गुरुवार, 12 मार्च 2020

बहन करना चाहती थी शादी, भाइयों ने दी मौत


मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव कूकड़ा मेंविधवा बहन की शादी की जिद से इंकार भाइयों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
बताया गया है कि कूकड़ा  गांव की रहने वाले एक महिला की सात साल पूवज़् दिल्ली में शादी हुई थी। दो साल पूर्व उसके पति की हादसे में मौत हो गई थी। वह अपने ससुर के साथ आकर गांव कूकड़ा में रहने लगी। महिला का मायका भी गांव कूकड़ा में ही है। कूकड़ा गांव के मोहल्ला अहमदनगर निवासी जुल्फिकार का कहना है कि शादी से पूर्व उसके महिला से संबंध थे। लेकिन उसके परिवार वाले शादी को तैयार नहीं थे। इस कारण उन्होंने उसकी शादी कर दी। पति की मौत होने के पश्चात वह फिर से गांव में आकर रहने लगी। दोनों फिर से शादी करना चाहते थे, लेकिन उसके परिवार के लोग तैयार नहीं थे। आरोप है कि वह बुधवार को अपने पति के घर आयी हुई थी। देर रात्रि में उसके भाइयों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी भाइयों ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला के भाई सोनू व सुमित निवासीगण कूकड़ा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...