मुजफ्फरनगर। कोरोना को लेकर अलर्ट के चलते शासन के आदेश पर शहर के तमाम स्कूल काॅलेजों में सन्नाटा नजर आया, वहीं माॅल और सिनेमाघरों पर भी ताला लटका रहने से वहां चहलपहल नदारद रही।हालांकि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं तमाम स्कूलांे में संपन्न हुई। जिलाविद्यालय निरीक्षक ने आज जारी आदेश में कहा है कि कोरोना के चलते मुजफ्फरनगर में कोचिंग सेंटर भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे। ट्यूशन क्लास पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। नगर में आज एसडी एफएम समेत तमाम संस्थाओं ने स्वच्छता को लेेकर अभियान चलाया। कलेक्टेªट में अधिवक्ता व जन सामान्य सेनेटाइजर का प्रयोग करते नजर आए।
देश के साथ प्रदेश में भी कोरोना को लेकर चल रही सतर्कता का असर शहर में नजर आ रहा है। शासन द्वारा कल दिए गए आदेशों के बाद आज शहर में माॅल और सिनेमाघर बंद रहे। स्कूल काॅलेजों में पहले से अवकाश है। डीआईओएस के आदेश के बावजूद कुछ स्कूलों ने धींमामस्ती करते हुए आज स्टाफ को बुला लिया था, लेकिन बाद में छापा पडने के भय से स्टाफ को वापस भेजा गया। बोर्ड काॅपियों के मूल्यांकन का कार्य भी रोक दिया गया है। हालांकि सीबीएसई की गाइड लाइन के चलते आज उन तमाम स्कूलों में परीक्षा कार्य यथावत् चला जहां इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं। सीसीएसयू तथा घरेलू परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। आज डीआईओएस की ओर से जारी आदेशों के बाद कोचिंग क्लास पर भी रोक लगा दी गई। आदेशों में दो अप्रैल तक कोचिंग क्लास पर रोक के साथ कहा गया है कि इसका उल्लंघन करने पर संबंधित संस्थान का पंजीकरण निरस्त कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच पालिका द्वारा जहां आज भी सफाई अभियान चलाया गया, वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं रेडियो एसडी एफएम द्वारा शहर के विभिन्न चैराहों पर अलग-अलग कैंप लगाए गए, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल पहुंची सर्वप्रथम शिव चैक पर पहुंचकर पालिका अध्यक्ष ने आने जाने वाले लोगों के केमिकल से हैंड वाॅश कराएं और लोगों को जागरूक किया इसके बाद मीनाक्षी चैक और फिर बाद में रोडवेज पर पहुंचकर पहले आने जाने वाले लोगों के हैंड वाॅश कराएं उसके बाद रोडवेज की बसों में जाकर यात्रियों एवं ड्राइवर और कंडक्टर के भी हैंड वाॅश कराए। कचहरी परिसर में भी उनका अभियान चला। यहां अधिवक्ताओं और वादकारियों ने इ सका लाभ उठाया। हालांकि आज न्यायालयों में केवल जरूरी काम ही हुए और वहां भीड भाड नदारद रही।
बुधवार, 18 मार्च 2020
कोचिंग पर भी रोक, माॅल, सिनेमाघरों पर पडे ताले
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें