रविवार, 24 सितंबर 2023

झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से दो मासूम बच्चों की मौत

 


शामली । झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। झोलाछाप डॉक्टर व अन्य स्टाफ क्लीनिक छोड़ मौके से फरार हो गए। 

कैराना नगर के मोहल्ला आर्यपुरी स्थित नए बिजली घर के सामने देव क्लीनिक में झोलाछाप डॉक्टर ने क्लीनिक के अंदर बच्चों को भर्ती करने की व्यवस्था कर रखी है। आरोप है कि सीएचसी की महिला डॉक्टर व आशाओं की मिली भगत से यह अवैध क्लीनिक चल रहा था। सीएचसी पर बच्चों के जन्म होते ही महिला डॉक्टर ने उक्त झोलाछाप डॉक्टर को सीएचसी पर बुलाकर बच्चों को भर्ती करने को कहा। महिला डॉक्टर व आशाओं पर झोलाछाप डॉक्टर से कमीशन लेने का भी आरोप है। क्लीनिक के बाहर रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई बोर्ड भी नहीं है। दो मासूम बच्चों की मौत के बाद गुस्साए परिजनों को पुलिस ने समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने क्लीनिक पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में ले ली है। एक माह में नगर में चार मासूम बच्चों की झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से मौत हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...