सोमवार, 6 अप्रैल 2020

घरो में ही मनाये शबबेरात

लखनऊ


शब्बरात के मौक़े पर एतिहासिक इमामबाड़ा और कबरिस्तान ग़ुफरानमाब का शानदार फैसला, 


लॉक डाउन की वजाह से शब्बरात के मौके पर क़बरो पर शमा अगरबत्ती इमामबाड़ा के मंतज़िम और मुतव्लली की तरफ से होगा प्रबंधन,।लोगों को घरों मे रहकर फातिहा ख़ानी और नज़र नियाज़ की हिदायत दी गई है।इमाम ए ज़माना की विलादत ब सादत की नज़रें और दुआओं का आयोजन भी घरों मे ही किया जाए।


पुलिस पर जानलेवा हमला का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन के दौरान पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी व उसके रिश्तेदार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।


भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना में गत एक अप्रैल को मोरना चौकी प्रभारी लेखराज सिंह व कांस्टेबल रवि कुमार व जितेन्द्र पर उस समय जानलेवा हमला हुआ था। जब वह करहेडा मार्ग पर घरों से बाहर टहल रहे व्यक्तियों को घर में रहने को कह रहे थे। घटना में 9 व्यक्तियों पूर्व प्रधान नाहर सिंह, सुदेश, ब्रजेश, रेशू, सौरभ, रश्मि, रमा देवी, संजीव, पिन्टू व एक अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 188, 269, 307, 333, 504, 506 व 7 में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी नाहरसिंह, रश्मि, रमा देवी, संजीव, पिन्टू को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि रविवार को जौली चौकी इंचार्ज अवधेश शर्मा को मुखबिर की सूचना मिली कि मोरना में दरोगा पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी मोटरसाइकिल द्वारा गांव रूडकली से नंगला बुजुर्ग की ओर जा रहे हैं। आरोपियों को पकडने की फिराक में जुटी पुलिस ने दो मोटर साइकिलों पर पांच व्यक्तियों को आते देखा। पुलिस को नजदीक आता देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पुलिस टीम बाल बाल बच गयी।
पुलिस ने धरपकड़ कर 25000 के इनामी आरोपी सुदेश निवासी मोरना व उसका रिश्तेदार सुशील निवासी दादरी थाना दौराला को गिरफ्तार कर लिया जबकि आरोपी ब्रजेश, सौरभ, रेशू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। आरोपियों के पास दो मोटर साइकिल, दो तमंचे, 315 बोर तथा जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद हुए।


महावीर जयंती पर गरीबों को भोजन वितरण

मुज़फ्फरनगर। उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन रजि के पदाधिकारी  शोबित जैन(दरी वाले)एव  अमित जैन(सिद्धार्थ फर्नीचर)  द्वारा
आज गरीब एव जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए महावीर जयंती के अवसर पर खाने के पैकिट गरीब परिवारों एव आते जाते भूखे एव जरूरतमंद लोगों को सोशल distancing के साथ वितरित किये गए,पैकिट वितरण में दिनेश कौशिक,तरुण मित्तल,गौरव जैन,सुधीर,गौरव,प्रवीन जैन,सुनील वर्मा, शिवकुमार सिंघल,सुभाष मुनीम का सहयोग रहा। क्योकि मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है,संकट की इस घड़ी में जिन सभी के द्वारा गरीब एव जरूरतमंद लोगों के लिए जो सहयोग प्रदान किया जा रहा है,उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन रजि उनका आभार प्रकट करता है,


 


मंडी समिति का समय परिवर्तित

मुज़फ्फरनगर--06 अप्रैल 2020--नवीन मंडी स्थल पर किसान एवं व्यापारियों के लिए गुड़ उत्पाद के क्रय-विक्रय हेतु समय प्रातः 11:00 बजे से अपरान्ह 04:00 बजे किया गया। जिलाधिकारी  ने जारी किया आदेश। 


बता दे गांव और देहातो से किसान जब सुबह मंडी के लिए अपना माल बेचने निकलता था तो दोपहर तक  मंडी मे पहुंचते हुए देर हो जाती थी ओर उधर लॉक डाउन की वजह से माल बेचने में भी देरी हो जाती थी इसी समस्या को लेकर व्यापारियों ने अपनी  बात केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के सामने रखी तब जाकर केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से बात कर मंडी के समय मे परिवर्तन कराया 

 वही व्यापारी नेता और बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल बताया कि ने केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान  के प्रयास से यह सफल हुआ हम सभी नवीन मंडी स्थल के व्यापारी उनको धन्यवाद ओर आभार प्रकट करते हैं की किसानों के हितों को लेकर मन्त्री जी ने ये प्रयास किया

 


राशन वितरण में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं करेगा जिला प्रशासन

 


मुजफ्फरनगर में आज जिला पूर्ति विभाग ने  राशन वितरण में गड़बड़ी पाते ही नगर कोतवाली क्षेत्र के खालापार में एक राशन डीलर पर अभियोग पंजीकृत करा दिया है। दरअसल आज शाम जिला पूर्ति अधिकारी जाकिर हुसैन के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक की एक टीम ने दक्षिणी खालापार में स्थित एक राशन की दुकान पर आकस्मिक छापा मार दिया, वहां स्टॉक में गड़बड़ी पाने पर जिला पूर्ति विभाग ने आरोपी राशन डीलर पर मुकदमा दर्ज करा दिया है। डीएसओ जाकिर हुसैन ने बताया है कि जनपद में राशन की दुकानों पर आकस्मिक छापे मारी होती रहेगी, जहां भी गड़बड़ी मिलेगी सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।


गुरु सिंह सभा ने किया अटूट लंगर का आयोजन

आज श्री गुरु सिंह सभा रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर द्वारा गुरु के अटूट लंगर की व्यवस्था की गई व पैकेट बनाकर नगर के मुख्य मार्गों पर जरूरतमंद व्यक्तियों को पैकेट वितरण किए गए व  सैनिटाइज मशीन द्वारा नगर के अन्य स्थानों पर नुमाइश कैंप के सेवादारों द्वारा सैनिटाइज किया गया जिसमें मुख्य रूप से सरदार जसप्रीत सिंह भाटिया सरदार तरनदीप सिंह भाटिया सरदार अमनप्रीत सिंह भाटिया सुधांशु अरोरा ने नुमाइश कैंप सुरेंद्रनगर को पूरी तरह सैनिटाइज किया इसके बाद शाम को गांधी कॉलोनी में सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी सरदार जगप्रीत सिंह टिंकल सरदार  जितेंद्र पाल सिंह सरदार जसप्रीत सिंह सरदार गोपाल सिंह सरदार प्रभु दयाल सिंह सरदार गुरविंदर सिंह भोपे वाले सरदार देवेंद्र सिंह सरदार सुंदर सिंह ,सेवादार सरदार रघुवीर सिंह , सरदार संजय सिंह ने पूरी तरह लंगर बनाने की सेवा करी  सैनिटाइजर की सेवा करी व सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी सेक्रेटरी श्री गुरु सिंह सभा ने बताया कि यह सेवा श्री गुरु सिंह सभा के सदस्यों द्वारा की जा रही है


 


खाद्यान्न गोदामो का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर के एफसीआई गोदाम पर जनपद के आला अधिकारियों ने किया निरीक्षण, गोदाम में गेहूं -चावल खाद्यान्न की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है, पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न मौजूद है। निरीक्षण के दौरान मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र प्रताप पीसीएस अधिकारी अजय अंबष्ट,Dy RMO कमलेश आदि अधिकारी रहे मौजूद।


कोरोना के चलते घर में ही मनाये बाला जी जयंती - भीमसेन कंसल

प्रेस नोट 



    मुजफ्फरनगर।   श्री बालाजी महाराज  मे आस्था रखने वाले श्रद्धालु घर मे  भजन कीर्तन कर भोग लगाऐ।
आप सभी जानते हैं कि चैत्र सुदी पूर्णिमा के दिन 8 अप्रैल 2020 को श्री बालाजी महाराज का जन्मोत्सव है।पूर्व के वर्षों में प्रत्येक वर्ष इस महापर्व को श्री बालाजी धाम मंदिर समिति ( बालाजी रोड मुजफ्फरनगर) के द्वारा बहुत ही भव्य ढंग से मनाया जाता रहा है। इस अवसर पर सुवर्णमय श्रृंगार के साथ रथ पर सवार श्री बालाजी महाराज नगर के लोगों को दर्शन देने के लिए निकलते हैं।


 इस बार देश में विषम परिस्थिति पैदा हो गई है। कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए पूरा देश एकजुट होकर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में लॉक डाउन को सफल बना रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार लॉक डाउन अभी 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। इसलिए इस परिस्थिति को  मद्देनज़र श्री बालाजी धाम मंदिर समिति भरतिया कॉलोनी ने बालाजी रोड निर्णय लिया है इस बार 8 अप्रैल 2020 को श्री बालाजी का जन्मोत्सव सभी श्रद्धालु अपने घरों में ही मनाएं।श्रीबालाजी मंदिर लॉक डाउन के बाद 25 मार्च से ही ।आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद है। 8 अप्रैल को भी मंदिर में श्री बालाजी जन्मोत्सव पर कोई कार्यक्रम नहीं होगा। ऐसे में सभी नगरवासियों एवं जनपद वासियों से अनुरोध है कि वह अपने घर में कम से कम 11  बार हनुमान चालीसा का पाठ एंव सुंदर कांड पाठ तथा हवन कर श्री बालाजी महाराज की आरती कर  भोग लगाएं तथा घर पर ही उनका जन्मोत्सव मनाए।  मंदिर के कपाट बंद   हे  इसलिए ।श्रद्धालु मंदिर भी ना आऐ । तथा लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करें। यह जानकारी 
सुरेश बंसल, अशोक शर्मा, हरिशंकर तायल, विजय बंसल, सुनील तायल  भीमसैन कंसल समाज सेवी 
एवं समस्त पदाधिकारी 
श्री बालाजी धाम मंदिर समिति भरतिया कॉलोनी मुजफ्फरनगर


सूबे के मंत्री कपिल देव ने किया कोरोना वॉरियर्स का आभार

मुजफ्फरनगर । कोरोना महामारी से जंग में अग्रिम मोर्चे के वीरों को मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उनका आभार व्यक्त किया।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जहाँ हम सब अपने घरों में कैद हैं वहीं दूसरी ओर ऐसे वीर हैं जो अपनी जान हथेली पर रखकर, अपने परिवार को जोखिम में डालकर रात – दिन सेवा में लगे हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारी, आवश्यक सेवाओं में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी, चिकित्सकीय सेवा से जुडें कर्मचारी आदि सभी का आभार व्यक्त करने के लिए प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उन्हें पत्र लिखा और उनका उत्साहवर्धन करते हुए मास्क का उपयोग बढाने और सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन कराने की अपील की।
मंत्री कपिल देव ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बैंक व डाकघर के सभी कर्मचारियों, नगर पालिका के कर्मचारियों, सफाई कर्मियों, पत्रकारों व मीडिया कर्मियों सहित कोरोना से युद्ध में जुटे जनपद के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को पत्र लिखकर उनका आभार व्यक्त किया और मास्क का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की भी अपील की।
कपिल देव ने कहा कि हम सब के सहयोग से जल्द ही भारत जीतेगा और कोरोना हारेगा।


<राधा स्वामी सत्संग ब्यास  द्वारा लंच पैक वितरण

 



मुज़फ्फरनगर। राधा स्वामी सत्संग ब्यास  द्वारा  वितरण विधिवत चल रही लंच पैक व्यवस्था में आज रोज 1380 लंच पैक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा वितरित किए गए। समिति के सचिव कमल आनंद  ने बताया की आज सेंटर पर सीडीओ आलोक यादव , जोनल मजिस्ट्रेट व फारेस्ट ऑफिसर सूरज कुमार व , तहसीलदार  पुष्करनाथ चौधरी तथा भोजन वितरण प्रभारी मनोज कुमार (SSI)कोतवाली भी आये उनके साथ अनिल वर्मा लेखपाल  सतेंद्र अग्रवाल कानूनगों भी आये उपस्थित सभी ने भोजन प्रशाद ग्रहण किया। सभी अधिकारियों ने लंच पैक व सोशल डिस्टैनसी आदि व्यवस्था की प्रशंसा की। राजबीर सिंह  एरिया सेक्रेटरी ने बताया कि इस कार्य की सफलता मे मुझे संजय गुम्बर,शुभम हुड़िया,बिजेंद्र कुमार,राकेश कंसल,ब्रजलाल,देवेंद्र बंसल,गर्वित अरोरा,नरेश अरोरा,यशवेंद्र जी व समस्त सेवादार भाई व बहनो का पूर्णतः सहयोग मिल रहा है।
 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...