मुजफ्फरनगर । थाना नई मंडी क्षेत्र के शिवपूरी में 26 वर्षीय नवविवाहिता गोल्डी उर्फ आकांक्षा, पत्नी मयंक शर्मा, ने व्हाट्सएप स्टेटस पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाकर ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भोपा गांव की निवासी गोल्डी के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
भोपा गांव निवासी सुबोध शर्मा ने अपनी पुत्री गोल्डी उर्फ आकांक्षा का विवाह 30 जनवरी 2025 को मयंक, पुत्र स्वर्गीय संजीव उर्फ गुड्डू, के साथ किया था। परिजनों के अनुसार, विवाह के बाद से ही गोल्डी को सास, ननद, देवर, और पति द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। कई बार मारपीट की घटनाएं भी हुईं। गोल्डी ने इसकी शिकायत अपने पिता से की थी, जिन्होंने समझा-बुझाकर मामला शांत करने की कोशिश की।
मंगलवार सुबह गोल्डी ने व्हाट्सएप स्टेटस पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की बात कही और इसके बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुरालियों ने मिलकर गोल्डी की हत्या की और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। सूचना मिलते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। थाना नई मंडी पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें