मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा किया गया चुलकाना नरेश की निशान यात्रा का स्वागत






 मुजफ्फरनगर । श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा हरिद्वार से चुलकाना धाम तक श्री श्याम निशान यात्रा का भव्य रूप से स्वागत किया गया। समिति के प्रधान मनीष अग्रवाल और अचिन सागर गर्ग सहित तमाम श्याम प्रेमियों ने देवेंद्र पुजारी जी चुलकाना धाम का आशीर्वाद प्राप्त किया। शाम को निर्माणाधीन श्याम मंदिर प्रांगण में देवेन्द्र पुजारी जी के संरक्षण में चुलकाना नरेश के स्वागत में श्याम अखाड़ा का आयोजन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

सोमवार विशेष : पंचांग एवँ राशिफल

 🚩जय सत्य सनातन🚩* *🚩आज की हिंदी तिथि* *🌥️ 🚩युगाब्द-५१२७* *🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८२* *⛅🚩तिथि - चतुर्थी रात्रि 11:24 तक तत्पश्चात पञ्चमी* ...