मुज़फ्फरनगर--06 अप्रैल 2020--नवीन मंडी स्थल पर किसान एवं व्यापारियों के लिए गुड़ उत्पाद के क्रय-विक्रय हेतु समय प्रातः 11:00 बजे से अपरान्ह 04:00 बजे किया गया। जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश।
बता दे गांव और देहातो से किसान जब सुबह मंडी के लिए अपना माल बेचने निकलता था तो दोपहर तक मंडी मे पहुंचते हुए देर हो जाती थी ओर उधर लॉक डाउन की वजह से माल बेचने में भी देरी हो जाती थी इसी समस्या को लेकर व्यापारियों ने अपनी बात केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के सामने रखी तब जाकर केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से बात कर मंडी के समय मे परिवर्तन कराया
वही व्यापारी नेता और बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल बताया कि ने केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के प्रयास से यह सफल हुआ हम सभी नवीन मंडी स्थल के व्यापारी उनको धन्यवाद ओर आभार प्रकट करते हैं की किसानों के हितों को लेकर मन्त्री जी ने ये प्रयास किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें