टीआर ब्यूरो।
लखनऊ।गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को और दो हफ्तों के लिये बढ़ाने का फैसला किया है।
यह चार मई से प्रभावी होगा।लॉकडाउन के चलते शराब के ठेके और दुकानें भी बंद हैं।
इस मामले में यूपी के आबकारी आयुक्त पी. गुरुप्रसाद ने बताया है कि शराब की दुकानें खुलने पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के गाइडलाइंस के मुताबिक शराब की दुकानों को बंद करने का फैसला लिया गया था।
प्रसाद के मुताबिक सरकार की तरफ से जैसा निर्देश प्राप्त होगा, उसी आदेश का पालन उत्तर प्रदेश में किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक शनिवार को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ इस मुद्दे पर अहम फैसला ले सकते हैं।
शराब और बीयर की फुटकर बिक्री की तारीख का निर्णय स्थिति का अवलोकन करने के बाद सरकार द्वारा लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें