मुजफ्फरनगर। एटूजेड रोड पर दो दो घंटे के लिए युवक युवतियों को कमरे देने का मामला सामने आने के बाद वरदान होटल एंड रेस्टोरेंट के संचालक आर्यन बालियान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
सोमवार को सीओ नई मंडी हेमंत कुमार, एसडीएम परमानंद झा ने थाना प्रभारी बबलू सिंह के साथ मिलकर रजवाहे रोड पर पहले दो होटलों में छापेमारी की, लेकिन दोनों होटल बंद मिले। इसके बाद एटूजेड रोड स्थित एक होटल में छापेमारी की। वहां से पुलिस को नौ जोड़े मिले, जिनसे पूछताछ की और सभी के नाम पते नोट करने के बाद पुलिस ने छोड़ दिया। सीओ नई मंडी हेमंत कुमार ने बताया कि तीन होटलों पर छापेमारी की गई थी, जिसमें दो होटल बंद मिले। एक होटल से नौ जोड़ मिले थे, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया। जांच के दौरान होटल के रजिस्टर में दो-दो घंटे की एंट्री मिली जो आपत्तिजनक है। पुलिस ने रजिस्टर अपने कब्जे में ले लिया है। इस बात की जांच की जा रही है कि क्या उक्त होटल सराय अधिनियम में पंजीकृत है या नहीं। नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह ने बताया कि वरदान होटल एंड रेस्टोरेंट के संचालक आर्यन बालियान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें