DUNIYA लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
DUNIYA लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

चीन को एक और झटका भारत के बाद अमेरिका ने किया टिकटोक बैन

टीआर ब्यूरो l


वॉशिंगटन l अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की एप टिकटॉक पर बैन लगाने का आदेश दे दिया है. उन्होंने इस ऐप को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. आदेश के मुताबिक अमेरिका टिकटॉक चलाने वाली चीन की कंपनी बाइट डांस के साथ अगले 45 दिनों तक कोई कारोबार नहीं करेगी. ट्रंप ने आरोप लगाया है कि टिकटॉक यूजर्स के डेटा को चीन की सरकार को देती है. बता दें कि भारत ने भी पिछले महीने टिकटॉक पर बैन लगा दिया था. 


 टिकटोक बैन पर ये बोले ट्रंप


कोरोना के प्रकोप के बाद से ही ट्रंप चीन से बेहद नाराज़ चल रहे हैं. उन्होंने खुलेआम कई बार चीन पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाया है. एक हफ्ते पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को बैन करने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि वो कई सारे विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं. गुरुवार को ट्रंप ने चीन की एक और ऐप वी चैट को भी बैन करने का आदेश दिया. टिकटॉक पर बैन लगाने के बाद ट्रंप ने कहा, 'पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (चीन) में कंपनियों द्वारा विकसित और स्वामित्व वाली मोबाइल एप्लिकेशन से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और अर्थव्यवस्था को खतरा बना रहता है.'


बुधवार, 5 अगस्त 2020

लेबनान में भीषण धमाका, 4000 लोग घायल, 78 मरे 


नई दिल्ली। इजरायल और सीरिया के पड़ोस में स्थित देश लेबनान की राजधानी बेरुत में मंगलवार को काफी बड़ा धमाका हुआ. हादसे में करीब 4000 लोग घायल हो गए हैं और अब तक कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई है. लेकिन पीड़ितों के आंकड़े अभी बढ़ सकते हैं. धमाके को छोटे परमाणु बम जैसा विस्फोट कहा जा रहा है. 
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि यह धमाका बंदरगाह के पास स्थित उस गोदाम में हुआ जहां कथित तौर से एक जहाज से जब्त किया गया 2750 टन विस्फोटक रखा गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, बेरुत में हुए विस्फोट का आकार हिरोशिमा में किए गए परमाणु बम विस्फोट के पांचवें हिस्से के बराबर था. विस्फोट से करीब 3 किलोटन ज्छज् एनर्जी पैदा हुई.


तालिबानियों के कब्जे से मुक्त कराए गए  छह भारतीय इंजीनियर 


काबुल. अफगानिस्तान में मई 2018 में किडनैप किए गए सात भारतीय इंजीनियरों को अगवा कर लिया गया था. विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि उन 7 बंधकों में से दो को 31 जुलाई को मुक्त करा लिया गया है और उन्हें देश वापिस ले आया गया है. इस तरह छुड़ाए गए बंधकों की संख्या की संख्या छह हो गई है. अब केवल एक भारतीय नागरिक तालिबानियों  के कब्जे में हैं. 
मई 2018 में सात भारतीय और उनके अफगान ड्राइवर को तालिबान के एक गुट ने तब अगवा कर लिया था जब वे अफगान सरकार द्वारा संचालित बिजली परियोजनाओं पर काम कर रहे थे. इन सभी का अपहरण उत्तरी बागलान प्रांत से किया गया. इन बंधकों में से एक को मार्च 2019 में मुक्त करा लिया गया था जबकि अन्य तीन को बागराम जेल से अक्टूबर 2019 में छोड़ा गया. अमेरिकी सेना के कब्ज़े से 11 तालिबानी आतंकियों को रिहा करने के बाद ही उसे छोड़ा गया था. समूह के अकेले सदस्य की स्थिति के बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान सरकार को भारतीयों की रिहाई के लिए धन्यवाद दिया है.


रविवार, 2 अगस्त 2020

19सितंबर से होगा आईपीएल का आगाज, मिली मंजूरी

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर बीसीसीआई पूरे जोर से जुटा है। यूएई में इस साल सितंबर से नवंबर के बीच आयोजित किए जाने वाले लीग के 13वें सीजन को लेकर अभी भी कई पहलुओं पर काम होना बाकी है और इन्हीं को लेकर आज यानी रविवार 2 अगस्त को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में लीग के कार्यक्रम और मैचों की टाइमिंग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा जारी है। इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए हैं। बीसीसीआई ने 19 सितंबर से 10 नवंबर तक लीग के 13 वें संस्करण का आयोजन करने का फैसला किया है। यानी आईपीएल 51 नहीं बल्कि 53 दिनों का होगा।


शनिवार, 1 अगस्त 2020

अमेरिका में हवा में टकराए दो विमान, कई लोग मरे

वाशिंग्टन। आज सुबह अलास्का प्रांत में हवा में दो विमानों के आपस में टकराने से सात लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के अलास्का प्रांत में केनाई प्रायद्वीप पर सोल्तोना हवाई अड्डे के पास हवा में शुक्रवार सुबह दो विमानों की आपस में टक्कर हो गई। संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) के एक बयान के अनुसार सुबह करीब 8:30 बजे हवाई अड्डे से उत्तर-पूर्व में दो मील की दूरी पर एक इंजन वाले डी हैविलैंड डीएचसी -2 बीवर विमान दूसरे दो इंजन वाले पाइपर-पी12 विमान से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मारे गए लोगों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के एक स्टेट असेंबली मेंबर गैरी नोप भी शामिल हैं।


शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

चीनी फाइटर प्लेन ने चीन सागर में कई बमबारी

पेइचिंग। दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी युद्धाभ्‍यास के बाद अब चीन के बमवर्षक विमानों ने इस विवादित इलाके में गुरुवार को जोरदार युद्धाभ्‍यास किया है। इस अभ्‍यास में चीन के सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले H-6G और H-6J विमानों ने हिस्‍सा लिया। इन चीनी विमानों ने रात में भी साउथ चाइना सी में युद्धाभ्‍यास करके अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। ऐसा पहली बार है कि चीन के नए नवेले H-6J बमवर्षक विमानों ने किसी सैन्‍य अभ्यास में हिस्‍सा लिया है। 


चीन के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि एच-6 व‍िमानों ने लंबी दूरी तक हमला करने और समुद्र में स्थित टारगेट को तबाह करने का परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्‍ता रेन गुआकिआंग ने कहा कि यह चीन की सेना की तैयारियों को और मजबूत करने के प्रयासों का हिस्‍सा है। मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि ठीक-ठीक किस जगह पर ये अभ्‍यास किए गए। चीन की एयरफोर्स के साथ नौसेना भी दक्षिण चीन सागर में युद्धाभ्‍यास कर रही है। चीन ने इसी इलाके में स्थित अपने कृत्रिम विवादित द्वीपों पर फाइटर जेट तैनात कर रखे हैं। 


माना जा रहा है कि चीन ने एच-6 बमवर्षक विमानों के जरिए दक्षिण चीन सागर में तैनात अमेरिकी युद्धपोतों को निशाना बनाने का अभ्‍यास किया है। इससे पहले ताइवान के आसपास उड़ान भर रहे एक अमेरिकी जासूसी प्लेन को चीन ने धमकी देकर दूर खदेड़ दिया था। इसके बाद तमतमाए अमेरिका ने इस इलाके में अपनी स्ट्रैटजिक बॉम्बर एयरक्राफ्ट की गश्त बढ़ा दी है। अमेरिका ने प्रशांत महासागर के गुआम नेवल बेस पर तैनात बी-1 स्ट्रैटजिक बॉम्बर को इस इलाके में गश्त के लिए भेज दिया। इस विमान ने यूएसएस रोनाल्ड रीगन एयरक्राफ्ट कैरियर के साथ मिलकर चीन के नजदीक फिलीपीन सागर और साउथ चाइना सी में गश्त लगाई। इस विमान के साथ अमेरिका के जंगी जहाजों का पूरा काफिला उड़ा रहा था। माना जा रहा है कि चीन के चेतावनी के जवाब में अमेरिका ने यह शक्ति प्रदर्शन किया है।


पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान पर किया रॉकेट हमला, 9 लोगों की मौत 50 से ज्यादा घायल

 
कंधार. अफगानिस्तान ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी सेना ने उसके आबादी वाले इलाकों में रॉकेट से हमला किया है जिसमें 9 आम नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 50 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए अफगान बलों को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.
अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी  के मुताबिक पाकिस्तान सेना ने कंधार के स्पिन बोल्डक जिले के आबादी वाले इलाके में रॉकेट दागे हैं. इस हमले में मारे गए लोगों में महिलाऐं और बच्चे भी बताए जा रहे हैं. इससे कुछ ही घंटो पहले अफगानिस्तान में गुरुवार देर शाम हुए एक कार बम धमाके में 8 लोग मारे गए हैं जबकि 30 से ज्यादा घायल हो गए हैं. ये बम धमाका अफगानिस्तान के मध्य लोगार प्रांत में एक कार के जरिए अंजाम दिया गया था. इस बम धमाके के पीछे तालिबान का हाथ बताया जा रहा है हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.


मंगल ग्रह के रहस्य जानने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष यान रवाना

केप कैरनेवल। मंगल ग्रह के रहस्य को जानने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बृहस्पतिवार को मंगल मिशन ‘मार्स 2020’ लॉन्च किया। शक्तिशाली एटलस वी रॉकेट सुबह 7:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) केप कनेरवल अंतरिक्ष स्टेशन से अब तक के सबसे बड़े कार के आकार वाले रोवर को लेकर लाल गृह के लिए रवाना हुआ।


इस रोवर में 25 कैमरे, माइक, ड्रिल और लेजर लाइटें लगी हैं। यह करीब 30 करोड़ मील की दूरी तय कर सात महीने बाद अगले साल फरवरी में मंगल पर पहुंचेगा और वहां से पत्थर और मिट्टी लेकर धरती पर आएगा, जिससे वैज्ञानिक मंगल पर प्राचीन जीवन के साक्ष्य तलाशेंगे।


नासा का यह मिशन इस साल दुनिया का तीसरा मंगल मिशन है। चीन और यूएई ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने महत्वाकांक्षी मंगल मिशन को रवाना किया है। तीनों के अगले साल फरवरी में पहुंचने की उम्मीद है। नासा का रोवर लाल गृह की सतह में छेद कर अंदर से सूक्ष्म भूवैज्ञानिक नमूनों को इकट्ठा करेगा और 2031 तक इन्हें लेकर वापस लौटेगा।


नासा ने रोवर के साथ इनजिन्युटी नाम का एक छोटा हेलिकॉप्टर भी मंगल पर भेजा। रोवर इसे मंगल की सतह पर छोड़ेगा। यह हेलिकॉप्टर मंगल की सतह पर अकेले उड़ान भरने का प्रयास करेगा। मंगल के बेहद विरल वातावरण के बीच उड़ान भरने के दौरान यह हेलिकॉप्टर सतह से 10 फीट ऊंचा उठेगा और एक बार में 6 फीट आगे तक जाएगा। हर प्रयास के साथ यह और आगे बढ़ने की कोशिश करेगा।


बुधवार, 29 जुलाई 2020

भारत आ रहे राफेल के ठिकाने के पास ईरान ने दागी मिसाइल

दुबई. अमेरिका और ईरान में जारी तनाव मंगलवार को तब और बढ़ गया जब पहले ईरानी सेना ने अमेरिकी युद्ध पोत की एक डमी को मिसाइल से उड़ाया और फिर संयुक्त अरब अमीरात स्थित फ्रांस के अल धाफ्रा हवाई ठिकाने के पास समुद्र में कई मिसाइलें दागीं. ये वही बेस हैं जहां आज भारत पहुंचने वाले 5 राफेल फाइटर जेट भी खड़े थे. इस ईरानी मिसाइल परीक्षण के बाद पूरे फ्रांसीसी बेस को हाई अलर्ट कर दिया गया और भारतीय पायलट भी पूरी रात अलर्ट पर रहे.


इससे कुछ ही देर पहले ईरान ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें समुद्र में अमेरिकी युद्धपोत जैसी दिखने वाली एक डमी को मिसाइल से निशाना बनाया गया था. इस वीडियो को अमेरिकी सेनाओं ने ईरान की चेतावनी की तरह लिया है और फिलहाल मिडिल ईस्ट के सभी रीजनल बेस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने ईरानी मिसाइल टेस्ट की पुष्टि की और बताया कि मंगलवार को ईरान ने स्ट्रेट ऑफ़ हरमुज के पास कई मिसाइलें दागी थीं. मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले एक ईरानी पैसेंजर प्लेन को अमेरिकी जेट विमानों ने इराक की एयरस्पेस में घेर लिया था, ईरान की ये प्रतिक्रिया उसी का नतीजा मानी जा रही है. ईरान ने ताकत के प्रदर्शन के लिए ही अमेरिकी और फ्रांसीसी सैन्य ठिकानों के इतना पास मिसाइल परीक्षण किया है.


मंगलवार, 28 जुलाई 2020

गुरुद्वारे को मस्जिद में बदलने की कोशिश पर रोष


नयी दिल्ली। लाहौर में एक ऐतिहासिक गुरुद्वारे को कुछ लोगों की तरफ से मस्जिद में बदलने की कोशिश की खबरों पर सिख समुदाय में रोष है। भारत ने इसे लेकर पाकिस्तान के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, लाहौर के नौलखा बाजार में भाई तारू सिंह जी के शहादत स्थल पर बने गुरुद्वारा शहीदी स्थान को मस्जिद शाहिद गंज स्थल का दावा करने और उसे मस्जिद बनाने की रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान उच्चायोग के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है।


गुरुद्वारा उस स्थान पर बना एक ऐतिहासिक स्थल है जहां भाई तारू सिंह ने साल 1745 में घातक चोटों का सामना किया था। श्रीवास्तव ने कहा, “गुरुद्वारा सिख समुदाय की श्रद्धा और पवित्र स्थल माना जाता है। इस घटना को भारत में गंभीर चिंता के साथ देखा जा रहा है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के लिए इंसाफ की मांग की जा रही है।”


सोमवार, 27 जुलाई 2020

फ्रांस से भारत के लिए रवाना हुए पांच राफेल, 29 जुलाई को अंबाला  पहुंचेंगे 


नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में चीन से तनातनी के बीच दुनिया का सबसे ताकतवार लड़ाकू विमान राफेल 29 जुलाई को भारत पहुंच जाएगा। 5 राफेल लड़ाकू विमानों ने फ्रांस के एयरबेस से भारत के लिए उड़ान भर दी है। भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट 7000 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करके बुधवार को अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे। राफेल से भारतीय वायुसेना की मौजूदा ताकत में जबर्दस्त इजाफा होगा क्योंकि पांचवी जेनरेशन के इस लड़ाकू जेट की मारक क्षमता जैसा लड़ाकू विमान चीन और पाकिस्तान के पास नहीं हैं।
फ्रांस से रवाना हुए इन विमानों को संयुक्त अरब अमीरात में एक एयरबेस पर उतारा जाएगा और फ्रांस के टैंकर विमान से ईंधन भरा जाएगा। इसके बाद विमान अंबाला एयरबेस के लिए आगे का सफर तय करेंगे। फ्रांस से राफेल विमानों को 17 गोल्डेन एरोज कमांडिंग आफीसर के पायलट लेकर आ रहे हैं। सभी पायलटों को फ्रांसीसी दसॉल्ट एविएशन कंपनी द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। इन्‍हें अंबाला के एयरफोर्स स्टेशन पर 29 जुलाई को वायुसेना में शामिल किया जाएगा।


एक और डिजिटल स्ट्राइक, 47 और चीनी ऐप बैन होने से बिलबिलाया चीन


 


नई दिल्ली। मोदी सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 47 और चीनी ऐप को प्रतिबंधित कर दिए जाने से चीन बिलबिला उठा है। पिछले महीने 59 चाइनीज को भारत में बैन कर दिया गया था।  जानकारी के मुताबिक जल्द ही इसकी सूची जारी की जाएगी। इसके अलावा करीब 250 चीनी ऐप्स की एक सूची बनाई जा रही है, जिनकी जांच की जानी है। इनपर यूजर की गोपनीयता को भंग करने का आरोप है।


आपको बता दें कि इससे पहले भारत सरकार ने चीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 59 चाइनीज चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया गया था। इसमें टिकटॉक, शेयर इट, यूसी ब्राउजर, हेलो, विगो, जैसे ऐप शामिल हैं। आईटी मंत्रालय ने कहा था कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं। इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये ऐप ''उपयोगकर्ताओं के डेटा को चुराकर, उन्हें भारत के बाहर स्थित सर्वर को अनधिकृत तरीके से भेजते हैं।


पहले चरण में बैन की गईं चाइनीज ऐप्स


1. TikTok
2. Shareit
3. Kwai
4. UC Browser
5. Baidu map
6. Shein
7. Clash of Kings
8. DU battery saver
9. Helo
10. Likee
11. YouCam makeup
12. Mi Community
13. CM Browers
14. Virus Cleaner
15. APUS Browser
16. ROMWE
17. Club Factory
18. Newsdog
19. Beutry Plus
20. WeChat
21. UC News
22. QQ Mail
23. Weibo
24. Xender
25. QQ Music
26. QQ Newsfeed
27. Bigo Live
28. SelfieCity
29. Mail Master
30. Parallel Space
31. Mi Video Call – Xiaomi
32. WeSync
33. ES File Explorer
34. Viva Video – QU Video Inc
35. Meitu
36. Vigo Video
37. New Video Status
38. DU Recorder
39. Vault- Hide
40. Cache Cleaner DU App studio
41. DU Cleaner
42. DU Browser
43. Hago Play With New Friends
44. Cam Scanner
45. Clean Master – Cheetah Mobile
46. Wonder Camera
47. Photo Wonder
48. QQ Player
49. We Meet
50. Sweet Selfie
51. Baidu Translate
52. Vmate
53. QQ International
54. QQ Security Center
55. QQ Launcher
56. U Video
57. V fly Status Video
58. Mobile Legends
59. DU Privacy


रविवार, 26 जुलाई 2020

अमेरिका में भीषण चक्रवाती तूफान से तबाही का खतरा

मियामी। अमेरिका में तबाही के तूफान उष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘हन्ना’ को लेकर संकट बढ गया है। आज सुबह (भारतीय समयानुसार) यह तूफान टेक्सास तट से टकराया। बताया जा रहा है कि मियामी के आसपास यह भारी तबाही मचा सकता है, वहीं इससे कारण बड़े-बड़े बवंडर उठने का खतरा पैदा हो गया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद से लोग दहशत में हैं।


मौसम विभाग ने कहा है कि टेक्सास में 5 से 10 इंच तक बारिश हो सकती है। इससे तटीय इलाके पूरी तरह से प्रभावित हो सकते हैं। इससे यहां जानमाल का खतरा है। क्लोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी के तूफान शोधकर्ता फिल क्लॉटजबैक के मुताबिक, हन्ना आठ अटलांटिक चक्रवातों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है।


शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

48 हजार किलोमीटर की गति से धरती के करीब आ रहा बड़ा खतरा

न्यूयॉर्क. एक बड़ा खतरा आज धरती के करीब होगा. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक अलर्ट जारी किया है कि करीब 170 मीटर बड़ा उल्का पिंड या ऐस्टेरॉयड शुक्रवार को पृथ्वी के बेहद करीब से होकर गुजरेगा. '2020 एनडी' नाम का यह ऐस्टेरॉयड पृथ्वी से करीब .034 एस्ट्रोनॉमिकल यूनिट (50 लाख 86 हजार 328 किलोमीटर) दूर से होकर गुजरेगा. नासा ने कहा कि इतने करीब से गुजरने वाले ऐस्टेरॉयड को संभावित खतरे वाली लिस्ट में रखा जाता है. इस ऐस्टेरॉयड की रफ्तार 48 हजार किलोमीटर प्रति घंटा है.


इससे पहले पांच जून को एक ऐस्टेरॉयड पृथ्वी से 1 लाख 90 हजार मील की दूरी से होकर निकला था. ऐस्टेरॉयड '2020 एलडी' पृथ्वी और चंद्रमा के बीच से होकर निकला था. इसका आकार 400 फीट था. वैज्ञानिकों को सात जून तक इसके बारे में कोई खबर नहीं थी. हालांकि, वैज्ञानिकों ने बताया था कि यह ऐस्टेरॉयड ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन यह 2013 में साइबेरिया में कहर बरपाने वाले चेल्याबिंस्क सैटेलाइट से बड़ा था.


नासा ने कहा कि 0.05 एस्ट्रोनॉमिकल यूनिट या उससे कम दूसरी से गुजरने वाले ऐस्टेरॉयड के पृथ्वी के करीब आने का खतरा होता है. यह जरूरी नहीं है कि इसका असर पृथ्वी पर पड़ेगा. द प्लेनेटरी सोसाइटी के अनुसार, तीन फीट के लगभग 1 अरब ऐस्टेरॉयड मौजूद हैं, लेकिन इनसे पृथ्वी के लिए कोई खतरा नहीं है। 90 फीट से बड़े ऐस्टेरॉयड से पृथ्वी को काफी नुकसान पहुंचने का खतरा होता है। हर साल करीब 30 छोटे ऐस्टेरॉयड पृथ्वी से टकराते हैं, लेकिन पृथ्वी पर बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.


ईरानी यात्री विमान और अमेरिकी फाइटर प्लेन की टक्कर बाल बाल बची

नई दिल्ली. बीती रात सीरिया के आसमान में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, ईरान का एक पैसेंजर प्लेन सीरिया के एयरस्पेस से होकर उड़ान भर रहा था. तभी दो अमेरिकी फाइटर एयरक्राफ्ट उसके पास आ गए. हादसे से बचने के लिए विमान के पायलट ने अल्टीट्यूड बदला जिसके चलते विमान के अंदर कुछ यात्री घायल हो गए.


महान एयरलाइन के प्लेन में सवार कुछ यात्री बेहोश होकर विमान के फर्श पर गिर गए. ये विमान तेहरान से बेरूत जा रहा था. फिलहाल ईरान ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि, अमेरिकी वायुसेना का कहना है कि एफ-15 फाइटर प्लेन सुरक्षित दूरी पर थे. इस घटना से अमेरिका और ईरान के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है.


तेहरान और वाशिंगटन के रिश्तों में 2018 से ही कड़वाहट आ गई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के 2015 परमाणु समझौते के साथ छह शक्तियों को खुद को अलग कर लिया था और ईरान की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए उस पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे.


ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी IRIB के मुताबिक, इस हादसे में कुछ यात्रियों के सिर पर चोट आई, जबकि एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक बुजुर्ग यात्री फर्श पर गिरा पड़ा था. सभी यात्रियों को बेरूत हवाई अड्डे पर उतार दिया गया है. जिन यात्रियों को चोटें आई हैं, उनका इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही विमान वापस तेहरान आ गया है.


रविवार, 19 जुलाई 2020

पांच हजार वर्ष पहले इस महाबली ने उड़ाया था विमान

कोलंबो। पांच हजार वर्ष पहले हवाई जहाज उड़ाने की बात काल्पनिक नहीं हैं। श्रीलंका की सरकार ने एक विज्ञापन जारी कर लोगों से रावण के बारे में कोई भी दस्तावेज शेयर करने को कहा है. ये विज्ञापन पर्यटन और उड्डयन मंत्रालय ने अलग-अलग अखबार में जारी किया है.



 


विज्ञापन में लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे राजा रावण से संबंधित कोई भी दस्तावेज या किताबें शेयर कर सकते हैं ताकि सरकार को पौराणिक राजा और खोई विरासत पर एक महत्वाकांक्षी रिसर्च करने में मदद मिल सके. श्रीलंकाई सरकार का मानना ​​है कि रावण दुनिया का पहला विमान चालक था और उसने 5,000 साल पहले उड़ान भरी थी. देश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने अब प्राचीन काल में उड़ान भरने के लिए उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए तरीकों को समझने के लिए एक पहल शुरू की है.


ये पौराणिक कथा नहीं, तथ्य है!


कोलंबो से टेलीफोन पर एक चैनल से बात करते हुए, सिविल एविएशन अथॉरिटी के पूर्व उपाध्यक्ष शशि दानतुंज ने कहा कि उनके पास ये साबित करने के लिए ढेर सारे तथ्य हैं कि रावण विमान का इस्तेमाल करने वाला पहला व्यक्ति था. उन्होंने आगे कहा, 'राजा रावण एक प्रतिभाशाली व्यक्ति थे. वो उड़ान भरने वाले पहले व्यक्ति थे. ये पौराणिक कथा नहीं है. ये एक तथ्य है. इस पर एक विस्तृत शोध किए जाने की आवश्यकता है. अगले पांच वर्षों में, हम ये साबित करेंगे.'


गुरुवार, 16 जुलाई 2020

ट्रायल सफल, जल्द मिलेगी कोरोना की दवा

लंदन. कोरोना वायरस के उपचार के लिए दवा जल्द मिलेगी. ब्रिटेन की ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविड-19 वैक्सीन  का पहला ह्यूमन ट्रायल सफल हो गया है. ब्राजील में किए गए ह्यूमन ट्रायल के बेहतरीन नतीजे आए हैं. ट्रायल में शामिल किए गए वॉलंटियर्स में वैक्‍सीन से वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई है. ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक वैक्सीन ChAdOx1 nCoV-19 (AZD1222) के पूरी तरह सफल होने को लेकर आश्वस्त हैं. साथ ही उन्हें भरोसा है कि सितंबर 2020 तक ये वैक्सीन लोगों को उपलब्ध करा दी जाएगी. इस वैक्सीन का उत्पादन AstraZeneca करेगी. वहीं, भारतीय कंपनी सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) भी इस परियोजना में शामिल है.


ह्यूमन ट्रायल के नतीजों की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. उम्‍मीद की जा रही है कि इसकी आधिकारिक घोषणा बृहस्‍पतिवार को 'द लैंसेट' में लेख के जरिये की जाएगी. ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी की इस वैक्‍सीन का ह्यूमन ट्रायल 15 लोगों पर किया गया था. अब करीब 200-300 लोगों पर इसका परीक्षण होगा. ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने दावा किया है कि ट्रायल में शामिल लोगों में एंटीबॉडी और व्‍हाइट ब्लड सेल्स (T-Cells) विकसित हुईं. इनकी मदद से मानव शरीर संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार हो सकता है


मंगलवार, 14 जुलाई 2020

बोले नेपाल के पीएम ने भगवान राम और अयोध्या को बताया नेपाली

नई दिल्ली. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली  एक तरफ जहां अपनी कुर्सी बचाने के लिए लगातार तिकड़म कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वह भारत के खिलाफ भी खूब बयानबाजी कर रहे हैं। चीन की शह पर चल रहे केपी ओली जनता की सहानुभूति बटोरने के लिए कभी नए नक्शे में भारतीय क्षेत्र को अपना बता रहे हैं तो कभी नेपाल में कोरोना वायरस के प्रसार के लिए भारत से आ रहे लोगों को कसूरवार ठहरा रहे हैं।


इस बीच, भारत के खिलाफ लगातार भड़काऊ बयान देकर अपनी कुर्सी बचाने की फिराक में लगे नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने अजीबोगरीब बयान दिया है। ओली ने कहा कि भगवान राम नेपाली हैं न कि भारतीय। नेपाल की मीडिया ने केपी ओली का हवाला दिया है, जिसमें उन्होंने कहा- "असली अयोध्या नेपाल में है, न कि भारत में। भगवान राम नेपाली हैं न कि भारतीय।"


केपी ओली ने इससे पहले यह बयान भी दिया था कि नई दिल्ली में उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। उनके इस बयान के बाद सरकार के लोगों ने ही उनके इस बयान पर सवाल खड़ा कर दिया था। ओली यह भी अंदेशा जता चुके हैं कि उनकी और राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी की जान को खतरा है।  


प्रचंड ने कहा था, ''प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी कि भारत उन्हें अपदस्थ करने की साजिश रच रहा है, ना तो राजनीतिक रूप से सही है और ना कूटनीतिक रूप से उपयुक्त है।" प्रधानमंत्री ओली ने दावा किया था कि उन्हे पद से हटाने के लिए दूतावासों और होटलों में विभिन्न तरह की गतिविधियां चल रही हैं


चीन को सबक सिखाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां


लंदन। हॉन्ग कॉन्ग को लेकर आक्रामक तेवर दिखा रहे चीन को सबक सिखाने के लिए ब्रिटेन ने बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। रायल नेवी के सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ को पूरे फ्लीट के साथ ब्रिटेन चीन के नजदीक तैनात करने की योजना बना रहा है। यह एयरक्राफ्ट कैरियर साउथ चाइना सी में जारी तनाव के बीच अमेरिका और जापान की सेना के साथ इस इलाके में बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास करेगा। इस स्टाइकर समूह में एफ-35बी लाइटनिंग फाइटर जेट के दो स्क्वाड्रन, स्टेल्थ लड़ाकू विमान, दो टाइप 45 श्रेणी के डिस्ट्रॉयर, दो टाइप 23 फिग्रेट, दो टैंकर और हेलिकॉप्टर्स का बेड़ा शामिल है। माना जा रहा है कि इसके चीन के नजदीक युद्धाभ्यास करने से दोनों देशों के बीच तनाव और गहरा सकता है। वहीं, चर्चा है कि इस युद्धाभ्यास में ऑस्ट्रेलिया और कनाडा को भी आमंत्रित किया जा सकता है। इन दोनों देशों से भी चीन के संबंध निचले स्तर पर हैं। 


दुनिया में और बिगड रहे कोरोना के हालात : डब्ल्यू एच ओ

फ्लोरिडा। अमेरिका के फ्लोरिडा में एक दिन में संक्रमितों की संख्या में रिकार्ड तोड़ बढ़ोतरी होने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस एडहेनम गेब्रयेसस ने आगाह किया है कि कोविड-19 महामारी की स्थिति और भी खतरनाक होती जा रही है। 


उन्होंने कहा कि अभी कुछ समय तक जनजीवन पहले की तरह सामान्य नहीं हो पाएंगी। गेब्रयेसस ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ''निकट भविष्य में पहले की तरह सब कुछ सामान्य होना मुशिकल है।''


डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने कहा कि जहां कई देशों ने इस महामारी पर नियंत्रण पा लिया है और कई देश इसपर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। वहीं यूरोप और एशिया में बहुत सारे देश इसे लेकर गलत दिशा में जा रहे हैं। इन दोनो महादेशों में स्थिति दिनों-दिन भयावह होती जा रही है।


उन्होंने विश्व के कुछ नेताओं का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि महामारी कितनी खतरनाक स्थिति में पहुंचती जा रही है। अमेरिका में विशेषकर दक्षिण और पश्चिम में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।  


उन्होंने आगे कहा कि हमें लगता है कि हम लोग इस पर काबू पा सकते हैं लेकिन इसके लिए हमें काफी सावधानी बरतनी होगी और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा । गा।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...