मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस को लेकर सरकार के साथ तमाम स्वयं सेवी ंसंगठनों द्वारा उठाए गए कदमों से लोगों में इसके प्रति जागरूकता के साथ बाजार में काफी कम लोग नजर आ रहे हैं। प्रबंधन के निर्णय के चलते आज सांई धाम में प्रसाद चढ़ाने का काम भी बंद रहा।
कोरोना को लेकर जहां स्कूल काॅलेज और कोचिंग सेंटर बंद हैं और शहर का एक मात्र माॅल भी बंद कर दिया गया वहीं सिनेमाघरों पर भी ताले हैं। ऐसे में बाजारों में भी चहल पहल घटी है। बसों और रेलगाडियों में कम लोग नजर आ रहे हैं क्योंकि बेहद जरूरी होने पर ही लोग सफर पर निकल रहे हैं। पेट्रोल पंपों पर भीड़ कम नजर आ रही है। प्रशासन व अन्य संगठनों के जागरूकता अभियान के बाद लोगों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से सेनेटाइजर या फिर मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने कल गांधी कालोनी में मिले मामले को लेकर साफ किया है कि उक्त मामले में टेस्ट निगेटिव मिला है, इसके बावजूद एहतियात के तौर पर परिवार को निगरानी में रखा गया है। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है।
गुरुवार, 19 मार्च 2020
सांई धाम मंदिर में नहीं चढ़ा प्रसाद
थानों में चला जागरूकता अभियान
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में जनपद मुजफ्फरनगर के सभी थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रत्येक थाने पर समस्त पुलिस कर्मचारियों की कोरोना वाइरस के संबंध मे मीटिंग ली जा रही है जिसमें निम्नवत बिंदुओं को बताकर उन्हे जागरुक किया जा रहा है।
इसके तहत सभी कर्मचारियो को बचाव हेतु साफ सफाई एवं ध्यान देने योग्य सभी बात बताई जा रही है। नियमित रूप से हाथ धोना, सेनिटाईजर का प्रयोग करना, नियमित दूरी बना कर बात करना एवं हाथ न मिलना इत्यादि जरूरी चीजें बताई जा रही है। थाने पर ;कार्यालय, बैरक, हवालात, होस्टलद्ध, चैकी पर , थाना मोबाइल, 112 च्त्ट मोबाइल एवं थाने की अन्य किसी भी इकाई पर डेटोल साबुन, सेनिटाईजर एवं साफ तौलिये की व्यवस्था की जा रही है। सभी कर्मचारियो को समझाया जा रहा है कि पूर्ण रूप से ध्यान रखते हुए डयूटी करें। लापरवाही स्वयं के लिए व अन्य लोगो के लिए हानिकारक हो सकती है। कोरोना से डरने की नहीं जागरूक होने की जरूरत है।
आज का पंचाग 19 मार्च 2020
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 19 मार्च 2020*
⛅ *दिन - गुरुवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - एकादशी 20 मार्च प्रातः 05:59 तक तत्पश्चात द्वादशी*
⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा दोपहर 02:50 तक तत्पश्चात श्रवण*
⛅ *योग - परिघ दोपहर 11:40 तक तत्पश्चात शिव*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:04 से शाम 03:34 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:44*
⛅ *सूर्यास्त - 18:48*
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - पापमोचनी एकादशी (स्मार्त)*
💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *पापमोचनी एकादशी* 🌷
➡ *19 मार्च 2020 गुरुवार को प्रातः 04:27 से 20 मार्च शुक्रवार को प्रातः 05:59 तक एकादशी है ।*
💥 *विशेष - 20 मार्च शुक्रवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*
🙏🏻 *जो श्रेष्ठ मनुष्य ‘पापमोचनी एकादशी’ का व्रत करते हैं उनके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं । इसको पढ़ने और सुनने से सहस्र गौदान का फल मिलता है । ब्रह्महत्या, सुवर्ण की चोरी, सुरापान और गुरुपत्नीगमन करनेवाले महापातकी भी इस व्रत को करने से पापमुक्त हो जाते हैं । यह व्रत बहुत पुण्यमय है ।*
🙏🏻 *
🌞 *~ न्पचांग ~* 🌞
🌷 *पापमोचनी एकादशी* 🌷
➡ *19 मार्च 2020 गुरुवार को प्रातः 04:27 से 20 मार्च शुक्रवार को प्रातः 05:59 तक एकादशी है ।*
💥 *विशेष - 20 मार्च शुक्रवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*
🙏🏻 *निर्णयसिन्धु के प्रथम परिच्छेद में एकादशी के निर्णय में 18 भेद कहे गये हैं l*
🙏🏻 *कालहेमाद्रि में मार्कण्डेयजी ने कहा है – जब बहुत वाक्य के विरोध से यदि संदेह हो जाय तो एकादशी का उपवास द्वादशी को ग्रहण करे और त्रयोदशी में पारणा करे ।*
🙏🏻 *पद्म पुराण में आता है कि एकादशी व्रत के निर्णय में सब विवादों में द्वादशी को उपवास तथा त्रयोदशी में पारणा करे ।*
💥 *विशेष ~ अतः इस बार भी शास्त्र अनुसार 20 मार्च को उपवास करें*।
पंचक 21मार्च 2020 सुबह 6बज के 20मिनट से 26मार्च शाम 7बज के 15मिनट तक
एकादशी 19मार्च
प्रदोष 21मार्च
अमावस्या 24मार्च
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पीपल के वृक्ष की सेवा करने से सभी रोगों से मुक्ति मिलती है। रविवार को छोड़कर अन्य सभी दिन सुबह स्नानादि कार्यों से निवृत होकर नियमित रूप से पीपल के वृक्ष पर मीठा जल अर्पित करें अौर उसकी जड़ को छूकर अपने माथे से लगाएं। पुरुष पीपल की 7 परिक्रमा करें, महिलाएं न करें। इसके बाद रोग को दूर करने की प्रार्थना करें, शीघ्र लाभ होगा
मेष - पॉजिटिव - इस समय आपके लिए रचनात्मक अभिव्यक्ति स्वाभाविक है। दूसरों के मनोरंजन के लिए अपनी योजनाओं को बताएं और विचारों को शेयर करें। ध्यान या आध्यात्मिक मार्ग आपको चिंता से राहत पहुंचाएंगे। कड़ी मेहनत करते रहें और परिवार के साथ रोमांस व शानदार पलों के लिए भी समय निकालें।
नेगेटिव - ईमानदार बने रहें, अपनी ताकत पर भरोसा रखें और जिन दुखों या झटकों का आप सामना कर रहें हैं उन्हें दूसरों के साथ शेयर करें। आपकी तनाव और अपमान की भावना यह देख कर कम हो सकती हैं कि आपका साथी आपकी और आपकी सेहत की कितनी देखभाल करता है।
लव - रोमांटिक यात्रा के लिए एक ब्रेक लेकर आप फ्रेश महसूस करेंगे। यह समय रोमांस की ओर अगला कदम बढ़ाने के लिए उपयुक्त है ऐसे में आगे बढ़कर अपने साथी के साथ प्यार की धुन पर झूमें।
व्यवसाय - सफल होने के लिए ज़रूरी है कि आपकी सफल होने की इच्छा, असफल होने के भय से ज्यादा प्रबल हो। किसी क्लास में हिस्सा लेकर अपनी आध्यात्मिक साइड को जाने। इससे आपकी चिंताएं कम होंगी।
स्वास्थ्य - जो लोग ज्यादा देर तक बैठे रहते हैं उन्हें इस समय पीठ से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: एक
वृष - पॉजिटिव - आप अभी भावनात्मक और बौद्धिक स्तर पर बेहतर महसूस कर रहे हैं और अन्य लोग आपकी नेचर और सुखदायक आत्मविश्वास के कारण आपकी कंपनी का आनंद ले रहे हैं। एक यात्रा से आपको अपनी दिनचर्या से ब्रेक मिल सकता है।
नेगेटिव - निर्णय लेते हुए ध्यान रखें। कुछ नए अवसर आपका इंतज़ार कर रहे हैं किंतु इससे पहले आपके लिए सबकुछ छोड़ कर बदलाव के साथ शांति बनाये रखना ज़रूरी है। अचानक हुआ नुकसान या अलगाव आपके तनाव और व्याकुलता का कारण बन सकता हैं। कोई भी जोखिम भरा काम न करें।
लव - अभी जब आप रोमांटिक रिश्तों को बनाने में व्यस्त हैं, कुछ लोग आपके उत्साह को कम करने का प्रयास करेंगे इससे आप दोनों के बीच मतभेद भी हो सकता है।
व्यवसाय - कार्यस्थल में आपके अधिकारी या मालिक आपकी योग्यता को पहचानेंगे और आपको प्रशंसा के साथ-साथ पुरस्कार भी प्राप्त होगा। आज आपके द्वारा उठाया हुआ हर एक कदम आपके लाभ की शुरुआत साबित होगा।
स्वास्थ्य - आपको गाड़ी चलाते समय भी बहुत सावधानी बरतने की जरुरत है। कार चलाते हैं तो सीट बेल्ट अवश्य बांधें। अकस्मात योग है।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: नौ
मिथुन - पॉजिटिव - आप इस समय एक ऐसी स्थिति में हैं जहाँ आप विकास कर रहे हैं -- आर्थिक, व्यक्तिगत और व्यावसायिक रूप से तरक्की कर रहे हैं। आप अपने शांत दिमाग से व्यक्तिगत और पेशेवर मामलों को अच्छे से संभाल लेंगे। प्रतियोगियों के साथ निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा या गपशप की संभावना है।
नेगेटिव - जब आप बौद्धिक और भावनात्मक रूप से विकास करते हैं, तो व्यक्तिगत सम्पर्क आपको लाभ पहुंचा सकते हैं। अपने आत्मविश्वास को कम न होने दें, यही सफलता की कुंजी है। स्थिर रहने के लिए, प्रियजनों के साथ मनोरंजन और किसी खास के साथ रोमांस के लिए समय निकालें।
लव - यह समय अपने संबंधों को समझने और महत्वपूर्ण लोगों पर ध्यान देने का भी है। प्रसिद्ध होने के लिए लोकप्रिय होना ज़रूरी नहीं हैं किंतु आकर्षण का जादू लोगों को आपका प्रशंसक बनाने के लिए काफी है।
व्यवसाय - अभी किसी भी तरह के क़ानूनी मामलों या दुर्घटनाओं को लेकर सतर्क रहें। जीवन का यह चरण आपके पेशेवर जीवन को कई अच्छे और शिक्षा प्रदान करने वाले अनुभवों से नवाजने वाला है।
स्वास्थ्य - हद से ज्यादा एक्सरसाइज करना और उसके अनुसार पर्याप्त भोजन न करना आपको शारीरिक परेशानियां दे सकता है।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: पांच
कर्क -पॉजिटिव - आपका रचनात्मक दृष्टिकोण नई संभावनाओं का कारण बन सकता हैं ताकि सही समय पर सही काम किया जा सके। समाजिक समूह और खेल के आयोजनों का हिस्सा बनने के लिए नेटवर्किंग महत्वपूर्ण हो सकती है। इस वक्त लाभ और यश का मज़ा लें।
नेगेटिव - अभी उस सहकर्मी से मिलें जिसके साथ आपके मतभेद हैं। आपके पास जो भी साधन मौजूद हैं, उनके माध्यम से प्रभावी बातचीत करें, और ध्यान रखें कि आप बोलने से अधिक सुनें। अपनी उस योजना को बढ़ावा देने के लिए भी यह चरण शुभ है जो अभी आपके दिमाग में है।
लव - चिंताओं को छोड़कर इस बात को याद रखें कि बहुत से लोग घर और कार्यस्थल पर आप पर निर्भर करते हैं। अपने साथी से अपनी भावनाओं को व्यक्त अवश्य करें।
व्यवसाय - आपकी ऊर्जा आपको सभी सौदों व कार्यों में अच्छे परिणाम दिलाएगी। जिस काम को आपने शुरू किया हैं उसे आज पूरा अवश्य करें। "सोचें समझें और उसके बाद काम करें" यही आज के दिन का मंत्र है।
स्वास्थ्य - अगर आपके बच्चे हैं तो उनका आपको विशेष ध्यान रखना पड़ेगा क्योंकि उनको पेट से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है, उनकी यह समस्या आपको मानसिक तनाव दे सकती है।
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: दो
सिंह - पॉजिटिव - आप में से कुछ को भौतिकवाद या किसी अन्य रूप में फायदा हो सकता है। आप सकारात्मक और सुखदायक सौदों का अनुभव करेंगे और आपकी वित्तीय स्थिति आपको पहचान दिलाएगी। ईमेल, टेक्स्ट, फ़ोन और लोगों के साथ मीटिंग नेटवर्किंग का एक अच्छा उपाय है।
नेगेटिव - वर्तमान में एक दुर्घटना या चोट आपकी आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर सकती है। कड़ी मेहनत करते रहें और दूसरे लोग आपको नोटिस करेंगे। बहुत से लोग आप पर निर्भर हैं इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले उनके बारे में सोचें। आप प्रयास कर रहें हैं ताकि विकास कर करें।
लव - किसी रहस्य के कारण इस समय आपको आपकी रोमांटिक रिश्ते की शक्ति से समझौता करना पड़ सकता है। ऐसे लोगों के पास रहें जिन्हे आपकी ज़रूरत है।
व्यवसाय - आय के नए स्रोत आपको नई संभावनाएं प्रदान करेंगे। निर्णय लेने में उपाय-कुशल और व्यावहारिक बनें। परेशानियों से राहत पाने और मार्गदर्शन के लिए बुजुर्गों और प्रियजनों की मदद लें।
स्वास्थ्य -आपको कान और छाती से जुड़ी परेशानियों से जूझना पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग: नारंगी, भाग्यशाली अंक: तीन
कन्या - पॉजिटिव - इस समय आप कुछ अप्रत्याशित उतार चढ़ाव का अनुभव कर सकते हैं। चाहे यह बात लम्बे समय से प्रतीक्षित उन्नति की हो या आर्थिक स्थिति से सम्बन्धित हो -- आप में से कुछ इस समय आसमान छूने वाले हैं। इस समय आपके साथ अच्छी चीज़ें हो रही हैं जिससे आगे आपको पहचान और तरक्की मिलेगी।
नेगेटिव - शायद हाल में किसी गतिविधि या अचानक स्थानंतरण के कारण आप स्वयं को एक नए वातावरण में पाएंगे। जिस जगह आप हैं, वो आपको ख़ुशी को प्रभावित कर सकती है, इसलिए जिस भी चीज़ को मरम्मत की ज़रूरी है, उसे करें और अपनी पसंद के अनुसार व्यवस्था करें।
लव - अगर आप अभी किसी प्रतिबद्ध रिश्ते में नहीं हैं, तो अब समय आ गया है विवाह का। अपने क़रीबी लोगों के आस-पास मन की शांति पा कर खुशी प्राप्त हो सकती है।
व्यवसाय - आत्मनिरीक्षण और गहरी भावनाओं की अभिव्यक्ति के लिए आज सही समय है। आप में से कुछ कई मुद्दों को ले कर चिंतित हो सकते है इसलिए आपको यह सलाह दी जाती है कि हमेशा अपने दिल की सुनें।
स्वास्थ्य - आपको आंख से जुड़ी परेशानियों से जूझना पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग: सुनहरा, भाग्यशाली अंक: सात
तुला - पॉजिटिव - आप जरूरतमंद या कमजोर लोगों की मदद करने के इच्छुक हैं। दूसरों की भावनाओं का सम्मान करना आपकी अच्छाई का प्रतीक हैं। इस समय आप नए उत्साह के साथ जीवन में आगे बढ़ रहे हैं और घर व कार्यस्थल दोनों का आनंद ले रहे हैं।
नेगेटिव - क़ानूनी समझौतों या प्रबंधों को अभी हल करने की ज़रूरत है। अपने आप को बदलने के लिए आपको अपनी दिनचर्या में बदलाव लाने के प्रयास करने होंगे, यह बदलाव आपकी रचनात्मकता को भी बाहर लाएंगे। घरेलू मुद्दे अभी आपका अधिकतर समय और ऊर्जा लेंगे जिससे आपकी योजनाएं प्रभावित होंगी।
लव - आप अपने परिवार से सुरक्षा और प्यार की गर्मी की तलाश कर रहे हैं। सुरक्षा की आवश्यकता अब आपका सबसे पहला उद्देश्य है और यह अच्छा विचार है क्योंकि परिवार प्यार का स्रोत है जो आपको हर तरह से सहारा देते हैं।
व्यवसाय - आप अब अपने लक्ष्यों के बारे में विस्तार से सोचेंगे और उन तक पहुँचने की योजना बनाएंगे। लोगों की बातों को सुनने की वजह अपने दिल की सुनें।
स्वास्थ्य - आपकी उम्र 50 से ज्यादा है तो आपको नियमित रुप से डॉक्टर से स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने की सलाह लेनी चाहिए।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: नौ
वृश्चिक - पॉजिटिव - अभी आप अपने दोस्तों, परिवार, सहकर्मियों से विचारों को शेयर करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। आपका अंतर्ज्ञान आपको पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों मामलों को अच्छे तरीके से संभालने के लिए प्रेरित करेगा। आप खुश हैं और आपके आस-पास के लोग आपसे खुश हैं।
नेगेटिव - बातचीत करते समय नम्र रहें, खासकर पेशेवर क्षेत्र में। रिस्क लें और कुछ नए या आकर्षक मौक़ों का फायदा उठाये जो आपका इंतज़ार कर रहे हैं। नई विश्वास व्यवस्था में कोई तलाश आपको अपने आध्यात्मिक पक्ष के संपर्क में आने में मदद कर सकती हैं।
लव - इस समय आप किसी संबंध या कनेक्शन के अचानक टूटने वाली परिस्थिति का सामना कर सकते हैं। यह नुकसान आपके दुःख का कारण बन सकता है लेकिन इससे अप्रत्याशित आय की भी संभावना है।
व्यवसाय - आज अपनी जीत का जश्न मनाने का दिन है। अचानक शुभ समाचार या धन प्राप्त हो सकता है। व्यापार सम्बन्धित योजनाएँ और रणनीतियां बनाएँ, प्रयास करें और स्पष्ट रूप से आगे बढ़ें।
स्वास्थ्य - अगर आपको किसी तरह की मानसिक परेशानी है तो आपको नियमित रुप से ध्यान का अभ्यास करना चाहिए।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: पांच
धनु - पॉजिटिव - विकास मौकों का नहीं, बल्कि साथ में काम करने का परिणाम है। यह चरण आपको आसमान की उंचाईयों तक ले कर जाएगा जहाँ आप आर्थिक सुरक्षा के साथ साथ खुशियों को महसूस करेंगे। यह वो समय है सब आप सच्ची देखभाल का मज़ा ले रहे हैं।
नेगेटिव - घर में ख़ुशियाँ आपकी प्राथमिकता है ऐसे में उन लोगों को नज़रअंदाज़ न करें जिन्होंने अतीत में आपकी देखभाल की है। अपने माता-पिता, बुजुर्गों या बच्चों के साथ समय बिताऐं जिन्हे आपकी मदद की ज़रूरत है। एक नया वातावरण आपके कुछ विश्वासों को चुनौती दे सकता है।
लव - यह समय अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने के बारे में विचार करने का है। अभी कोई बड़ा निर्णय न लें। इसके बजाय, अपने पार्टनर के साथ बातचीत करें।
व्यवसाय - अपनी मानसिक शक्तियों और ऊर्जा का सही प्रयोग कर के आप शिखर तक पहुँच सकते हैं। आपको अपनी निर्धारित सीमाओं का ज्ञान है और आप यह भी जानते हैं कि उनका विस्तार किया जा सकता है।
स्वास्थ्य - इस समय आप अपने या किसी क़रीबी व्यक्ति की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं में अधिक समय बिता सकते हैं।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: दो
मकर - पॉजिटिव - आपकी उदारता आपको एक बेहतर इंसान बनाने में सहायता करेगी। आप बेहद उत्साही है और इसी कारण मुश्किल काम को भी आसानी से संभाल लेंगे। आपका बढ़ा हुआ उत्साह आपकी संवेदनशीलता और भावनाओं को भी बढ़ाएगा, जिससे आप सबसे बेहतरीन महसूस करेंगे।
नेगेटिव - आने वाले बदलाव और नए विचारों के लिए तैयार रहें। किसी मरम्मत और निर्माण के लिए किये गए अनुबंध या क़ानूनी समझौते आपके समय और ध्यान पर हावी हो सकते हैं। काम की कठिनाइयों या सौंपे गए अप्रत्याशित कार्य के कारण आपको बैठकों में बुलाया जा सकता है।
लव - इस समय विवाह या अन्य कानूनी व्यवस्था आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं। इस समय आप आकर्षण का केंद्र होने के बावजूद भी भावनात्मक रूप से कमजोर हैं।
व्यवसाय - आपके भ्रमित होने की संभावना है इसलिए आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें। अगर हो सके तो अपने रोजाना के कामों से छुट्टी ले। अपने लक्ष्यों को सेट करें और उन्हें सामान्य रूप से पूरा करने का प्रयास करें।
स्वास्थ्य - अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, तंदुरुस्ती के नए विचारों को खोजें और डॉक्टर या सलाहकारों से मिलें।
भाग्यशाली रंग: मैरून, भाग्यशाली अंक: एक
कुंभ - पॉजिटिव -"परिवार के साथ का बंधन मौत के बाद भी तोडा नहीं जा सकता" और आप इसका मज़ा ले रहे हैं। इस समय अचानक कोई अनर्जित आमदनी प्राप्त होगी। अपने क़रीबी लोगों के साथ खाली समय की सही योजना बनाकर उन्हें दिखाए कि आप उनकी कितनी परवाह करते हैं।
नेगेटिव - आपको मिलने वाले अवसरों में से अधिकतर का पूरा सदुपयोग करें। परिवार के एक सदस्य, शायद एक माता के समान स्त्री की मदद करना अभी आपके लिए सोच से भी अधिक महँगा पड़ेगा। शांति बनाए रखने के लिए वो सब करें जो आप कर सकते हैं।
लव - अपनी भावनाओं को अपने प्रियजनों के साथ बाँटना आपके लिए प्रेरणा का स्त्रोत भी बन सकता है। प्यार और सपनों की कोई सीमा नहीं होती, इसलिए जिसे आप चाहते हैं, जल्द ही उससे अपने प्यार का इजहार करें।
व्यवसाय - बैठकों के लिए अनुबंधों का विश्लेषण करने और नई योजना बनाने की आवश्यकता होगी। घर पर मामलों को नजरअंदाज न करें। जीवन में कुछ पाना हो तो अपने तरीके बदलें, लक्ष्य को नहीं।
स्वास्थ्य - नए अवसर आपका इंतज़ार कर रहे हैं इसलिए इनका पूरा फायदा उठाने के लिए स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करें।
भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: पांच
मीन - पॉजिटिव - अगर आपको दूसरों की मदद करने में ख़ुशी मिलती है तो आपको अपने अच्छे कर्मों के कारण आध्यात्मिक खुशी मिलेगी। आपका काम आपको आंतरिक शांति भी प्रदान करेगा। हो सकता है कि आप घरेलू दिनचर्या में कुछ बदलाव चाहें, जिससे आप अपने परिवार के साथ कुछ मज़ेदार पल गुजार सकते हैं।
नेगेटिव - जोखिम से बचने के लिए आप जो भी चीज खरीदे ,उस पर लिखे गए महीन प्रिंट को अच्छे से पढ़ें। इस समय आपको अपनी टीम में बहुत से लोगों की ज़रूरत हैं। अभी आप आरामदायक महसूस नहीं कर सकते किन्तु आने वाले समय में आपको किसी खास की आवश्यकता पड़ सकती है।
लव - प्रेम खुद जैसे हो वैसे ही रहना और दूसरों में अपनी छवि को ढूँढना है। रोमांटिक पलों में अपनी मजबूती और उत्तेजना को महसूस करें और इन पलों में खो जाएँ।
व्यवसाय - क़ानूनी समझौते या टाई अप आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे बस योजनाओं को सही से प्रयोग में लाएं। अभी धन से जुड़े मामलों को अपने रोमांस से दूर रखें।
स्वास्थ्य -आरोग्य अच्छा रहेगा लेकिन आपको अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है, अपनी व्यस्त दिनचर्या के बीच आपको अपने लिये भी समय अवश्य निकालना चाहिए।
भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: छ
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।
आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है।
विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी।
बुधवार, 18 मार्च 2020
हादसे में युवक की मौत
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना के पास खतौली की ओर से आ रहे साइकिल सवार दो युवकों को बुढाना की ओर से जा रहे केंटर चालक ने गांव दभेड़ी में मारी जोरदार टक्कर।टक्कर लगने से साइकिल सवार दोनों युवक हुए गंभीर रूप से हुए घायल।टक्कर मारकर केंटर छोड़कर चालक हुआ फरार।मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने एक युवक को किया मर्त घोषित वही दूसरे को गंभीर हालत के चलते किया जिला चिकित्सालय के रेफर।मौत की सूचना परिजनों को लगते ही मचा कोहराम। बुढाना के दभेड़ी गांव में खतौली की ओर से आ रहे साइकिल सवार दो युवक उवेश पुत्र इसराइल,शाकिर पुत्र राहिल निवासी टोड़ा कल्याणपुर थाना रतनपुरी को बुढाना की ओर से जा रहे केंटर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।वही टक्कर मारकर चालक केंटर छोड़कर फ़रार हो गया। मोके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवको को सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने शाकिर को मृत घोषित किया वही उवेश को गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय के लिए किया रेफर ओर शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेजा गया।
अग्रभागवत कथा में अग्रसेन-माधवी विवाह
मुजफ्फरनगर। अग्रभागवत कथा के तीसरे दिन सत्यप्रकाश रेशू व सत्यप्रकाश मित्तल ने सपरिवार यजमान के रूप में पूजन, आरती कराई। आचार्य विष्णुदास शास्त्री जी ने कल बताए गए अग्रसेन जी की शिक्षा, भगवान श्रीकृष्ण जी का उपदेश एवं महालक्ष्मी जी द्वारा अग्रवंश की कुलदेवी बनने का वरदान आदि प्रसंग को आगे बढ़ाया।कथावाचक ने बताया कि गर्गाचार्य जी के निर्देशानुसार अग्रसेन जी ने मरूभूमि के ऊंचे-ऊंचे टीलों की खुदाई करवाई। फलस्वरूप मरुभूमि से अक्षय स्वर्ण भंडार मिला। जिससे उन्होंने "आग्रेयपुरी" का निर्माण करवाया। उन्होंने यह भी बताया कि जो मानव, मातृशक्ति की सेवा में, स्वयं को समर्पित कर देता है उसे निश्चित ही अक्षय कृपा का फल प्राप्त होता है।
आज की कथा में नागलोक के राजा महिधर की पुत्री माधवी से महाराजा अग्रसेन जी के विवाह का प्रस्तुतीकरण झांकी के द्वारा दर्शाया गया। साथ ही समाज को यह संदेश भी दिया कि विवाह रात्रि में ना करके दिन में संपन्न कराया जाए। जिससे फेरों की प्रक्रिया सही समय पर संपन्न हो सके तथा नवयुगल का दांपत्य जीवन सुखमय हो। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश मित्तल जी ने सभी अग्र बंधुओं से अनुरोध किया कि सपरिवार अग्रभागवत कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ उठाएं। इस अवसर पर श्री सत्यप्रकाश मित्तल, मुख्य कथा संयोजक श्री विनोद सिंहल, पुरुषोत्तम सिंहल, प्रदीप गोयल, श्याम लाल बंसल, तेजराज गुप्ता, संजय गुप्ता, आशुतोष कुच्छल, पवन सिंघल, मित्तसैन अग्रवाल, अचिन कंसल, मुकेश गोयल आदि मुख्य रूप से कथा में उपस्थित थे। आज की कथा में मुख्य यजमान श्री सत्यप्रकाश मित्तल अध्यक्ष सपत्नी और यजमान श्री सत्यप्रकाश रेशू सपत्नी परिवार सहित उपस्थित थे। महाराजा अग्रसेन जी संग माधुरी विवाह की सुन्दर झाँकी योगेंद्र मित्तल जी के पुत्र अंकुश मित्तल एवं पुत्रवधू निकिता मित्तल द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत की गयी। आज की कथा में कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार भी कथा में उपस्थित रहे। तत्पश्चात आरती एवं प्रसाद का वितरण किया गया।
सीबीएसई परीक्षाएं स्थगित
मुजफ्फरनगर। सीबीएसई दसवीं व बारहवीं की बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इसके अनुसार 19 से 31 के बीच होने वाली परीक्षाएं अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई हैंँ ऑल इंडिया । इस सम्बन्ध में देर रात सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने आदेश जारी किये।
जिला जज, जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। जनपद न्यायाधीश राजीव शर्मा, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे., एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर बैरक, रसोईघर व अन्य स्थलों को चैक किया गया। साथ ही मुलाकाती रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान बंदियो को दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली गयी, जिसमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई, मास्क, सेनिटाईजर आदि को चैक किया गया। जिला कारागार पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जिला कारागार पर ड्यूटी की महत्तवता हेतु ब्रीफ किया गया। सभी को आदेशित किया गया कि कारागार में बन्द अभियुक्तों की मिलाई पर उनसे मिलने आये व्यक्तियों की सघन चैकिंग की जाए, चैकिंग के दौरान किसी भी प्रकार का अवैध सामान/गलत व्यक्ति कारागार की सीमा में न जा सके, यदि किसी भी प्रकार का अवैध सामान या कोई गलत व्यक्ति कारागार की सीमा तक पहुंचता है, तो चौकिंग हेतु नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। अधिकारियों ने महिला जेल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जेल अधीक्षक एके सक्सेना व जेलर कमलेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
तिरंगा लाईटों का अंजू अग्रवाल ने किया उदघाटन
मुज़फ्फरनगर । शहर को सुंदर बनाने का संकल्प ले चुकी पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जीने आज शहर के प्रमुख पुलों पर लगवाई गई एलइडी तिरंगा लाइटों का आज उद्घाटन किया उद्घाटन के अवसर पर पालिकाध्यक्ष का एक रूप देखने को मिला उद्घाटन के बाद जब उद्घाटन बोर्ड पर से पर्दा हटाने का नंबर आया तो पालिका अध्यक्ष ने लाइट इंचार्ज एवं इन लाइटों को लगवाने में काफी मेहनत करने वाले लिपिक श्री गोपीचंद से पर्दा हटवाया सर्वप्रथम भोपा रोड पुल उसके बाद गांधी कॉलोनी स्थित पुल एवं फिर बाद में जानसठ पुल का उद्घाटन किया उद्घाटन के अवसर पर पालिका अध्यक्ष भी काफी खुश नजर आई और उन्होंने कहा शहर की जनता ने मुझे 5 साल कार्य करने के लिए चुना है ऊपर वाले का अगर आशीर्वाद मेरे ऊपर ऐसे ही बना रहा तो मैं पूरे शहर को ऐसे ही दुल्हन की तरह चमका दूंगी और यह मेरा कर्तव्य भी है आगे बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा शहर के विभिन्न जगहों पर जब मैं जाती हूं और जनता का मुझे जो स्नेह और मान सम्मान मिलता है तो मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझती हूं और आगे भी मैं ऐसा ही विकास कार्य करती रहूंगी चाहे मेरे सामने कितनी ही कठिनाइयां आए मैं पीछे नहीं हट होगी इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सभासद संजय सक्सेना, विकास गुप्ता, विवेक, बड़े बाबू पूरन चंद लिपिक पूरन चंद , बिजेंद्र सिंह व अशोक धींगरा भारी संख्या में आम जनता संबंधित ठेकेदार एसके बिट्टू एवं अन्य लोग शामिल रहे ।
कोचिंग पर भी रोक, माॅल, सिनेमाघरों पर पडे ताले
मुजफ्फरनगर। कोरोना को लेकर अलर्ट के चलते शासन के आदेश पर शहर के तमाम स्कूल काॅलेजों में सन्नाटा नजर आया, वहीं माॅल और सिनेमाघरों पर भी ताला लटका रहने से वहां चहलपहल नदारद रही।हालांकि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं तमाम स्कूलांे में संपन्न हुई। जिलाविद्यालय निरीक्षक ने आज जारी आदेश में कहा है कि कोरोना के चलते मुजफ्फरनगर में कोचिंग सेंटर भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे। ट्यूशन क्लास पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। नगर में आज एसडी एफएम समेत तमाम संस्थाओं ने स्वच्छता को लेेकर अभियान चलाया। कलेक्टेªट में अधिवक्ता व जन सामान्य सेनेटाइजर का प्रयोग करते नजर आए।
देश के साथ प्रदेश में भी कोरोना को लेकर चल रही सतर्कता का असर शहर में नजर आ रहा है। शासन द्वारा कल दिए गए आदेशों के बाद आज शहर में माॅल और सिनेमाघर बंद रहे। स्कूल काॅलेजों में पहले से अवकाश है। डीआईओएस के आदेश के बावजूद कुछ स्कूलों ने धींमामस्ती करते हुए आज स्टाफ को बुला लिया था, लेकिन बाद में छापा पडने के भय से स्टाफ को वापस भेजा गया। बोर्ड काॅपियों के मूल्यांकन का कार्य भी रोक दिया गया है। हालांकि सीबीएसई की गाइड लाइन के चलते आज उन तमाम स्कूलों में परीक्षा कार्य यथावत् चला जहां इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं। सीसीएसयू तथा घरेलू परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। आज डीआईओएस की ओर से जारी आदेशों के बाद कोचिंग क्लास पर भी रोक लगा दी गई। आदेशों में दो अप्रैल तक कोचिंग क्लास पर रोक के साथ कहा गया है कि इसका उल्लंघन करने पर संबंधित संस्थान का पंजीकरण निरस्त कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच पालिका द्वारा जहां आज भी सफाई अभियान चलाया गया, वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं रेडियो एसडी एफएम द्वारा शहर के विभिन्न चैराहों पर अलग-अलग कैंप लगाए गए, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल पहुंची सर्वप्रथम शिव चैक पर पहुंचकर पालिका अध्यक्ष ने आने जाने वाले लोगों के केमिकल से हैंड वाॅश कराएं और लोगों को जागरूक किया इसके बाद मीनाक्षी चैक और फिर बाद में रोडवेज पर पहुंचकर पहले आने जाने वाले लोगों के हैंड वाॅश कराएं उसके बाद रोडवेज की बसों में जाकर यात्रियों एवं ड्राइवर और कंडक्टर के भी हैंड वाॅश कराए। कचहरी परिसर में भी उनका अभियान चला। यहां अधिवक्ताओं और वादकारियों ने इ सका लाभ उठाया। हालांकि आज न्यायालयों में केवल जरूरी काम ही हुए और वहां भीड भाड नदारद रही।
कोरोना है, गंदगी से मुक्ति दिलाओं डीएम साब
मुजफ्फरनगर। कोराना को देखते हुए लोहियाबाजार के लोगों ने गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है।
आज डीएम कार्यालय पर शाह इस्लामिक लाइब्रेरी जामा मस्जिद लोहिया बाजार के लोगो ने केरोयना वायरस से बचाव हेतु सड़को कूड़े के ढेर बाजार व मोहल्लों में फोगिंग व कीटनाशक का छिड़काव व साफ सफाई व्यवस्था करने को ज्ञापन दिया ज्ञापन देने वालो में कारी मोहम्मद खालिद, डाॅक्टर समिमुल हसन, महबूब आलम, मौलाना जमशेद काजमी, साजिद हसन, मौलाना अब्दुल खालिक,हाफिज उबदेउल्ला, सरफराज हुसैन, अब्दुल गफ्फार खा आदि मौजूद रहे वही मुस्लिम लोगो ने प्रसासन का कोरोएना वायरस ओर जनजागरूकता फैलाने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धन्यवाद भी दिया।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...