूद थे। सरोज खान के प्रति शोक प्रकट करने के लिए प्रार्थना सभा तीन दिन बाद होगी। सरोज खान डायबिटीज और इससे संबंधित बीमारियों से जूझ रही थीं। इसके चलते उन्होंने बीच में अपने काम से एक लंबा ब्रेक लिया था। साल 2019 में सरोज ने 'कलंक' और 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' में एक-एक गाने को कोरियॉग्राफ किया था। 'कलंक' में उन्होंने 'तबाह हो गए' गाने को कोरियोग्राफ किया था, जिसमें माधुरी दीक्षित ने बेहतरीन डांस कर सभी का दिल जीत लिया था।
गौरतलब है कि सरोज खान पिछले 40 साल में दो हजार से भी ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया था। उन्होंने फिल्म देवदास के गाने 'डोला रे डोला', 'श्रृंगारम' के सारे गाने, 'जब वी मेट' के 'ये इश्क हाये' के लिए नैशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। फिल्म 'गुरु', 'देवदास', 'खलनायक', 'हम दिल दे चुके सनम', 'बेटा', 'सैलाब', 'चालबाज' और 'तेजाब' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।
सरोज के निजी जीवन की बात करें उन्होंने 13 साल की उम्र में इस्लाम धर्म कबूल कर 43 साल के बी. सोहनलाल से शादी कर ली थी। दोनों की उम्र में 30 साल का फासला था। सरोज ने हालांकि सोहनलाल की ये दूसरी शादी थी। पहली शादी से उनके चार बच्चे थे। एक इंटरव्यू में सरोज ने बताया था कि मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म कबूल किया था। उस वक्त मुझसे कई लोगों ने पूछा कि मुझ पर कोई दबाव तो नहीं है लेकिन ऐसा नहीं था। मुझे इस्लाम धर्म से प्रेरणा मिलती है।


Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...