बुधवार, 18 मार्च 2020

हरियाणा का पचास हजार का ईनामी मुठभेड में घायल


मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र के सलारपुर रोड पर हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक  पचास हजारी बदमाश को घायल होने केबाद दबोच लिया।
चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश प्रवेश हरियाणा घायल हो गया। घायल बदमाश पर लूट चोरी रंगदारी के 16 मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश से 1 बाइक, 1 तमंचा व 4 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिसके अनुसार पकडा गया बदमाश यूपी और हरियाणा में रंगदारी मांगता था। घायल बदमाश का 1 साथी फरार होने में कामयाब हो गया। रात्रि को समय करीब बाहर बजे थाना जानसठ क्षेत्र मेंसलारपुर-महलकी रोड पर बाद मुठभेड उक्त वांछित  लुटेरे व हरियाणा से 50 हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  प्रवेश उर्फ समीर उर्फ टाईगर पुत्र सतपाल निवासी मकसूदाबाद थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर। उसके कब्जे से एक स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर तथा 01 तमंचा मय 03 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं।  गिरफ्तार अभियुक्त प्रवेश उर्फ समीर उर्फ टाईगर उपरोक्त हरियाणा राज्य के थाना कोतवाली, सदर जनपद मानेसर के चोरी के अभियोगों में वांछित चल रहा था जिसके सम्बन्ध में  महानिदेशक हरियाणा द्वारा अभियुक्त प्रवेश उर्फ समीर उर्फ टाईगर पर 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया, अभियुक्त पर करीब डेढ दर्जन अभियोग हत्या, चोरी, लूट आदि संगीन धाराओं में दर्ज हैं तथा आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...