मुजफ्फरनगर। राज्यपाल द्वारा नामित सभासदों को आज नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल की मौजूदगी में नगर मजिस्ट्रेट
अतुल कुमार द्वारा शपथ दिलाई गई। बारी बारी से श्रीमती सुषमा पुंडीर, कपिल पाहुजा, मुकेश छोटेलाल, राजू त्यागी, सुरेश शर्मा को शपथ दिलवाई गई। शपथ के उपरांत पालिका अध्यक्ष द्वारा नए सदस्यों को फूलों की कली देकर उन्हें सम्मानित किया और फिर बाद में भारतीय जनता पार्टी सभासद दल के नेता चुने जाने पर श्री प्रेमी छाबड़ा एवं अन्य पदाधिकारी प्रियांशु जैन को शुभकामनाएं दी। भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत सभासद स्वर्गीय सुनील शर्मा के निधन होने के कारण उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। राष्ट्रीय गान के साथ शपथ ग्रहण समाप्त हुआ तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष द्वारा जन संयोजन कक्ष में 2 कंप्यूटरों का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नगर मजिस्ट्रेट श्री अतुल कुमार सिंह अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी माननीय सभासद पूनम शर्मा, नदीम खान, नौशाद कुरेशी, प्रेम छाबड़ा, प्रियांशु जैन, बिजेंदर पाल, राहुल पवार, पवन बालियान, मुनीश कुमार, अरविंद धनगर, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, मुकेश आलम, तनवीर आलम, अशोक ढींगरा, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी तथा एसके बिट्टू पालिका से संबंधित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
सोमवार, 1 जून 2020
पालिका के नामित सभासदों को शपथ दिलाई
घर जाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है कोरोना पीड़ित महिलाः मेडीकल सीएमएस का बयान
मुजफ्फरनगर। कोरोना पीडित महिला द्वारा कोविड 19 अस्पताल की स्थिति को लेकर जारी वीडियों पर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ गोस्वामी द्वारा एक ने कहा है महिला को काउंसलिंग किया जा रहा है। महिला बार-बार अपने घर पर ही होम क्वॉरेंटाइन करने के लिए डॉक्टर को कह रही है और वायरल वीडियो में भी यही कह रही है कि होम क्वारंटाइन किया जाए, जबकि महिला की वजह से 3 डॉक्टर पर भी कार्रवाई होने जा रही है और उनके खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। डॉक्टर गोस्वामी ने बताया कि हम लगातार महिला को काउंसलिंग कर रहे हैं और अच्छा ट्रीटमेंट दे रहे हैं बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के अंदर खाना साफ सफाई व्यवस्था डॉक्टर द्वारा अच्छा ट्रीटमेंट मरीजों को दिया जा रहा है और जल्द ही इस महिला को भी इनकी दोबारा जांच निगेटिव आने पर घर भेज दिया जाएगा और छुट्टी कर दी जाएगी।
पुलिस मुठभेड़ के बाद 10 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के बाद 10000 के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
दरअसल करीब 1 वर्ष पूर्व 16 मई को थाना खतौली क्षेत्र के ग्राम रुकनपुर निवासी रामकरण से पल्सर मोटर साईकिल सवार दो बदमाशों मुकेश व राहुल ने गन्ना भवन सामने कस्बा खतौली में 1 लाख रुपये लूट लिए लिए थे। जिसका थाना खतौली पर मुकदमा पंजीकृत था जिसमें पुलिस ने एक अभियुक्त राहुल को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था और एक आरोपी मुकेश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। मुकेश तभी से फरार चल रहा था देर रात्रि सीओ खतौली आशीष प्रताप के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मंसूरपुर मनोज कुमार चाहल के नेतृत्व में एसआई शिव कुमार,कांस्टेबल मुकेश आदि ने मुठभेड़ के बाद बदमाश मुकेश उर्फ मुल्ला भातू पुत्र कैलाश चंद उर्फ रामचंद्र निवासी आदर्श कॉलोनी भातु लाइन थाना सिविल लाइन जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार चाहल ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश मुकेश एक शातिर किस्म का लुटेरा है जिस पर एसएसपी मुजफ्फरनगर द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित था और वह 1 वर्ष से पुलिस मुठभेड़ व लूट के मुकदमे में वांछित चल रहा था जिसे मुठभेड़ के बाद देर रात से गिरफ्तार कर लिया गया।
व्हाइट हाउस में भगदड़, बँकर में छुपे ट्रम्प.,आगजनी, चर्च फूंका देखें वीडियो
वाशिंगटन. अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में बर्बरता के बाद हुई मौत के बाद अमेरिका में जारी प्रदर्शन की जांच अब व्हाइट हाउस पहुंच गयी है. बीते शुक्रवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी व्हाइट हाउस के बाद बाहर इकठ्ठा हो गए जिसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सुरक्षा के मद्देनज़र बंकर में ले जाया गया. मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों की भीड़ अचानक आ जाने से व्हाइट हाउस में भगदड़ मच गयी जिसके बाद ट्रंप को भी बंकर में छुपाना पड़ा था.
न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक व्हाइट हाउस के बाहर स्थिति संभालने तक ट्रंप को बंकर में रखना पड़ा. ट्रंप करीब 1 घंटे से ज्यादा वक़्त तक बंकर में रहे थे. हालांकि ये स्पष्ट है कि फर्स्ट लेडी मेलेनिया ट्रंप और बैरॉन ट्रंप को बंकर में ले जाया गया था या नहीं. सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत राष्ट्रपति के पूरे परिवार को ऐसी स्थिति में बंकर में शिफ्ट कर दिया जाता है. हालांकि ट्रंप ने देश में जारी प्रदर्शनों से निपटने के लिए नेशनल गार्ड और सीक्रेट सर्विस की काफी तारीफ की है. रविवार रात को प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस के आस-पास कई जगहों में आग लगा दी. व्हाइट हाउस के नजदीक स्थित ऐतिहासिक सेंट जॉन एपिस्कोपल चर्च को भी प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया. लाफयेते स्क्वायर के पास अभी कई दुकानों में न सिर्फ तोड़-फोड़ की गयी बल्कि उनके आग भी लगा दी गयी. बता दें कि शनिवार को पुलिस ने व्हाइट हाउस के बहार मौजूद प्रदर्शनकारियों पर बर्बरता से लाठीचार्ज किया था जिसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गए थे.
चर्च के पास से सामने आई वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि दीवारों पर प्रदर्शन से संबंधित ग्रैफिटी बनायी गयी हैं और चर्च की खिड़की तोड़कर उसमें आग लगा दी गयी है. न्यूज चैनल के मुताबिक, वॉशिंगटन समेत 15 शहरों में करीब 5 हजार नेशनल गार्ड्स की तैनाती की गई है. जरूरत पड़ने के लिहाज से 2 हजार गार्ड्स को मुस्तैद रहने को कहा गया है. उधर मिनसोटा से भी दो वीडियो वायरल हुए हैं. एक वीडियो में पुलिसवाले प्रदर्शनकारियों पर NYPD क्रूजर कार चढ़ाते नज़र आ रहे हैं. एक अन्य वीडियो में नेशनल गार्ड घर में मौजूद लोगों पर फायरिंग कर रहे हैं और घरों के भीतर आंसू गैस के गोले भी फेंक रहे हैं..
दिल्ली की सीमा एक हफ्ते के लिए सील
नई दिल्ली। दिल्ली ने अपनी सारी सीमाएं अगले एक सप्ताह के लिए सील कर दी हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इसका ऐलान किया। इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों और व्यक्तियों को जाने की परमिशन होगी। सीएम ने दिल्ली की जनता से दो बिंदुओं पर राय भी मांगी है। एक ये कि क्या दिल्ली के बॉर्डर को बंद ही रखा जाए। और दूसरा कि दिल्ली में दूसरे राज्यों के लोगों के इलाज को रोका जाए या नहीं।
केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि "दिल्ली के अंदर कोरोना के मामले काफी बढ़ रहे हैं। यह चिंता की बात तो है मगर घबराने की बात नहीं है। दिल्ली का मुख्यमंत्री विश्वास दिला रहा है कि आपके लिए बेड है। आपके लिए बेड का इंतजाम कर लिया गया है। मैंने तीन'चार दिन पहले कहा था दिल्ली में 21 सौ मरीज हैं, लेकिन 6600 बेड हैं।" उन्होंने कहा कि जल्द साढ़े नौ हजार बेड का इंतजाम हो जाएगा।
तीन घुसपैठियों को मार गिराया
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर सोमवार को कुछ आतंकवादियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की. इन कोशिशों को भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम किया और तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया.
सूत्रों की मानें, तो लाइन ऑफ कंट्रोल पर नौशेरा सेक्टर के पास सुबह-सुबह आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. तभी भारतीय सुरक्षाबलों ने उन्हें मार गिराया. अभी भी इस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और पूरी तरह से छानबीन की जा रही है.
गौरतलब है कि बॉर्डर पर पाकिस्तान रेंजर्स की मदद से लगातार आतंकी भारत में घुसने की कोशिश करते हैं. लेकिन हर बार उनकी ये कोशिश नाकाम जाती है और भारतीय सुरक्षाबल उन्हें मौत के घाट उतार देते हैं.
आखिर सड़कों पर उतरी रोडवेज बसें
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सोमवार से अनलॉक-1.0 शुरू हो गया है. इसके तहत तमाम तरह की रियायतें दी गई हैं. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश में बसों का संचालन शुरू हो गया है. यूपी रोडवेज ने लगभग 7500 बसों को सड़कों पर उतारा है. जाहिर सी बात है कि इससे लाखों यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में सहूलियत मिलेगी. यूपीएसआरटीसी के एमडी राजशेखर ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थितियों का निरीक्षण किया. उन्होंने लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे पर पहुंचकर बसों के संचालन की स्थितियों का जायज़ा लिया.
राजशेखर ने कहा कि बस अड्डे पर आने वाले हर यात्री का थर्मल स्कैन किया जा रहा है, जिसके बाद उसको सैनिटाइज किया जा रहा है. हैंड सैनिटाइजेशन के बाद यात्रियों को बसों में बैठने की इजाजत दी जा रही है. राजशेखर ने कहा कि जिन बसों को सेवा में लगाया गया है, वे सभी बसें पूरी तरह सैनिटाइज्ड हैं यानी डिपो से पूरी बस को सैनिटाइज करने के बाद ही सफर के संचालन में लगाया जा रहा है.
महंगी हुई रसोई गैस जानिए कितनी
नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन 5.0 में आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना-सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्ली में 11.50 रुपए प्रति सिलेंडर महंगा हो गया. अब नई कीमतें बढ़कर 593 रुपए पर आई गई है. वहीं 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम 110 रुपए बढ़कर 1139.50 रुपए हो गया है
बॉलीवुड पर कोरोंना का एक और कहर. नही रहे वाजिद खान
टीआर ब्यूरों l
नई दिल्लीl बॉलीवुड जगत से एक बुरी खबर आई है। मशहूर संगीतकार भाइयों की जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान का निधन हो गया है। 31 मई देर रात को मुंबई में वाजिद खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मशहूर सिंगर सोनू निगम ने वाजिद खान के निधन की दुखद खबर सोशल मीडिया के जरिए शेयर की। वाजिद खान की उम्र 42 वर्ष की थी। साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में संगीत दिया है। सलमान खान की ज्यादातर फिल्मों में साजिद-वाजिद का ही संगीत रहा है।
सोनू निगम ने फेसबुक पर साजिद-वाजिद के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा भाई वाजिद हमें छोड़ गया।' प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, 'दुखद खबर, एक चीज जो मुझे हमेशा याद रहेगी वो वाजिद भाई की हंसी, हमेशा हंसते रहते थे। वो जल्द हमें छोड़कर चले गए। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। आपकी आत्मा को शांति मिले।' खबरों के मुताबिक वाजिद खान का निधन कोविड-19 महामारी के चलते हुआ है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
एसएसपी ने किया 16 उपनिरीक्षको का तबादला
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जिले की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है l
पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि एसएसपी अभिषेक यादव जिले में किसी भी प्रकार से सुरक्षा में अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं करते जिसके चलते लगभग 16 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण इधर से उधर किया गया है
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...