मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना के पास खतौली की ओर से आ रहे साइकिल सवार दो युवकों को बुढाना की ओर से जा रहे केंटर चालक ने गांव दभेड़ी में मारी जोरदार टक्कर।टक्कर लगने से साइकिल सवार दोनों युवक हुए गंभीर रूप से हुए घायल।टक्कर मारकर केंटर छोड़कर चालक हुआ फरार।मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने एक युवक को किया मर्त घोषित वही दूसरे को गंभीर हालत के चलते किया जिला चिकित्सालय के रेफर।मौत की सूचना परिजनों को लगते ही मचा कोहराम। बुढाना के दभेड़ी गांव में खतौली की ओर से आ रहे साइकिल सवार दो युवक उवेश पुत्र इसराइल,शाकिर पुत्र राहिल निवासी टोड़ा कल्याणपुर थाना रतनपुरी को बुढाना की ओर से जा रहे केंटर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।वही टक्कर मारकर चालक केंटर छोड़कर फ़रार हो गया। मोके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवको को सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने शाकिर को मृत घोषित किया वही उवेश को गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय के लिए किया रेफर ओर शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेजा गया।
बुधवार, 18 मार्च 2020
अग्रभागवत कथा में अग्रसेन-माधवी विवाह
मुजफ्फरनगर। अग्रभागवत कथा के तीसरे दिन सत्यप्रकाश रेशू व सत्यप्रकाश मित्तल ने सपरिवार यजमान के रूप में पूजन, आरती कराई। आचार्य विष्णुदास शास्त्री जी ने कल बताए गए अग्रसेन जी की शिक्षा, भगवान श्रीकृष्ण जी का उपदेश एवं महालक्ष्मी जी द्वारा अग्रवंश की कुलदेवी बनने का वरदान आदि प्रसंग को आगे बढ़ाया।कथावाचक ने बताया कि गर्गाचार्य जी के निर्देशानुसार अग्रसेन जी ने मरूभूमि के ऊंचे-ऊंचे टीलों की खुदाई करवाई। फलस्वरूप मरुभूमि से अक्षय स्वर्ण भंडार मिला। जिससे उन्होंने "आग्रेयपुरी" का निर्माण करवाया। उन्होंने यह भी बताया कि जो मानव, मातृशक्ति की सेवा में, स्वयं को समर्पित कर देता है उसे निश्चित ही अक्षय कृपा का फल प्राप्त होता है।
आज की कथा में नागलोक के राजा महिधर की पुत्री माधवी से महाराजा अग्रसेन जी के विवाह का प्रस्तुतीकरण झांकी के द्वारा दर्शाया गया। साथ ही समाज को यह संदेश भी दिया कि विवाह रात्रि में ना करके दिन में संपन्न कराया जाए। जिससे फेरों की प्रक्रिया सही समय पर संपन्न हो सके तथा नवयुगल का दांपत्य जीवन सुखमय हो। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश मित्तल जी ने सभी अग्र बंधुओं से अनुरोध किया कि सपरिवार अग्रभागवत कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ उठाएं। इस अवसर पर श्री सत्यप्रकाश मित्तल, मुख्य कथा संयोजक श्री विनोद सिंहल, पुरुषोत्तम सिंहल, प्रदीप गोयल, श्याम लाल बंसल, तेजराज गुप्ता, संजय गुप्ता, आशुतोष कुच्छल, पवन सिंघल, मित्तसैन अग्रवाल, अचिन कंसल, मुकेश गोयल आदि मुख्य रूप से कथा में उपस्थित थे। आज की कथा में मुख्य यजमान श्री सत्यप्रकाश मित्तल अध्यक्ष सपत्नी और यजमान श्री सत्यप्रकाश रेशू सपत्नी परिवार सहित उपस्थित थे। महाराजा अग्रसेन जी संग माधुरी विवाह की सुन्दर झाँकी योगेंद्र मित्तल जी के पुत्र अंकुश मित्तल एवं पुत्रवधू निकिता मित्तल द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत की गयी। आज की कथा में कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार भी कथा में उपस्थित रहे। तत्पश्चात आरती एवं प्रसाद का वितरण किया गया।
सीबीएसई परीक्षाएं स्थगित
मुजफ्फरनगर। सीबीएसई दसवीं व बारहवीं की बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इसके अनुसार 19 से 31 के बीच होने वाली परीक्षाएं अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई हैंँ ऑल इंडिया । इस सम्बन्ध में देर रात सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने आदेश जारी किये।
जिला जज, जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। जनपद न्यायाधीश राजीव शर्मा, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे., एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर बैरक, रसोईघर व अन्य स्थलों को चैक किया गया। साथ ही मुलाकाती रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान बंदियो को दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली गयी, जिसमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई, मास्क, सेनिटाईजर आदि को चैक किया गया। जिला कारागार पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जिला कारागार पर ड्यूटी की महत्तवता हेतु ब्रीफ किया गया। सभी को आदेशित किया गया कि कारागार में बन्द अभियुक्तों की मिलाई पर उनसे मिलने आये व्यक्तियों की सघन चैकिंग की जाए, चैकिंग के दौरान किसी भी प्रकार का अवैध सामान/गलत व्यक्ति कारागार की सीमा में न जा सके, यदि किसी भी प्रकार का अवैध सामान या कोई गलत व्यक्ति कारागार की सीमा तक पहुंचता है, तो चौकिंग हेतु नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। अधिकारियों ने महिला जेल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जेल अधीक्षक एके सक्सेना व जेलर कमलेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
तिरंगा लाईटों का अंजू अग्रवाल ने किया उदघाटन
मुज़फ्फरनगर । शहर को सुंदर बनाने का संकल्प ले चुकी पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जीने आज शहर के प्रमुख पुलों पर लगवाई गई एलइडी तिरंगा लाइटों का आज उद्घाटन किया उद्घाटन के अवसर पर पालिकाध्यक्ष का एक रूप देखने को मिला उद्घाटन के बाद जब उद्घाटन बोर्ड पर से पर्दा हटाने का नंबर आया तो पालिका अध्यक्ष ने लाइट इंचार्ज एवं इन लाइटों को लगवाने में काफी मेहनत करने वाले लिपिक श्री गोपीचंद से पर्दा हटवाया सर्वप्रथम भोपा रोड पुल उसके बाद गांधी कॉलोनी स्थित पुल एवं फिर बाद में जानसठ पुल का उद्घाटन किया उद्घाटन के अवसर पर पालिका अध्यक्ष भी काफी खुश नजर आई और उन्होंने कहा शहर की जनता ने मुझे 5 साल कार्य करने के लिए चुना है ऊपर वाले का अगर आशीर्वाद मेरे ऊपर ऐसे ही बना रहा तो मैं पूरे शहर को ऐसे ही दुल्हन की तरह चमका दूंगी और यह मेरा कर्तव्य भी है आगे बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा शहर के विभिन्न जगहों पर जब मैं जाती हूं और जनता का मुझे जो स्नेह और मान सम्मान मिलता है तो मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझती हूं और आगे भी मैं ऐसा ही विकास कार्य करती रहूंगी चाहे मेरे सामने कितनी ही कठिनाइयां आए मैं पीछे नहीं हट होगी इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सभासद संजय सक्सेना, विकास गुप्ता, विवेक, बड़े बाबू पूरन चंद लिपिक पूरन चंद , बिजेंद्र सिंह व अशोक धींगरा भारी संख्या में आम जनता संबंधित ठेकेदार एसके बिट्टू एवं अन्य लोग शामिल रहे ।
कोचिंग पर भी रोक, माॅल, सिनेमाघरों पर पडे ताले
मुजफ्फरनगर। कोरोना को लेकर अलर्ट के चलते शासन के आदेश पर शहर के तमाम स्कूल काॅलेजों में सन्नाटा नजर आया, वहीं माॅल और सिनेमाघरों पर भी ताला लटका रहने से वहां चहलपहल नदारद रही।हालांकि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं तमाम स्कूलांे में संपन्न हुई। जिलाविद्यालय निरीक्षक ने आज जारी आदेश में कहा है कि कोरोना के चलते मुजफ्फरनगर में कोचिंग सेंटर भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे। ट्यूशन क्लास पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। नगर में आज एसडी एफएम समेत तमाम संस्थाओं ने स्वच्छता को लेेकर अभियान चलाया। कलेक्टेªट में अधिवक्ता व जन सामान्य सेनेटाइजर का प्रयोग करते नजर आए।
देश के साथ प्रदेश में भी कोरोना को लेकर चल रही सतर्कता का असर शहर में नजर आ रहा है। शासन द्वारा कल दिए गए आदेशों के बाद आज शहर में माॅल और सिनेमाघर बंद रहे। स्कूल काॅलेजों में पहले से अवकाश है। डीआईओएस के आदेश के बावजूद कुछ स्कूलों ने धींमामस्ती करते हुए आज स्टाफ को बुला लिया था, लेकिन बाद में छापा पडने के भय से स्टाफ को वापस भेजा गया। बोर्ड काॅपियों के मूल्यांकन का कार्य भी रोक दिया गया है। हालांकि सीबीएसई की गाइड लाइन के चलते आज उन तमाम स्कूलों में परीक्षा कार्य यथावत् चला जहां इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं। सीसीएसयू तथा घरेलू परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। आज डीआईओएस की ओर से जारी आदेशों के बाद कोचिंग क्लास पर भी रोक लगा दी गई। आदेशों में दो अप्रैल तक कोचिंग क्लास पर रोक के साथ कहा गया है कि इसका उल्लंघन करने पर संबंधित संस्थान का पंजीकरण निरस्त कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच पालिका द्वारा जहां आज भी सफाई अभियान चलाया गया, वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं रेडियो एसडी एफएम द्वारा शहर के विभिन्न चैराहों पर अलग-अलग कैंप लगाए गए, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल पहुंची सर्वप्रथम शिव चैक पर पहुंचकर पालिका अध्यक्ष ने आने जाने वाले लोगों के केमिकल से हैंड वाॅश कराएं और लोगों को जागरूक किया इसके बाद मीनाक्षी चैक और फिर बाद में रोडवेज पर पहुंचकर पहले आने जाने वाले लोगों के हैंड वाॅश कराएं उसके बाद रोडवेज की बसों में जाकर यात्रियों एवं ड्राइवर और कंडक्टर के भी हैंड वाॅश कराए। कचहरी परिसर में भी उनका अभियान चला। यहां अधिवक्ताओं और वादकारियों ने इ सका लाभ उठाया। हालांकि आज न्यायालयों में केवल जरूरी काम ही हुए और वहां भीड भाड नदारद रही।
कोरोना है, गंदगी से मुक्ति दिलाओं डीएम साब
मुजफ्फरनगर। कोराना को देखते हुए लोहियाबाजार के लोगों ने गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है।
आज डीएम कार्यालय पर शाह इस्लामिक लाइब्रेरी जामा मस्जिद लोहिया बाजार के लोगो ने केरोयना वायरस से बचाव हेतु सड़को कूड़े के ढेर बाजार व मोहल्लों में फोगिंग व कीटनाशक का छिड़काव व साफ सफाई व्यवस्था करने को ज्ञापन दिया ज्ञापन देने वालो में कारी मोहम्मद खालिद, डाॅक्टर समिमुल हसन, महबूब आलम, मौलाना जमशेद काजमी, साजिद हसन, मौलाना अब्दुल खालिक,हाफिज उबदेउल्ला, सरफराज हुसैन, अब्दुल गफ्फार खा आदि मौजूद रहे वही मुस्लिम लोगो ने प्रसासन का कोरोएना वायरस ओर जनजागरूकता फैलाने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धन्यवाद भी दिया।
हरियाणा का पचास हजार का ईनामी मुठभेड में घायल
मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र के सलारपुर रोड पर हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक पचास हजारी बदमाश को घायल होने केबाद दबोच लिया।
चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश प्रवेश हरियाणा घायल हो गया। घायल बदमाश पर लूट चोरी रंगदारी के 16 मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश से 1 बाइक, 1 तमंचा व 4 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिसके अनुसार पकडा गया बदमाश यूपी और हरियाणा में रंगदारी मांगता था। घायल बदमाश का 1 साथी फरार होने में कामयाब हो गया। रात्रि को समय करीब बाहर बजे थाना जानसठ क्षेत्र मेंसलारपुर-महलकी रोड पर बाद मुठभेड उक्त वांछित लुटेरे व हरियाणा से 50 हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रवेश उर्फ समीर उर्फ टाईगर पुत्र सतपाल निवासी मकसूदाबाद थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर। उसके कब्जे से एक स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर तथा 01 तमंचा मय 03 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त प्रवेश उर्फ समीर उर्फ टाईगर उपरोक्त हरियाणा राज्य के थाना कोतवाली, सदर जनपद मानेसर के चोरी के अभियोगों में वांछित चल रहा था जिसके सम्बन्ध में महानिदेशक हरियाणा द्वारा अभियुक्त प्रवेश उर्फ समीर उर्फ टाईगर पर 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया, अभियुक्त पर करीब डेढ दर्जन अभियोग हत्या, चोरी, लूट आदि संगीन धाराओं में दर्ज हैं तथा आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
मंगलवार, 17 मार्च 2020
अग्रसेन जी को महालक्ष्मी जी ने अग्रवंश की कुलदेवी बनने का वरदान दिया
मुजफ्फरनगर। अग्रसेन भवन में अग्रभागवत कथा के दूसरे दिन आचार्य विष्णुदास शास्त्री जी द्वारा अग्रसेन जी की शिक्षा के बारे में बताया कि उनकी शिक्षा उज्जैन के निकट ’अगर’ नामक स्थान पर ताण्ड्य ऋषि के आश्रम में हुई। महाभारत के युद्ध में महाराजा अग्रसेन जी ने अपने अतुलनीय शौर्य का प्रदर्शन किया था। भगवान श्रीकृष्ण जी ने अग्रसेन जी को उपदेश दिया कि तुम्हारे जीवन का उद्देश्य हिंसा नहीं, अहिंसा है। महाराजा अग्रसेन जी द्वारा माता महालक्ष्मी जी की कठोर तपस्या की गई। जिसके फलस्वरूप महालक्ष्मी जी ने प्रसन्न होकर अग्रवंश की कुलदेवी बनने का महाराजा अग्रसेन जी को वरदान दिया था। जबतक संसार में अग्रवंश रहेगा तब तक महालक्ष्मी जी अग्रवंश की कुलदेवी होगी। कथा वाचक ने कहा कि संकट आने पर जीव को व्याकुल नहीं होना चाहिये, बल्कि सद्गुरू की शरण में जाकर उनके मार्गदर्शन में उर्जावान बनना चाहिये। आपदा, व्याधि एवं संकट की घड़ी में दैवी कृपा से युक्त साहसी व्यक्ति ही कल्याणकारी सिद्ध होता है। आज के समय में कोरोना जैसे वायरस के समाधान के रूप में शुद्ध शाकाहार अपनाने पर बल दिया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के तन-मन-धन से समर्पित अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश मित्तल जी, मुख्य कथा संयोजक श्री विनोद सिंहल जी, पुरुषोत्तम सिंहल, योगेंद्र मित्तल, प्रदीप गोयल, श्याम लाल बंसल, तेजराज गुप्ता, संजय गुप्ता, आशुतोष कुच्छल, पवन सिंघल, मित्तसैन अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। भगवान श्रीकृष्ण जी द्वारा अग्रसेन जी को उपदेश एवं अग्रसेन जी को अग्रवंश की कुलदेवी बनने का वरदान सुन्दर झाँकी द्वारा, जिसमें तेजराज गुप्ता कृष्ण जी, पवन सिंघल अग्रसेन जी एवं अलका गुप्ता लक्ष्मी जी द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात आरती एवं प्रसाद का वितरण किया गया।
नहीं होंगी परीक्षा, पास हो जाएंगे बच्चे
मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग से संबद्ध सभी परिषदीय विद्यालय, राजकीय सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने परीक्षाओं को निरस्त करते हुए सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही उत्तीर्ण करने के आदेश जारी किए हैं।
कोरोना के कहर के कारण सरकार ने सभी विद्यालयों को दो अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। जबकि बेसिक शिक्षा विभाग से संबद्ध सभी स्कूलों में एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो जाता है। पहले कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 16 से 23 मार्च के बीच होनी थी, जिन्हें बढ़ाकर 23 से 28 मार्च कर दिया गया था, लेकिन अब शासन ने दो अप्रैल तक छुट्टियां बढ़ा दी हैं। जिसके कारण परीक्षाएं इस सत्र में नहीं हो पाएंगी। इसी के चलते शासन के अपर मुख्य सचिव ने स्कूल शिक्षा के महानिदेशक को स्कूलों को बंद रखने और विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश राजकीय, एडेड और सभी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में लागू होंगे। अगर कोई इन आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
Featured Post
हरियाली तीज विशेष : पंचांग एवँ राशिफल
🙏🏻हर हर महादेव 🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 27 जुलाई 2025* 🌤️ *दिन - रविवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...