मुज़फ्फरनगर। पूर्व चेयरमैन पंकज अग्रवाल का सपना अब साकार होने जा रहा है। शहर की गंदगी से निजात दिलाने के लिये डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी के प्रयासों से एटूजेड प्लांट पर बने कूड़े के पहाड़ से अब जल्दी ही मुक्ति मिल सकती है। साथ बिजली बनेगी अलग।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए शासन से 16 करोड़ रुपए से ज्यादा पास हो गये हैं। नीदरलैंड की कम्पनी कूड़े से बिजली बनाने का काम शुरू करेगी। इस प्रोजेक्ट के लिये प्रशासन पिन्ना मीरापुर बाइपास की ओर से फैक्ट्री के लिये काली नदी पर पुल व वाहनों के आने जाने के लिये सड़कें बनाएगा। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने नगरपालिका को 411 लाख रुपए दिए हैं। जल्द ही इस परियोजना पर काम हो जाएगा। पूर्व चेयरमैन पंकज अग्रवाल अपने कार्यकाल में नीदरलैंड की कंपनी को लेकर आए थे लेकिन फंड की कमी के कारण यह प्रोजेक्ट रुका हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें