शनिवार, 4 अप्रैल 2020

15 अप्रैल से मिलेगा 5 किलो निशुल्क चावल: बालियान

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं मुजफ्फरनगर के सांसद संजीव बालियान ने कहा कि जिले में प्रत्येक राशनकार्ड धारक को प्रति यूनिट पांच किलो निशुल्क चावल का वितरण 15 अप्रैल से किया जाएगा। इस समय कार्ड धारकों को कोटे के राशन का वितरण किया जा रहा है।
डीएम सेल्वा कुमारी जे., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, जिला पूर्ती अधिकारी जाकिर हुसैन, सहायक श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी व श्रम प्रवर्तन अधिकारी पीके तिवारी आदि के साथ लोगों को राशन उपलब्ध कराने और श्रमिकों के खाते में एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की समीक्षा करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान को अवगत कराया गया कि जिले में कुल 4.87 लाख राशन कार्ड धारक हैं। इनमें से अब तक 3.10 लाख कार्ड धारकों को पहले चार दिनों में राशन दिया जा चुका है। अगले दो तीन दिन में सभी को राशन मिल जाएगा। जिलाधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि 15 अप्रैल से सभी कार्डधारकों को प्रति व्यक्ति पांच किलो निशुल्क चावल दिया जाएगा। उधर बुढ़ाना क्षेत्र के विधायक उमेश मलिक व राज्यमंत्री विजय कश्यप ने मामला उठाया कि सरकार ने अंत्योदय और दिहाड़ी मजदूरों आदि को निशुल्क राशन देने के निर्देश दिए हैं। हजारों दिहाड़ी मजदूर ऐसे हैं जिनके राशन कार्ड नहीं बने हुए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि वह अपने गांव के जनसेवा केंद्र पर राशन के लिए अभी आवेदन करें उसके साथ आधार कार्ड व बैंक खाते की डिटेल दें तो उनका राशन कार्ड जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा बनवा दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के अलावा समीक्षा बैठक में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल, राज्यमंत्री विजय कश्यप व विधायक उमेश मलिक मौजूद रहे। बैठक में जानकारी दी गई कि जिनके पास राशन कार्ड नही हैं उन परिवारों को तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल निशुल्क दिया जाएगा। --उज्जवला योजना के गैस सिलेंडर को खाते में डाले 750 रुपये केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने समीक्षा के बाद बताया कि पूरे मुजफ्फरनगर जनपद में 1 लाख 99 हजार परिवारों को उज्जवला योजना में निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए थे। रविवार 5 अप्रैल तक सबके बैंक खाते में गैस सिलेंडर लेने के लिए 750 रुपए भेज दिए जाएंगे। इसके अलावा भी अगले दो महीने तक केंद्र सरकार द्वारा उज्जवला योजना के सभी खातों में भी 750 रुपये डाले जाएंगे। केंद्र सरकार तीन गैस सिलेंडरों का धन तीन माह में देगी। इससे वह प्रत्येक माह गैस खरीद सकेंगे।
श्रमिकों के खातों में एक हजार रुपये नहीं पहुंचने पर जताई नाराजगी केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने सहायक श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी पीके तिवारी के साथ जिले में पंजीकृत श्रमिकों के खातों में एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की योजना की समीक्षा की तो सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि मुजफ्फरनगर में कुल 1.07 हजार पंजीकृत श्रमिक हैं जिनमें से 63500 श्रमिकों ने ही अपना नवीनीकरण कराया। इन्हें ही अब पंजीकृत श्रमिक माना जाएगा। इनमें से करीब 30000 श्रमिकों के खाते में 1000 रुपये सरकार द्वारा भेज दिये गये हैं बाकी मजदूरों के बैंक खाते की डिटेल मंगवाई जा रही है। इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि तत्काल इसे युद्धस्तर पर मंगवाकर सभी श्रमिकों के खातों में धनराशि भेजी जाए। जो बचे हुए श्रमिक हैं जिन्होंने अपना पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं कराया था उनके बारे में भी निर्णय लिया जाए।
डीएम व एसएसपी से की कोरोना की तैयारियों की समीक्षामुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान व दोनों राज्य मंत्रियों के साथ विधायक उमेश मलिक ने बाद में जिलाधिकारी व एसएसपी के साथ कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुजफ्फरनगर में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। डीएम ने बताया कि हालांकि अभी जिले में कोई भी कोरोना पॉजीटिव नही मिला है लेकिन प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। एसएसपी ने बताया कि जिले में लॉकडाउन की स्थिति संतोषजनक है। कुछेक लोगों को छोड़कर सभी इसमें सहयोग कर रहे हैं।


खेतों में दो करोड़ कुंतल से अधिक गन्ना बाकी 

मुजफ्फरनगर।  इस समय खेतों में दो करोड़ कुंटल से अधिक गन्ना खड़ा हुआ है। केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान ने शनिवार को लोक निर्माण निरीक्षण भवन पर नगर विधायक एवं प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल, राज्यमंत्री विजय कश्यप एवं बुढ़ाना क्षेत्र से विधायक उमेश मलिक के साथ जिले में गन्ने की पेराई, गन्ना बुवाई, गेहूं कटाई व किसानों की अन्य समस्या पर विचार विमर्श किया।
उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी की मौजूदगी में प्रत्येक चीनी मिल के प्रबंधन से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात की। मिलों के अनुमान के अनुसार इस समय खेतों में दो करोड़ कुंतल से अधिक गन्ना बाकी है। जिला गन्ना अधिकारी डा. आरडी द्विवेदी से जिले में गन्ने की स्थिति पर चर्चा हुई। उन्होंने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व प्रदेश के राज्यमंत्रियों एवं विधायक उमेश मलिक को बताया कि जिले की सभी आठ शुगर मिल इस समय लॉक डाउन में भी सुचारू रूप सें चल रही है। जनपद में चीनी मिल 760 लाख कुंटल गन्ने की पेराई कर चुकी है। पिछले वर्ष पूरे सीजन में चीनी मिलों ने 914 लाख कुंटल गन्ने की पेराई की थी। इस समय अनुमान के अनुसार दो करोड़ कुंटल से अधिक गन्ना खेतों बचा हुआ है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने सभी चीनी मिल के अध्यासियों व वाइस प्रेजिडेंट को गन्ना पेराई पूरी होने तक मिलें चलाने को कहा।


क्वारंटाइन के उल्लंघन पर 12 नेपाली जमाती फंसे

मुजफ्फरनगर।  न्याजूपुरा में धार्मिक स्थल में क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 12 नेपाली जमातियों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। 
जमात के माध्यम से कोरोना के फैलाव के मामले सामने आने के बाद शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव न्याजूपुरा में स्थित एक धार्मिक स्थल में नेपाल के 12 जमाती पुलिस ने क्वारंटाइन कराए थे।  आज क्वारंटाइन का उल्लंघन कर बाहर घूमने पर अधिकारियों के निदेज़्श पर नेपाली जमातियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है। खुफिया विभाग भी उनसे पूछताछ कर चुका है। फिलहाल सभी जमातियों को फिर से क्वारंटाइन कर दिया गया है।  सभी जमाती नेपाल सीमा पर  पर्सी जिले के बीरगंज के रहने वाले है।  


बिंदल पेपर्स मिल्स लिमिटिड ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा चेक

मुज़फ्फरनगर  लोकसभा क्षेत्र की बिंदलस पेपर मिल्स लिमिटिड इंडस्ट्रीज के मालिक  राकेश बिंदल एवं उनके परिजनो ने आपदा के समय मे केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल को PM Cares Fund में रुपए 3100000 (इकतीस लाख रुपये)   सहयोग राशि का चेक दिया। राकेश बिंदल  एवं बिंदल परिवार के देश हित मे इस महत्वपूर्ण योगदान को दोनों मंत्रियों ने एक अच्छी पहल बताया। इस मौके पर गु्रप के सुरेश बिंदल, राकेश बिंदल, अनिल बिंदल, अमित बिंदल, विकास बिंदल, सचिन बिंदल, अंकुर बिंदल, आयुष बिंदल तथा अंकित बिंदल भी मौजूद रहे।


मोमबत्तीयो का वितरण किया

मुजफ्फरनगरl  गुड कारोबार के लिए एशिया भर में प्रसिद्ध  गुड़ मंडी में आज दी  गुड़ खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने आज अपनी दुकान पर कार्यरत पल्लेदारों एवं अन्य मजदूरों और कर्मचारियों को 5 अप्रैल दिन रविवार को रात्रि 9:00 बजे मोमबत्ती जलाने हेतु मोमबत्तीयो का वितरण किया गया l

इस दौरान भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के तहत लोक डाउन के अंतर्गत पर्याप्त दूरी भी बनाए रखी  गई और सभी को यह संदेश दिया गया कि वह महामारी कोरोना से बचाव हेतु लोक डाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करें l व्यापारी नेता संजय मित्तल ने सभी से आह्वान किया कि बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें तथा एक दूसरे से कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाए रखकर अपना कार्य पूर्ण सावधानी के साथ करेंl साथ ही 5 अप्रैल को कोरोना  रूपी अंधकार को मिटाने के प्रति देशवासियों का संकल्प जताने के लिए मोमबत्ती जरूर जलाएंl

 मोमबत्ती वितरण में अध्यक्ष संजय मित्तल के साथ मंडी के अन्य व्यापारी श्याम सुंदर ,संदीप कुमार ,धर्मेंद्र मुखिया ,रवि गोयल ,अमित सोनू ने भी  सहयोग कियाl

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

लखनऊ । सूबे के मुखिया योगीआदित्यनाथ ने  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सूबे के भाजपा विधायकों से उनके विधान सभा क्षेत्र में कोरोना महामारी पर बात की । जरुरतमंद लोगों को उनकी जरूरत की वस्तु के साथ खाने पीने की व्यवस्था और चिकित्सा की सभी जरूरतों को पूरा करने के निर्दश दिए।


मंत्री कपिल देव ने अपनी विधायक निधि 1 करोड़ ओर अपना एक माह का वेतन दिया


सूबे के मंत्री और सदर विधायक कपिल देव ने भी अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ और अपना एक माह का वेतन दिया है।


विधायक उमेश मालिक ने अपनी विधायक निधि 1 करोड़ ओर अपना एक माह का वेतन दिया


बुढाना विधायक उमेश मालिक ने मुख्यमंत्री जी के साथ विडियो कॉल कॉन्फ्रेंस मे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये व अपना एक माह का वेतन दिया जायेगा गांव में  जिन लोगों को पेंशन का लाभ या अन्य सरकारी लाभ नहीं मिलता या राशन कार्ड नहीं है उन लोगों के तत्काल राशन कार्ड बनवाए जाएंगे वह उन लोगों की लिस्ट बनाकर उनको एक ₹1000 का जो सरकार के द्वारा घोषणा हुई है उनका लाभ दिलवाया जाएगा लगातार क्षेत्र के प्रतिनिधि होने के नाते प्रत्येक गांव में गरीब लोगों से संपर्क किया जाएगा और खाने की व्यवस्था तहसील स्तर पर नगर पंचायत स्तर पर रैन बसेरे के रूप में चलाई जाएगी।


बुढ़ाना चीनी मिल का ब्वायलर फटने से एक की मौत दूसरा गंभीर घायल

मुजफ्फरनगर । बुढाना-बजाज चीनी मिल में हुआ बड़ा हादसा टरबाइन फटने से 1 की मौत एक को निकालकर भेजा गया जिला चिकित्सालय वही दूसरा अभी नीचे टरबाइन में फंसा हुआ सूचना मिलते ही पुलिस बल मोके पर पहुँच गया ।


जरुरत मंदो को बंटा भोजन

मुजफ्फरनगर ।  गांधी कॉलोनी बरात घर संस्था के द्वारा राज्य मंत्री श्री कपिल देव जी के साथ मिलकर 200 लोगो के खाने के पैकेट तैयार करा कर जरूरतमंद लोगों को वितरित किया।


बरात घर गांधी कॉलोनी के सदस्य विजय वर्मा ने बताया की इस दुख की घड़ी में संस्था ने संस्था ने यह तय किया है की 200 पैकेट खाने के प्रतिदिन तैयार करके प्रशासन को दिए जाएंगे और प्रशासन जरूरत मंद लोगों को यह खानों का वितरण करेगा। खाने का वितरण काली काली नदी के पार काशीराम कॉलोनी में लोगों के घर जाकर वितरण किया गया और सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन किया गया आपको बताते चलें कि यह है संस्था पहले भी कच्चा राशन कई लोगों को बांट चुकी है उसी कड़ी में अब संस्था ने यह तय करा की 200 पैकेट रोज बनाकर लोगों को दिए जाएं इसमें मुख्य रूप से अमरनाथ धमीजा अशोक डोडा प्रमोद अरोरा विजय वर्मा बाल बहादुर अनिल धमीजा परिणी छाबड़ा पवन छाबड़ा आदि लोगों ने सहयोग किया और अपनी उपस्थिति दर्ज की।


अवैध वसूली करते फर्जी पत्रकार दबोचे

मुज़फ्फरनगर। कोरोना वायरस की सहायता के नाम पर ठगी करते दो फर्जी पत्रकारो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपने आप को पत्रकार व करोना वायरस की सहायता के लिए सरकार द्वारा नामित सदस्य बता कर ग्रामीणों से ठगी कर रहे थे।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने किया दोनो फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है । दोनों फर्जी पत्रकारों के पास से पुलिस ने  माईक,आईडी कार्ड व बिल बुक की बरामद।
शेखर पुत्र सम्बल व अनिल पुत्र श्यामलाल निवासी थानाभवन जनपद शामली के रहने वाले दोनों पत्रकार
चरथावल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकन्दरपुर से ठगी करते हुए गिरफ्तार किये गये हैं ।


मॉर्टिन  के धुएं से दम घुटने से तीन भाई बहनों की दर्दनाक मौत

मुजफ्फरनगर। मच्छरों को भगाने के लिए लगाई गई मॉर्टिन  के धुएं से दम घुटने से घर में सो रहे तीन भाई बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। 
मच्छरों से बचने के लिए लगाई गई मार्टिन की कॉयल 3 मासूम बच्चो की जिन्दगी लील गई। मुज़फ्फरनगर के भौराकलां निवासी राजबीर पुत्र हुक्मा अपने पांच बच्चो एवं पत्नी सीमा समेत भट्टे पर मजदूरी कर अपना व अपने बच्चों का लालन पालन करता है । बीती रात राजबीर अपने तीन बच्चों सपना उम्र 11 साल, अभय उम्र 9 साल व निखिल उम्र 7 साल को घर में सोते हुए छोड़कर भट्टे पर अपनी दो बड़ी बेटियां मोनी उम्र18 साल व प्रिया उम्र16 साल व अपनी पत्नी के साथ भट्टे पर मजदूरी करने चला गया। उसने भट्टे पर जाने से पहले मच्छरों से बच्चो को बचाने के लिए बच्चों के पास मोर्टीन जलाकर रख दी, वहीं पास में उपले रखे हुए थे। पंखा चलने के कारण जल्दी मोटी इनके कण उपलों पर गिरने से उपलो में आग लग गई और उपलो के धुएं से दम घुटने के कारण तीनो बच्चो की दुखद मौत हो गई है । बच्चो की दुखद मौत के कारण गांव में शोक की लहर दौड़ गई । भौराकलां थानाध्यक्ष वीरेंद्र कसाना ने बताया कि लाशो का पंचनामा भरकर परिवारजनों की इच्छानुसार बच्चो के शवो का पोस्टमार्टम नहीं कराकर बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया ।भौराकलाँ में तीन बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री योगि आदितनाथ जी ने जताया दुःख,दी चार लाख की मदद।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...