मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं मुजफ्फरनगर के सांसद संजीव बालियान ने कहा कि जिले में प्रत्येक राशनकार्ड धारक को प्रति यूनिट पांच किलो निशुल्क चावल का वितरण 15 अप्रैल से किया जाएगा। इस समय कार्ड धारकों को कोटे के राशन का वितरण किया जा रहा है।
डीएम सेल्वा कुमारी जे., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, जिला पूर्ती अधिकारी जाकिर हुसैन, सहायक श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी व श्रम प्रवर्तन अधिकारी पीके तिवारी आदि के साथ लोगों को राशन उपलब्ध कराने और श्रमिकों के खाते में एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की समीक्षा करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान को अवगत कराया गया कि जिले में कुल 4.87 लाख राशन कार्ड धारक हैं। इनमें से अब तक 3.10 लाख कार्ड धारकों को पहले चार दिनों में राशन दिया जा चुका है। अगले दो तीन दिन में सभी को राशन मिल जाएगा। जिलाधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि 15 अप्रैल से सभी कार्डधारकों को प्रति व्यक्ति पांच किलो निशुल्क चावल दिया जाएगा। उधर बुढ़ाना क्षेत्र के विधायक उमेश मलिक व राज्यमंत्री विजय कश्यप ने मामला उठाया कि सरकार ने अंत्योदय और दिहाड़ी मजदूरों आदि को निशुल्क राशन देने के निर्देश दिए हैं। हजारों दिहाड़ी मजदूर ऐसे हैं जिनके राशन कार्ड नहीं बने हुए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि वह अपने गांव के जनसेवा केंद्र पर राशन के लिए अभी आवेदन करें उसके साथ आधार कार्ड व बैंक खाते की डिटेल दें तो उनका राशन कार्ड जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा बनवा दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के अलावा समीक्षा बैठक में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल, राज्यमंत्री विजय कश्यप व विधायक उमेश मलिक मौजूद रहे। बैठक में जानकारी दी गई कि जिनके पास राशन कार्ड नही हैं उन परिवारों को तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल निशुल्क दिया जाएगा। --उज्जवला योजना के गैस सिलेंडर को खाते में डाले 750 रुपये केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने समीक्षा के बाद बताया कि पूरे मुजफ्फरनगर जनपद में 1 लाख 99 हजार परिवारों को उज्जवला योजना में निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए थे। रविवार 5 अप्रैल तक सबके बैंक खाते में गैस सिलेंडर लेने के लिए 750 रुपए भेज दिए जाएंगे। इसके अलावा भी अगले दो महीने तक केंद्र सरकार द्वारा उज्जवला योजना के सभी खातों में भी 750 रुपये डाले जाएंगे। केंद्र सरकार तीन गैस सिलेंडरों का धन तीन माह में देगी। इससे वह प्रत्येक माह गैस खरीद सकेंगे।
श्रमिकों के खातों में एक हजार रुपये नहीं पहुंचने पर जताई नाराजगी केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने सहायक श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी पीके तिवारी के साथ जिले में पंजीकृत श्रमिकों के खातों में एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की योजना की समीक्षा की तो सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि मुजफ्फरनगर में कुल 1.07 हजार पंजीकृत श्रमिक हैं जिनमें से 63500 श्रमिकों ने ही अपना नवीनीकरण कराया। इन्हें ही अब पंजीकृत श्रमिक माना जाएगा। इनमें से करीब 30000 श्रमिकों के खाते में 1000 रुपये सरकार द्वारा भेज दिये गये हैं बाकी मजदूरों के बैंक खाते की डिटेल मंगवाई जा रही है। इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि तत्काल इसे युद्धस्तर पर मंगवाकर सभी श्रमिकों के खातों में धनराशि भेजी जाए। जो बचे हुए श्रमिक हैं जिन्होंने अपना पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं कराया था उनके बारे में भी निर्णय लिया जाए।
डीएम व एसएसपी से की कोरोना की तैयारियों की समीक्षामुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान व दोनों राज्य मंत्रियों के साथ विधायक उमेश मलिक ने बाद में जिलाधिकारी व एसएसपी के साथ कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुजफ्फरनगर में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। डीएम ने बताया कि हालांकि अभी जिले में कोई भी कोरोना पॉजीटिव नही मिला है लेकिन प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। एसएसपी ने बताया कि जिले में लॉकडाउन की स्थिति संतोषजनक है। कुछेक लोगों को छोड़कर सभी इसमें सहयोग कर रहे हैं।
शनिवार, 4 अप्रैल 2020
15 अप्रैल से मिलेगा 5 किलो निशुल्क चावल: बालियान
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें