मंगलवार, 2 जनवरी 2024

मुजफ्फरनगर रोडवेज बस चालकों की हड़ताल को खुलवाने में कुछ हद तक मिली सफलता

 


मुजफ्फरनगर। रोडवेज बस चालकों की हड़ताल को खुलवाने में कुछ हद तक सफलता मिली है। मंगलवार को 50 बसों का संचालन विभिन्न रूटों पर किया गया है। काम पर नहीं आने वाले चालकों व दूसरे कर्मचारियों को एआरएम की ओर से नोटिस भेजने की तैयारी की गयी है।


रोडवेज बस स्टैण्ड के एआरएम भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि चक्का जाम के बाद रात्रि में ही डिपो से वार्ता के बाद 20 बसों का संचालन शुरू कराया गया था और मंगलवार की सुबह 30 और बसों को रवाना किया गया है।

उन्होंने बताया कि बस स्टैण्ड से लखनऊ, पानीपत, करनाल, दिल्ली देहरादून, चंडीगढ़ सहित अन्य रूटों पर बसों का संचालन किया गया है। सभी चालकों और परिचालकों से काम पर लौटने की अपील की गयी है। जो काम पर नहीं आ रहे हैं, उनको नोटिस भेजे जा रहे हैं। संविदा चालकों को बुलाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...