बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

जन सामान्य को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जायें-जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि ओपीडी पूर्ण क्षमता के साथ चलाई जाये और चिकित्सक नियमित रूप से ओपीडी करे तथा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम जनता को उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि सभी एमओआईसी अपने लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करे तथा आकडो की फीडिंग पोर्टल पर कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं जनसामान्य को उपलब्ध कराये। स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सभी जरूरतमंदो को मिलना चाहिए। उन्होनेे कहा कि स्वास्थ्य विभाग की निरन्तर समीक्षा अपने स्तर से भी मुख्य चिकित्साधिकारी नियमित रूप से करते रहे।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे आज कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। जिलाधिकारी ने कहा कि पात्रों को ही योजना का लाभ मिले। उन्होने कहा कि अन्धता निवारण के लिए  कैम्प लगाये जाये। उन्होने कहा कि एमओआईसी एएनएम के साथ नियमित बैठक आयोजित करे। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व सब सैैन्टरों पर मूलभूत सुविधाए पूर्ण करना सुनिश्चत किया जाये। उन्होने कहा कि वहां का भवन, रंगाई पुताई, पानी, लाईट, सफाई आदि की व्यवस्था पूर्ण होनी चाहिए। उन्होने सभी एमओआईसी से कहा कि जो कार्य पूर्ण होने है उनकी लिस्ट बनाकर उपलब्ध कराई जाये। उन्होने निर्देश दिये कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व सब सैैन्टरों पर रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाना सुनिश्चत किया जाये। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का विभिन्न प्रचार प्रसार दलों के माध्यम से कराया जाये। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से आम जनमानस को जागरूक किया जाये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व सब सैैन्टरों पर होर्डिग्स, बैनर आदि लगाये जाये। उन्होने निर्देश दिये सभी नदी किनारे ग्रामों में मेडिकल कैम्प लगाये जाये और लोगों का परीक्षण किया जाये। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार जनसामान्य के स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति संवेदनषील है। सभी स्वास्थ्य सेवाओं का निषुल्क लाभ आम आदमी को उपलब्ध हो। उन्होने कहा कि प्रत्येेक रविवार को शासन के निर्देश पर पीएचसी सीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलांे का आयोजन किया जाये। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा प्रवीण चोपडा, सीएमएस डा अमिता तथा सभी एमओआईसी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।


राजस्व अमीन के 4 हत्यारो को उम्र कैद

मुजफ्फरनगर । जनपद की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने राजस्व अमीन के चार हत्यारो को दोषी करार देते हुए उम्र कैद के साथ जुर्माना की सजा सुनाई है । 
जनपद के थाना फु गाना क्षेत्र के गाँव बहावडी निवासी अंजुल मलिक पुत्र हरेन्द्र ने 27 फरवरी 2012 को थाना पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उसक ा पिता हरेन्द्र कुमार राजस्व विभाग में अमीन के पद पर कार्यरत था और चुनाव डयूटी कर वापिस घर आ रहा था कि रास्ते में अजीत पुत्र सुरेन्द्र , सूरज उर्फ काला पुत्र प्रकाश  निवासी गण गाँव बहावडी थाना फुगाना व इनके साथी अनिल पुत्र मलखान निवासी वहलना थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर , सुनील पुत्र विद्या प्रजापति निवासी रामपुर मिले । इन लोगो ने गोली मार कर मेरे पिता हरेन्द्र कुमार की हत्या कर दी । हत्या का कारण गाँव की रंजिश बताई गयी । इस मुकदमें की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निशान्त देव की अदालत फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या 2 में हुई । जिसमें सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फिरोज जैदी ने अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करते हुए मुकदमा सिद्ध करने के लिए 8 लोगो की गवाही कराते हुए अपनी दलील व सबूत पेश किये । विद्वान न्यायाधीश ने दोनो पक्षों की दलील व सबूतो के साथ गवाहो के बयानात पर गौर करते हुए अजीत पुत्र सुरेन्द्र , सूरज उर्फ काला पुत्र प्रकाश  निवासी गण गाँव बहावडी थाना फुगाना ,अनिल पुत्र मलखान निवासी वहलना थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर व  सुनील पुत्र विद्या प्रजापति निवासी रामपुर को हरेन्द्र कुमार की हत्या करने का दोषी करार देते सभी को उम्र कैद के साथ प्रत्येक पर 50-50 हजार रूपया का जुर्माना की सजा सुनाई है ।  अदालत ने जुर्माना की कुल रकम में से एक लाख 50 हजार रूपया मतृक के वारिसान को देने का आदेश भी दिया है ।  अभियुक्त अनिल पुत्र मलखान निवासी वहलना थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर के अदालत में हाजिर न होने पर उसकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया गया था । आज यह अभियुक्त भी अदालत में पेश हुआ । 


दूल्हे का हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल होने से सनसनी

मुजफ्फरनगर । हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद विवाह समारोहों में हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। शहर में एक विवाह समारोह में एक दूल्हो खुद हाथ में पिस्टल लेकर हवा में गोलियां दागते दिखा तो लोग तमाम तरह की चर्चाएं करते देखे गए। खास बात यह है कि उसकी बारात में शामिल किसी बाराती ने ही यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद यह खूब वायरल हुआ।
वीडियो में दिख रहा है कि बग्घी पर खड़ा दूल्हा हवा में पिस्टल लहराते हुए गोलियां दाग रहा है। एक व्यक्ति उसके साथ खड़ा है। संभवत: उसी व्यक्ति ने उसे पिस्टल दिया है। बाद में दूल्हा फायरिंग कर चुकता है तो उक्त व्यक्ति उसके हाथ से पिस्टल लेकर नीचे उतर जाता है। देखने में लग रहा है कि उक्त पिस्टल लाइसेंसी है। वीडियो वायरल होने के बाद इसे लेकर तमाम चर्चाएं रहीं। हालांकि वीडियो पुलिस तक भी पहुंची है और  पुलिस इसकी जांच के बाद यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उक्त वीडियो कहां का है। वैसे उक्त वीडियो नई मंडी इलाके का बताया गया है। अगर मामला पकड़ में आता है तो दूल्हे को लेने के देने पड़ सकते हैं। 


हादसे में युवक की मौत

मुज़फ्फरनगर ।अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों में मचा कोहराम मच गया।


दिन छिपते ही शहर के बाहरी छोर पर बामण हेडी पुल से पहले किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क पार कर रहा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे आस पास से गुजर रहे राहगीरों एंव ग्रामीणों ने तुरन्त ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गम्भीरता के चलते डॉक्टरों ने घायल को मेरठ रेफर कर दिया मगर रास्ते में ही घायल युवक की मौत हो गई जिसके बाद परिजन एंव ग्रामीण मृतक को दोबारा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मृतक के शव को मोर्चरी भेज घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी है ।


बुरका पहन कर टिक टॉक बनाना पड़ा महंगा

मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर में बुर्का पहनकर टिक टॉक पर वीडियो बनाना बहुत मंहगा पड गया।बुर्का पहनकर कोई भी संगीन वारदात करने के शक में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
मामला बुधवार दोपहर का है जब दो बाइक सवार युवक शाहपुर मोड़ के पास पहुंचे जिनमें एक युवक बुर्का पहने हुए था।वह दोनों सड़क पर खड़े होकर मोबाइल से टिक टॉक पर वीडियो बनाने लगे तभी उधर से पुलिस आ गई।और युवक को बुर्का पहने हुए देखकर मामला संदिग्ध मानते हुए बाइक समेत उन्हें हिरासत में ले लिया।पुलिस का कहना है कि इस तरह बुर्का पहनकर हाईवे पर फिरना  संदिग्ध है।बुर्का पहनकर युवक कोई भी संगीन वारदात कर सकते थे।पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम सद्दाम पुत्र शकील व मोहनीश पुत्र महबूब निवासी खतौली बताया। पुलिस दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही थी।


शनिवार, 18 जनवरी 2020

स्वतंत्रदेव सिंह की कार्य पद्धति को देखा’ स्वतंत्रदेव ने महत्वपूर्ण दायित्व निभाए- सीएम

Lko- CM  योगी आदित्यनाथ का बयान


‘स्वतंत्रदेव सिंह की कार्य पद्धति को देखा’ स्वतंत्रदेव ने महत्वपूर्ण दायित्व निभाए- सीएम 


बेहतरीन कार्य पद्धति का परिणाम दिखा-12 उपचुनाव में बीजेपी 9 सीट जीती-CM 


संगठन और सरकार में तालमेल,बेहतर तालमेल से उपचुनाव में जीत मिली’,आन-बान की लड़ाई कई पीढ़ियों ने लड़ी-CM 


श्याम प्रसाद ने बलिदान दिया,एक विधान, एक निशान, एक संविधान की लड़ाई लड़ी-CM 


हजारों सैनिक कश्मीर के लिए शहीद हुए,पीएम मोदी ने धारा 370 हटाई,भाग्यशाली है कि 370 हटते देखा-CM  


तीन तलाक के कलंक को खत्म किया,मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिया,शाहबानो केस में SC ने फैसला दिया था- CM 


कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटा था,कई पीढ़ियां राम मंदिर के लिए बीत गई,15-20 सालों में हिन्दुओं ने उग्र आंदोलन किया-CM 


हिन्दू शहीद और अपमानित हुआ,कांग्रेस ने राम मंदिर में अड़ंगा लगाया था,सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर पर अड़ंगा लगाया- CM


डे-टू-डे सुनवाई का विरोध किया कांग्रेस ने,राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया,भाग्यशाली हैं राम मंदिर बनते देखेंगे-CM  


शरणार्थियों को नागरिकता नहीं मिल पाई,पाकिस्तान से भगाए गए लोग,शरणार्थियों को सिर्फ शिविरों में रखा गया,बड़ी संख्या में देश में शरणार्थी हैं- CAA अभिनंदनीय पहल –CM 


नागरिकता कानून का स्वागत होना चाहिए,CAA नागरिकता देने का कानून-CM


शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

माउंट लिट्रा जी स्कूल में दो दिवसीय साइंस कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम

माउंट लिट्रा जी स्कूल में दो दिवसीय साइंस कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम
मुजफ्फरनगर 17 जनवरी प्राप्त समाचार के अनुसार
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल गांधी कॉलोनी लिंक रोड मुजफ्फरनगर मे 15.01.2020 से 16.01.2020 दो दिवसीय "साइंस कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम" सीबीएसई की ओर से संपन्न कराया गया। इस कार्यशाला में सीबीएसई की ओर से आरके श्रीवास्तव ने उपस्थित होकर शिक्षकों को विज्ञान विषय को नवीन व प्रभावी ढंग से पढ़ाने हेतु प्रशिक्षित किया।
उन्होंने अध्यापकों को समझाया कि विज्ञान वास्तव में सभी के जीवन को सरल बनाने के लिए है। छात्र जब अपने दैनिक जीवन में पढ़ाए गए विज्ञान का उपयोग करने लगे जिससे छात्र तथा समाज लाभान्वित हो सके। साथ ही उन्होंने शिक्षण की विधियों प्रश्न पत्र बनाने तथा शिक्षण को अधिक रुचिकर बनाने की नई विधियां बताई। 
इस अवसर पर मुजफ्फरनगर के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने उपस्थित होकर इस कार्यशाला से लाभ प्राप्त कर स्वयं की शिक्षण विधियों को उन्नत किया, ताकि भविष्य में इन नीतियों को अपनाकर छात्रों का सर्वागीण विकास कर सकें। कार्यशाला में आए सभी स्कूलों के अध्यापकों ने अपने अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर विद्यालय निर्देशिका श्रीमती चारु भारद्वाज, प्रधानाचार्य डॉ पीयूष गुप्ता प्रधानाचार्य श्रीमती रमनीत ने उपस्थित होकर आगंतुकों का आभार व्यक्त किया वह इस महत्वपूर्ण कार्य हेतु आरके श्रीवास्तव का धन्यवाद किया।


दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज 

दिल्ली
 
दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज 


राष्ट्रपति भवन ने फैसले की जानकारी दी


गृह मंत्रालय ने भेजी थी राष्ट्रपति को याचिका


दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की थी


गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से सिफारिश की थी 


22 जनवरी को सुबह 7 बजे होनी है फांसी।


भारतीय किसान यूनियन (तोमर) कि एक मिटिग A D M प्रशाशन से कि गयी

मुजफ्फरनगर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) कि एक मिटिग A D M प्रशाशन से कि गयी जिसमें रेलवै में जिनकी जमीन गयी थी वो सभी किसान भी मिटिग थे भाकियू (तोमर) के ब्लाक अध्यक्ष विशाल अहलावत ने किसानों के हक में जितनी भी बात कही वो सभी अधिकारियों ने मान ली है और एक महीने में सभी समस्याओं का होगा समाधान ।


UP BJP के नवनिर्वाचित अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का बयान

Lko- UP BJP के नवनिर्वाचित अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का बयान- 


बीजेपी कार्यकर्ता तपस्वी हैं-SD 


‘कुछ मिले या न मिले तिरंगा झुकने नहीं देते,भारत माता के लिए जीवन कुर्बान,संस्कार बीजेपी में ही मिल सकते हैं-SD 


बीजेपी कार्यकर्ताओं में कुंठा नहीं होती,पद नहीं मिलने पर कुंठा नहीं होती-SD 


‘बीजेपी संगठन में मोदी जैसे नेता पैदा हुए’- SD


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...