मंगलवार, 19 अगस्त 2025

मुजफ्फरनगर में कड़ी सुरक्षा में होगी अग्निवीर भर्ती



मुजफ्फरनगर । 22 अगस्त से लेकर पांच सितंबर तक मुजफ्फरनगर के नुमाइश पंडाल में होने वाली अग्निवीर भर्ती की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। भर्ती बोर्ड से जुड़े भारतीय सेना के कर्नल सत्यजीत ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया कि भर्ती पूरी तरह फ्री और फेयर होगी, इसलिए दलालों के चक्कर में आकर किसी तरह का धन खर्च न करें, अभ्यर्थी सिर्फ अपनी काबलियत के आधार पर चयनित होंगे। अग्निवीर भर्ती को लेकर तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कड़ी सुरक्षा में होने वाली भर्ती में 13 जिलों के 17 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। कर्नल सत्यजीत ने बताया कि अग्निवीर भर्ती पूरी तरह पारदर्शी रहेगी। कोई भी दलाल अभ्यर्थियों के चयन में कुछ नहीं कर सकता है। इसलिए जरूरी है कि अभ्यर्थी दलालों के झांसे में आकर कोई रकम न फंसाए। उन्होंने बताया कि बारिश के चलते दौड़ के स्थान और टाइमिंग में थोड़ा बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को गौतमबुद्धनगर और शामली, 23 अगस्त को बिजनौर, 24 अगस्त को बिजनौर और बागपत, 25 अगस्त को सहारनपुर और बुलंदशहर, 26 अगस्त को बुलंदशहर, 27 अगस्त को बुलंदशहर, 29 अगस्त अमरोहा, रामपुर, 30 अगस्त को मुरादाबाद गाजियाबाद, 31 अगस्त को हापुड़ और मेरठ, 1 सितंबर को मेरठ, 2 सितंबर को मुजफ्फरनगर, 3, 4 और 5 सितंबर को तकनीकी अभ्यर्थियों की भर्ती होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर बुढाना पूर्व विधायक उमेश मलिक के नेतृत्व में मंत्री कपिल dev

  मुजफ्फरनगर। दो दिन पूर्व बुढ़ाना में असामाजिक तत्वों द्वारा की गई बर्बरतापूर्ण पिटाई के कारण मोनू खटीक मृतक मोनू के की दुखद मृत्यु अत्यंत ...