मुज़फ्फरनगर। राधा स्वामी सत्संग ब्यास द्वारा वितरण विधिवत चल रही लंच पैक व्यवस्था में आज रोज 1380 लंच पैक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा वितरित किए गए। समिति के सचिव कमल आनंद ने बताया की आज सेंटर पर सीडीओ आलोक यादव , जोनल मजिस्ट्रेट व फारेस्ट ऑफिसर सूरज कुमार व , तहसीलदार पुष्करनाथ चौधरी तथा भोजन वितरण प्रभारी मनोज कुमार (SSI)कोतवाली भी आये उनके साथ अनिल वर्मा लेखपाल सतेंद्र अग्रवाल कानूनगों भी आये उपस्थित सभी ने भोजन प्रशाद ग्रहण किया। सभी अधिकारियों ने लंच पैक व सोशल डिस्टैनसी आदि व्यवस्था की प्रशंसा की। राजबीर सिंह एरिया सेक्रेटरी ने बताया कि इस कार्य की सफलता मे मुझे संजय गुम्बर,शुभम हुड़िया,बिजेंद्र कुमार,राकेश कंसल,ब्रजलाल,देवेंद्र बंसल,गर्वित अरोरा,नरेश अरोरा,यशवेंद्र जी व समस्त सेवादार भाई व बहनो का पूर्णतः सहयोग मिल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें