मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी बरात घर संस्था के द्वारा राज्य मंत्री श्री कपिल देव जी के साथ मिलकर 200 लोगो के खाने के पैकेट तैयार करा कर जरूरतमंद लोगों को वितरित किया।
बरात घर गांधी कॉलोनी के सदस्य विजय वर्मा ने बताया की इस दुख की घड़ी में संस्था ने संस्था ने यह तय किया है की 200 पैकेट खाने के प्रतिदिन तैयार करके प्रशासन को दिए जाएंगे और प्रशासन जरूरत मंद लोगों को यह खानों का वितरण करेगा। खाने का वितरण काली काली नदी के पार काशीराम कॉलोनी में लोगों के घर जाकर वितरण किया गया और सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन किया गया आपको बताते चलें कि यह है संस्था पहले भी कच्चा राशन कई लोगों को बांट चुकी है उसी कड़ी में अब संस्था ने यह तय करा की 200 पैकेट रोज बनाकर लोगों को दिए जाएं इसमें मुख्य रूप से अमरनाथ धमीजा अशोक डोडा प्रमोद अरोरा विजय वर्मा बाल बहादुर अनिल धमीजा परिणी छाबड़ा पवन छाबड़ा आदि लोगों ने सहयोग किया और अपनी उपस्थिति दर्ज की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें