मुजफ्फरनगर आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी ने 14 वित्त आयोग द्वारा लोहिया बाजार वार्ड नंबर 38 में ठंडे पानी की आरो मशीन का उद्घाटन किया लोहिया बाजार के व्यापारियों द्वारा हर्ष जताया गया इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा इस तरह की मशीनें लगने से आने जाने वाले राहगीरों को एवं लोहिया बाजार के व्यापारियों को शुद्ध पानी मिल सकेगा आगे पालिका अध्यक्ष ने कहा पानी भगवान का दिया गया हम लोगों को वह अनमोल तोहफा है इसके लिए भगवान का जितना चाहे शुक्र अदा करें कम है हम सभी लोगों का कर्तव्य बनता है पानी की बचत करें ताकि आने वाली जनरेशन को पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े लोहिया बाजार के व्यापारियों द्वारा पालिका अध्यक्ष का फूल मालाओं से एवं पालिका अध्यक्ष जिंदाबाद के नारे लगाकर धन्यवाद किया गया इसके बाद पालिका अध्यक्ष नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज पहुंची वहां पर लगाए गए सीसी कैमरा का निरीक्षण किया और प्रधानाचार्य को निर्देश दिए आने वाले एग्जाम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सीसी कैमरा की मदद से एग्जाम अच्छी तरह से संपन्न कराए और एग्जाम के समय है बच्चे पर नजर रखी जाए की बच्चा किसी तरह की कोई नकल तो नहीं कर रहे है इसके बाद पालिका अध्यक्ष शिव चौक पर लगाए गए ठंडे पानी की आरो मशीन पर पहुंची और वहां पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए की जैसे सफाई आज यहां की है रोज ऐसे ही रहनी चाहिए पानी की मशीन के पास नगरपालिका की मार्केट है जब दुकानदारों को सूचना मिली पालिका अध्यक्ष आई है वह लोग भी पालिका अध्यक्ष का धन्यवाद करने के लिए वहां पर पहुंचे पालिका अध्यक्ष द्वारा लगाई गई ठंडे पानी की आरो मशीन के लिए पालिकाध्यक्ष का बहुत-बहुत धन्यवाद किया और वहां पर एक बेंच बनवाने के लिए कहा पालिका अध्यक्ष ने तुरंत संबंधित कर्मचारी को निर्देश दिया कि यहां पर एक बेंच बनवा दी जाए सभी नगरपालिका के व्यापारियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़े इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल सभासद अमित कुमार बॉबी पूनम शर्मा हनी पाल राहत सरफराज बड़े बाबू पूरन चंद लिपिक विजेंद्र सिंह विकास संजय नगरपालिका के दुकानदार एवं अन्य व्यापारी उपस्थित रहे
गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020
लूट के माल समेत चार शातिर दबोचे
मुजफ्फरनगर। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा 4 शातिरों को लूट के सामान सहित गिरफ्तार किया गया है।
आज पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि चैकिंग अभियान के अन्तर्गत थाना मन्सूरपुर पुलिस ने शाहपुर की ओर से आ रही स्कूटी व होण्डा अकोर्ड कार में सवार 04 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण को बाद पुलिस कार्यवाही गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण रात्रि के समय जगह-जगह आराम हेतु खडे ट्रकों की बैट्रियां चोरी करना एवं लूट की घटना कारित करते थे। गिरफ्तार सभी अभियुक्तगण पर करीब आधा-आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में नवीन कुमार पुत्र नानकचन्द नि0 म0नं0 844 सैक्टर 09 पुराना विजयनगर थाना विजयनगर गाजियाबाद, अमित शर्मा पुत्र योगेन्द्र शर्मा नि0 ग्राम डूंगरा जाट थाना जहांगीराबाद बुलन्दशहर हाल पता अकबरपुर बहरामपुर गली नं0 6 बुद्ध विहार थाना विजयनगर गाजियाबाद, उदय सिंह उर्फ करन उर्फ लाला पुत्र प्रताप सिंह नि0 406 ग्रीन होटल के पास अपार्टमेन्ट ग्रीन बेल्ट ग्राम बहरामपुर थाना विजयनगर तथा सचिन पुत्र जसवन्त नि0 म0नं0 242 गली नं0 2 गौशाला फाटक गऊपुरी थाना विजयनगर गाजियाबाद शामिल हैं।
उनके कब्जे से 2 तमंचा 03, जिन्दा कारतूस 01 खोका कारतूस 315 बोर, 2 चाकू, 4 फर्जी आधार कार्ड, 02 तार कटरव पाना चाबी, 6 मोबाइल फोन, 1000 रुपये नगद, छः बैटरी, 1 होण्डा अकोर्ड गाडी फर्जी नम्बर प्लेट तथा 1 स्कूटी एक्टिवा बरामद की है।
पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने आज भी कचहरी परिसर समेत शहर मेंकई स्थानों पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया।
कचहरी परिसर में एसपी सिटी तथा सिटी मजिस्टेªट और सीओ सिटी अभियान में जुटे। नई मंडी थाना क्षेत्र भोपा रोड पर बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग की गई। सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा और मंडी कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी खुद मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने बैंको की सुरक्षा का भी जायजा लिया तथा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली।
दूसरी ओर थाना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मदनी चैक पर थाना प्रभारी हरशरण शर्मा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जिसमें दर्जनों वाहनों की व्यक्तियों की तलाशी ली गई।
मंत्री संजीव बालियान की भी हुई कोर्ट परिसर में तलाशी
मुजफ्फरनगर। 2013 के दंगे में मंत्री संजीव बालियान व अन्य आरोपी एडीजे 4 की कोर्ट में पेश हुए। न्यायालय परिसर में घुसते समय पुलिस ने बाकायदा उनकी तलाशी ली।
पेशी से पहले गेट पर मंत्री संजीव बालियान की पुलिसर्किर्मयों ने तलाशी ली।2013 के दंगे में कोर्ट में पेश हुए मंत्री संजीव बालियान साथ मे रही वकीलों की भारी मौजूदगी एडीजी कोर्ट में हड़ताल होने के बावजूद नही हो पाई सुनवाई अब अगली तारीख पर होगी। आज पूर्व प्रमुख विरेंद्र सिंह तथा शिवसेना नेता बिट्टू सिखेडा भी भडकाऊ भाषण के मामले को लेकर कोर्ट में पेश हुए। संप्रदायिक दंगे में 65 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।
अवैध होर्डिंग और पाॅलीथिन के खिलाफ चला अभियान
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका की टीम के द्वारा पाॅलिथीन अभियान चलाकर 87 किलो पाॅलिथीन जब्त गई। इसके साथ ही शहर में लगे अवैध होर्डिंग पर अभियान चलाकर उनको हटाया गया। टीम में अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी रविंद्र सिंह राठी, कर अधीक्षक आर डी पोरवाल, राजस्व निरीक्षक विजय कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक उमाकांत शर्मा आदि व नगरपालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।
गंगनहर में एक और कार डूबने से हादसे में हरियाणा के एक युवक की मौत, दो बचे
मुजफ्फरनगर। तेज रफ्तार वाहनों के लिए गंग नहर पटरी मौत का मार्ग बन गई है। गुरुवार सुबह तेज गति से आ रही एक ब्रेजा कार पुरकाजी धमाल पुल के नजदीक गंग नहर में जा गिरी। हादसे में कार सवार हरियाणा निवासी चार युवक नहर में डूब गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नहर में डूबे लोगों की तलाश की। इस दौरान दो युवक तैरकर सुरक्षित बाहर आ सके। पुलिस के गोताखोरों ने एक युवक का शव बरामद कर लिया। कार सवार चैथा युवक लापता है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हरियाणा के पलवल के निवासी 28 वर्षीय मोहित पुत्र अमरपाल निवासी फुलवाड़ी पलवल , तीस वर्षीय अनुज पुत्र राजेंद्र निवासी कुशलीपुर, 25 वर्षीय भरत पुत्र बाबूराम निवासी कुशलीपुर तथा 28 वर्षीय अनिल पुत्र विजयपाल निवासी बहरौला, पलवल बुधवार रात एक बजे में ब्रेजा कार द्वारा पलवल से घूमने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। बताया गया है कि कार भरत चला रहा था। नहर पटरी पर तेज गति से चलते हुए पुरकाजी क्षेत्र में धमात पुल के पास कार अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरी। मोहित और अनुज किसी तरह बचकर बाहर आ गए जबकि भरत और अनिल गंग नहर में डूब गए। बचे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो पुरकाजी पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन से कार को बाहर निकाला। पुलिस के प्रयास से अनिल का शव बरामद हो गया, जबकि भारत का पता नहीं चला। पीएसी के जवान गोताखोर उसकी तलाश में लगे हुए थे। पुलिस ने चारों युवकों के परिजनों को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।परिजन सूचना मिलते ही घटनास्थल पहंुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सीएए और एनआरसी पर केंद्रित है फिल्म मुद्दा
मुजफ्फरनगर। हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री की क्षेत्रीय फिल्मों की कड़ी में पश्चिम उत्तर प्रदेश में शूट फिल्म शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली है और जो एनआरसी, एनपीआर, सीएए, ओसीआर जैसे मुद्दों के साथ तीन तलाक, दहेज, पानी की बर्बादी आदि विषयों को भी जनता के सामने लाने वाली है।
हरियाणवी फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले उत्तर कुमार और देहाती फिल्मों की बड़ी स्टार कविता जोशी को लेकर निर्देशक दिनेश चैधरी ने एक फिल्म मुद्दा नाम से बनाई है। फिल्म की एडिटिंग हो चुकी है डबिंग जारी है और अगले कुछ दिनों में यह यूट्यूब पर राजलक्ष्मी चैनल तले प्रदर्शित हो जाएगी। इससे पहले दिनेश चैधरी ने 2004 में धाकड़ छोरा फिल्म मात्र साढ़े चार लाख रुपये के बजट में बनाई थी जिसने लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपए का बिजनेस उस वक्त किया था। मुद्दा नाम से बनी फिल्म भी एक तरह से विकास की बहु नाम की फिल्म का ही अगला पड़ाव है। इस फिल्म में भी अभिनेत्री कविता जोशी, किरण नामक पात्र का किरदार निभा रही है जो गांव में तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ गांव को तरक्की की राह पर ले जाने का प्रयास भी करती है। फिल्म में जहां तीन तलाक, दहेज, पानी की बर्बादी, पेड़ का कटान, वृक्षारोपण के साथ महिला को आगे कर चुनाव लड़ा खुद प्रधानी आदि करने वालों पर काफी तंज कसे गए है। फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें एनआरसी, एनपीआर, सीएए, ओसीआर आदि कई मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया है। इस फिल्म में निर्देशक दिनेश चैधरी ने पात्र चयन में काफी सावधानी बरती है।
अपने स्वार्थ, लाभ, नेताओ को खुश करने के लिए एक किरदार किस तरह अपने मजहब के लोगों को भड़काता है और किस तरह एक युवक के निकाह के टूटने को साजिश के तहत इतना बड़ा मुद्दा बना देता है कि क्षेत्र में दंगे के आसार बन जाते हैं। लोग एक दूसरे के खून के प्यासे होने लगते है। फिल्म एनआरसी आदि को लेकर उभर रहे कई सवालों का जवाब है। फिल्म के कई डायलाॅग लोगो को झकझोर देंगे। फिल्म में पांच वक्त की नमाज अदा करने वाले एक अल्पसंख्यक जो व्यवस्था की लापरवाही, रिश्वतखोरी का शिकार बन अपना अमन चैन खो चुके है। उनके परिवार की वेदनाओं, परिस्थितियों को दिखाया गया। किस तरह उनके कांधे पर बंदूक रख कुछ ठेकेदार अपने मनसूबे पूर्ण करने का प्रयास करते है। फिल्म के कई डायलाॅग दर्शकों को बेहद पसंद आएंगे।
उत्तर कुमार, कविता जोशी की एक्टिंग फिल्म की जान रहेगी। इस फिल्म की शूटिंग गजरौला क्षेत्र के मंडी धनोरा के पास स्थित बछरावां और सरकडा गांव में हुई है। फिल्म में लकी अली मेकअप मैन है। कैमरामैन अंकित चैधरी, गिरीश गौतम है। फिल्म में उत्तर कुमार, कविता जोशी, विकास बालियान, मोनू धनकड़, दीपक भारद्वाज, संतोष जांगरा, उषा देवी, रामवीर तोमर, रीना, सुरजीत सिरोही, राजीव सिरोही, अमित भरु, अमित सहोटा, मुस्तकीम, देवराज, चमन सिंह आयशा खान, मोनू सहरावत, अभिषेक, प्रमोद कुमार, बिजेंद्र, विकास देवगन आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म का दर्शकों के साथ फिल्म समीक्षकों, सियासी हलकों को भी बेसब्री से इंतजार है।
सफलता की गारंटी बन चुकी उत्तर कुमार और कविता जोशी की फिल्मों का दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब आदि क्षेत्रों में खासा इंतजार रहता है। हाल फिलहाल यूट्यूब पर प्रदर्शित हो रही उत्तर कुमार की लगभग सभी फिल्में करोड़ो दर्शकों द्वारा देखी जाने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल है। मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, गजरौला देहाती फिल्म शूटिंग के गढ़ बन सकते है। अगर सरकार चाहे तो ये क्षेत्र माॅलीवुड फिल्म सेंटर बना इस क्षेत्र के युवाओं को फिल्म लाइन में आगे बढ़ने का मौका दिला सकते है। एक फिल्म ही एक वक्त में सैंकड़ो लोगो को काम देती है। कलाकार से ले तकनीशियन तक, निर्माता से निर्देशक तक फिल्म लाइन में काफी संभावनाएं है।
बुधवार, 12 फ़रवरी 2020
जब पुलिस ने ली एसपी सिटी व सिटी मजिस्टे्रट की तलाशी
मुजफ्फरनगर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान आज एसपी सिटी सतपाल ऑतिल व सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार की मौजूदगी में कचहरी में चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध लोगों की जांच की गई। एसपी सिटी ने कचहरी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि बगैर चैकिंग के किसी भी व्यक्ति को कोटज़् परिसर में न जाने दिया जाए। कचहरी सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है। देर रात जिले भर में भी पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया।
आज एसपी सिटी ने कचहरी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने एसपी सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर उनकी गहन तलाशी ली। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट परिसर व कचहरी में कई स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की। कचहरी सुरक्षा में फोर्स भी बढाया गया है। एसपी सिटी ने पुलिसकर्मियों को कोर्ट में आने वाले लोगों के सामान की तलाशी कराने के आदेश दिए है।
अबोध के दुष्कर्मी को 25 साल की कैद
मुजफ्फरनगर। थाना खतौली के ग्राम अहमदगढ़ में एक 5 वर्षीय बालिका के साथ वलात्कार करने के आरोप में आरोपी रूपेशी को 25 वर्ष की सज़ा व 50 हज़ार का जुर्माना किया गया है। जुर्माने की रकम से 25 हज़ार रुपए पीडि़ता के परिजनों को दिए जाने के आदेश दिए हैं। मामले की सुनवाई विशेष पॉक्सो अदालत एडीजे 8 संजीव कुमार तिवारी की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक पोक्सो दिनेश कुमार शर्मा ने पैरवी की। गत 11 अक्टूबर 2013 को घर के बाहर खेल रही बालिका के साथ गन्ने के खेत मे बलात्कार किया गया था।
दहेज हत्या के मामले में उम्र कैद
गत 13 अक्टूबर 2012 को थाना कोतवाली के ग्राम सुजडू में दहेज हत्या के मामले में आरोपी नासिर को उम्र कैद व 50 हज़ार जुर्माना किया गया है। जुर्माने की रकम से 25 हज़ार वादी बाबू को दिलाए जाने के आदेश हुए हैं। मामले की सुनवाई फास्ट टीक कोर्ट दो निशांत देव की कोर्ट में हुई। अभियोजन के अनुसार हसरती पत्नी नासिर की गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी।
बलात्कारी को कैद
गत 5 जनवरी2014 को एक युवती का अपहरण कर बलात्कार करने के मामले में आरोपी नीटू को दस वर्ष की सजा व 50 हज़ार का जुर्माना किया गया है। जुर्माने की रकम से 25 हजार रुपए पीडि़त परिजन को दिलाने के आदेश हुए है मामले की सुनवाई फेस्ट ट्रैक कोर्ट एक के जज़़ अंकुर शर्मा की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से एडी जी सी ऋतु चौधरी ने पैरवी की ।
दस लाख के माल से भरा ट्रक बदमाशों ने लूटा
मुजफ्फरनग। शामली रोड पर लालूखेड़ी के पास कार सवार बदमाशों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर करीब दस लाख के माल से भरा ट्रक लूट लिया। बदमाशों ने ड्राइवर का मोबाइल लूटकर उससे पीनना रजवाहे के पास फेंक दिया। ड्राइवर की सूचना पर पुलिस ने रात्रि में काफी देर भागदौड़ की, लेकिन पुलिस ट्रक को बरामद नहीं कर सकी।
पंजाब के जिला पटियाला का निवासी निवासी ट्रक ड्राइवर मीहा सिंह मंगलवार रात 11 बजे अपने ट्रक में टेपला पंजाब से लगभग 10 लाख का परचून का सामान भरकर बरेली के लिए चला था। ट्रक तितावी थाना क्षेत्र के गांव लालूखेड़ी के पास फौजी ढाबे के पास सुबह 4 बजे पहुंचा। वह ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर रहा था। अचानक सफेद रंग की कार सवार चार बदमाशों उसे तमंचों की नोंक पर ट्रक से नीचे उतार लिया। बदमाशों ने ड्राइवर को बंधक बना लिया। उनके दूसरे साथी ट्रक लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर से उसका मोबाइल भी लूट लिया। बदमाश उसे पीनना के पास रजवाहे पर फेंककर फरार हो गए। किसी तरह से ड्राइवर ने बंधनमुक्त होकर तितावी थाने पहुंचकर पुलिस को लूट की जानकारी दी। परचून से भरे ट्रक की लूट की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने रात्रि में बदमाशों की तलाश में दौड़ भाग की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...