मुजफ्फरनगर । थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा "ऑपरेशन सवेरा" अभियान के अर्न्तगत अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 4 शातिर तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 किलो 15 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 10 करोड रूपये), एक इलैक्ट्रानिक कांटा तथा तस्करी की घटना में प्रयुक्त एक आई-20 कार बरामद की गई है।
एस एस पी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद में अवैध मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के अन्तर्गत आज थाना बुढाना पुलिस चैकिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले कुछ लोग एक कार से आने वाले हैं। कुछ समय पश्चात एक कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु कार चालक द्वारा कार को वापस मोडकर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा कार सवारों का भागने का अवसर दिये बिना कार में सवार 4 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 किलो 15 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 10 करोड रूपये), एक इलैक्ट्रानिक कांटा तथा तस्करी की घटना में प्रयुक्त एक आई-20 कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अब्दुल कादिर पुत्र जुल्फकार निवासी ग्राम जिजोला थाना झिंझाना, शामली, हाल पता ग्राम रसूलपुर थाना कोतवाली देहात सहारनपुर, उम्र करीब 28 वर्ष, अबरार उर्फ सोनू पुत्र याकूब निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 30 वर्ष, बाबर पुत्र रिजवान निवासी कस्बा व थाना सरसावा, सहारनपुर, उम्र करीब 28 वर्ष व रिहान पुत्र फुरकान निवासी बघरा थाना तितावी, मुजफ्फऱनगर, उम्र करीब 25 वर्ष शामिल हैं।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य किया जाता है। वे बरेली से अवैध मादक पदार्थ खरीदकर लाते हैं तथा लाये गये मादक पदार्थों को अपने अन्य साथियों को देते हैं जो इसे फुटकर में उंचे दामों में बेचकर बेचते हैं। इस काम में हम सभी का कमीशन तय रहता है तथा अवैध मादक पदार्थों को बेचकर अर्जित अवैध आर्थिक लाभ को हमलोग आपस में बांट लेते हैं। आज हम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) की सप्लाई करने के लिये आये थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करना तथा उन्हे बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करना स्वीकार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें