रविवार, 31 मई 2020

शामली में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l  जिले में लगातार कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को भी शामली शहर में दो कोरोना पॉजेटिव केस मिलने से जिला प्रशासन में हडकंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों मरीजों को झिंझाना में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर दिया है। जबकि जिस स्थान से ये दोनों केस मिले हैं उसे सील करने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को फैलने से बचाव को देश में लॉक डाउन घोषित किया गया है। जनपद शामली की बात करे तो लगातार कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढती जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा जहां कोरोना पॉजेटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको घरों के लिए भेज दिया गया है वही अब शामली नगर में एक बार फिर दो केस सामने आने से हडकंप मच गया है। ये दोनों लोग नगर के दयानंद नगर मौहल्ले के बताये जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों मरीजों को झिंझाना में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया है। डीएम जसजीत कौर का कहना है कि जिले में अब एक्टिव केस 9 हो गए हैं। जिले में अब तक 37 केस सामने आ चुके हैं जिनमें से 28 ठीक होकर आपने घर जा चुके हैं।


 


 


कोरोना पॉजिटिव का इलाज करने पर शहर के तीन डॉक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

टीआर ब्यूरों I


मुजफ्फरनगर lकोरोना संक्रमित मिली दाल मंडी निवासी महिला शिक्षिका की कांटेक्ट चेन में आने पर नगर में तीन चिकित्सकों के क्लिनिक/अस्पताल प्रशासन ने सील कर दिए हैं। चिकित्सकों को होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ कार्यालय को बिना सूचना दिए बुखार पीड़ित महिला व उसके परिजनों का उपचार करने वाले तीनों चिकित्सकों के खिलाफ सीएमओ ने इन्फैक्शन प्रिवेंशन कंट्रोल (आईपीसी) के प्रशिक्षण में कोविड-19 के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने पर सीएमओ ने एपिडेमिक एक्ट एवं विधियों के तहत कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर महिला के परिजनों समेत उसकी फर्स्ट कांटेक्ट में आए कुल 15 लोगों को प्रशासन ने उनके घरों से बुलाकर इंस्टीटयूशनल क्वारंटाइन कर दिया है।


 


मुजफ्फरनगर में दाल मंडी में निवासी नगर के एक डिग्री कॉलेज में कार्यरत शिक्षिका के कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। दरअसल महिला और उसके परिवार के अन्य सदस्य को लगातार खांसी व बुखार बना हुआ था। यह कोरोना का लक्षण होता है। उसने सबसे पहले चौधरी चरण सिंह मार्किट में वरिष्ठ फिजीशियन डा.एमएल गर्ग को दिखाया। हालांकि वह करीब दस दिन पूर्व उन्हें दिखाने गई थी। महिला के खांसी बुखार के लक्षण देखकर उन्होंने कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी थी। इसके बाद महिला ने भगत सिंह रोड पर डा. अरूण अरोरा से भी अपने पुत्र के बुखार का उपचार कराया। इसके बाद वह अपने पुत्र को दिखाने के लिए सदर बाजार में डा. हेमंत कुमार के यहां भी गई। बताया जाता है कि उसे तीन दिन से तो तेज बुखार था इसलिए चिकित्सकों ने उसका कोरोना टेस्ट कराया। उसके कोरोना पॉजिटिव आने से हडकंप मच गया। एसपी सिटी सतपाल अंतिल और नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार की टीम ने महिला से उसकी कांटेक्ट चेन की जानकारी ली तो उसने बताया कि वह अपने बच्चे को दिखाने सदर बाजार में डा. हेमंत के हॉस्पिटल में गई थी। उसने डा.एमएल गर्ग से स्वयं व परिवार के अन्य सदस्य का उपचार कराया और डा. अरूण अरोरा से भी बेटे के बुखार का उपचार कराने की बात कही तो प्रशासन ने इन तीनों डाक्टरों के क्लीनिक फिलहाल सील कर दिए हैं। चिकित्सकों को फिलहाल होम क्वारंटाइन पर रहने को कहा गया है। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार चोपडा ने नगर कोतवाली में तीनों चिकित्सकों के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि कोविड-19 के संबंध में इन्फेक्शन प्रिवेंशन कंट्रोल (आईपीसी) के प्रशिक्षण में समस्त निजी चिकित्सकों को अवगत करा दिया गया था कि किसी भी निजी नर्सिंग होम, निजी हॉस्पिटल या क्लिनिक और पैथोलॉजी लैब में अगर कोई खांसी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई आदि लक्षणों वाला मरीज उपचार कराने को आता है तो उसकी सूचना तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उपलबध कराई जाएं। तीनों चिकित्सकों ने महिला व उसके परिवार के दो अन्य सदस्यों का उपचार किया। (तहरीर में तीनों के नाम दिए गए हैं) पर इनकी सूचना सीएमओ कार्यालय को नही दी गई। उन्होंने कोतवाली प्रभारी से उक्त तीनों चिकित्सकों के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट एवं विधियों के तहत सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करने को कहा है।


 


उधर महिला के परिवार के करीब 11 सदस्यों समेत फर्स्ट कांटेक्ट के 15 सदस्यों को प्रशासन ने उनके घर से हटाकर इंस्टीटयूशनल क्वारंटाइन सैंटर में भेज दिया है। अभी तक यह स्पस्ट नही हुआ कि महिला किस कोरोना संक्रमित की चेन में आकर कोरोना पॉजिटिव मिली है। यही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता का कारण हैं क्योंकि महिला की ट्रैवल्स हिस्ट्री भी ऐसी नही हैं कि वह कोरोना संक्रमित हो। इसी को लेकर अधिक सतर्कता करती जा रही है। --मोबाइल की दुकान भी सील की गईमुजफ्फरनगर। अग्रवाल मार्किट में एक मोबाइल की दुकान पर भी संक्रमित मिली दाल मंडी की महिला मोबाइल खरीदने गई थी। उसकी कांटेक्ट चेन का पता लगने पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम मोबाइल विक्रेता से बात करने पहुंची तो रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण यह बाजार बंद मिला। हालांकि मोबाइल की दुकान को भी फिलहाल सील किया गया है।


मुजफ्फरनगर संक्रमित पाई गई महिला का वीडियो वायरल

टीआर ब्यूरों l


 


मुजफ्फरनगर l गत रात्रि कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है l उसने  कोवीड 19  हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान उठाया हैl महिला ने अपने आप को होम क्वॉरेंटाइन करने की बात की हैl


 अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने  बताया कि उक्त महिला लगातार वहां से जान बचाने के लिए अपने आपको होम क्वॉरेंटाइन करने की बात बोल रही हैl उन्होंने बताया कि कोविड-19  हॉस्पिटल  का सहारनपुर कमिश्नर डीआईजी नोडल अधिकारी जिलाधिकारी एवं एसएसपी महोदय लगातार भ्रमण कर रहे हैं तथा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं


वीडियो देखने के लिए लिंक पर  क्लिक करें:-https://youtu.be/tZtHzDBV79s


जिला अदालतों में 30 जून तक काम नहीं

मुजफ्फरनगर l ज़िला अदालतों में एक जून से30 जून तक सिविल कार्य नही होंगे l


जून माह में दस दिनों की रेसस अवकाश का चार्ट जारी कर बताया है कि एक जून से ग्यारह न्यायिक अधिकारी दस दिनों के रेसेस अवकाश पर हैं l


हाई कोर्ट ने हर वर्ष की तरह जून माह में ज़िले के जिला ज़ज़ राजीव कुमार शर्मा सहित 44 न्यायिक अधिकारियों व समस्त कर्म चरियों को इस माह अलग अलग तिथियों में दस दिनों का रेसेस अवकाश मंज़ूर किया है इस के तहत जून महीने में एक जून से ग्यारह अधिकारियों का रेसेस अवकाश मिला है जबकि ज़िला ज़ज़ राजीव कुमार15 जून से25 जून तक रेसेस अवकाश पर रहेंगे रेसेस पर जाने वाले अधिकारियों के स्थान पर दूसरे अधिकारी नामित हुए है 44 अधिकारियों के रेसेस का चार्ट जारी हो गया हैl


गौरतलब है कि लोकडौन के चलते कोर्ट में 26 मई से दस अदालतों ने कार्य शुरू किया है जो केवल ज़मानत व दूसरे आवश्यक काम का ही निस्तारण किया जावेगा कुल मिला कर जून माह में कोर्ट में काम न के बराबर ही होगा l


26 मई से जिला ज़ज़ व सी जे एम कोर्ट में भारी संख्या में जमानत अर्ज़ियाँ दाखिल की गई है जो निचली अदालतों से रद होकर ज़िला ज़ज़ की कोर्ट में दाखिल की गई है जिन पर अलग अलग सुनवाई की तारीख लगाई जारही है 26 मई से जिला ज़ज़ सीजेएम कोर्ट सहित केवल दस अदालतों में सीमित मात्रा में काम शुरू हुवा हैl


जिले में क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा

मुजफ्फरनगर l प्रदेश सरकार की गाईड लाइन जारी होने के बाद अब सबकी नजर डी एम द्वारा जारी की जाने वाली गाइड लाइन पर हैं l जल्द ही डी एम की गाईड लाइन आने के बाद तय होगा कि जिले में लॉक डाउन की स्थिति क्या रहेगी l


यूपी की  गाइडलाइन एक नजर में :



- 01 जून सोमवार से सभी सरकारी ऑफिस पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे।


- बाजार रोटेशन बेसिस पर सुबह 9 से शाम 9 बजे तक खुलेंगे।


- सुपर मार्केट, ब्यूटी पार्लर/सैलून भी खुल सकेंगे।


- एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए पास की जरूरत नहीं। हालांकि नोएडा/गाजियाबाद में डीएम जरूरत देख फैसला लेंगे।


- टैक्सी, कैब, रिक्शा निर्धारित सवारी क्षमता के अनुसार सवारी बिठा चलेंगे।


- रोडवेज बसें चलेंगी।


- हर सीट पर सवारी बैठ सकेंगी।


- किसी को खड़ा होकर चलने की अनुमति नहीं होगी।


- सारे प्रतिबंध अब कैंटेनमेंट जोन तक ही सीमित।


 


केंद्र सरकार की  गाइडलाइंस : 


- आठ जून से जिन गतिविधियों को अनुमति दी जाएंगी उनमें लोगों के लिए धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां एवं अन्य होटल सेवाएं शामिल होंगी। 


- आठ जून से शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति होगी। 


- राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श कर स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान खोले जाएंगे। 


- शैक्षणिक संस्थानों को जुलाई से खोलने को लेकर राज्य, केंद्र शासित प्रदेश अभिभावकों, अन्य संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श करेंगे। 


- रात में कर्फ्यू के समय की समीक्षा होगी, पूरे देश में अब रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लोगों के घूमने-फिरने पर प्रतिबंध होगा


- स्थिति का आकलन करने के बाद अंतररष्ट्रीय हवाई यात्रा, मेट्रो ट्रेन, सिनेमा हाल, जिम, राजनीतिक सभाओं इत्यादि पर निर्णय लिया जाएगा। 


- कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 जून तक जारी रहेगा, इन क्षेत्रों का निर्धारण जिला प्रशासन करेगा


-  कंटेनमेंट जोन के बाहर बफर क्षेत्रों, जहां संक्रमण के मामले आने की ज्यादा संभावना है, की पहचान राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश करेंगे । 


- बफर जोन में जरूरत के आधार पर जिला प्रशासन पाबंदियां लगा सकता है 


- परिस्थितियों के अनुरुप राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर कुछ गतिविधियों पर रोक लगा सकते हैं या पाबंदियां लागू कर सकते हैं l


डॉक्टर एम एल गर्ग स्टाफ सहित होम क्वॉरेंटाइन

मुजफ्फरनगर l महावीर चौक स्थित नाथ क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा करंट टाइम कर देगा बताया जा रहा है कि बीती रात मिली उक्त महिला डॉक्टर एम एल गर्ग के क्लीनिक पर चिकित्सा परीक्षण के लिए गई थी l जांच के दौरान थर्मल स्कैनिंग में टेंपरेचर हाई आने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था उक्त महिला के बाद डॉक्टर एम एल गर्ग को स्टाफ सहित होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है तथा सभी के सैंपल लेकर जांच हेतु भेज दे रहे हैंl


यूपी में 9 से 9 बजे तक खुलेंगे सभी बाजार


लखनऊ l प्रदेश में लॉकडाउन 5.0 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि कोविड-19 लॉकडाउन 30 जून तक जारी रहेगा। हालांकि 8 जून से धार्मिक स्थल, होटल और रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक जून से राज्य में सरकारी ऑफिस पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। बाजारों को रोटेशन बेसिस पर सुबह 9 से रात 9 बजे तक खोला जाएगा। अवनीश अवस्थी ने बताया कि कार्यालयों में अलग-अलग शिफ्ट में काम होंगे। पहली शिफ्ट 9 से 5, दूसरी शिफ्ट 10 से 6 और तीसरी शिफ्ट 11 से 7 बजे तक चलेगी।


उन्होंने कहा कि सभी मार्केट 9 बजे सुबह से लेकर रात के 9 बजे तक खुले रहेंगे। सुपर मार्केट को भी खोलने की इजाजत दी गई है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य जरूरी शर्तों का पालन करना होगा। वहीं ग्रामीण इलाकों में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है।


मंदिर -मस्जिद समेत सभी धार्मिक स्थल 8 जून से खुल सकेंगे, सुबह 4 से 7 बजे तक खुलेगी सब्जी मंडी | स्कूल-कॉलेज का फैसला जुलाई में होगा | होटल,शोपिंग मॉल 8 जून से खुल सकेंगे | रोडवेज भी कुछ शर्तों के साथ शुरू होंगी, सिनेमा,जिम,बार बंद रहेंगे | परिवहन निगम 1 जून , प्रातः 8 बजे से प्रदेश के अंदर समस्त प्रकार के अंतर्जनपदीय बस सेवाएं पुनः प्रारंभ करेगा।


प्रदेश में लॉक डाउन 5 की गाइड लाइन जारी

टीआर ब्यूरों I


लखनऊ l प्रदेश में लॉकडाउन 5.0 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि कोविड-19 लॉकडाउन 30 जून तक जारी रहेगा। हालांकि 8 जून से धार्मिक स्थल, होटल और रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक जून से राज्य में सरकारी ऑफिस पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। बजारा को रोटेशन बेसिस पर सुबह 9 से रात 9 बजे तक खोला जाएगा। अवनीश अवस्थी ने बताया कि कार्यालयों में अलग-अलग शिफ्ट में काम होंगे। पहली शिफ्ट 9 से 5, दूसरी शिफ्ट 10 से 6 और तीसरी शिफ्ट 11 से 7 बजे तक चलेगी।


उन्होंने कहा कि सभी मार्केट 9 बजे सुबह से लेकर रात के 9 बजे तक खुले रहेंगे। सुपर मार्केट को भी खोलने की इजाजत दी गई है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य जरूरी शर्तों का पालन करना होगा। वहीं ग्रामीण इलाकों में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है।


दिल्ली की सबसे बड़ी होलसेल दवा मार्केट भगीरथ प्लेस  4 जून तक बंद


नई दिल्ली.दिल्ली की सबसे बड़ी होलसेल दवा मार्केट भगीरथ प्लेस को 4 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है. मार्केट में बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए, जिसके बाद मार्केट एसोसिएशन की तरफ से बंद करने का फैसला लिया गया.
बाजार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से अपील की थी कि बाजार को साफ किया जाए और तत्काल नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएं. कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि बाजारों की सफाई के लिए कई बार सरकार का ध्यान आकर्षित करने के बाद भी अभी तक इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया है. ऐसा लगता है कि सरकार ने व्यापारियों और वाणिज्यिक बाजारों को भगवान की दया के भरोसे 'जहां है-जैसा है' के आधार पर छोड़ दिया है.


दिल्ली सरकार के पास नहीं सैलरी देने का पैसा, केंद्र से 5000 करोड़ रुपये मांगे 


नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. प्रत्‍येक राज्‍य में इसे लागू किया गया है. लॉकडाउन की वजह से उद्योग-धंधे बंद हैं. ऐसे में सभी राज्‍यों की सरकारों की आय पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है. इस बीच, दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम और वित्‍त मंत्री मनीष सिसोदिया  ने रविवार को बताया कि दिल्‍ली सरकार के सामने कर्मचारियों को सैलरी देने का संकट पैदा हो गया है. 
मनीष सिसोदिया ने बताया कि पिछले दो महीने में कर वसूली के तौर पर सरकार के पास कुल एक हजार करोड़ का राजस्‍व आया है. वहीं, अन्‍य स्रोतों से 725 करोड़ रुपए खजाने में आए हैं. उन्‍होंने बताया कि दिल्‍ली सरकार को प्रतिमाह 3500 रुपए बतौर वेतन देना होता है, लेकिन सरकार के पास सिर्फ 1725 करोड़ रुपए हैं.


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...