मुजफ्फरनगर। गंगनहर पुल में दरार के चलते जानसठ रोड पर सिखेड़ा के पास गंगनहर पुल पर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार गंगनहर पुल की दरार चौड़ी होने से प्रशासन ने पुल से भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया। पिछले दिनों पुल में दरार के बाद कॉशन के साथ धीरे-धीरे वाहनों को निकाला जा रहा था। आज अचानक पुल में एक दरार और दिखाई देने पर एसडीएम जानसठ ने पुल पर भारी वाहनों का आवागमन दोनों ओर से बंद कर दिया। बिजनौर की ओर से आने वाली बसों को आज जौली गंगनहर पुल से मुजफ्फरनगर के लिए लाया गया जबकि इधर से जानेवाली बसे भोपा गंगनहर पुल से वाया ककरौली होकर निकली। इसी तरह से ट्रको का आवागमन वाया खतौली रहा। गंगनहर पुल के बराबर में बने यूपी सेतु निगम के नए पुल के संपर्क मार्ग और सड़कों का निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है हालांकि अभी इसे पूरा होने में कई दिन लग सकते हैं।
गुरुवार, 12 मार्च 2020
गंग नहर पुल की दरार बढ़ी, जानसठ रोड पर यातायात बंद
जिला बार के पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर त्यागी के पुत्र का निधन
मुजफ्फरनगर। जिला बार संघ के कई बार अध्यक्ष रहे एडवोकेट राजेश्वर त्यागी जी के पुत्र राहुल त्यागी का आज बीमारी के चलते निधन कैंसर से पीड़ित थे। ऋषिकेश के एम्स मे उन्होने अन्तिम सांस ली। बड़ी संख्या में लोग शकुन्तलम स्थित उन्के आवास पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिवक्ता व जिला बार संघ के कई बार अध्यक्ष रह चुके राजेश्वर दत्त त्यागी के पुत्र राहुल त्यागी का आज लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह कई वर्षो से कैंसर से पीडि़त थे। उनका कई जगह उपचार कराया गया, लेकिन कोई आराम नहीं लग सका। राहुल त्यागी को करीब 12 दिन पहले ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह उपचार के दौरान ऋषिकेश एम्स में भी राहुल त्यागी ने अंतिम सांस ली। इसकी सूचना मिलने पर नगर में शोक की लहर दौड़ गई। कचहरी में भी अधिवक्ता ने नो वर्क रखा और बडी संख्या में लोग शोक संवेदना व्यक्त करने के लिये सरकुलर रोड स्थित आवास विकास कालोनी शाकुन्तलम में राजेश्वरदत्त त्यागी के आवास पर पहुंचे। दोपहर लगभग एक बजे राहुल त्यागी का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचा, जिसके बाद अंतेयष्ठी की गई। उनके अंतिम संस्कार में बडी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, जिला बार संघ के अध्यक्ष सबयद नसीर काजमी, महासचिव प्रदीप मलिक, देवव्रत त्यागी, शलभ कौशिक एडवोकेट, असद जमां, अजीत राठी, संजय राठी, हरेन्द्र शर्मा, राकेश शर्मा, बिजेन्द्र मलिक, सतेन्द्र बालियान, राजीव बालियान, जय प्रकाश राणा, हरीश अहलावत, ऋषिराज राही, नितिन मलिक, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
ढाई साल बाद परिवार से मिली बिछडी संगीता
मुजफ्फरनगर। ढाई वर्ष पूर्व लापता हुई मध्यप्रदेश की महिला को आखिर उसके परिजन मिल गए। उसकी जानकारी मिलने के बाद परिजन वहां पहुंचे तो उन्हें देखकर वे बिलख कर रो पड़ी। बाद में परिजन उसे अपने साथ ले गए।
सूत्रों ने बताया कि पिछले कई माह से नई मंडी क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद पचेंडा गांव के आसपास घूम रही मानसिक रूप से अद्र्धविक्षिप्त उक्त महिला बेसहारा की जिंदगी बिता रही थी। गांव वाले बताते हैं कि वह किसी से कुछ मांगती नहीं थी, लेकिन लोग तरस खाकर उसे कुछ दे जाते थे, तो वह खा लेती थी। कुछ दिन पूर्व उक्त महिला गांव के ही निवासी विपिन शर्मा के घर के सामने पहुंची तो अचानक तेज बारिश हो गई। परिवार की महिलाओं ने उसे बेसहारा देख उसे सहारा दिया और उक्त महिला के बारे में उससे पूछताछ के बाद उसे घर में ही रोक लिया। खोज बीन कर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया। उसका भाई उसे लेने पहुंचा तो उसे देख उक्त महिला ने उसे पहचान लिया और जमकर रोई। गांव में पहुंचे महिला के भाई ने बताया कि उसका नाम संगीता है। उसकी शादी हो चुकी थी। पति पत्नी में विवाद के चलते वह घर छोड़कर चली गई थी। इसके बाद परिजनों ने उसकी हरसंभव तलाश की और अंतत: थक हार कर बैठ गए। उन्होंने कहा कि विपिन शर्मा का परिवार उनके लिए देवता बनकर आया है और उन्होंने उनकी बहन को उनसे मिलाने में जो हक अदा किया उसके वे सदा ऋणी रहेंगे। इस परिवार के साथ अब उनका रिश्ता कभी नहीं टूटेगा। ढाई साल बाद बिछड़ी बहन का भाई से मिलन देख परिजनों और गांव वालों की आंखें भी भर आईं।
बहन करना चाहती थी शादी, भाइयों ने दी मौत
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव कूकड़ा मेंविधवा बहन की शादी की जिद से इंकार भाइयों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
बताया गया है कि कूकड़ा गांव की रहने वाले एक महिला की सात साल पूवज़् दिल्ली में शादी हुई थी। दो साल पूर्व उसके पति की हादसे में मौत हो गई थी। वह अपने ससुर के साथ आकर गांव कूकड़ा में रहने लगी। महिला का मायका भी गांव कूकड़ा में ही है। कूकड़ा गांव के मोहल्ला अहमदनगर निवासी जुल्फिकार का कहना है कि शादी से पूर्व उसके महिला से संबंध थे। लेकिन उसके परिवार वाले शादी को तैयार नहीं थे। इस कारण उन्होंने उसकी शादी कर दी। पति की मौत होने के पश्चात वह फिर से गांव में आकर रहने लगी। दोनों फिर से शादी करना चाहते थे, लेकिन उसके परिवार के लोग तैयार नहीं थे। आरोप है कि वह बुधवार को अपने पति के घर आयी हुई थी। देर रात्रि में उसके भाइयों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी भाइयों ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला के भाई सोनू व सुमित निवासीगण कूकड़ा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
कौशल सतरंग कार्यक्रम का सजीव प्रसारण
मुजफ्फरनगर। युवाओं को कौषल प्रषिक्षण व रोजगार के बेहतर व अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए आज लोकभवन में अपराह््न 12ः30 बजे कौषल सतरंग कार्यक्रमों का शुभांरभ किया गया है, जिसमे माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बजट सत्र में घोषित की गयी दो नयी योजनाऐं-मुख्यमंत्री अपे्रन्टिसषिप प्रमोषन स्कीम एवं मुख्यमंत्री युवा हब का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण अपरान्ह् 12ः00 बजे से टी0वी0 चैनल दूरदर्षन-उत्तर प्रदेष (डीडीयूपी) पर किया गया, जिसमें युवाओं को राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निःषुल्क प्रषिक्षण उपरान्त रोजगार/स्वरोजगार एवं स्वाबलंबी बनाने हेतु प्रेरित किया गया।
जिला पंचायत सभागार, मुजफ्फरनगर में उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखने की व्यवस्था की गयी, कार्यक्रम में माननीय राज्य मंत्री, श्री विजय कष्यप जी, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आॅचल तोमर, माननीय विधायक श्री उमेष मलिक, श्री विक्रम सिंह सैनी, जिलाध्यक्ष श्री विजय शुक्ला जी एवं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, जिला समन्वयक, प्रधानाचार्य, आई0टी0आई0, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला प्रबन्धक/परामर्षी एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि के कौषल विकास/आई0टी0आई0 के छात्र एवं छात्राओं तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन के स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा।
रामलीला टीला मामले के 6 आरोपी गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ले पर होली के दिन हुए पथराव ओर एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमले में रामलीला टिल्ला चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने सख्त कार्यवाही करते हुए 6 नामजद आरोपियों में से पांच को गिरफ्तार कर भेजा जेल,एक बाकी आरोपी की भी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं ।
आज का पंचाग 12 मार्च 2020
🕉 ~ *आज का पंचांग* ~ 🕉🌞
*।। श्री हरि : ।।*
⛅ *दिनांक - 12 मार्च 2020*
⛅ *दिन - गुरुवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - सुबह 11:58 तक तृतीया*
⛅ *नक्षत्र - शाम 04:16 तक चित्रा*
⛅ *योग - रात्रि 12:04 तक ध्रुव*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:05 से 03:34*
⛅ *सूर्योदय - 06:50*
⛅ *सूर्यास्त - 18:45*
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:46)*
💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷
🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*
🌷 *ॐ गं गणपते नमः*
🌷 *ॐ सोमाय नमः*
🌷 *चतुर्थी तिथि विशेष* 🌷
🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी भगवान गणेशजी हैं।*
📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।*
🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*
🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*
➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*
🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷
🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है, उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों ।*
👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*
🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*
🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*
🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*
🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं, भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*
🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*
🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:*
🙏🏻 *
🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻
पंचक 21मार्च 2020 सुबह 6.20 से 26मार्च 2020 शाम 7.15तक
एकादशी 19मार्च
प्रदोष 21मार्च
अमावस्या 24मार्च
मेष-
सकारात्मक-जीवन में सम्भावनाएं बढ़ती जा रही है। पारिवारिक जीवन में सुधरता जा रहा है। जीवन में तरक्की कर रहे हैं।
नकारात्मक-दूसरों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-व्यक्तिगत और व्यवसायिक जीवन में प्रगति हो सकती है।
सेहत-किसी तरह का कोई जोखिम नहीं है। सब कुछ बहुत अच्छा है।
उपाय-मां काली का दर्शन करें।
वृषभ-
सकारात्मक-सब ठीक है। शुभता बनी हुई है।
नकारात्मक-डिस्टर्ब करने वाली छोटी-मोटी दिक्कत आ सकती है। बाकी कोई बड़ी परेशानी नहीं है।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-बहुत अच्छी स्थिति है।
सेहत-ध्यान देने की जरूरत है। मध्यम स्थिति है।
उपाय-कोई सफेद वस्तु अपने पास रखें।
मिथुन-
सकारात्मक-जो लोग ग्लैमरस फील्ड से हैं उनके लिए बहुत अच्छा समय है। लिखने-पढ़ने वालों, फिल्मों से जुड़े लोगों के लिए शुभ समय है।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-नवप्रेम का आगमन, खुशियां आई हैं। लिखने-पढ़ने के लिए अच्छा समय है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-मां काली का दर्शन करें। उन्हें प्रणम करें
कर्क-
सकारात्मक-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का योग चल रहा है। जीवन में निरंतर प्रगति कर रहे हैं।
नकारात्मक-क्रोध पर काबू रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-भगवान शिव का दर्शन करें।
सिंह-
सकारात्मक-नए व्यवसाय की शुरुआत हो सकती है। कार्यों को करने की क्षमता आ गई है।
नकारात्मक-अति अक्रामकता से बचें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-स्थिति सुधरती जा रही है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-शनिदेव को प्रणाम करें। उनका दर्शन करें।
कन्या-
सकारात्मक-तरक्की कर रहे हैं आप। कुटुम्बीजनों में वृद्धि हो रही है। धनागमन हो रहा है।
नकारात्मक-फिलहाल निवेश से बचें। वाणी पर नियंत्रण रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-कोई भी सफेद वस्तु पास रखें। मां के किसी भी रूप का दर्शन करें
तुला-
सकारात्मक-जीवन में तरक्की कर रहे हैं। उर्जा में बढ़ोत्तरी हो रही है।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-बहुत अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-शनिदेव को प्रणाम करें।
वृश्चिक-
सकारात्मक-धैर्य से काम लेंगे।
नकारात्मक-थोड़ा चिंताकारी स्थिति है। खर्च की अधिकता को लेकर परेशान हो सकते हैं।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-आपसी या व्यवसायिक मनमुटाव को लेकर परेशान हो सकते हैं।
सेहत-नेत्र विकार की आशंका है।
उपाय-काली मंदिर में कोई भी सफेद वस्तु का दान करें।
धनु-
सकारात्मक-रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-गणेश जी की वंदना करें
मकर-
सकारात्मक-सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है।
नकारात्मक-क्रोध न करें।
प्रेम-बहुत अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-व्यवसाय के मामले में बहुत तरक्की कर रहे हैं। नए उद्योग धंधे में बढ़ोत्तरी हो रही है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-सफेद वस्तु पास रखें। मां काली को प्रणाम करें।
कुंभ-
सकारात्मक-भाग्यवश कोई काम बनेगा।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-विपरीत लिंगी सम्बन्ध में लाभ हो सकता है।
व्यवसाय-नए आयाम दिख रहे हैं।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-गणेश जी की वंदना करें।
मीन-
सकारात्मक-तरक्की कर रहे हैं। आगे बढ़ेंगे।
नकारात्मक-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। आज के दिन थोड़ा बचकर चलें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-ठीक चल रहे हैं।
सेहत-मध्यम स्थिति है।
उपाय-कोई भी सफेद वस्तु काली मंदिर में दान करें
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।
बुलेट में लगी आग बाल बाल बचा युवक
मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर-बुधवार देर शाम क्षेत्र के गांव पुरबालियान निवासी रोग्गन पुत्र यामीन मुजफ्फरनगर की ओर से अपने गांव पुरबालियान जा रहा था।जब वह मंसूरपुर शाहपुर मार्ग पर पुरबालियान के समीप काली नदी पर पहुंचा तो उसकी बुलेट बाइक में अचानक आग लग गई।आनन-फानन में वह आग को बुझाने का प्रयास करने लगा।जिससे वह भी बुरी तरह से झुलस गया।किसी ने हाईवे एंबुलेंस को सूचना दी तो पुलिस व हाईवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची और रोगन को बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया।जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।बाइक में आग लगने के कारण वहां पर अफरा-तफरी का माहौल काफी देर तक रहा।
बुधवार, 11 मार्च 2020
मछली घोटाले की जांच फिर शुरू
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका में मछली पालन ठेके में घोटाले की जांच फिर से शुरू हो गई है। 80 लाख के मछली पालन ठेका घोटाले में उप निदेशक ने नगर पालिका ईओ से इस संबंध में जवाब मांगा है।
नगर पालिका ने मछली पालन को लेकर एसटीपी के एस वन और एस टू तालाब के ठेके को लेकर विवाद हो गया था। यह ठेके नगर पालिका ने करीब 80 लाख में दिया। इस पर दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया था कि पालिका ने अपने चहेते ठेकेदार को लाभ देने के लिए प्रतिबंधित तालाब पी वन और पी टू पर मछली पालन का ठेका दे दिया। मामले में रिपोर्ट दर्ज भी हुई। इस मामले में सहारनपुर मंडल उप निदेशक अनिल कुमार जैन ने ईओ से जांच कर जवाब मांगा है। इस मामले में लिपिक पूरणचन्द को दोषी माना जा रहा है। अब सहारनपुर मंडल उप निदेशक अनिल कुमार जैन मामले को लेकर पालिका से जवाब मांगा है।
होली पर जमकर उड़ा गुलाल
मुजफ्फरनगर। दुल्हैंडी के दिन हर तरफ रंगों की धूम रही। इस दौरान कहीं पर भी होली की मस्ती पर कोरोना वायरस का भय देखने को नही मिला। जमकर डांस किया गया और रंगोत्स्व मनाया गया।
मीका विहार में आयोजित होली मिलन समारोह में मुजफ्फरनगर के प्रमुख उद्यमी भीमसैन कंसल, राकेश बिंदल, सतीश गोयल, दिनेश मोहन, अनिल कंसल, प्रवीण गोयल, नरेंद्र गोयल, संजीव अग्रवाल, मयंक बिंदल, अंजी बिंदल, वैभव गोयल, नवीन कंसल, महेश जिंदल, पुष्पेंद्र अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, राजीव जैन, श्रीकृष्ण कंसल आदि दर्जनों परिवारों ने एक साथ परिवार समेत एकत्र होकर गुलाल की बारिश की। इस दौरान चाट चटखारे का जबर्दस्त इंतजाम भी किया गया था। नगरपालिका परिषद अध्यक्ष अंजु अग्रवाल के आवास के निकट खेली और खूब धमाल मचाया। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल के गांधीनगर स्थित आवास पर भी होली खेलने के लिए काफी लोग पहुंचे। टाउन हाल रोड पर सपा नेता गौरव स्वरूप के आवास पर भी होली खेलने के लिए भारी भीड़ रही।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...