मुजफ्फरनगर। शासन के आदेश के बाद आज जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई और वहां बाहर से आने वालों के लिए नो एंट्री लागू कर दी गई। प्रशासन ने कहा है कि जो व्यक्ति जहां है उसे वहीं हर सम्भव मदद दी जाएगी।
कोरोना वायरस का संक्रमण को बढते देखकर केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों से आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश दिए है। यूपी में सभी जिलों को सीमा सील करने के आदेश जारी कर दिए है। सहारनपुर रेंज के डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने रविवार रात रेंज के तीनों जिले मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली को अपनी सीमाएं सील करने के आदेश जारी कर दिए थे। मुजफ्फरनगर जनपद की सीमाएं खतौली के भंगेला चैकपोस्ट, बुढाना चैकपोस्ट, शामली रोड, रोहाना रोड, पुरकाजी के भूराहेडी चैक पोस्ट समेत सभी सीमाओं पर बैरियर लगाकर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है। दूसरे राज्य या जिलों से आने वाले खासतौर से श्रमिक वर्ग पर जिले में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इस बीच आज सुबह छपार में मध्यप्रदेश के ग्वालियर से आ रही 59 कामगारों से भरी बस को रोककर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर थमज़्ल स्क्रीनिंग कराई गई। बस में बसेडा, चरथावल क्षेत्र के गांव सैदपुर व उत्तराखंड के झबरेडा के निवासी थे, जो मध्यप्रदेश के ग्वालियर जनपद के गांव होशियारपुर में कोल्हूओ में मजदूरी करते है। पुलिस ने 57 को क्वारंटाइन के लिए बीआइटी मीरापुर भेज दिया।
सोमवार, 30 मार्च 2020
ना कोई बाहर से आएगा, ना जाएगा
अब खुलेगी गुड मण्डी
मुज़फ्फरनगर । पुलिस के लिए बने सिरदर्द सड़कों पर दिख रहे हैं वाहन ही वाहन। जनपद मु0 नगर में गुड कारोबार के लिए एशिया भर में प्रसिद्ध मुजफ्फरनगर गुड़ मंडी में गुड कारोबार करने का निर्णय दी मुजफ्फरनगर गुड़ खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ने व्यापारियों पर छोड़ा। आज मंडी में एसोसिएशन पदाधिकारियों की हुई मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जो व्यापारी खुद एवं अपने परिवार को खतरे में डालकर गुड़ खांडसारी कारोबार करना चाहता है वह करें और जो व्यापारी खुद को को कोरोना संक्रमण से बचाने के पक्षधर हैं वह चाहे तो व्यापारिक कार्य ना करेंl
पहले एसोसिएशन ने सर्व हित में गुड कारोबार न करने का निर्णय लिया था लेकिन प्रशासनिक एवं कुछ व्यापारियों के बार-बार आग्रह करने पर एसोसिएशन अध्यक्ष संजय मित्तल एवं सचिव श्याम सिंह सैनी ने बैठक उपरांत यह व्यवस्था दी कि जो व्यापारी चाहे वह दुकान खोल ले और जो चाहे वह अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंl
गौरतलब है कि गुड एवं अनाज मंडी में रोजाना हजारों वाहन एवं अन्य स्थानों से व्यक्ति सामान बेचने और खरीदने आ रहे हैं मंडी समिति कार्यालय ने भी अब तक कई हजार पास नियम कानूनों को ताक पर रखकर निर्गत कर दिए हैं।
जिससे मंडी में अचानक आवाजाही खतरे की सीमा तक बढ़ गई है उल्लेखनीय बात यह भी है कि मंडी समिति ने जो पास बनाए हैं उन पर ना तो क्रमांक ही अंकित है और ना ही वाहन संख्या ।
ऐसे में प्रशासन द्वारा निर्गत पासों का खुला दुरुपयोग भी हो रहा है पास धारक खुद तो वाहन में आ ही रहे हैं साथ ही वाहन में अन्य लोगों को भी भर कर ला रहे हैं।
कौन व्यक्ति कहां से आ रहा है और उसकी आवागमन हिस्ट्री क्या है इसका भी किसी को कोई अता पता नहीं है कुल मिलाकर मुजफ्फरनगर में वाहन पासों की इतनी भरमार हो गई है कि सड़क पर दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक वाहन ही वाहन दिखाई दे रहे हैं।
अब तो पुलिस वाले भी कह रहे हैं कि ऐसे में वह किसका वाहन चेक करें यह उनकी समझ में भी नहीं आ रहा है ।
जानसठ में मौहल्ले का प्रवेश किया सील
मुज़फ्फरनगर । जानसठ के मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र मोहल्ला टंकी काजियान के नागरिकों ने मार्ग बंद कर बाहरी लोगों के आगमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया ।
मोहल्ला वासियों ने लोक डाउन तोड़कर मोहल्ले में प्रवेश करने वाले लोगों को चेतावनी भी दी लोक डाउन के चलते कस्बा जानसठ के मुस्लिम बहुल क्षेत्र मोहल्ला काजियान के नागरिकों ने मार्ग बंद कर बाहरी लोगों के आगमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया मोहल्ला वासियों ने
लोक डाउन तोड़कर मोहल्ले में प्रवेश करने वाले लोगों को चेतावनी भी दी* कोरोना को लेकर सरकार द्वारा किए गए लोग डाउन को लेकर अब लोग जागरूक होने लगे हैं और देश-विदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या से इसकी गंभीरता को समझने लगे हैं *इसका नजारा अब अनेक क्षेत्रों में बाहरी लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित किए जाने से दिखने लगा है*
*कोरोना को लेकर सरकार द्वारा किए गए लोक डाउन को लेकर अब लोग जागरुक होने लगे हैं और देश विदेश में लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या से इसकी गंभीरता को समझने लगे हैं इस का नजारा अब अनेक क्षेत्रों मैं भी दिखने लगा है में *तहसील जानसठ के मोहल्ला काजियान टंकी निवासी लोगों ने बाहरी लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है मोहल्ले वासियों ने सरकार के लोक डाउन का पालन करने की अपील के साथ-साथ इसे तोड़कर मोहल्ले में आने वाले बाहरी व्यक्तियों को पिटाई से सावधान रहने की चेतावनी भी दी।
मोहल्ले वासियों ने एकजुट होकर और कोरोना के विरुद्ध मुहिम में सरकार के लोग डाउन का पालन करने की शपथ भी ली मोहल्ले वासियों के इस कदम से कस्बे वासियों ने भी तारीफ की
डायल 112 के मास्क व सेनिटाइजर को एसएसपी ने परखा
मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन के दौरान सेवा कर रही डायल 112 गाड़ियों पर तैनात पुलिस बल के कोरोना से बचाव हेतु की गयी व्यवस्था का एसएसपी अभिषेक यादव ने निरीक्षण किया और सभी पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करने के निर्देश दिए।
एसएसपी अभिषेक यादव ने नगरवासियों की सेवा में लगी जनपद सभी डायल 112 की पीआरवी पर तैनात पुलिस बल को कोरोना से बचाव के लिए की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पीआरवी गाड़ियों में सेनिटाइजर साबुन तथा इन गाड़ियों पर तैनात सभी कर्मचारिगणों के पास मास्क को चैक किया। एसएसपी ने निर्देश दिए कि सभी पुलिसकर्मी लगातार हाथों को साबुन से धोते रहें और सैनिटाइजर का उपयोग कर साफ करते रहे। एसएसपी ने सभी पीआरवी पुलिस कर्मचारियों को सोशल डिस्टैन्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिसकर्मी जनता के साथ-साथ आपस में भी एक दूसरे के साथ सोशल डिस्टेंस बनाकर काम करें। एसएसपी ने निर्देश दिए यदि किसी पुलिसकर्मी को बुखार या गले में खराश की शिकायत मिले तो वह अपने अधिकारियों को अवगत कराने के बाद ड्यूटी पर आने से पूर्व मेडिकल चेकअप कराएं। पीआरवी के प्रभारी निरीक्षक जीसी शर्मा ने बताया कि 52 गाड़ियों पर तैनात पुलिसकर्मी जनता की सेवा में जुटे हुए हैं।
शुकदेव आश्रम ने कोरोना फंड में दिये एक लाख
मुजफ्फरनगर। कोरोना महामारी के प्रकोप से भारत की रक्षार्थ भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख, एक हजार एक सौ ग्यारह रुपये सहयोग राशि दी है। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि वैश्विक घोर संकट की घड़ी में अपनी सामर्थ्य और शक्ति के अनुसार यथासंभव सहयोग पीएम राहत कोष में प्रदान करना सच्चा मानव धर्म और नैतिक दायित्व है। श्री शुकदेव आश्रम स्वामी कल्याणदेव सेवा ट्रस्ट की और से उक्त राशि का चैक कोरोना से बचाव के कार्यो हेतू भेजा गया है।
चेकिंग में 612 वाहन सीज
मुज़फ्फरनगर । जनपद मुज़फ्फरनगर में लॉकडाउन के आदेश के उपरान्त आवश्यक कार्य के कारण व धारा-188 Ipc का उललंघन करने तथा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गयी है:-
*1.* जनपद मुज़फ्फरनगर में *727 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 IPC का उललंघन करने व कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु 135 अभियोग दर्ज* किये गए है I
*2.* जनपद मुज़फ्फरनगर में *4182 वाहनों का चालान* किया गया है I
*3.* चालान किये गए *वाहनों से 10,12,800 रुपए शमन शुल्क* वसूला गया है I
*4.* चेकिंग के दौरान *612 वाहनों को सीज* किया गया है I
अपील:- आप सभी से अनुरोध किया जाता है कि कृपया आप बिना किसी आवश्यक कार्य के अपने घरों से बाहर न निकलें और न ही अकारणवश कही बाहर घूमें, यदि आप ऐसा करते है तो आप पूरे जनपद व प्रदेश के साथ साथ देश के लोगों को भी खतरे में डाल रहे है I
ये हैं जरुरी नम्बर,दिक्कत है तो कॉल करें
मुज़फ्फरनगर। ज़िले के ज़रूरी नम्बर है जो ज़रूरत पड़ने पर आप के काम आयेंगे इन्हें अपने मोबाईल में सेव कर ले
कोई परेशानी हो तो उपरोक्त नम्बरों पर कॉल करें
लॉक डाउन का कड़ाई से करे पालन और संक्रमण से बचे
1= श्रीमती सेल्वा कुमारी जे (डीएम मुजफ्फरनगर)-9454417574
2=श्री अभिषेक यादव (एसएसपी मुजफ्फरनगर)-9454400314
3=श्री प्रवीण चोपड़ा (सीएमओ मुजफ्फरनगर)-9634092001
4=श्री पंकज अग्रवाल (सीएमएस मुजफ्फरनगर)-9454455282
5=जिला चिकित्सालय हेल्प लाइन-0131-2440966
5=पुलिस हेल्प लाइन-9690112112
6=जनता दर्शन हेल्प लाइन-8057680112
7=एंबुलेेंस सेवाएं-102, 108
8=पुलिस सहायता-112
9=अग्निशमन-101
एसएसपी ने किया जिला परिषद बाज़ार का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जिला परिषद मार्किट का निरीक्षण किया गया। जिला परिषद मार्किट में दवाई खरीदने आये सभी व्यक्तियों को सोशल डिसटेंस बनाकर खडे होने तथा थोक विक्रेताओं को फुटकर में दवाई न देने के सख्त निर्देश दिये गये।
सभी जनपदवासियों को भी सूचित किया जाता है कि अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से ही दवाई ले, जिला परिषद मार्किट में मौजूद सभी थोक विक्रेता केवल रिटेलर्स को दवाई देंगे। उन्होने लोगों से अपील की कि अनावश्यक भीड न करे, नजदीकी मेडिकल स्टोर से ही दवाई ले, पुलिस/प्रशासन का सहयोग करें।
गैस सिलेंडर में आग से हडकंप
मुज़फ्फरनगर । गांव कवाल में गैस सिलेंडर में लगी भयंकर आग, मोके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।।
जनपद के थाना जानसठ क्षेत्र के चर्चित गांव कवाल में गुफरान पुत्र शमीम कुरेशी के यहां खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में भयंकर आग लग गई, आग लगते ही शमीम के घर में अफरा तफरी मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे। आग की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई। जिस पर आग की सूचना मिलते ही चौकी कवाल पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और बड़ी दुर्घटना होने से बचाया। मोके पर चौकी इंचार्ज राजकुमार शर्मा ,सिपाही जितेंद्र व कुलदीप आदि मौजूद रहे ।
खेतों के बीच पकड़ी अफीम की खेती
बड़ी मात्रा में अफीम फसल बरामद एक गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। तितावी वरिष्ठ इंस्पेक्टर गुरूचरण सिंह ने मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम के साथ क्षेत्र के गांव पीपलहेडा थाना तिताबी के जंगल से गन्ना व सरसो के खेत के बीच से अफीम की लहराती खेती करते हुए मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। बताया जाता है कि अभियुक्त पुलिस को देख वहां से भाग खड़ा हुआ लेकिन कुछ ही दूरी पर थानाध्यक्ष गुरूचरण सिंह ने उसे वार्निंग देते हुए गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान पिपलहेडा निवासी सिवकुमार पुत्र विक्रम के रूप में हुई है। शिवकुमार पर आवश्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...