शनिवार, 2 मई 2020

भोजन के पैकिट सौंपे।


टीआर ब्यूरो।
 मुज़फ्फरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा प्रतिदिन की भांति आज भी स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह  को बुलाकर जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट सोपे गए इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल जिला महामंत्री राजेंद्र काठी नगर महामंत्री नीरज बंसल शंकर स्वरूप बंसल नरेश सिंघल अभिषेक कुछल नीलरतन मित्तल चंद्र मोहन जैन आदि उपस्थित थे


कैदियों के बीच बवाल एक की मौत एक घायल।


टीआर ब्यूरो।
बागपत । जिले की  जेल में बवाल कैदियों के बीच बवाल हो गया । इस बवाल में एक कैदी की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल में कैदियों के दो ग्रुपों में अचानक कहासुनी और उसके बाद भयंकर बवाल हो गया। बवाल इतना भयंकर था कि इसमें एक कैदी की जान चली गयी जबकि एक घायल हो गया। 
इतना भयंकर बवाल हुआ फिर भी इसकी जानकारी जेल प्रशासन को नही हुई। जब एक की मौत हो गयी तो गहरी नींद में सोया जेल प्रशासन जागा। उसके बाद जेल के प्रहरियों ने घायल को जिला चिकित्सालय भिजवाया और आलाधिकारियों को इसकी सूचना दी । आला अधिकारियों के मौके पर पहुचने के बाद मृत कैदी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कैदियों के बीच हुए इस बवाल के कारणों का अभी तक कुछ पता नही लग पाया है।
ज्ञात रहे कि इसी जेल में कुख्यात मुन्ना बजरंगी की भी हत्या हुई थी।


बच्चो ने बनाये पोस्टर ओर स्लोगन


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। राज एकेडमी शाहपुर के बच्चों द्वारा मजदूर दिवस के उपलक्ष में  आन लाइन पढ़ाई के दौरान कोरोना वारियर्स के सम्मान में पोस्टर व स्लोगन  लिखकर मेन गेट पर चिपकाए।बच्चों ने अपनी कला और रंगों के द्वारा  कोरोना की इस लड़ाई में देश सेवा को समर्पित योद्धाओ का आभार व्यक्त किया।संस्था प्रबंधक अरविंद कुमार गुप्ता एवं संस्था अध्यक्ष अजय भार्गव जी के प्रयास से संस्था में ऑनलाइन क्लास संचालन कराने में इनका विशेष योगदान रहा।प्रधानाचार्या ज्योत्ति शर्मा ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की। रीता,शोबी, मुस्कान,निकिता आदि का सहयोग रहा।


लॉक डाउन उल्लंघन पर पुलिस ने की कार्यवाही।

 


टीआर ब्यूरो


 मुज़फ्फरनगर । लॉकडाउन के आदेश के उपरान्त आवश्यक कार्य के कारण व धारा-188 Ipc का उललंघन करने तथा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गयी है
1.  जनपद मुज़फ्फरनगर में 3429 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 IPC का उललंघन करने व कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु 782 अभियोग दर्ज किये गए है I 
2.  जनपद मुज़फ्फरनगर में 20799 वाहनों का चालान किया गया है I
3.  चालान किये गए वाहनों से 5119700 रुपए शमन शुल्क वसूला गया है I 
4.  चेकिंग के दौरान 1425 वाहनों को सीज किया गया है I
अपिल आप सभी से अनुरोध किया जाता है कि कृपया आप बिना किसी आवश्यक कार्य के अपने घरों से बाहर न निकलें और न ही अकारणवश कही बाहर घूमें, यदि आप ऐसा करते है तो आप पूरे जनपद व प्रदेश के साथ साथ देश के लोगों को भी खतरे में डाल रहे है I


यूपी सरकार लेगी शराब की दुकानों पर फैसला।



टीआर ब्यूरो।


लखनऊ।गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को और दो हफ्तों के लिये बढ़ाने का फैसला किया है।
यह चार मई से प्रभावी होगा।लॉकडाउन के चलते शराब के ठेके और दुकानें भी बंद हैं।
इस मामले में यूपी के आबकारी आयुक्त पी. गुरुप्रसाद ने बताया है कि शराब की दुकानें खुलने पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के गाइडलाइंस के मुताबिक शराब की दुकानों को बंद करने का फैसला लिया गया था।
प्रसाद के मुताबिक सरकार की तरफ से जैसा निर्देश प्राप्त होगा, उसी आदेश का पालन उत्तर प्रदेश में किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक शनिवार को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ इस मुद्दे पर अहम फैसला ले सकते हैं।
शराब और बीयर की फुटकर बिक्री की तारीख का निर्णय स्थिति का अवलोकन करने के बाद सरकार द्वारा  लिया जाएगा।


मंत्रियों, विधायकों व अफसरों के खर्च में होगी कटौती


लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार  मंत्री और विधायकों के खर्च में कटौती करने के बाद सरकारी अफसरों की यात्राओं पर लगाम लगाएगी।  कई अधिकारियों ने महामारी से पहले गर्मी में विदेश यात्रा के लिए छुट्टियां मंजूर कराई थी। लेकिन लॉकडाउन के एलान के बाद अपनी यात्राएं स्थगित कर दी है। वहीं, सरकार ने यात्रा अनुमति रद्द कर दी है।  इसके अलावा प्रदेश में श्रमिकों के काम के घंटे और वेतन तय किए जाएंगें।
योगी आदित्यनाथ सरकार अन्य राज्यों से लौटे श्रमिकों को रोजगार देने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। काम के दौरान इन्हें शोषण से बचाने के लिए अब प्रदेश सरकार जल्द ही एक अध्यादेश लाने की तैयारी में है। इसके जरिए श्रमिकों के काम के घंटे और वेतन तय किए जाएंगे। सीएम योगी ने जल्द ही अध्यादेश को तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए बनाई गई टीम-11 के साथ शनिवार को हुई बैठक में सीएम योगी बाहर से आए श्रमिकों को रोजगार देने की योजना पर चर्चा कर रहे थे। कोरोना लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के करीब 15 लाख श्रमिक गृह राज्य वापस आ रहे हैं। इनमें से कुछ पहले ही बसों के जरिए आ चुके हैं। सीएम योगी ने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ लॉकडाउन की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि श्रमिकों के लिए 1200 दिनों के लिए एक अध्यादेश तैयार कर लें, जिसमें उनका वेतन और उनके कार्य करने का समय निर्धारित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 15 लाख लोगों को रोजगार दिलाने का कार्य प्रारंभ कर देना चाहिए। 
समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा कि जिस प्रकार से चीनी मिल और ईंट भट्टों को चालू किया गया है, ठीक वैसे ही अन्य उद्योगों को चलाने के लिए एक कार्ययोजना तैयार की जाए।  उन्होंने कहा कि गृह विभाग राज्य सरकारों से बात करके ये स्पष्ट कर ले कि जिनका नाम उनके द्वारा भेजी गई सूची में नहीं होगा, उनको प्रवेश देना संभव नहीं होगा। मंडियों मे सोशल डिस्टेसिंग का पालन सुनिश्चित कर लें।


17 मई तक उड़ान नहीं भरेंगे विमान



नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन के बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 17 मई तक प्रतिबंधित रहेंगी। नागरिक उड्डयन विभाग के महानिदेशक (डीजीसीए) ने कहा कि विदेशी और घरेलू उड़ानों के ऑपरेशंस शुरू होने के बारे में सूचित कर दिया जाएगा। हालांकि, यह प्रतिबंध सभी अंतरराष्ट्रीय कार्गो विमानों और डीजीसीए की तरफ से स्वीकृति विमानों पर नहीं है। कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंस के नियमों के बारे में एयरलाइंस की तरफ से स्टाफ को शिक्षित कर उन्हें तैयार करने के लिए मॉक ड्रिल शुरू कर दिया गया है। 


नाई,शराब व पान की दुकान खोलने की अनुमति दी


नई दिल्ली।  (एमएचए) ने शनिवार को स्पष्ट किया कि चार मई से शुरू हो रहे लॉकडाउन के तीसरे चरण में हरित और औरेंज जोन में नाई की दुकान एवं सैलून को खोलने की अनुमति होगी। इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनियां इन क्षेत्रों में गैर-अनिवार्य सामानों की बिक्री भी कर सकेंगी। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए बढ़ाते हुए इसे 17 मई तक कर दिया था। गृह मंत्रालय द्वारा शराब की दुकानों के साथ ही पान की दुकानों को खोलने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
इसने हरित और औरेंज जोन में कई प्रतिबंधों में ढील दी है। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि हरित और औरेंज जोन में ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर जरूरी सामानों की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में नाई की दुकानें और सैलून भी खोलने की अनुमति होगी। सरकार ने ग्रीन और ऑरेन्ज जोन के साथ ही रेड जोन में भी शराब बिक्री की अनुमति दे दी है। केवल कंटेनमेंट जोन में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।सरकार ने ग्रीन और ऑरेन्ज जोन के साथ ही रेड जोन में भी शराब बिक्री की अनुमति दे दी है। केवल कंटेनमेंट जोन में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। ये छूट चार मई से प्रभावी होंगी जब लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होगा। 4 मई से 17 तक चलने वाले तीसरे चरणके लॉकडाउन में सामान्य गतिविधियों को लेकर नई गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं। हालांकि, यह सिर्फ सीमित क्षेत्रों में ही लागू किया जाएगा। इसी के मद्देनजर गृह मंत्रालय द्वारा शराब की दुकानों के साथ ही पान की दुकानों को खोलने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें यह कहा गया है कि शराब की दुकानों और पान की दुकानों को एक दूसरे से न्यूनतम छह फीट की दूरी सुनिश्चित करते हुए ग्रीन जोन में कार्य करने की अनुमति दी जाएगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि दुकान पर एक बार में 5 से अधिक व्यक्ति मौजूद न हों। 
मंत्रालय ने कहा है कि कोविड 19 को लेकर देश में हालात की समीक्षा के बाद यह अहम फैसला किया गया है। केंद्र सरकार ने तीसरे चरण के लॉकडाउन की भी घोषणा कर दी है। गृह मंत्रालय ने बताया है कि चार मई से अगले दो हफ्तों तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। मंत्रालय ने कहा है कि कोविड 19 को लेकर देश में हालात की समीक्षा के बाद यह अहम फैसला किया गया है। लॉकडाउन में करीब 40 दिनों से लोगों को शराब नहीं मिल रही थी। ऐसे लोगों को अधिक तकलीफ थी जिन्हें इसकी लत है। 


उद्धव के घर पर तैनात 3 पुलिसकर्मियों को कोरोना 


मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' पर तैनात 3 पुलिस कॉन्स्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद यहां तैनात 130 अन्य पुलिसवालों को सांताक्रूज में एक क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। सभी की कोरोना जांच भी करवाई जा रही है। 
इससे पहले उद्धव ठाकरे के घर के बाहर चाय का स्टॉल लगाने वाले शख्स में भी कोरोना के लक्षण मिले थे।मातोश्री पर तैनात पुलिसकर्मी वहां चाय पीते रहते थे।मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' के पास चाय की दुकान लगाने वाले शख्स में अप्रैल महीने की शुरुआत में कोरोना संक्रमण पाया गया था। इसके बाद मातोश्री और आसपास के इलाकों में तैनात किए गए पुलिस के 130 से अधिक जवानों को क्‍वारंटीन के लिए भेजा गया था।  महाराष्ट्र में 30 अधिकारियों समेत 227 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें 66 पुलिसकर्मी गुरुवार से शुक्रवार के बीच संक्रमित हुए। अधिकारी ने बताया कि संक्रमित पुलिस कर्मियों में नासिक जिले में अधिक संक्रमित स्थान (हॉटस्पॉट) के तौर पर चिह्नित मालेगांव में सुरक्षा के लिए तैनात रिजर्व पुलिस के जवान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 227 संक्रमित पुलिसकर्मियों में 22 आरक्षी और आठ पुलिस अधिकारी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।


दवा का थोक बाजार 6 घंटे खोला जाएगा


मुजफ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल आज वरिष्ठ भाजपा नेता एवं डिस्ट्रिक्ट मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन श्रीमोहन तायल के नेतृत्व में  सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान से उनके निवास स्थान पर मिला एवं जिला परिषद बाजार सहित होलसेल मार्केट को 1 हफ्ते में 4 दिन और वो भी 4 घंटे बाजार खोलने पर व्यापारियों के सामने आ रही कठिनाइयों की जानकारी केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान को दी ।
एसोसिएशन ने बाजार खुलने के मात्र 4 घंटे में सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने में आ रही समस्याओं के बारे में भी बताया और मांग की दवा का थोक बाजार 4 घंटे के बजाय 6 घंटे खुलना अति आवश्यक है जिससे दुकानदार ट्रांसपोर्ट से भी अपना माल  मंगाकर,रिटेलर्स को भी सही तरह से उपलब्ध करा दें और कोरोना जैसी महामारी को मात देने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा लोक डाउन में सोशल डिस्टेंस की अपील भी मेंटेन की जा सके। इस पर डॉक्टर संजीव बालियान ने तत्काल ही जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से वार्ता कर समस्या को अवगत कराया एवं त्वरित समाधान करते हुए जिला परिषद मार्केट को 6 घंटे खोलने का निर्देश दिया, आश्वासन में कहा गया की कल यानी 3 मई से दवा का थोक बाजार 6 घंटे खोला जाएगा सभी केमिस्ट साथियों ने डॉक्टर संजीव बालियान का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं डिस्ट्रिक्ट मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन  श्रीमोहन तायल, महामंत्री संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, संगठन मंत्री संजीव वर्मा, उपाध्यक्ष  रामवीर चैधरी, रोहित सिंघल, संजय बंसल, राजेश जुनेजा, संजीव चैधरी, अमित चैधरी, मुकेश शर्मा, दीपक चैधरी, आदित्य कुमार, अम्मू (शिवा मेडिकोज) आदि उपस्थित रहे।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...